सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मजबूत नहीं मजबूर हैं पंचायत-अशोक गोयल मँगालीवाला

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गाँव की मजबूती उसकी ताकत पंचायती राज के मजबूती पर निर्भर हैं। गाँव महज उनमे रहने वाले लोगो के कारण नहीं बल्कि वहा मौजूद पशुधन, खेती , पेड़ पौधों की बसावट के साथ साथ ग्रामीणों के लिए जरूरी स्वास्थ्य और शिक्षा के सुचारु सुविधाओं से मजबूत होता हैं।  आज धीरे धीरे आजादी के बाद से जब जय जवान  जय किसान की सोच गाँव गाँव गली गली गूँज रही थी और किसान खेत में और उसका बेटा सरहद पर अपनी पूरी कोशिश कर रहा था जो अजा तक बदस्तूर जारी हैं।  बस बदला हैं तो पहले के पंचायतीराज का हुलिया।  आज पंचायते मजबूरी में जी रही हैं।  पंचायत अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक सबकी तानाशाही का शिकार बन रही हैं।  ऐसे में भला क्या विकास होगा गाँव का और कैसे बदलेगी तस्वीर ? अब अगर पंचायते मजबूत होगी तो जाहिर सी बात हैं गाँव मजबूत होगा हमारा अन्नदाता खुशहाल और बलवान होगा।  उसकी सोच बलवान होगी।  और भारत की आत्मा तो यह हमारे अपने गाँव ही तो हैं। तो इससे मजबूत भारत का जो सपना आजादी के दीवानो ने देखा था वो पूरा होगा और तब जाकर बेरोजगारी , लाचारी और मंहगाई की बेड़ियों से इनकी मजबूरी से आजादी मिलेगी। 

महंगी रोटी सस्ता डाटा -अशोक गोयल मँगालीवाला

  आम आदमी के जिंदगी के लिए जरूरी रोटी कपड़ा और मकान।  आज एक और नयी चीज जुड़ चुकी हैं मोबाइल डाटा। मजेदार बात हैं कि एक बड़ी संख्या में लोग दिन भर डेढ़ जीबी डाटा खर्च करने और बचाने में काट रहे हैं उधर गृहस्थी में रोटी महंगी होती जा रही हैं.  हर दिन नए दामों के साथ वही पुरानी रसोई अब रोटी कम खाने को मजबूर हो रही हैं।  आज जब सरकार अस्सी नब्बे करोड़ लोगो को मुफ्त का राशन बाँट रही हैं तो अंदाजा लगाइये कि  हालात कैसे हैं ? अगर नीतिया ऐसी बन जाय कि सबको सस्ती रोटी मिल जाए तो सच में काफी लोगो का गम हल्का हो जायेगा। उधर दूसरी ओर  सस्ता मोबाइल डाटा लोगो के बीच में अफवाह तंत्र या फेक न्यूज को परोसने का साधन सा बन गया हैं जिस पर सुप्रीम कोर्ट तक चिंता व्यक्त कर रहे हैं।  और यह शायद सही सूचनाओं के लिए एक बड़ा खतरा भी हैं। सस्ते डाटा की जरूरत तो हैं क्योकि अब महामारी में बच्चो की पढ़ाई से लेकर सब कुछ इसी पर निर्भर हैं। पर जरूरी हैं भूख का मिटना।  क्योकि भूखे भजन ना होय गोपाला वाली लाइन तो आपने भी सुन ही रखी होगी और कोई भूखा न रहे इसके लिए सरकारों को भी चिंता हैं और समाज को भी। इसलिए आज सस्ता डाटा तो हमारा

