सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वदेशी अपना देश को आत्मनिर्भर बनाएं: नवीन गोयल

स्वदेशी अपना देश को आत्मनिर्भर बनाएं: नवीन गोयल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने को लोकल को अपनाना जरूरी आम जनता को सरकार का सहयोग देने की अपील ऋतू सैनी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि त्योहारी सीजन है। हर घर में सजावट से लेकर अन्य वस्तुओं की खरीदारी हो रही है। ऐसे में हमें यह ध्यान रखना है कि हम स्वदेशी सामान की खरीदारी अधिक से अधिक करके अपने देश को मजबूती दें। स्वदेशी अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाएं। सरकार भी स्वदेशी को बढ़ावा दे रही है। स्वदेशी को सिर्फ त्योहारी रीत ना बनाकर हम अपने दैनिक जीवन का इसे हिस्सा बनाएं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की जनता से लोकल फॉर वोकल का संदेश दे रहे हैं। नवीन गोयल ने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संदेश दिया है कि लोकल के लिए वोकल बनें। हर कोई लोकल वस्तुओं को अपनाकर दीवाली मनाए। फिर पूरी अर्थव्यवस्था में नई चेतना आ जाएगी। प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि लोकल के लिए वोकल बनने का अर्थ सिर्फ दीये खरीदना नहीं है। नवीन गोयल के मुताबिक इस बार दीवाली पर ज्यादातर सामान भारत में नि

हरियाणा में रजिस्ट्री घोटाले पर बवाल 

हरियाणा में रजिस्ट्री घोटाले पर बवाल  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  चंडीगढ़।   विधानसभा सत्र में लॉकडाऊन दौरान प्रदेश में हुए रजिस्ट्री घोटाले पर इनैलो विधायक अभय चौटाला, कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर खूब हंगामा हुआ। इनैलो विधायक अभय चौटाला ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए लूटखसोट करने का आरोप लगाया। वहीं दुष्यंत ने विपक्षी दलों को नसीहत देते हुए अब तक की गई कार्रवाई को सिलसिलेवार तरीके से बताया। अभय ने कहा कि मंत्री द्वारा दिया गया जवाब ही असंगत है जिसमें वह कहते हैं कि अचल संपत्तियों का अवैध पंजीकरण नहीं किया गया है जबकि इसी में यह बात भी सरकार द्वारा मानी गई है कि नियमों की अवहेलना हुई है।  सरकार द्वारा यह भी माना गया है कि 1555 पंजीकृत बिक्री पत्रों तथा पट्टेनामों पर दस्तावेजों के पंजीकरण के समय हरियाण विकास व शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 की धारा 7ए तहत डी.टी.पी. से एन.ओ.सी. नहीं ली गई। सरकार का यह जवाब कि सरकार को राजस्व का कोई नुक्सान नहीं हुआ, अपने आपमें गुमराह करने वाला है, क्योंकि धारा 7ए के प्रावधान का

रजिस्ट्री के नाम पर नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार -वशिष्ठ कुमार गोयल

रजिस्ट्री के नाम पर नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार -वशिष्ठ कुमार गोयल नए नियमों के कारण रजिस्ट्री कराने वाले धक्के खाने को मजबूर पहले एक स्थान पर होती थी रजिस्ट्री अब अलग-अलग विभागों में लगाना होता है चक्कर यहां आईडी के नाम पर भी हो रहा है बड़ा भ्रष्टाचार   गुड़गांव।  क्या कोई विभाग भ्रष्टाचार का भी बंटवारा कर सकता है यहां रजिस्ट्री के नाम पर हो रहे घोटालों को रोकने के लिए सरकार ने कुछ ऐसे ही नियम बना लिए हैं कि अब भ्रष्टाचार तो रुका नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का बंटवारा जरूर हो गया है। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का।  वशिष्ठ कुमार गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पहले तो सभी नियमों और कानूनों को ताक पर रखते हुए रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगाया गुरुग्राम में कई महीनों तक रजिस्ट्रीया बंद रही उसके बाद अब नए नए नियम और सॉफ्टवेयर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री बंद है। जो रजिस्ट्री हो भी रही है वह कैसे हो रही है इसका अंदाजा तो लगाया जा सकता है व शिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि पहले एक स्थान पर सिर्फ तहसील कार्यालय में लोग जाते थे अपनी जमीन के कागजात देते थे और जैसे चाहते थे वैसे

