सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने की छठ मैया की पूजा अर्चन की

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,सोनभद्र। महापर्व छठ के पावन अवसर पर बुधवार की सायं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर व्रती महिलाओं ने आस्था के साथ नदियों, सरोवरों के घाटों पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की।इस दौरान दीप प्रज्ज्वलित होने के बाद घाट रोशन हो उठे व्रती महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग पूजा  देखने और मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे सड़कों से लेकर नदियों और तलाबों के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी।और व्रती महिलाओं ने अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए दीप जलाकर बिधि बिधान से छठी मैया की पूजा अर्चना किया। व्रती महिलाओं ने जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। हर तरफ छठ्ठी माई के मंगल गीत से समूचा इलाका नदी घाट, बाजार , चट्टी , चौराहा गुंजायमान हो गया।घर से लेकर घाट तक चारो तरफ मेले जैसा माहौल रहा सिर पर दउरा लेकर पहुंची व्रती महिलाओं ने छठी माता की वेदी पर साष्टांग दंडवत कर दीप जलाया तो किसी ने आंचल से रास्तों की धूल बटोर कर अपनी श्रद्धा से दीप प्रज्वलित किया स्वच्छ घाटो पर मे

भाइयों की लम्बी उम्र की कामना के लिए बहनों ने भाई दूज का पर्व मनायी

  प्रवीण कुमार/प्रतिमा कुमारी  लोकल न्यूज़ इंडिया  बीजपुर। बीजपुर थाना क्षेत्र के शनिवार के दिन बीजपुर सहित अन्य स्थानों पर  बड़े धूमधाम से बहनों द्वारा भाई दूज का पर्व मनाया गया ।आपको बता दें कि यह पर्व बहन भाई का प्रेम का प्रतीक मानाया जाता है ।पूजा अर्चना के साथ होने वाला यह पर्व बहनों के लिए भाइयों के प्रति मन्नत भी माना जाता है।भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं बहन भाई दूज के दिन बहन अपने भाई की खुशहाली और लंबी आयु की कामना करती है। भाई भी अपनी बहन से सदैव रक्षा करने का वादा करते हैं। मान्यताओं अनुसार इस दिन मृत्यु के देवता यमराज अपनी बहन यमुना के अनेकों बार बुलाने के बाद उनके घर गए थे। यमुना ने यमराज को भोजन कराया और तिलक कर उनके खुशहाल जीवन की प्रार्थना की। प्रसन्न होकर यमराज ने बहन यमुना से वर मांगने को कहा। यमुना ने कहा आप हर साल इस दिन मेरे घर आया करो और इस दिन जो बहन अपने भाई का तिलक करेगी उसे आपका भय नहीं रहेगा। यमराज ने यमुना को आशीष प्रदान किया। कहते हैं इसी दिन से भाई दूज पर्व की शुरुआत हुई। बहनों द्वारा थाली में सिंदूर, फूल, साबुत चावल के कुछ दाने, चांदी का सिक्का, पान

एन टी पी सी परिसर के NH3 में upl रिहन्द के सदस्यों ने गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया

  प्रवीण कुमार /प्रतिमा कुमारी  लोकल न्यूज़ इंडिया   बीजपुर। बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी रिहन्द परिसर में NH3 में upl रिहन्द के सभी सदस्यों द्वारा गोवर्धन पूजा बहुत ही हर्सोल्लास के साथ पूजा अर्चन की ।गोबर्धन पूजा के बारे में upl के अमित तोमर जी ने बताया कि मैं मथुरा निवासी ,गोवर्धन पूजा करने के पीछे धार्मिक मान्यता है कि जब इंद्रदेव जी गुस्सा होते थे तो सिर्फ बारिश ही करते थे और फसल नुकसान करते थे तब श्रीकृष्ण  भगवान ने गोकुल वासियों को गोवर्धन पर्वत अपनी छोटी अंगुली से उठाकर इन्द्र से रक्षा की थी और भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के  अहंकार को नाश किया था तभी से गोवर्धन पूजा मनायी जाती है।गोवर्धन पूजा में उपस्थित सदस्य अमित तोमर, महेंद्र, विकास, आर के सिंह, रजनीश सिंह के साथ साथ upl परिवार के सभी सदस्य लोग मौजूद रहे।