प्रसिद्ध उद्योगपति और परोपकारी अशोक गोयल मंगलीवाला कांग्रेस में शामिल

  स्वाति  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   नई दिल्ली । हरियाणा भाजपा नेता और प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक गोयल मंगलीवाला आज कांग्रेस महासचिव और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी, श्री विवेक बंसल और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष, कुमारी शैलजा की उपस्थिति में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल हो गए। नई दिल्ली। इस अवसर पर सिरसा से भाजपा नेता पवन बेनीवाल और इनेलो उपाध्यक्ष सरदार कंवरजीत सिंह भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए, कांग्रेस महासचिव, श्री विवेक बंसल ने कहा कि हरियाणा में भारी बारिश के कारण कई फसलें जैसे सब्जियां, मूंगफली, कपास, 'जीरी' और अन्य फसलें बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से राज्य में किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करने और पिछले नौ महीनों से सड़कों पर आंदोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए आगे आने की मांग की. हाल ही में करनाल में आंदोलनकारी किसानों पर लाठीचार्ज की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री बंसल ने कहा कि तत्कालीन एसडीएम द्वारा भाषा का प्रयोग निंदनीय था। हरियाणा में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है और वहां बिगड़ती

ईडी और सीबीआई के मामलों में पीआईएल लगाने वालों की मनसा ठीक नहीं : वशिष्ठ कुमार गोयल

  इस तरह के मामलों में जांच को प्रभावित करने के लिए एनजीओ बनाकर लगाई जाती है पीआईएल पीआईएल लगाने वाली  एनजीओ बिचौलिए का काम करके करना चाहती है भ्रष्टाचार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव। ईडी और सीबीआई के जो मामले देश भर में चल रहे हैं ऐसे मामलों में पीआईएल के जरिए एक नए तरीके का भ्रष्टाचार पनप रहा है।जिस भ्रष्टाचार को देश की सरकार और देश की सबसे ऊंची अदालत को रोकना होगा। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल का। श्री गोयल ने कहा कि देश में अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग तरह के बहुत से ईडी और सीबीआई के मामले चल रहे हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो देश के सबसे बड़ी जांच एजेंसियों को भी प्रभावित करने का काम करती है। ऐसी संस्थाएं जबरन कुछ संदिग्ध मामलों में बिचोलिया बनने के लिए पीआईएल दायर करके पार्टी बन जाती हैं। पीआईएल दायर होने के बाद जिन पार्टियों पर केसेज होते हैं वे पार्टियां इनके संपर्क में आ जाती हैं, उसके बाद इनका एक अलग तरह का कार्य शुरू होता है। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि ऐसे मामलों में पीआईएल दायर होने के बाद एक नए तरीके का सिर्फ भ्रष्टाच

पंचायती राज की मजबूती से लौटेगी खुशियां

अशोक गोयल मँगालीवाला  दिल्ली। करनाल में किसानो के साथ जिस तरह से बर्बरता से लाठी चार्ज किये जाने का दृश्य आया और उसके बाद एसडीएम का वीडियो वायरल हुआ जो अगर सही हैं तो इससे साफ़ जाहिर होता  कि यह एक गलत प्रशासनिक सोच का परिणाम था।  जिसको एक अधिकारी की अपनी समझ ने इतने बड़े बेरहम काण्ड में बदल दिया।  मेरा मानना हैं कि यह कदम किसानो के सम्मान के साथ और उनकी आत्मा पर चोट पहुंचाने का कदम हैं इससे सरकार की अगर उन सभी योजनाओ पर पानी फिर जाता हैं जिसको वो किसानो की हितैषी बताती हैं। इसकी न्यायिक जाँच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अगर आज पंचायती राज व्यवस्था सशक्त होती तो  खून नहीं बहता बल्कि खुशिया बहती।  सरकारों की मंशा और लोगो की आस के बीच में कमजोर पंचायती राज के ऊपर यह मजबूत अफसरशाही हैं ऐसा मेरा मानना हैं।     आज यह सब देखकर मुझे लगा कि जिन जमींदारों की सेवा का सपना मेरे दादा ने देखा था और जिसके लिए मैं वापस हिसार आया. उन्हीं  किसानो जमींदारों पर इतना बेरहम रवैया उनको लहू-लुहान करने का यह दृश्य। यह  मुझे अंदर से विचलित कर गया। वो खड़े हैं झंडे दिखा रहे हैं क्या इतना बड़ा गुनाह है

