सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख-कश्मीर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीर्थन घाटी में शलिंगा गांव के युवक की ढांक से गिर कर दर्दनाक मौत

तीर्थन घाटी में शलिंगा गांव के युवक की ढांक से गिर कर दर्दनाक मौत गुशैनी बाजार से वापिस पैदल अपने घर जा रहा था युवक। नोहण्डा की पथरीली राह बनी जानलेवा, हो चुके है कई हादसे। पत्नी और एक वर्ष की नवजात बच्ची को छोड़ गया सुरेश कुमार     परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहण्डा के शलिंगा गांव में एक नौजवान युवक की ढांक से गिर कर मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम सुरेश कुमार पुत्र लगन चन्द गांव शलिंगा डाकघर रोपा खण्ड बंजार उम्र 25 वर्ष है। सुरेश कुमार पिछले कल दीवाली के लिए कुछ सामान लेने गुशैनी बाजार में आया था। गुशैनी से शाम के समय पैदल अपने घर जा रहा था। जैसे ही यह गदेहड़ नामक स्थान से होकर आगे अपने गांव शलिंगा के लिए पथरीले रास्ते से गुजर रहा था तो अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और ऊँचे ढांक से नीचे करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर कर तीर्थन नदी के पास पहुंच गया। जब घर वालों को पता चला तो उसकी तलाश में निकल पड़े।और देखा कि उसका कुछ सामान, मिठाई का डिब्बा और फोन रास्ते से नीचे गिरे पड़े हैं। जब नदी के पास जाकर देखा तो सुरेश क

प्रदेश सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत: डॉ. राजीव सैजल

प्रदेश सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत: डॉ. राजीव सैजल   गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। शहरों के साथ-साथ दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक लेकिन किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान वित वर्ष में स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद सेवाएं उपलब्ध करवाने पर 3009 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।   स्वास्थ्य मंत्री आज शुक्रवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंदराल के मैगजीन में 61 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने से कंदराल, हरेड़ तथा उतराला के लगभग 2500 लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।

कुत्ते की रस्सी से फंदा लगाकर एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, टूट गया एक और सितारा 

कुत्ते की रस्सी से फंदा लगाकर एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, टूट गया एक और सितारा  गौरव सूद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आसिफ बसरा बीते कुछ सालों से मैक्लोडगंज में किराये पर मकान लेकर एक विदेशी महिला मित्र के साथ रह रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास आत्महत्या की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आसिफ बसरा गुरुवार को अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे। घर लौटकर उन्होंने कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।  बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने जब वी मेट, एक विलन, फ्रीकी अली, लम्हा, वन्स अपाऊन ए टाइम इन मुंबई, वेब सीरीज हॉस्टेजस सहित कई मलयालम और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।

‘जनमंच’ जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वकांक्षी मंचः राकेश पठानिया

‘जनमंच’ जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वकांक्षी मंचः राकेश पठानिया 11 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर किया निपटारा   गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला I वन युवा सेवायें एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज रविवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कृष्ण नगर मेें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘जनमंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी मंच है। इसका मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों के निपटारे की ऐसी व्यवस्था करना है, जिससेे लोगों को सरकारी कार्यालयों को चक्कर न लगाने पडें और उनकी शिकायतों का घरद्वार निपटारा सुनिश्चित हो।   राकेश पठानिया ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित समाधान उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ शुरू की है। इसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति 1100 नम्बर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है, जिसका एक निश्चित अवधि में सम्बन्धित विभाग द्वारा समाधान किया जाना अनिवार्य बनाया गया है। उन्ह