सरदार पटेल के जीवन से सीखें एकता की भावना: नवीन गोयल

सरदार पटेल के जीवन से सीखें एकता की भावना: नवीन गोयल सरदार पटेल की 145वीं जयंती पर नवीन गोयल के विचार    ऋतू सैनी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम। राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल की विशेष भूमिका रही। उन्होंने देश को  आजाद  मिलने के बाद भारत देश को एकता के सूत्र में  पिराने  के प्रयास किए और सफलता पाई। उनके ही नाम से आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह बात उन्होंने शनिवार को लौहपुरुष सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर कही। नवीन गोयल ने बताया कि सरदार पटेल  आजादी  के बाद देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे। गुजरात के नडियाद में  31 अक्टूबर 1875 को  जन्में  सरदार पटेल ने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे। महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया। स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल का पहला और बड़ा योगदान 1918 में खेड़ा संघर्ष में था। उन्होंने 1928 में हुए बारदोली सत्याग्रह में किसान आंदोलन का सफल नेतृत्व भी किया। इतिहास में दर्ज स्वतंत्रता  प्राप्

प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का जिला सचिव नवीन गोयल ने मनाया जन्मदिन

प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का जिला सचिव नवीन गोयल ने मनाया जन्मदिन प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ कर रहे पार्टी को मजबूत: नवीन गोयल बीजेपी जिला सचिव ने मनाया प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का जन्मदिन प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पार्टी के हित में काम करने को किया प्रेरित ऋतू सैनी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का जिला सचिव नवीन गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया। उपहार स्वरूप उन्हें रथ भेंट करके प्रदेश में पार्टी के लिए बेहतर सारथी बने रहे की कामना की। यहां सेक्टर-108 में एक्सपेरियन सोसायटी में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का जिला सचिव नवीन गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्हें बुके भेंटकर करके स्वागत करने के साथ ही सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जिला सचिव नवीन गोयल की ओर से कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से जन्मदिन का केक कटवाया। उन्हें उपहार स्वरूप रथ भेंट किया। नवीन गोयल ने बताया कि ओपी धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। लगातार प्रद

डेवेलपर ने कागजों में स्पेस बेच किया 250 करोड़ का घोटाला

डेवेलपर ने कागजों में स्पेस बेच किया 250 करोड़ का घोटाला मकान खरीददारों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख की सीबीआई जांच की मांग रेरा  गुरुग्राम की जांच में भी डेवेलपर का 250 करोड़ का घोटाला आया सामने ऋतू सैनी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। यहां एक डेवेलपर ने  कागजों  में स्पेस बेचकर करीब 250 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। डेवेलपर द्वारा हवा में ही 4 लाख 67 हजार स्क्वेयर फिट क्षेत्र बेच डाला। जब मकान खरीददारों ने इसकी शिकायत  रेरा  गुरुग्राम से की तो इसकी जांच की गई।  रेरा  की जांच में भी डेवेलपर का यह घोटाला साबित हो गया है। खरीददारों की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र  लिखकर  इस  घोटाले  की सीबीआई जांच की मांग की है। सेक्टर-112 में एक्सपेरियन डेवेलपर्स  प्रा .  लि . की ओर से विंडचैंट्स प्रोजेक्ट नाम से  गु्रप  हाउसिंग कालोनी विकसित की गई है। डेवेलपर को इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 12,78,153 स्क्वेयर फिट क्षेत्र में कालोनी विकसित करने के लिए डीटीसीपी की ओर से  एफएआर  में अनुमति दी गई थी। बिल्डर ने इस कालोनी में नियमों को ताक पर रखकर 16,53,422 स्क्वेयर फिट स्पेस बेच डाला। तय  जमीन  से 3,

भारत की मजबूती वैश्य समाज पर निर्भर: वेदप्रकाश वैदिक

भारत की मजबूती वैश्य समाज पर निर्भर: वेदप्रकाश वैदिक महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह में कही यह बात वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हुआ कार्यक्रम    ऋतू सैनी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन के जीवन से जुड़े पहलुओं को एक वीडियो के माध्यम से दिखाकर उनके जीवन से रूबरू कराया गया, वहीं लघु नाटिका के जरिये कोरोना से बचने के उपायों के प्रति जागरुक किया। बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मन मोह लिया।   सेक्टर-10ए स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से अनलॉक होने के बाद यह कार्यक्रम महामारी से पहले जैसे जीवन का आभास कराया गया। इसे देखकर हर कोई प्रसन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विशेषज्ञ वेदप्रकाश वैदिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में हरेरा गुरुग्राम के चेयरमैन केके खंडेलवाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेचर इंटरनेशनल संस्था क