विधानसभा में विधायक सुधीर सिंगला बोले, अधिकारियों के काम से संतुष्ट नहीं जनता

  समस्याओं का नहीं हो पा रहा निराकरण जनता जनप्रतिनिधियों से करती है अच्छे की उम्मीद  अंजलि चौधरी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम । गुरुग्राम की समस्याओं और अधिकारियों की लापरवाहियों को गुडग़ांव के विधायक श्री सुधीर सिंगला ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बेबाकी से रखा। उन्होंने जनता के मुद्दों को बखूबी उठाया। इसके साथ ही लापरवाह अधिकारियों के बारे में भी खुलकर बोला। उन्होंने मॉनसून की बरसात में गुरुग्राम में हुए जलभराव का मुद्दा उठाते हुए सवाल उठाया कि करोड़ों रुपये हर साल खर्च होते हंै तो फिर समस्याएं खत्म क्यों नहीं होती।  विधानसभा में बोलते हुए विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने गुरुग्राम का सबसे बड़ा मुद्दा बरसात में जलभराव का उठाया। हालांकि यहां रेहडिय़ों के कारण प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और सफाई का मुद्दा भी उठाया। जलभराव पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम में बारिश से पहले अधिकारी ऑल इज वैल यानी सब कुछ दुरुस्त होने का दावा करते हैं। नालियों, नालों की सफाई की बात करते हैं। लेकिन जब बरसात आती है तो हालात खराब हो जाते हैं। हल्की बारिश में भी जलभराव हो जाता है। इत

काश आज एक और मदर टेरेसा होती

अशोक गोयल  मँगालीवाला  आज अफगानिस्तान से आ रही महिलाओ और बच्चो पर हो रहे अत्याचार की खबरों को देखकर ह्रदय बड़ा विचलित सा हो गया और अनायास ही दिल में आया कि काश आज मदर टेरेसा होती तो शायद इनको मातृत्व का कोई सहारा मिल पाता। कम से कम इन महिलाओ का दर्द बांटने और समझने वाला कोई तो होता। मेरा मन जब भी अशांत होता हैं तो मैं अपनी श्री दादी सती मंदिर में आकर बैठता हूँ तो मानो मुझे वही वात्सल्य भाव का बोध होता हैं जिसको लेकर यह मंदिर और अस्पताल हिसार में बनवाया गया यहाँ के अपने लोगों के भले के लिए,  उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए।  तब जाकर यह बात समझ में आती हैं कि  मदर टेरेसा का अपना होना कितने लोगो के लिए आश्रय का काम करता रहता होगा।   आज हिसार का या देश का कोई भी इंसान मंदिर में आकर उसी वात्सल्य का बेरोक टोक लाभ ले पाता  हैं क्योकि दादी सती  मां का प्रेम तो निश्छल निर्मल और अविरल हैं बारिश की बूँद की तरह।  और ऐसे ही मंदिर प्रांगण से लगा हुआ अस्पताल लोगो को मुफ्त स्वास्थ्य वात्सल्य से अपने आपको दादी सती माँ के  आश्रय में होने का  बोध कराता हैं। हिसार की बेहतरी के लिए मैंने अपने अंदर के वात्सल्य क

ऑल वैदर स्वीमिंग पूल बनाने में नगर निगम देगा पूरा सहयोग: मुकेश कुमार आहुजा

  गुरुग्राम निगमायुक्त ने किया राज्य स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वीमिंग एसोसिएशन ऑफ  गुडग़ांव के अध्यक्ष नवीन गोयल ने रखी ऑल वैदर स्वीमिंग पूल की मांग अंजलि चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम।  मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार से शुरू हुई 37वीं सब-जूनियर, 47वीं जूनियर और 55वीं सीनियर हरियाणा स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप 2021-22 में मुख्य अतिथि गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शहर गुरुग्राम में ऑल वैदर स्वीमिंग पूल बनाने में नगर निगम पूरा सहयोग देगा। इसके लिए एसोसिएशन परपोजल तैयार करें। यह बात उन्होंने स्वीमिंग एसोसिएशन ऑफ  गुडग़ांव के अध्यक्ष नवीन गोयल की ऑल वैदर स्वीमिंग पूल बनाने की मांग पर कही। इससे पूर्व उन्होंने सीटी बजाकर स्वीमिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।  निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि गुरुग्राम में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन्हें और आगे बढ़ाने के लिए अच्छी सुविधाएं मिलनी जरूरी हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास किये जाएंगे। गुडग़ांव की देश-विदेशों में विशेष पहचान है। इंटरनेशनल सिटी होने की वजह से यहां