कन्हैयालाल यादव बने रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष , समाजवादी युवजन सभा

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। छात्र जीवन से. क्रिकेट टीम कप्तान, क्रिकेट आयोजन के कई बार अध्यक्ष, यादव महापरिषद के ब्लाक अध्यक्ष, पत्रकारिता, इण्टर कॉलेज में विज्ञान अध्यापक, जनसेवक, छात्र नेता कन्हैयालाल यादव के ऊपर समाजवादी युवजन सभा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं.   यह नियुक्ति समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश से सोनभद्र जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने नियुक्ति पत्र जारी किया . युवाओ में ख़ासे लोकप्रिय और सामाजिक लोक चार को पत्रकारिता करने वाले कन्हैयालाल यादव को मिली इस जिम्मेदारी से कार्यकर्ताओं में जोश और खुशी का माहौल हैं.

मैं स्वयं व हमारे पदाधिकारी शिवसैनिक सामूहिक रूप से पार्टी की पदस्थता व सदस्यता दोनो से इस्तीफा दे रहा हूँ - सत्यम पांडेय, जिला अध्यक्ष शिव सेना , सोनभद्र

शिव सेना के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ निष्कर्ष नही निकल रहा है इसी लिए अपने पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ- सत्यम पांडेय  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। सोनभद्र के  शिव सेना जिलाध्यक्ष ने अपने पदों से दिया इस्तीफा प्रदेश के कार्यकारिणी के बर्ताव  एवं मानसिकता से मेरा विश्वास उठ गया है।  अतः मैं स्वयं व हमारे पदाधिकारी शिवसैनिक सामूहिक रूप से पार्टी की पदस्थता व सदस्यता दोनो से इस्तीफ़ा दे रहा  हूँ  .दी गयी प्रेस विज्ञप्ति के हिसाब से  पिंटू सिंह पटेल,अशोक पाण्डेय,माईकल, आशीष,सोनू सिंह,आंनद शुक्ला,सन्तोष कुमार पांडेय,कपिल जायसवाल,मनीष तिवारी,अतुल तिवारी,विशेष पाण्डेय आदि लोगो ने भी अपना पद छोड़  दिया हैं। 

बीजपुर व्यवसाई का विदाई समारोह का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ इंडिया    बीजपुर। बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार के व्यवसायी श्री नाथी राम मंगला समाजसेवी जो 36 वर्षों से बीजपुर क्षेत्र में व्यवसाय करते थे उसके साथ साथ समाजसेवी भी थे ।इन्होंने इस बीजपुर के अंदर दूधअइया मन्दिर ,बेड़िया हनुमान और बीजपुर रामलीला मैदान में दुर्गा माता का मंदिर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही और इस बीजपुर बाजार की जनता का दुःख सुख में बखूबी इन्होंने जी जान से उनका साथ निभाये शादी विवाह से लेकर पैसे तक इन्होंने  मदद की ।इनके साथ साथ इनका बड़ा पुत्र  विकाश मंगला भी अपने पिता की तरह समाजसेवा के कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका रही ।   आज इनका पूरा परिवार को बीजपुर की सभी व्यवसाई ,एन टी पी सी कर्मी,स्कूल कर्मी और बजरंग दल/विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता,बीजपुर के सभी पत्रकार बन्धु और गण्यमान्य जनता सभी लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए विदाई समारोह मे समिलित हो कर बीजपुर व्यवसाई श्री नाथी राम मंगला ,विकाश मंगला के परिवार का विदाई समारोह का कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया ।आज तक इस बीजपुर में एन टी पी सी कर्मचारियों का ही रिटार्यड मेन्ट के