कृष्णानगर में  आज सजेगा जनमंच, बैजनाथ की 11 पंचायतें होंगी शामिल

कृष्णानगर में  आज सजेगा जनमंच, बैजनाथ की 11 पंचायतें होंगी शामिल गौरव सूद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया धर्मशाला। बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के अतंर्गत आज रविवार को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्णानगर के प्रांगण में जनमंच का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वन मंत्री, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने राकेश पठानिया जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ स्थानीय विधायक मुल्ख राज प्रेमी भी मौजूद रहेंगे।  जनमंच सरकार के महत्वकांशी कार्यक्रम है और इसमें लोगों द्वारा प्रेषित समस्याओं का निर्वारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। इस जनमंच में बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की 11 पंचायतों का चयन किया गया है। जिसमें सकड़ी, वही, गदियाड़ा, महालपट्ट, कुंसल, बण्डियां, कुदैल, महाकाल, चौबीन, सुनपूर व धानग को शामिल किया गया है।   उधर,  बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि इस जनमंच में पूर्व की तरह जनमंच में सभी अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ अपनी उपस्थिती को सुनिश्चित बनायेंगे।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनमंच में लोगों के कोविड टेस्ट भी ले जाएंगे। इसके अलावा जनमंच के आयोजन में कोविड़-19

प्रसून ऑर्चर्ड कुल्लू ने मनाली में लगाया बागबनों के लिए एक दिवसीय शिविर

प्रसून ऑर्चर्ड कुल्लू ने मनाली में लगाया बागबनों के लिए एक दिवसीय शिविर   कुल्लू मनाली के बागबानों ने शिविर में लिया बढ़-चढ़कर भाग जापान की मकिटा कंपनी ने दी बागबानों को हाई टेक्नोलॉजी मशीनों की जानकारी निखिल कौशल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मनाली। प्रसून ऑर्चर्ड कुल्लू द्वारा शानिवार को मनाली के प्रीणी स्थित वाइट स्टोन होटल में जापान की नामी कंपनी मकिटा द्वारा एक बागबानी कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला में जिला कुल्लू व मनाली के बागबानों व किसानों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला के दौरान मकिटा कंपनी की हाई टेक्नोलॉजी मशीनें को बागबानों ने पूरी जानकारी जुटाई व इनके बारे में जानकारी ली। कार्यशाला के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने मकिटा कंपनी की हाइ टेक्नोलॉजी वाली मशीनों के बारे बारीकी से बागबानों को जानकारी दी, व मशीनों को चलाकर बताया। इस दौरान मकिटा कंपनी की मशीनों के कार्य करने व आसानी से काम करने की भी बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मकिटा कंपनी के सभी उपकरण काम समय में काफी अधिक काम करती है, माइलेज के मामले भी मकिटा कंपनी की सभी मशीन अच्छी माइलेज देते है।  कंपनी के पास पावर

मधुमक्खी पालन व्यवसाय से बढ़ेगी तीर्थन घाटी के पर्यटन में मिठास

मधुमक्खी पालन व्यवसाय से बढ़ेगी तीर्थन घाटी के पर्यटन में मिठास शाईरोपा सभागार में सर्वत्रा  फाउंडेशन के सौंजय से दो दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।  वाईएस परमार विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र सेउबाग कुल्लू से आए विशेषज्ञों ने दिए मौन पालन के टिप्स। तीर्थन घाटी के 30 मौन पालकों ने इस प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा। पारस राम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी ,गुशैनी बंजार। जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शाईरोपा सभागार में स्थानीय मौन पालकों के लिए सर्वत्रा फाउंडेशन चंडीगढ़ और हिमालयन इको टूरिस्म कोऑपरेटिव सोसाइटी गुशैनी के सौंजय 6 और 7 नवम्बर को दो दिवसीय मधु पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण में घाटी के करीब 30 मौन पालकों ने हिस्सा लिया है। वाईएस परमार विश्वविद्यालय अनुसंधान स्टेशन सेउबाग कुल्लू से आए वैज्ञानिकों डॉक्टर जोगिंदर सिंह वर्मा तथा डॉ सिद्धार्थ मोदगिल और टेक्निकल सहायक नागेन्द्र सिंह परमार ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक मौन पालन के बारे में विस्तृत से जानकारी दी है। डॉक्टर जोगिंदर सिंह वर्मा ने बताया कि शहद की उत्पादकता औ

भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी  बने बैजनाथ क्षेत्र  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश राॅव 

भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी  बने बैजनाथ क्षेत्र  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश राॅव  गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। बैजनाथ क्षेत्र से सम्बन्ध रखने बाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश राॅव को भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है रमेश राॅव  ने अपनी इस नियुक्ति पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी , पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला , पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह , हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर , नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री जी,व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का धन्यवाद किया है रमेश राॅव  ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायेगे और उस पर खरा उतरने की हर सम्भब प्रयास करेंगेl आपको बता दें रमेश राव 8 - 10 साल से बहुत ही सक्रिय रूप से संगठन में अपना योगदान दे रहेl और विभिन्न -२ संगठन की जिम्मेदारियाँ को बखूबी निभा रहे है, इससे पहले रमेश राव चंबा विधान सभा के प्रभारी भी रह चुके है, और अब प्रदेश सचिव के पद पर उन्हे भरमौर विधान सभ

युवा कांग्रेस के रण में आर एस बाली ने साबित की सरदारी

युवा कांग्रेस के रण में आर एस बाली ने साबित की सरदारी गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। युवा कांग्रेस के चुनावी दंगल में आर एस बाली की टीम ने अखाड़ा जीत लिया। राज्य स्तर से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर बाली के समर्थकों ने सर्वाधिक वोट लेकर अपने नेता की लोकप्रियता का डंका बजा दिया। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने इस चुनाव में युवाओं को लामबन्द करने का जिम्मा तेजतर्रार युवा नेता आर एस  बाली को सौंपा था।  बरिष्ठ कांग्रेस नेता जी एस बाली, कौल सिंह,सुखविंदर सुखू,विप्लव ठाकुर, राजेश धर्माणी राकेश कालिया सहित प्रदेश कांग्रेस के विधायको , पूर्व विधायको एवं बरिष्ट कांग्रेस नेताओं ने एक राय बनाते हुए यह अहम जिम्मेदारी आर एस बाली को सुपुर्द की थी। जिसे रघुबीर बाली ने बरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मार्गदर्शन व अपनी काबलियत के बलबुते प्रदेश भर के  युवाओं को संगठित कर दिया।  युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार निगम भंडारी ने सबसे अधिक चालीस हज़ार वोट लेकर पहला स्थान अर्जित किया। भण्डारी रघुबीर समर्थित उम्मीदवार थे। इसी तरह बाली समर्थित पंकज कुमार ने कांगड़ा ज़िला अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया। प्

करवा चौथ कब है? जानें सुहागनों के अखंड सौभाग्य के इस पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

करवा चौथ कब है? जानें सुहागनों के अखंड सौभाग्य के इस पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व   विवेक अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  शिमला। नवरात्री और दुर्गा पूजा  उत्सव की समाप्ति के बाद एक ओर जहां कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) पर लक्ष्मी पूजन (Lakshami Pujan) की तैयारियां की जा रही हैं तो वहीं महिलाएं अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) का बेसब्री से इंतजार भी कर रही हैं. करवा चौथ (Karva Chauth) पति-पत्नी के बीच अटूट विश्वास और प्यार को समर्पित है. महिलाएं इस दिन अपने पति की दीर्घायु और अच्छी सेहत के लिए व्रत रखती हैं. कुछ महिलाएं तो जन्म-जन्म तक अपने पति को फिर से प्राप्त करने की कामना से भी यह व्रत रखती हैं. करवा का अर्थ है मिट्टी का बर्तन और चौथ का अर्थ है देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की प्रिय तिथि चतुर्थी. करवा चौथ के दिन महिलाएं दिन भर निर्जल-निराहार रहती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर, चलनी की ओट से उनका दीदार करती हैं, फिर अपने पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत पूर्ण करती हैं. चलिए जानते हैं करवा चौथ की शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व.   कब है करवा च

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने दोबड़-कुशियाला संपर्क सड़क का किया भूमिपूजन

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने दोबड़-कुशियाला संपर्क सड़क का किया भूमिपूजन   4.59 करोड़ की लागत से छह माह में पूरा किया जाएगा सड़क का निर्माण कार्य - कंवर   विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ऊना।  ग्रामीण  विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज संपर्क सड़क दोबड़ से कुशियाला के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने रायपुर के वार्ड नंबर 2 में मेन रोड से गुरूद्वारा सहिब तक, वार्ड नंबर 3 में मेन रोड से राधाकृष्ण मंदिर तक तथा वार्ड नंबर 4 में मेन रोड से पंचायत घर तक लगभग 23 लाख रूपये की राशि से निर्मित संपर्क सड़कों का लोकार्पण भी किया।  वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि दोबड़ से कुशियाला संपर्क सड़क के निर्माण पर 4.59 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे तथा इसका निर्माण कार्य 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाके दोबड़ सहित आसपास की लगभग दो हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा।  वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र की पर्यटन के मानचित्र में एक अलग पहचान ब