कल से खाटू श्याम जी के लिए रवाना होगी रोडवेज

गुरुग्राम से खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को हुई सहूलियत --प्रदेश प्रमुख पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा नवीन गोयल के अथक प्रयासों से शुरू हो रही यह सेवा प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । खाटू नगरी खाटू श्याम जी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत देते हुए गुरुग्राम से खाटू श्याम जी तक प्रदेश प्रमुख पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा नवीन गोयल के प्रयासों से रोडवेज बस का संचालन शुरू हो रहा है। शनिवार से यह बस सेवा शुरू हो जाएगी।  शनिवार को सभी श्याम मंडलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस बस को प्रदेश प्रमुख पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा नवीन गोयल व हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक कुलबीर ढाका झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस बस में खाटू नगरी जाने वाले श्रद्धालुओं का मालाएं पहनाकर स्वागत भी किया जाएगा।   नवीन गोयल ने बताया कि गुरुग्र्राम में बाबा खाटू श्याम जी के अनगिनत भक्त हैं। बहुत से अपनी गाडिय़ों से जाते हैं तो अनेकों भक्त सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर हैं। ऐसे श्रद्धालुओं को श्याम जी के दर्शनों को जाने के लिए कोई परेशानी ना हो, इसके लिए उन्होंने गुरुग्राम

अंग्रेजो के समय में अग्रसेन का नाम उजागर करने वाले साहसी वकील, स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व राज्यसभा सांसद थे अशोक गोयल मँगालीवाला के दादा स्वर्गीय लाला जुगल किशोर

आज़ादी के सच्चे सिपाही , समाजसेवी और जमींदारों (किसानो ) के सच्चे हिमायती और वकील थे लाला जुगलकिशोर  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। आज आजादी के पचहत्तर साल बीत गए हैं पर हिसार के लोगो के बीच लाला जुगल किशोर का नाम और उनके साहस के किस्सों की प्राचीर आज भी जस की तस हैं।   एक बुलंद और यादगार सामाजिक पैठ थी लाला जुगल किशोर की।  वकील और समाजसेवी लाला जुगलकिशोर पंडित नेहरू और महात्मा गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिसार में गाँधी चौक के पास नीमवाला मोहल्ले की अपनी कोठी से आजादी की अलख जगाने के लिए जाने जाते थे।   वो समय था जब लाला जुगल किशोर अंग्रेजो से बिना किसी भी के निडरता से अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाया करते थे।  उनकी पंडित नेहरू से नजदीकियां  और समाजसेवा में बढ़ चढ़कर काम करने की धमक ही थी की आज़ादी में उनकी साथ लड़ी गयी लड़ाई के फलस्वरूप उनको दूसरी राज्यसभा में  पंडित नेहरू ने राज्यसभा सांसद के रूप में हिसार की जनता का प्रतिनिधत्व और उनकी समस्याओ का उन्मूलन करने का मौका मिला।   आज वही विरासत एक उम्मीद  के साथ अपने वारिस अशोक गोयल मँगालीवाला से समाज के दुःख दर्द को दूर करने और

कमल मोरारका की मौत प्राकृतिक या साजिश,जांच एजेंसियों के दायरे में आने से सुलझ सकती हैं गुत्थी