जायसवाल समाज का बैठक सम्पन हुआ

 म प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सेवकामोड पिण्डारी,सोनभद्र ।आज पूरे भारत देश मे हर समाज अपना अपना संगठन तैयार कर रहे हैं उसी तरह जायसवाल समाज अपना पूज्यनीय सहस्त्रबाहु भगवान को श्रर्व श्रेष्ठ भगवान मानते हैं जायसवाल समाज के महापुरुष स्व डाँ काशी प्रसाद जायसवाल वैभव श्रर्वश्रेष्ठ के रूप में मानते हैं  आज दिनांक 25/10/2021 को आनन्द जायसवाल के यहा सेवकामोड (बाजन्डीह) में जायसवाल युवा शक्ति संगठन का बैठक आहुति कि गई जिसमे समाज को संगठित करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई जिसमे समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित थे  माननीय श्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य  श्री सतेश्वर प्रसाद जायसवाल  श्री आनन्द जायसवाल  श्री भोलाप्रसाद जायसवाल  श्री राजेश कुमार जायसवाल  श्री विजय बहादुर जायसवाल  श्री रामदास जायसवाल  श्री महेन्द्र जायसवाल  श्री षडानंन्द जायसवाल  श्री उदयनारायन जायसवाल  श्री ओमप्रकाश जायसवाल  श्री प्रदीप कुमार जायसवाल  श्री उमासंकर जायसवाल  श्री गुलाबचंन्द जायसवाल  श्री ध्रुव प्रसाद जायसवाल

गरीबों में निशुल्क दवा,तथा मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   जरहा/ बीजपुर/सोनभद्र ।जनपद सोनभद्र के जरहा न्याय पंचायत के चेतवा टोला में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी के डॉ आजाद राय, डॉ हेमलता,डॉ आजाद की अगुवई में सी एच् ओ श्रीमती प्रिया व सविता  तथा फार्मासिस्ट मुन्ना पटेल व LT अमित कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री  स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।इस मेले का उद्देश्य गरीबों में निशुल्क दवा,तथा मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को जागरूक करना था ।तथा लोगों को दवा वितरण के साथ साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सभी को निशुल्क कोरोना के सभी डोज़ के टीके समय पर लगवाने की हिदायत दी गयी। इस स्वास्थ्य मेले में ग्राम पंचायत जरहा,रजमिलान, डोड हर,महुली,बीजपुर ,लीलाडेवा, सहित गांवों के भारी संख्या में लोग बढ़ चढ़ कर उपस्थित होकर मेले में सरकार के जनहित स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना का लाभ उठाया।इस स्वास्थ्य मेले में ग्राम पंचायत जरहा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती के साथ साथ अन्य  ग्राम प्रधान गण तथा स्थानीय थाने के प्रशासन की भूमिका सराहनीय रहा।

करवाचौथ बडे ही धूमधाम से मनाया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,सोनभद्र । करवाचौथ पर सुहागिन महिलाए अपनी पति को दीर्घायु की कामना करती है करवाचौथ के इस व्रत को करवा चतुर्थी दशरथ चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है इस दिन करवा माता के साथ माँ पार्वती भगवान शिव और गणेश जी का पूजा करते हैं इस दिन सुहागन स्त्रियों को व्रत का वर्ष भर इंतज़ार करती है  इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे ध्रुव प्रसाद जायसवाल के पत्नी सावित्री देवी, महेन्द्र जायसवाल के पत्नी कौशिल्या, विष्णु दयाल के पत्नी रीना सैकडो महिलाओ ने अपने पतिव्रता के लिए हमेसा उज्जवल कमना करती है इस अवसर पर उपस्थिति रामदुलार, रामसहाय, भानू प्रताप, ज्ञान चन्द यादव, चन्दुलाल जायसवाल उपस्थिति थे।

अब महिलाये सम्हाले गांव का लेखा जोखा, वन जी पी वन बी सी महिलाओं का सात दिवस का कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्य क्रम का आयोजित

जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  जनपद सोनभद्र के विकास भवन परिसर में डी आर डी ए में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही एन आर एल एम के तहत वन जी पी वन बी सी महिलाओं  का सात दिवस का कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्य क्रम का आयोजन आज से प्रारम्भ किया गया। इस कार्य क्रम का उद्देश्य गाँव में सरकार द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ करना तथा समूहों में लेन देंन को सुचारु रूप से चलाना व लेखा जोखा रखना और समय समय पर समूहों के पदाधिकारियों व सदस्यों को जागरूक करना है।   इस प्रशिक्षण में जनपद के सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से कम से कम हाईस्कूल पास व जरूरी दस्ता वेज के साथ    महिलाएं उपस्थित थी। सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिये ऐसे लोक प्रिय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्य क्रम  में भारी संख्या में जिले की महिलाओं ने भाग लिया।

