सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम में तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूकता और शुरुआती जांच कराने के लिए समर्पित केंद्र खोला गया

भारतीय युवाओं में खतरनाक स्तर पर बढ़ रहा है तंबाकू का सेवन अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। तंबाकू का सेवन कैंसर, कार्डियक समस्याएं और स्ट्रोक समेत कई गंभीर बीमारियों का कारण बन गया है। तंबाकू से होने वाले मुंह के कैंसर की रुग्णता और मृत्यु दर के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जागरूकता बढ़ाने के प्रयास और लोगों को कई सारी बीमारियों के इस बड़े बचावकारी कारण के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपनी तरह का पहला 'टोबैको अवेयरनेस एंड अर्ली डिटेक्शन केयर' शुरू करने की घोषणा की।  यह विशेष क्लिनिक धूम्रपान करने वालों को भविष्य की गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए शुरुआती जांच कराने और डायग्नोसिस कराने के लिए समर्पित रहेगा। यह क्लिनिक अस्पताल में ईएनटी विभाग के निदेशक और प्रमुख डॉ. रविंदर गेरा तथा मेडिकल आॅन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ. भुवन चुघ के अलावा कई अन्य हस्तियों की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने लोगों को धूम्रपान तथा चबाने वाले तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बत

हसीजा हॉस्पिटल ने टाका हेल्थकेयर के साथ की साझेदारी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत। सोनीपत के कुंडली स्थित अग्रणी ट्रॉमा केयर सेंटर हसीजा हॉस्पिटल ने सोनीपत एवं आस-पास के लोगों को उच्च गुणवत्ता की किफायती सर्जिकल केयर उपलब्ध कराने के लिए हेल्थकेयर स्टार्ट-अप टाका हेल्थकेयर के साथ साझेदारी की है। अब से अस्पताल मरीजों को कई तरह की सर्जरी जैसे गॉल ब्लैडर स्टोन रिमुवल, हर्निया रिपेयर या रिमुवल  अपेन्डिक्स रिमुवल, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि की सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ये सभी सर्जरियां आधुनिक लैप्रोस्कोपिक तकनीक से की जाएंगी। इस तकनीक में छोटा चीरा लगाया जाता है, मरीज को अस्पताल में कम समय के लिए रुकना पड़ता है और मरीज जल्दी ठीक होता है। डॉ ईश हसीजा, हसीजा हॉस्पिटल के संस्थापक ने कहा कि हमने मरीजों को किफायती दरों पर सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह साझेदारी की है। हम सोनीपत एवं आस-पास के लोगों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने पिछले सालों के दौरान हम पर भरोसा बनाए रखा है। स्वास्थ्यसेवाओं में बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो इस क्षेत्र में कई खामियां थीं, लेकिन हमने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाकर इन खामियों को दूर किया है

डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विजन 2025 का अनावरण किया

    लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़। भारत में अग्रणी होजरी ब्रांडों में से एक, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना विजन 2025 साझा किया और अपने 50वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए एक विशेष लोगो का अनावरण किया। डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस श्री दीन दयाल गुप्ता द्वारा विशेष लोगो का अनावरण किया गया।  कंपनी के हरित मिशन पहल के एक हिस्से के रूप में, मौजूदा 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को 2 मेगावाट इकाई बढ़ाकर 6 मेगावाट कर दिया जाएगा। तिरुपुर में एक जमीन भी खरीदी गई है जहां बुनाई की इकाई का विस्तार किया जाएगा। कंपनी 2025 तक 125 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलेगी, जिनमें से ज्यादातर टियर 2 और टियर 3 शहरों में होंगे।  डॉलर ने आज अपने 50 साल के विशेष विज्ञापन अभियान का भी अनावरण किया, जिसमें ब्रांड एंबेसडर, श्री अक्षय कुमार शामिल हैं, जिनके साथ यह एक दशक पुराना जुड़ाव साझा करता है। डॉलर ने प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री, सुश्री यामी गौतम को डॉलर मिस्सी सेगमेंट के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर भी साइन किया है