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। चौथा स्तम्भ अपने आप में एक बड़ा रहस्यमयी शब्द बन गया हैं चौथी दुनिया वाले कमल मोरारका जी की मौत  की तरह। बस फर्क इतना सा हैं कि वो बस एक गुमनामी की मौत मरने की तरफ हैं और एक को अपनों ने ही निपटा दिया हैं जो शायद जल्द ही जांच  एजेंसियों  के दायरे में आने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचे कि आखिर कमल मोरारका की मौत हुई कैसे? प्राकृतिक या साजिशन।  और अगर प्राकृतिक हुई तो दाह संस्कार अप्राकृतिक क्यों ? और अगर साजिशन हुई तो दोषी कौन ? बहरहाल कमल मोरारका जी तो पूर्व केंद्रीय मंत्री थे और देश के जाने माने उद्योगपति भी।  ना जाने क्यों बापू की कुछ चीजों को देश का गौरव मान  उसको लंदन से खरीद लाये शायद उनको पता नहीं था कि बापू का राष्ट्र का गौरव बनाने वाले वो खुद  अपने ही घर में नजरअंदाज कर दिए जाएँगे, जैसे   सरकार किसानो को कर रही हैं। क्योकि कमल मोरारका भी किसान प्रेमी थे  और उसी किसान प्रेम के चक्कर में उन्होंने मोरारका ऑर्गेनिक का दमखम दिखाने को अपने सिपहसालारों की एक फ़ौज तैयार की थी जिन्होंने उनके भरोसे को जमीनी रूप देते हुए बाजार में एक होड़ और एक ब्रांड ब

डीपी गोयल के प्रयासों से सिरसा से वाया गुरुग्राम-दिल्ली तक चली ट्रेन

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य हैं डीपी गोयल डीपी गोयल, नवीन गोयल ने स्टेशन पहुंचकर बांटी मिठाई, किया स्वागत गुरुग्राम। सच्ची लगन और भावना से काम में लगे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डीपी गोयल के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम रहा कि हरियाणा के भीतर लंबी दूरी की ट्रेन हरियाणा एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। सोमवार को जब यह ट्रेन गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पहुंची तो लोगों ने खुशी मनाई। इस ऐतिहासिक काम के लिए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डीपी गोयल व प्रदेश प्रमुख पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री दानवे राव साहेब दादा राव, केंद्रीय मंत्री एवं गुडग़ांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह का धन्यवाद किया है। सोमवार को हरियाणा एक्सप्रेस के गुडग़ांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के दौरान लोगों ने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डीपी गोयल का भी स्वागत किया और इस अभूतपूर्व काम के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक सुनील सचदेवा समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। डीपी गोयल ने बताया कि सिरसा से चलकर वाया हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी व गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली

मुश्किल दौर में मजबूती से खड़े रहे कैनविन के योद्धा: डा. हरि गोयल

कैनविन फाउंडेशन के कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह कैनविन के सदस्यों को अतिथियों ने बताया मानवता के सच्चे प्रहरी अंजलि चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। कोरोना महामारी के समय में कैनविन पॉलीक्लीनिक में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी डॉक्टर्स के काम को सेल्यूट करते हुए यहां पहुंचे अतिथियों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान दिया।     इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आर्टेमिस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक कैंसर सर्जन डा. हरि गोयल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महानगर नगर संघचालक यशपाल, संघ के विभाग कार्यवाह हरीश शर्मा, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, नगर कार्यवाह संजीव सैनी, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश यादव, मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन ने शिरकत की। सभी अतिथियों का कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक एवं भाजपा हरियाणा के पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने स्वागत किया। फाउंडेशन द्वारा अब तक किए गए कार्यों से अवगत कराया। साथ ही बताया कि कैनविन फाउंडेशन द्वारा ब्लड बैंक स्थापित क

आईपीएस क्राइम तथा ट्रैफिक पुलिस आईजी गुरुग्राम डॉक्टर राजश्री सिंह व डॉक्टर नूतन यादव ने पीआर इंस्टीटयूट ऑफ फाइन आर्ट का किया उद्धघाटन