शिवनगरी में रावण की भक्ति का है प्रभाव, नहीं जलते यहां रावण व उसके वंशजों  के पुतले  

शिवनगरी में रावण की भक्ति का है प्रभाव, नहीं जलते यहां रावण व उसके वंशजों  के पुतले   जिस किसी ने जलाया वो बनता है काल का ग्रास, अब नहीं होती रामलीला, ना है कोई सुनार की दुकान गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  बिनवा नदी के मुहाने पर बैजनाथ में भगवान भोलेनाथ का ऐतिहासिक मंदिर स्थित है जोकि पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। इसके साथ ही खीरगंगा घाट भी मिनी हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध है। शिवनगरी बैजनाथ में आज भी रावण की भक्ति का प्रभाव देखने को मिलता है, यही कारण है कि यहां लगभग 5 दशकों से ना तो दशहरा पर्व मनाया जाता है और ना ही लंकापति रावण या उसके भाईयों के पुतले जलते हैं। किवदंती है कि आज भी बैजनाथ में रावण का मंदिर है जहां उसके चरण अंकित हैं व वह कुंड भी मौजूद है जहां लंकापति रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपने दसों सिरों को काटकर कुंड में जला दिया था। शिव नगरी बेशक भगवान भोलेनाथ के भक्त को भूल गई , लेकिन भगवान शिव अभी भी अपने अनन्य भक्त की भक्ति को नहीं भूल सक ते हैं। रावण की तपोस्थली रही बैजनाथ में इसका जीता जागता उदाहरण दशहरा पर्व है। पूरे देश भर मेंं विजयादशमी के

जन प्रतिनिधियों की  नाकामी के चलते बल्क ड्रग पार्क निकला हाथ से,पूर्व विधायक ने नालागढ़ की प्रोपोजल न भेजने पर जताई हैरानी

जन प्रतिनिधियों की  नाकामी के चलते बल्क ड्रग पार्क निकला हाथ से,पूर्व विधायक ने नालागढ़ की प्रोपोजल न भेजने पर जताई हैरानी   विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ऊना। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि नालागढ़ में बल्क ड्रग पार्क न बनना  यहां के जन प्रतिनिधियों की  नाकामी रही है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब बद्दी होने यहां पर जमीन उपलब्ध होने के बाद भी प्रस्ताव नहीं भेजा गया। बल्क ड्रग पार्क न बनने से यहां पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है। मीडिया  से बातचीत में दून के विधायक ने कहा कि फार्मा कंपनियों में  कच्चे माल के लिए चीन की निर्भरता खत्म करने के लिए देश में तीन बल्क ड्रक पार्क खुल रहे है। नालागढ़ के दभोटा में भी 15 सौ एकड़ जमीन उद्योग विभाग के नाम हुई। इसके साथ  यहां पर रेलेवे व हवाई सुविधा भी ऊना की अपेक्षा ज्यादा नजदीक है। बिजली की यहां पर कोई समस्या नहीं है। बद्दी में 5सौ फार्मा उद्योग है जिनको नालागढ़ में बल्क ड्रग पार्क खुलने से सबसे ज्यादा फायदा होना था। यहां पर फा

चाक चौबंद हैं क़ानून व्यवस्था , खनन हो या परीक्षा लीक सब पर हैं बारीक नजर - संजय कुंडू ,डीजीपी  हिमाचल प्रदेश 