भव्यता से मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती: नवीन गोयल

भव्यता से मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती: नवीन गोयल कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का भी रखा जाएगा ध्यान महाराजा अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती 17 अक्टूबर को ऋतू सैनी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम।   महाराजा अग्रसेन जी की 5144वीं जयन्ती एवं दीपावली मिलन समारोह 2020 का आयोजन आगामी 17 अक्टूबर 2020 को किया जा रहा है। वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन संस्था की ओर से यह आयोजन सेक्टर-10ए के सामुदायिक केंद्र में किया जाएगा।  एसोसिएशन के प्रधान नवीन गोयल ने इस आयोजन को लेकर कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती भव्यता से मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 5144 वर्ष पूर्व प्रताप नगर के राजा वल्लभ के घर सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल में महाराजा अग्रसेन जी का जन्म हुआ था। वर्तमान में राजस्थान व हरियाणा राज्य के बीच सरस्वती नदी के किनारे प्रताप नगर है। महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का कार्यक्रम 17 अक्टूबर को सायं 5:30 बजे गणेश वंदना के साथ शुरू होगा। 6:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी की आरती एवं दीप प्रज्जवलन, 6:30 बजे महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर आधारित नाटिका का मंचन होगा और 7:15 बजे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा।

बिजनेस ग्रोथ का जादुई फार्मुला बताएंगे बिजनेस गुरू: अभय जैन

अग्रवाल वैश्य समाज कर रहा है वेबीनार का आयोजन बिजनेस गुरू राकेश जैन प्रखर होंगे वेबीनार में मुख्य वक्ता     ऋतू सैनी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम। कोरोना महामारी काल में लगभग हर कार्य, बिजनेस प्रभावित हुआ है। लोगों को खूब परेशानियां उठानी पड़ी हैं। अब भी लोगों के काम-धंधे पटरी पर नहीं आए हैं। इन सब परेशानियों के बीच बिजनेस ग्रोथ करने को जादुई फार्मुला बताने आ रहे हैं प्रसिद्ध बिजनेस गुरू राकेश जैन प्रखर। अग्रवाल वैश्य समाज संस्था की ओर से रविवार 11 अक्टूबर 2020 को सुबह 11:30 बजे एक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने पर ही विचार होगा और एक्सपर्ट अपनी राय देंगे। वेबीनार के कनवीनर अभय जैन एडवोकेट के मुताबिक जूम ऐप पर यह वेबीनार होगा। इससे जुडऩे के लिए मीटिंग आईडी है-4341832946 और पासवर्ड एवीएसएचएआरवाईएएनए (एवीएस हरियाणा) है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में भी संस्था ने कई वेबीनार आयोजित किए हैं, जिनमें जिंदल समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल समेत अनेक सफल उद्योगपतियों से सफलता के गुर लिए गए। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढऩे को वेब

बीजेपी ने गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा

बीजेपी ने गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा अंजलि यादव लोकल नयूज ऑफ इंडिया जयपुर: जंहा एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकारके शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहें हैं. वहीं दुसरी ओर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के शासन के दौरान भी राजस्थान में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध अप्रत्याशित रूप से बढ़ने का आरोप लगाते हुए, बीजेपी ने राज्य में एक नई नीति बनाने की मांग की है जिसमें मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये और बलात्कार पीड़ितों के लिए एक सरकारी नौकरी शामिल है. कटारिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल संग तैयार की  नीति विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की और राज्य सरकार को बलात्कार पीड़ितों के पुनर्वास के लिए एक नई नीति तैयार करने के निर्देश देने का आग्रह किया, साथ ही महिलाओं और दलितों के खिलाफ गंभीर अपराधों की समयबद्ध जांच और ऐसे मामलों की प्रभावी निगरानी की भी मांग की.  मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में, भाजपा ने आरोप लगाया कि पिछले 20 महीनों में, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार कार्यालय