गीतिका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम । डीएलएफ फेस 2 में स्थित प्रिफ़ा  की प्रथम गैलरी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया । जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर   आईपीएस  क्राइम तथा ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम  डॉक्टर राजश्री सिंह  व डॉक्टर नुतन यादव मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पलड़ा मौजूद रही।।  इंडस्ट्री की स्थापना जनवरी  2021 में की गई थी । छह माह की अल्प विधि में ही यहां के डायरेक्टर श्रीमती पूजा राज ,प्रोड्यूसर  ,विद्यार्थियों, व  कलाकारों के प्रयास से प्रथम आर्ट पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई।  उद्घाटन समारोह में सभी विद्यार्थियों कलाकारों द्वारा अपनी अपनी पेंटिंग लगाई गई है । प्रदर्शनी दिनांक  01 अगस्त से 08 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनी में काफी संख्या में विद्यार्थी कलाकारों कलाप्रेमी व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुये आईपीएस डॉ राजश्री सिंह जी तथा डॉ नूतन यादव जी द्वारा सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया तथा अपनी कला से उत्कृष्ट कार्य करने में मुकाम हासिल करने की स्थापना की  शुभकामना भी दी गई ।कार्यक्रम में अंत में डायरेक्टर श्रीमती पूजा राज द्वारा दोनों अतिथ

दी नैनीताल बैंक लिमिटेड ने धूमधाम से मनाया 100वां स्थापना दिवस

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडग़ांव ।दी नैनीताल बैंक लिमिटेड ब्रांच सेक्टर 15 पार्ट 2 ने अपना 100वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर बैंक प्रबंधन ने शहर के जाने-माने उद्योगपतियों और बैंक के अन्य सभी ग्राहकों के साथ मिलकर अपनी खुशी को साझा किया।  बैंक प्रबंधन की ओर से वादा किया गया कि प्रबंधन का एक ही उद्देश्य रहेगा कि वह अपने सभी ग्राहकों को संतुष्ट रखें और उनकी  हर समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्य करें जिससे कि बैंक की प्रतिष्ठा बीते 100 वर्ष की भांति आगे भी इसी तरह बनी रहे।  इस मौके पर विंग कमांडर सी पी एन सिंह, नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल, श्यामा पॉवर लिमिटेड के जगबंधुकर,  शिव जिंदल, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप मलिक, गिरीश यादव, भरत कुमार गोयल, उद्योगपति हर्ष गुप्ता, जवाहर सिंह सिसौदिया, पूर्व प्रबंधक पवन कक्कड़, विजेंदर त्यागी समेत अन्य का ब्रांच मैनेजर रवि चौधरी ने स्वागत किया।  सभी बैंक के पुराने ग्राहकों ने संयुक्त रुप से बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों और कार्यशैली की खूब सराहना की और  प्रबंधन को विश्वास दिलाया कि कोरोना माहामारी के

सरकार ने तीनों काले कानूनों से पूंजीपतियों को उत्पादक और उपभोक्ता के बीच में बनाया बिचौलिया-चौधरी संतोख सिंह

  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम । किसान आंदोलन के 247वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीनों काले कानूनों से पूंजीपतियों को उत्पादक और उपभोक्ता के बीच में बिचौलिया बना दिया है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट पूंजीपतियों से सरकार ने खाद्य पदार्थों के स्टॉक लिमिट हटा दी है।इसलिए कॉर्पोरेट पूंजीपति खाद्य पदार्थों की कितनी भी स्टोरेज कर सकते हैं।किसान अपनी मटर पाँच रुपये से दस रुपये प्रति किलो तक बेचता है तथा कॉर्पोरेट पूँजीपति उसी मटर को प्रोसेस करके 200 रुपये प्रति किलो तक बेचेगा। इस तरह से उत्पादक किसान और उपभोक्ता आम आदमी सभी का शोषण होगा। उन्होने कहा की मार्किट पर पूरी तरह से कॉर्पोरेट पूँजीपतियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा और मार्किट पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे महँगाई बढ़ेगी और भुखमरी बढ़ेगी। आज धरने पर बैठने वालों में जयप्रकाश रेढू,बलवान सिंह दहिया,माइकल सैनी,डॉक्टर सारिका वर्म

ग्रीनवुड स्कूल के छात्रों ने 12वीं कक्षा में किया सराहनीय प्रदर्शन

  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सेक्टर-9 स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन दिया। कोरोना की वजह  से इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने छात्रों द्वारा कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं में प्राप्त अंकों के औसत एवं बारहवी की आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर छात्रों का कक्षा बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है। विद्यालय में बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की निदेशक श्रीमती सरिता कुमार तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति शर्मा ने छात्रों के इस योग्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयां दी। विद्यालय के 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 65 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक (डिसटिंगशन) प्राप्त करके अपने अभिभावकगण व स्कूल का नाम रोशन किया। लंबी प्रतीक्षा के बाद अब जब बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो स्कूल के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रों ने उनके इस प्रदर्शन