चाक चौबंद हैं क़ानून व्यवस्था , खनन हो या परीक्षा लीक सब पर हैं बारीक नजर - संजय कुंडू ,डीजीपी  हिमाचल प्रदेश    गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर संतोष जताया है। इसके साथ ही  कंडक्टर भर्ती परीक्षा लीक के मामले पर डीजीपी ने कहा कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जांच चल रही है।  गौरतलब है कि शनिवार को नार्थन रीजन के रिव्यू के तहत इस बैठक का आयोजन किया गया था। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा मदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और कमांड सेंटर से इनकी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के बाहर भी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि नशा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। संजय कुंडू ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को संतोषजनक बताया। उन्होने बताया कि यौन अपराधों के लिए रजिस्टर 26 शुरू किया गया है जिससे इन अपराधों पर कमी आई है। अब जल्द ही  रजिस्टर सुसाइड व अन्य को लेकर कदम उठाए जाएंगे,  ताकि लोगों को जगारूक किया जा सके। डीजीपी ने कहा कि कुल

हमीरपुर बोर्ड की वेबसाइट ठीक से नहीं चलने पर प्रतिभागी परेशान

हमीरपुर बोर्ड की वेबसाइट ठीक से नहीं चलने पर प्रतिभागी परेशान घंटों टाइम बर्बाद करने के उपरांत भी नहीं भर पा रहे हैं ऑनलाइन फॉर्म  बेबसाइट की तकनीकी क्षमता को दरुस्त करने की मांग परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी, गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर की वेबसाइट पर वर्तमान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं और जिसके भरने की तिथि 26 सितंबर से 25 अक्टूबर 2020 तक निर्धारित है। अभी हाल ही में पिछले तीन-चार दिनों से वेबसाइट ठीक से नहीं चलने पर प्रतिभागियों को फॉर्म भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिसूचना के मुताबिक महिला प्रतिभागी को इसके लिए फीस नहीं भरने होती थी। जबकि तीन-चार दिनों से वेबसाइट पर महिला प्रतिभागी को भी फीस भरने का विकल्प आ रहा है।  आम आदमी पार्टी बंजार विधानसभा क्षेत्र के संयोजक पुर्ण चन्द का कहना है कि हमीरपुर बोर्ड की वेबसाइट में आ रही तकनीकी खराबी और क्षमता को दुरुस्त किया जाए तथा महिला प्रतिभागी को फीस का क्या मामला है इसे ठीक से स्पष्ट करें । इन्होंने कहा है कि हमीरपुर बोर्ड की साईट पर जब भी कि

राघव शर्मा ने उपायुक्त ऊना का संभाला कार्यभार

राघव शर्मा ने उपायुक्त ऊना का संभाला कार्यभार   विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना। वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राघव शर्मा ने आज उपायुक्त ऊना का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले राघव शर्मा कांगड़ा में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर फरवरी 2019 से कार्यरत थे। नवंबर 2015 से वह केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय में सहायक सचिव, दिसंबर 2015 से जनवरी 2018 तक उपमंडलाधिकारी गोहर, जनवरी 2018 से फरवरी 2019 तक अतिरिक्त उपायुक्त मंडी के पद पर कार्यरत रहे। राजस्थान के सीकर जिले के श्री माधोपुर में जन्में राघव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पारदर्शी तरीके से लागू करना उनकी प्राथमिकता है। जिला ऊना में विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का चयन करने में तेजी लाई जाएगी तथा योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से समयबद्ध तरीके से जन समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि कोविड संकट के दौरान लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि इस वैश्विक बीमारी की सही तस्वीर उनके सामने आ सके। उन्होंने लोगो

एससी-एसटी अधिनियम के तहत 3.25 लाख की राहत राशि वितरित कीः डीसी 

एससी-एसटी अधिनियम के तहत 3.25 लाख की राहत राशि वितरित कीः डीसी    विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना।  अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989  के तहत जिला ऊना में एक अप्रैल 2018 से 30 सितंबर 2020 तक 12 मामलों में 3.25 लाख रुपए की पुनर्वास राहत राशि प्रदान की गई है। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक में दी। बैठक में उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत जिला में कुल 45 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 6 मामले पुलिस अन्वेषणाधीन हैं, जबकि 4 मामलों का न्यायालय ने निपटारा कर दिया है, 22 मामले न्यायालय में लंबित हैं तथा 13 केस खारिज कर दिए गए हैं। डीसी ने कहा कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित को कानूनी संरक्षण प्रदान करने के साथ-साथ 1 लाख रुपए से लेकर 8.25 लाख रुपए तक पुनर्वास राहत राशि प्रदान करने का प्रावधान है।  इसके बाद जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु चलाए जा रहे प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन के हेतु गठित जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में डीसी ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्