स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं: नवीन गोयल

स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं: नवीन गोयल हेलीमंडी में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा एसडीएम प्रदीप कुमार भी स्वच्छता पखवाड़ा में पहुंचे ऋतू सैनी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के निर्देशों पर शुरू किए गए स्वच्छता पखवाड़े में गुरुवार को जिला सचिव नवीन गोयल के नेतृत्व में हेलीमंडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए इसे जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। कार्यक्रम में एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार को भी आमंत्रित किया गया। इस स्वच्छता पखवाड़े का संयोजक परीक्षित भारद्वाज को बनाया गया है।  स्वच्छता के तीन ध्येय बताते हुए जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि एक तो स्वच्छता से सुंदरता बढ़ती है। सफाई होगी तो हमारे आसपास सुंदरता बनी रहेगी। दूसरे गंदगी ना होने से बीमारियां फैलने का खतरा भी नहीं होगा। क्योंकि अधिकतर बीमारियां गंदगी के कारण भी फैलती हैं। जो कि हमारे पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लेती हैं। वहीं तीसरा फायदा यह होगा कि गंदगी के कारण क्षेत्र में जानवरों का अधि

सिर्फ "नाम" बदले  हैं हालात नहीं, बेटियों को न्याय मिले और सुरक्षा भी : वशिष्ठ कुमार गोयल  

            बेटी.. बेटी ही होती हैं उसको जात पात की राजनीती में उलझाने की बजाय कुकर्मियो को सजाये मौत दे सरकार - वशिष्ठ कुमार गोयल  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। नवजन चेतना मंच की न्याय सुरक्षा और सम्मान की मुहीम में समाज के लिए एक सन्देश कि " हम सबके सब हमारे " आजकल चर्चा में हैं।  नवजन चेतना मंच ने गुरुग्राम में राजनीतिक उथल पुथल भी मचा दी हैं क्योकि झुंड की बुनीयाद  पर राजनीतिक बिसात बिछाने वाले लोग सकते में आ गए हैं।  हालांकि नवजन चेतना मंच का मकसद गुरुग्राम के लोगो को सुरक्षित माहौल देने के साथ साथ सम्मानित जीवन देना हैं।  नवजन चेतना मंच के संयोजन वशिष्ठ कुमार गोयल का साफ़ कहना हैं कि  सरकार कोई भी आये या जाए बस नाम बदल रहे हैं हालात नहीं। हाल ही में हाथरस और उसके बाद एक के बाद एक घटनाओ ने दिल विचलित कर दिया।  और  अफ़सोस तो इस बात का हैं कि  बेटियों की जाति  गिनाई जा रही हैं।  बस यही हमारे समाज की सबसे बड़ी गन्दगी हैं।  बेटियां तो बेटियां ही होती हैं चाहे वो निर्भया हो या मनीषा।  भदोही की बेटी हो या जींद की। इन कुकर्मियो को सरेआम चौराहे पर सजाये मौत मिले तब जाक

ट्रैक्टर रैली को घुसने की इजाजत नहीं देंगे- अनिल विज

ट्रैक्टर रैली को घुसने की इजाजत नहीं देंगे- अनिल विज   अंजलि यादव  लोकल नयूज ऑफ इंडिया चंडीगढ़ : राहुल गांधी आज पंजाब के मोगा में कृषि कानून के विरोध में पंजाब के मोगा में ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व करने वाले हैं. वह खुद ट्रैक्टर चलाएंगे. राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली का समापन हरियाणा में होगा. वह कुरुक्षेत्र में रुकना चाहते हैं लेकिन हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि वह राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को प्रदेश में घुसने की इजाजत नहीं देंगे. राबर्ट वाड्रा को साथ में लेकर आना- धनखड़ हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री और राज्य बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा है कि अगर राहुल गांधी राज्य में ट्रैक्टर रैली करना चाहते हैं तो उन्हें राबर्ट वाड्रा को साथ में लेकर आना चाहिए.  SAD   ने राहुल गांधी से पूछे दो सवाल दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल ने राहुल गांधी से दो सवाल पूछे हैं. पहला जब लोकसभा में कृषि से जुड़े तीनों बिल रखे जा रहे थे तो वह गैरहाजिर क्यों थे? दूसरा- कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में परंपरागत कृषि उपज  विपणन समिति (APMC) से दूर हटने की बात क्यों थी? 'खेती बचाओ' अभियान शुरू करे

दुखियारी  का  दुःख बांटने  से भी आती हैं उनमे न्याय , सुरक्षा व सम्मान की भावना - वशिष्ठ कुमार गोयल  