बत्ती गुल -खट्टर राज मे, दिया सोहना वालों के हाथ मे

  ट्रांसफार्मर न मिलने से वाटिका कुंज निवासी हुए रात रात भर जागने को मजबूर  अमित कुमार लोकल न्यूज़ आफ इंडिया सोहना ।मानसून के आते ही गुरुग्राम में जगह जगह बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है।  जिला के अधिकांश गावों कालोनियों, सोसाइटी, बस्तियों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। मरुतिकुंज,प्रेम कुँज वाटिका कुँज, देवनगर,भूपसिंह नगर आदि स्थानों पर बिजली गुल रहती है जिस कारण कालोनीवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।  प्रेम कुँज आर डब्लू ए अध्यक्ष अमित तुन्दवाल ने बताया कि कम वोल्टेज के कारण घरो के ज्यादातर उपकरण खराब हो चुके है जिससे लोगो का काफी नुकसान हुआ है   वाटिका कुंज निवासियों का कहना है की विभाग की तरफ से बिजली का बिल तो समय पर आता है मगर कभी भी बिजली समय पर नहीं आती है। सुबह से ही बिजली की आपूर्ति में कटौती की जाती है या फिर वोल्टेज पुरे नहीं आते है। वाटिका कुंज ए ब्लॉक निवासी रंजीत सिंह का कहना है कि, जब कभी भी बिजली की समस्या को लेकर विभाग को सूचित किया जाता है, या तो कांटेक्ट नंबर लगता ही नहीं है या फिर बिजली विभाग वाले कोई जबाब ही नहीं देते है। वाटिका कुंज ए-ब्

पलवल एक्सिस बैंक में हुई 95 लाख नगद लूट के मामले में पांच आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  प्रवीण आहूजा  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  पलवल । पलवल के एक्सिस बैंक से गन प्वाइंट पर 95 लाख रुपये की नकदी लूटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी गिफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती हत्या जैसे कई संगीन मामले विहार राज्य में पहले ही दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों को गहन पूछताछ बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।  पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने लूट की बड़ी वारदात का खुलाशा करते हुए  बताया कि हुडा सैक्टर-2 स्थित एक्सिस बैंक में 14 जुलाई की दोपहर लूटेरों ने 95 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कई टीमों का गठन किया गया और मामले की गहनता जांच शुरू कर दी गई। लूटेरे जिन बाइकों पर सवार होकर फरार हुए वह लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। जांच के दौरान सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को सूचना मिली की शहर में एक ब्लैक कलर की स्कोडा घूम रही है जिसकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई है। सूचना मिलते शहर में कार की

मुफ्त में दवाई न देना एक मेडिकल संचालक को महंगा पड़ गया

अमित कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम ।दरअसल  मनोज वर्मा सेक्टर 22 नॉबेल एन्क्लेव गुरुग्राम में संसार मेडिकल के नाम से एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे पीजी में किराये  पर रहने वाले एक युवक ने मुफ्त में बड़े रोब से मेडिकल स्टोर के मालिक से दवाई मांगी, जिस पर दवाई न देने पर मेडिकल स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं उक्त व्यक्ति मोहित कुमार के बीच में कहा सुनी हो गई। शोर सुनकर आस पास के दुकानदार और अन्य लोग जमा हो गए। बाद में दोनों पक्षों को शांत कराया गया।  स्टोर संचालक मनोज वर्मा ने बताया कि उसी दिन देर रात्रि करीब 10 बजे मोहित ने अपने आधा दर्जन से भी अधिक अज्ञात दोस्तों और मकान मालिक के साथ मिलकर स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं पुत्र शुभम  वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके सिर पर सरिया, लाठी-डंडे, तेजधार हथियारों से हमलाकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों को लहूलुहान की  अवस्था में शहर के एक निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर थाना पालम विहार को मामले की जानकारी दी गई। इ