बूथवार शिक्षकों की भूमिका- ‘संवाद से समाधान की ओर‘

जनपद सोनभद्र गैवन्ति देवी इंटर कालेज कोन रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 19 अक्टूबर 2021 में सम्पन्न हुआ। नित्यानंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।बूथवार शिक्षकों की भूमिका- ‘संवाद से समाधान की ओर‘ के कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में मौजूद शिक्षकों, शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश  ने शिक्षकों की समीक्षा बैठक की और कहा कि प्रदेश में जब -जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को बूथवॉर मजबूत करना होगा।  प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा तथा मेडिकल के क्षेत्र में सपा सरकारों में क्रान्तिकारी और महत्वपूर्ण  कार्य हुए हैं। आज सभी वर्ग के लोग मंहगाई , बेरोजगारी से त्रस्त है।   वक्ता के रूप में विशिष्ट अतिथि  जिला महासचिव मुकेश कुमार,और पूर्व  जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार कनोजिया  ने कहा कि शिक्षामित्रों को नौकरी, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय, विषय विशेषज्ञों का विनियमितीकरण,आदि तमाम ऐसे कार्य समाजवादी सरका

कस्बा बीजपुर में जशने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही एहतमाम से मनाया गया

मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र | बीजपुर में  जशने ईद मिलादुन्नबी दिन मंगलवार को थाना अध्यक्ष व उप निरीक्षक , बृजेश कुमार पांडे व हमराही के देख-रेख में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया देश मे अमन और शांति की दुआ मांगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बा बीजपुर से होते हुए बड़े ही मोहब्बत के साथ नातिया कलाम पढ़ते हुऐ मस्जिद तक का सफर तय किया मस्जिद पे पहुंचने के बाद लोगों ने बहुत ही ऐहतमाम के साथ नमाज़े अदा की मिलाद खानी हूई जिसमें मौलाना शहनवाज हुसैन, मौलाना कलीम कादरी ,सदर मोहम्मद सलीम, नसीम अख्तर, इमरोज ,तनवीर ,वाजिद, अशफाक कुरैशी,अफ़रोज ,परवेज के साथ अवाम लोग मौजूद रहे।

अपना दल एस के संस्थापक यसकायी डाँ सोनेलाल पटेल साहब का परिनिर्माण दिवस मनाया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। 17 अक्टूबर को दुसरी आजादी के महानायक सोसीत वंचित कमेरो की लड़ाई लडने वाले अपना दल एस पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल जी का 12  वी पुण्यतिथि पर सोनभद्र मुख्यालय मे स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण पटेल जी के अध्यक्षता में डाँ सोनेलाल पटेल जी के मूर्ति पर श्रदासूमन पुष्प अर्पित किए तत्यपश्चात मनाया गया  जिसमे आज के सोनेलाल पटेल जी के बारे मे बताए कि सोनेलाल पटेल अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किए अपना दल एस पार्टी का न्यू डालने का काम किए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री श्यामनारायण सिह पटेल जी ने बताया कि डाँ सोनेलाल पटेल जी को इलाहाबाद आलोपीबाग में डाँ सोनेलाल पटेल अपना जन सभा कर रहे थे उसी लाठी चार्ज हो गया और जब घर लौटते समय कार से जाते वक्त किसी ने गाडी से जान कर धक्का मार देता  है और उनका मृत्यु हो जाता है व विशिष्ट अतिथि व्यापार मंच के राष्टीय महासचिव ज्यूतनारायण सिह पटेल व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिह पटेल , अनुसूचित जनजाति प्रदेश सचिव नागेश्वर गौड जी,  म