दुखियारी  का  दुःख बांटने  से भी आती हैं उनमे न्याय , सुरक्षा व सम्मान की भावना - वशिष्ठ कुमार गोयल  विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम।  हाथरस या बलरामपुर व भदोही की घटना सब समाज में बढ़ती कुंठाओ के कारण हैं। लोग कुंठित हैं अपने पराये में परेशान हैं।  दो गज की दूरी की बजाय दो गज जमीन पर काबिज होने के लिए लड़ मर रहे हैं। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव रहा हैं कि  अगर आप आगे बढ़कर किसी भी दुखियारे से उसकी पीड़ा पूछते हैं तो यह भी एक पुनीत कार्य हैं।  ऐसा  मानना हैं नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का। वशिष्ठ गोयल ने बताया कि  उनके नवजन चेतना मंच का उद्देश्य ही सबको न्याय , सुरक्षा और सम्मान का कवच देने का हैं।  और संवाद से बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती हैं तो लोगो का विश्वास और भरोसा भी तो जीता जा सकता हैं।  अटल बिहारी बाजपाई जी के नाम पर जब हम सब अटल सुरंग बनाकर उनका सम्मान दे रहे हैं तो लोगो को अभिव्यक्ति की आजादी भी तो देने का फ़र्ज़ हमारी सरकारों का ही हैं।  नौकरशाही और पुलिसिया रसूख कभी कभी लोगो में भय और आतंक का माहौल देता हैं और उनके समझाने के तौर तरीके में भी एक अलग बादशाहत ह

जय जवान जय किसान भारत की सही पहचान, न्याय सुरक्षा और सम्मान से किसान बनेगे खुशहाली के एटीएम- वशिष्ठ कुमार गोयल 

जय जवान जय किसान भारत की सही पहचान, न्याय सुरक्षा और सम्मान से किसान बनेगे खुशहाली के एटीएम- वशिष्ठ कुमार गोयल  गांधी जी ने सच ही कहा था कि हम तब  आजाद होंगे जब हमारी बहन बेटियां सुरक्षित और सम्मानित होगी, नवजन चेतना मंच का मूल मंत्र ही हैं न्याय सुरक्षा और सम्मान से भरा खुशहाल और जागृत समाज - वशिष्ठ कुमार गोयल  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर आज देश जहां एक ओर उनको याद कर रहा हैं वही दूसरी ओर  सबकी आत्मा दुखी हैं।  हाथरस की बेटी हो , भदोही की हो या बलरामपुर की बेटी हों या फिर जींद की बेटी हो उन सबके साथ जो वहिशयाना हरकत समाज के कुंठित लोगो ने की हैं यह हमारी संस्कृति की खिलाफत हैं।  हमारे संस्कारो से गायब होते मूल्यों का एहसास हैं।  देश का प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री  जिम्मेवार नहीं है जिम्मेवार हम आप भी हैं कही न कहीं। अगर आज हम सबमे बापू की थोड़ी सी भी विरासत बची होती तो यह घटना कल्पना में भी नहीं घटित होती।  एक तरफ सरकारी किसान बिल के फरमान ने अन्नदाताओ का सुख चैन छीन रखा हैं मानो वो क

कैनविन संस्था का हर कदम पर प्रशासन को सहयोग देने का वायदा 

कैनविन संस्था का हर कदम पर प्रशासन को सहयोग देने का वायदा  कैनविन फाउंडेशन ने 100 लोगों से कराया प्लाज्मा डोनेट जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित   रितु सैनी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी सामाजिक संस्था कैनविन फाउंडेशन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 100 लोगों का प्लाज्मा डोनेट कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी कड़ी में बुधवार को यहां रोटरी ब्लड एवं प्लाज्मा बैंक परिसर में जिला प्रशासन के साथ मिलकर फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त अमित खत्री, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, रेडक्रॉस सोसायटी की चेयरपर्सन एवं गुरूजल प्रोजेक्ट की प्रोग्राम मैनेजर शुभि, कैनविन के संस्थापक डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल मौजूद रहे।  जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में कैनविन फाउंडेशन समेत अनेक सामाजिक संस्थाओं ने दिन-रात काम किया है। उन्होंने कैनविन द्वारा डोनेट करवाए जा रहे प्लाज्मा को लेकर प्रमुखता से कहा कि रक्त और कोरोना में यह कहा जा सकता है कि रक्त शायद जान बचा