कालेज में जनसभा की अनुमति देने वाले अधिकारियों  पर कार्रवाई ना होने पर कोन्ग्रेस्स करेगी अनशन 

  जिन अधिकारियों द्वारा कॉलेज में जनसभा करने की अनुमति दी उन अधिकारियों पर यदि सरकार ने कार्यवाही नहीं की तो अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस :अनिल डडवाल (प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस विदं)    विवेक अग्रवाल  हिमाचल। शुक्रवार को अपने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस विदं अनिल डडवाल ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चैक देने के जो कार्य पूर्व में नगर पंचायत अथवा ग्राम पंचायतों के सचिव करते रहे हैं वो कार्य करने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजकीय महाविधायलय के प्रांगण में परीक्षा के दौरान ही अपना कार्यक्रम कर के ये बता दिया है की भाजपा अपनी गिरती साख को बचाने के लिए नियमों कानूनों ओर नैतिकता को तक पर रख कर कुछ भी कर सकती है। फिर चाहे उसके लिए जनता के हितों से खिलवाड़ हो या छात्रों के हितों से खिलवाड़ हो रहा है अनिल डडवाल ने कहा अनुराग ठाकुर की जनसभा  को भी करवाने की इजाजत किसके कहने पर दी गई इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए उन्होंने कहा प्रशासन की गैरजिम्मेदारी का आलम देखिये जब छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे थे तब परीक्षा हाल

सतपाल सत्ती ने किया 85 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

सतपाल सत्ती ने किया 85 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का शिलान्यास विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ऊना। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के खानपुर में दिलीप चंद के घर से शमशान घाट तक 85 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खानपुर से रायपुर बाड़े मोहल्ला तक की सड़क के लिए 90 लाख रूपये तथा खानपुर गांव में सिंचाई पेयजल योजना के लिए 25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चड़तगढ़ से खानपुर लिंक रोड़ की 22 लाख रूपये की लागत से टायरिंग हो चुकी है और शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गृहणी सुविधा योजना के अतंर्गत अब तक खानपुर गांव में लगभग 100 परिवारों को गैस कनेक्शन सहित 40 लोगों को सिलाई मशाीनें वितरित की जा चुकी हैं।  सत्ती ने कहा प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत लगभग डेढ़ लाख तथा गृहिणी सुविधा योजना के तहत अढ़ाई लाख से अधिक परिवारों को गैस के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान

कोरोना के सामने आ रहे मामलों के बीच अच्छी खबर-हिमाचल  हर्ड इम्युनिटी के शुरूआती स्टेज में

कोरोना के सामने आ रहे मामलों के बीच अच्छी खबर- हिमाचल  हर्ड इम्युनिटी के शुरूआती स्टेज में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जब से कार्यभार संभाला है हर चीज पटरी  पर आने लगी विवेक अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया उना।   कोरोना के सामने आ रहे मामलों के बीच अच्छी खबर यह है कि प्रदेश अब हर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ रहा है। कहा जा सकता है कि हिमाचल  हर्ड इम्युनिटी के शुरूआती स्टेज में है। प्रदेश में एंटीबाडीज का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे भी किया गया था, जिसमें एंटीबॉडीज विकसित होने का पता चला है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जब से कार्यभार संभाला है हर चीज पटड़ी पर आने लगी है। उनका कहना है कि सरकार एक बार व्यापक सर्वे करेगी जिसमें हर्ड इम्युनिटी का पता चलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि तीन बातों का हमेशा ध्यान रखें। मॉस्क को नाक तक पहनें, हाथ बार-बार धोते रहें या सेनिटाइज करें। भीड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखें। हिमाचल में कोरोना संकट के दौरान पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर मैनिफोल्ड की खरीद की गई थी, जिसमें पर विपक्ष ने सवाल उठा दिए हैं। पूर्व स