माँ शेरावाली का मूर्ति विर्जन धुम धाम से सम्पन्न किया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिण्डारी ( बुण्डा़)। सोनभद्र पिण्डारी बुण्डा़ आज माँ शेरावाली का मूर्ति विर्जन धुम धाम से किया गया सभी भक्तो ने माँ दुर्गा का नौ दिन तक सेवा किया आज माँ दुर्गा का अन्तिम विदाई समारोह में गाजे बाजे के साथ कुशल पूर्वक कार्यक्रम सम्पन हुआ इस मौके पर गांव के सम्मानित व्यक्ति पूर्व ग्राम प्रधान पिण्डारी दीनानाथ जायसवाल ग्राम पंचायत पिण्डारी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामसजीवन जी न्याय पंचायत जरहाँ के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामविचार गौड हरसु राम जायसवाल, समयलाल, रामदुलार, रामबाबू ,गीताशरण,  श्री श्री दुर्गा पूजा समिति (बुण्डा) समिति के (अध्यक्ष) श्री श्यामसुन्दर जायसवाल, (उपाध्यक्ष) प्रवीण कुमार (कोषाध्यक्ष)गुलाब चंन्द (उपकोषाध्यक्ष) प्रदीप कुमार (मंत्री) अरविन्द कुमार (महामंत्री) संदीप कुमार, (संचालक मंत्री) भुनेश्वर प्रसाद (संगठन मंत्री) संजय शर्मा (उपसंगठन मंत्री) विशुन दयाल (व्यवस्थापक मंत्री) व्यास जी (उपव्यस्थापक मंत्री) दीपक कुमार वरिष्ठ सदस्य अश्वीन कुमार जायसवाल (कार्यकारिणी सदस्य ) संदीप जायसवाल , कप्तान, विजय बहादुर

एन टी पी सी रिहन्द परिसर स्तिथ शिव मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  प्रवीण कुमार/प्रतिमा कुमारी  लोकल इंडिया न्यूज   बीजपुर  ।बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी रिहन्द परिसर के शिव मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम बहुत सोहाद्र पूर्ण से सम्पन्न हुआ । इस भजन कीर्तन में दो ग्रुप के लोग जो चर्चा ग्रुप और एकल ग्रुप का कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई दोनों ग्रुप के लोग भक्ति मय होकर रम गए और भजन कीर्तन और चर्चा ग्रुप की समाप्ति पर समलित प्रतिभागी जो शिवचर्चा ग्रुप प्रथम स्थान पर 16 अंक लेकर अव्वल रही द्वितीय गीता ग्रुप ,तृतीय दुर्गा ग्रुप और चतुर्थ में गायत्री ग्रुप  को 9,8,7 अंक दिए गए । और एकल ग्रुप में रोमा मण्डल 15 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही ,दूसरे स्थान पर मनोज पांडेय 14.5 अंक मिला ,और तीसरे पर वैष्णवी 14 अंक लायी।   सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से समानित किया गया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हरे राम सिंह सर ,शिवमन्दिर समिति के तरफ से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ पुतला फूंक कर विरोध जताया

प्रतिमा कुमारी लोकल न्यूज़ इंडिया   बीजपुर ।बीजपुर थाना क्षेत्र के  बीजपुर बाजार स्थित तिराहे पर शनिवार को आतंकवाद के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंक विरोध जताया साथ ही आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते नजर आए। विश्व हिंदू परिषद /बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्या की जा रही है यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादी द्वारा किया जा रहा है। साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख संजय गुप्ता द्वारा कहा गया कि लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमले के विरोध में बजरंग दल देशभर में प्रदर्शन कर रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया कि ऐसे  अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें तथा चुन चुन कर आतंकवादियों का खात्मा कराएं।  वही बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबान शासन के कारण आतंकवादियों का घटनाओं में वृद्धि हुई है बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के सा

एन टी पी सी रिहन्द परिसर के शिव मंदिर में अन्तराक्षरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  प्रवीण कुमार/प्रतिमा कुमारी  लोकल न्यूज़ इंडिया    बीजपुर  ।  बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी रिहन्द परिसर में शिवमंदिर में रात्रि अंताक्षरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से की गयी । जिसमें मुख्य रूप से 5 प्रतिभागी विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम प्रतिभागी विजेता रही गीता शुक्ला, दूसरा प्रतिभागी विजेता सरोज,सहित और प्रतिभागी बिजेता को पुरस्कृत किया गया।  जिसमें राजेन्द्र प्रसाद सिंह (CHP jr अभियंता),और कमल सिंह (O&M)के द्वारा सभी प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान की गई।और प्रसाद वितरण हरे राम सिंह सर के द्वारा की गई।

विधायक हरिराम चेरो ने आमंत्रण के बाद भी काटी कन्नी तो पूर्व विधायक विजय गौड़ ने की जोशीली शिरकत

जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बकरिहवाँ,बीजपुर,सोनभद्र ।स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अन्जानी के बकरिहवाँ में विगत 35 वर्षों से रामलीला दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रायः क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाता है।इसी क्रम में रामलीला कमेटी बकरिहवाँ तथा लीलाडेवा के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को आमन्त्रित किया गया।क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो बकरिहवाँ के कमेटी में आये परन्तु लीलाडेवा की जनता के लिये उनके पास समय नहीं बचा और बकरिहवाँ कि कमेटी के लोगों द्वारा स्वागत समारोह के लिये भी उनके पास समय नही बच सका। परन्तु दुद्धी विधान सभा से 1980 से 2007 तक लगातार 7 बार विधायक व  उत्तर प्रदेश सरकार में मन्त्री रह चुके विजय सिंह गोंड ने पूरे सम्मान के साथ कमेटी में शिरकत करते हुए उपस्थित जनता गण को सम्बोधित किया। जिससे पूरे रामलीला प्रांगण में तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा तथा सभी दर्शकों ने खुशी का इजहार किया।पूर्व मन्त्री विजय सिंह गोंड ने अपने वक्तव्य में राम और रावण के बीच युद्ध और बुराई पर  अच्छाई की जीत पर तथा

विजय सिंह गौड़ ने सदस्यता अभियान चला कर जनता का किया अभिवादन

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,सोनभद्र ।ग्राम पंचायत पिण्डारी मे विजय सिंह गौड़ ने सदस्यता ग्रहण दीलाई पूर्व प्रधान धिरेद्र उर्फ मोनू जायसवाल व महरीकला के पूर्व प्रधान चतुरगुन, अयोध्या जायसवाल ,रामप्रसाद बैगा ,प्रहलाद भारती मथुरा विश्वकर्मा, सैकड़ों लोग समाजवादी पार्टी मे ज्वाइन किए पिण्डारी मे एक बहुत बड़ी समस्या को लेकर जनता ने पेश किया मनरहवाँ मे पुलिया का समस्या है जिसमे जनता का आवा गमन 25 हजार से 35 हजार तक जनता का आवा गमन है करीबन 8 वर्ष हो गया इस पुलिया पर कोई ध्यान नही दे रहा है  पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने कहा समाजवादी पार्टी कि सरकार बनेगी तो हम इस पुलिया को बनवाने का काम करेगे। इस मौके पर  समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिला सचिव संतोष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य जनकधारी सिंह गौड, करहीया पूर्व प्रधान राजेन्द्र गौड साबुर हुसैन, कृष्ण विहारी, मजीब सेठ ग्राम पंचायत पिण्डारी के नवनिर्वाचित वार्ड मेम्बर सदस्य ध्रुव प्रसाद जायसवाल ,प्रमोद यादव, विजय गौड, बासदेव यादव आदि उपस्थित थे।

"गूंज उठा शंखनाद"

 "वर्चस्व हुआ कायम...बढ गया रुतबा"    "परचम के बुलन्दियों"के बीच      रच गया"स्वर्णिम अध्याय"          "सिर गर्व से हुआ ऊंचा" 'नई ऊंचाइयों' एवं "पर्व जैसे   माहौल"के बीच"भव्य व्यवस्था का गवाह"बना म्योरपुर!  "हवाओं का रुख हुआ तय"बदल गया शिक्षकों का मिजाज. "उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ (योगेश पान्डेय)"के दबदबे और गौरवशाली इतिहास की कहानी हुई दर्ज. स्वर्णिम सम्भावनाओं के शिखर के बीच शिक्षक समाज के "सूरज"बने..."पवन शुक्लेश" "साधना द्विवेदी" लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर, सोनभद्र. "शोहरत की बुलन्दियो"तथा शिक्षक भविष्य की खूबसूरत बुनियाद के बीच,चुनौतियों को सफलता से पार करके नित नई इबादत लिखने को आमदा'उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ (योगेश पाण्डेय)' द्वारा मेले सदृश माहौल, शिक्षकों के भारी हुजूम एवं गजब उत्साह के बीच जिला कार्यकारिणी एवं पर्यवेक्षकों( जिला सरक्षक- जयप्रकाश राय, जिलाध्यक्ष- योगेश पान्डेय, जिला महामन्त्री- रविन्द्र नाथ चौधरी, जिला स