क्या अब हरियाणा में सुरक्षित नहीं बेटियां , घर में घुसकर किया रेप 

क्या अब हरियाणा में सुरक्षित नहीं बेटियां , घर में घुसकर किया रेप    जींद जिले में घर में घुसकर युवती से 2 लोगों ने किया रेप,किसी को बताने पर माँ को बुरा अंजाम भुगतने की दी धमकी हरियाणा के जींद जिले में घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना जींद जिले के सदर थाना नरवाना इलाके के एक गांव की है। हरियाणा के जींद जिले में घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पिछले सप्ताह ही दिल्‍ली की मॉडल को हीरोइन के रोल का ऑफर देकर शूटिंग के बहाने जींद बुलाकर रेप करने का मामला आया था सामने  कुछ ही दिन पहले जींद के ही सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से 3 युवकों द्वारा एक लड़की का अपहरण करने और सरकारी स्कूल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की हुई थी वारदात  सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जींद, दिल्ली । उधार योगी राज में निर्मम रेप से तड़प रही हाथरस की बेटी ने दिल्ली में दम तोड़ा तो इधर हरियाणा के जींद जिले में घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना जींद जिले के सदर थाना नरवाना इलाके के ए

दिल को दुरुस्त रखने को दिल की दिल से करें देखभाल: नवीन गोयल

दिल को दुरुस्त रखने को दिल की दिल से करें देखभाल: नवीन गोयल मंगलवार को कैनविन फाउंडेशन ने आर्टेमिस अस्पताल के साथ मिलकर मनाया विश्व ह्दय दिवस सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम। मंगलवार को विश्व ह्दय दिवस के मौके पर कैनविन फाउंडेशन की ओर से आर्टेमिस अस्पताल के साथ मिलकर दिल को स्वस्थ रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों व एक्सपर्ट ने दिल से सभी से यही आग्रह किया कि अपने दिल की उचित देखभाल करें। ऐसा करके हम दिल की बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। दिल के आकार का केट काटकर सभी को विश्व ह्दय दिवस की बधाई देते हुए कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं बीजेपी के जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि यह बात हम सब जानते हैं कि हमारा पर्यावरण कैसा है। खान-पान कैसा हो गया है। पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर हमने अपनी सेहत को खराब कर लिया है। अब जरूरी है कि हम अपना सादा देसी खान-पान अपनाएं और खुद की सेहत को दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन गुरुग्राम की सेहत सुधारने को वचनबद्ध है। इसके लिए संस्था लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सबसे जरू

नवजन चेतना मंच ने गुरुग्राम के सभी 35 वार्डों के बनाए अध्यक्ष

नवजन चेतना मंच ने गुरुग्राम के सभी 35 वार्डों के बनाए अध्यक्ष सभी वार्ड अध्यक्षों ने ली न्याय सुरक्षा सम्मान की शपथ हमें सिर्फ न्याय सुरक्षा सम्मान की लड़ाई लड़ना है : वशिष्ट गोयल अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव l गुरुग्राम के लोगों को न्याय सुरक्षा सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रहे नवजन चेतना मंच ने गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डो में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति की है। नव चेतना मंच की ओर से सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखते हुए सेक्टर 31 स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नव जन चेतना मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि न्याय सुरक्षा सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए हमें सबसे पहले अपनी सदस्यता को मजबूत करना और बढ़ाना होगा। हमने दक्षिण हरियाणा भर में सभी जिलों में अपने हजारों की संख्या में सदस्य बनाए हैं। आज गुरुग्राम में हालात किस तरह खराब हो रहे हैं यह सबके सामने है लोगों को जो न्याय सम्मान मिलना चाहिए। वह नहीं मिल रहा सुरक्षा की तो बात करना ही बेमानी शब्द लगता

कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में हमारी प्रतिभाएं अग्रणी: नवीन गोयल

कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में हमारी प्रतिभाएं अग्रणी: नवीन गोयल   सेक्टर-12 माधव भवन में हुआ सोलो डांस कंपीटिशन लकी-7 डांसिंग स्टार के साथ मिल हरियाणा कला परिषद ने किया आयोजन शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुरुग्राम। समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने शनिवार को यहां सेक्टर-12 में एवीआर स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर से आयोजित सोलो डांस कंपीटिशन में पहुंचकर प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने यहां अपनी प्रतिभा दिखा रहे बच्चों को जीवन में कला और संस्कृति के वाहक बनने का संदेश दिया। नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा और खासकर गुरुग्राम में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां नन्हें बच्चों से लेकर युवाओं में टैलेंट भरा है। शहर के टैलेंट को उभारने में हरियाणा कला परिषद के अध्यक्ष संजय भसीन का अहम योगदान है। पूर्व में भी वे कला को ना केवल जिंदा रखने के लिए बल्कि कला को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए उन्होंने काम किया। अब हरियाणा सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को भी वे बखूबी निभा रहे हैं। वे कलाकारों की कला को तराशने के लिए वर्षों से जुटे हैं। टैलेंट को चमका रहे हंै। उन्होंने यहां अ