माइंडरे इंडिया के नए इनोवेशन एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन के साथ ट्यूलिप हॉस्पिटल में रोगी की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होगी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत ।माइंडरे, मेडिकल उपकरणों और समाधानों के अग्रणी वैश्विक प्रदाताओं में से एक, सोनीपत, हरियाणा के ट्यूलिप हॉस्पिटल में अपने एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन को संचालित किया है, जो आईसीयू को डिजिटल बनाने के मामले में एक आदर्श और बड़ा बदलाव लेकर आया है। इस प्रयास का उद्देश्य महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सेवाओं को विस्तार प्रदान करना है ताकि मरीजों के लिए उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। एम-कनेक्ट समाधान से डिजिटल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को अपनाने के माध्यम से सोनीपत के दूरस्थ क्षेत्र में चौबीसों घंटे विशेषज्ञ महत्वपूर्ण देखभाल सेवाओं पर करीबी नजर रख सकते हैं ताकि मरीज को पूरी तरह से सुरक्षा और हेल्थकेयर उपलब्ध हो सके। ट्यूलिप हॉस्पिटल, सोनीपत के केंद्र में स्थित अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दो यूनिट्स और 200 से अधिक बेड के साथ समुदाय की सेवा करने वाले प्रमुख चिकित्सा देखभाल प्रदाताओं में से एक है। हाल ही में हॉस्पिटल ने अपने सेंटर में एक नए ई-आईसीयू का उद्घाटन किया, जिसमें माइंडरे इंडिया के नवीनतम हाई-एंड लाइफ-सेविंग डिवाइस शामिल हैं, को लगाया गया है, जिसमें र

खेलों में हमेशा नंबर-1 रहा हरियाणा: अनुराग ठाकुर

  अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। 4 जून से पंचकूला में शुरू होने जा रहे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स - 2021 चौथा संस्करण’के लॉन्च कार्यक्रम पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का यह लॉन्च कार्यक्रम शुभंकर की तरह ही धाकड़ है। उन्होंने कहा कि चाहे खेलों के आयोजन की बात हो, जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने या अधिक से अधिक मेडल जीतने की बात हो, इन सभी मामलों में हरियाणा हमेशा देश में नंबर वन रहा है।    उन्होंने कहा कि अभी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीन संस्करणों का आयोजन किया गया है और हरियाणा में यह चौथ संस्करण आयोजित हो रहा है और खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हरियाणा में होने वाले इन खेलों में आ रहा है, जो गर्व की बात है।    (साथ दिखी भाजपा युवा मोर्चा की पुरानी जोड़ी.पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुर परवेज सिंह संधू "शैले"  और केंद्रीय प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर) उन्होंने कहा कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से भले ही छोटा प्रात है, लेकिन ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के दल में 25 प्रतिशत

चौक चौराहों का नाम बदलने से गुरुग्राम का कितना होगा विकास

  क्या जनता को बताएगी सरकार : पंकज डावर नगर निगम ने 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है पास गीतिका लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुड़गांव:  भाजपा की सरकार विकास के मुद्दे से आम जनता को भ्रमित करने के लिए सिर्फ तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं, यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर का कहना है कि एक दिन पहले ही नगर निगम में हुई बैठक में आम जनता को गुमराह करने वाला बजट पास किया गया है, इसमें 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का फरमान जारी कर दिया गया, प्रदेश की सरकार से उनका सवाल है कि क्या सरकार आम जनता को बताएगी कि चौक चौराहों के नाम बदलने से आम जनता का कितना विकास होगा, पंकज डावर ने कहा कि मौजूदा सरकार इस गर्मी में गुरुग्राम वासियों को बिजली पानी तक मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, बिजली के लग रहे कट से आम जनता त्राहिमाम कर रही है, लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है, आम जनता रोजाना नगर निगम के किए जा रहे कार्यों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, बावजूद इसके निगम आम जनता को बिजली पानी मुहैया कराने का काम करें लेकिन

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न।

  अरुण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर हनीश बजाज की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय गुरु कमल सेक्टर 30 गुरुग्राम में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ उपस्थित रही। बैठक में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सर्वप्रथम सभी कार्यकारिणी के सदस्यों से व्यक्तिगत पद परिचय किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े हुए हैं बैठक में डॉक्टरों के कई अहम मुद्दों को लेकर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस को मिले। बैठक में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने आश्वासन दिया कि डॉक्टरों की जो भी परेशानी अपने काम के दौरान आती है सरकार में बात कर उसका भी निवारण कराया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, जिला उपाध्यक्ष ‌सोनाली मित्रा, यादराम जोया (पार्षद), डॉ विज