सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख-कश्मीर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंडी में नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र खुला

  सुशील कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मंडी ।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को ko मंडी जिला के रघुनाथ का पधर में प्रदेश के पहले सरकारी क्षेत्र के 20 बिस्तरों की क्षमता वाले आदर्श नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के आदि युवाओं की नशे की लत छुड़ाने के लिए नशामुक्ति एवं पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे की आपूर्ति और मांग को कम करने और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से राज्य में त्रिस्तरीय रणनीति लागू की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मादक पदार्थोंे की तस्करी को गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा है और इस अपराध में शामिल लोगों की सम्पत्ति जब्त की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस केंद्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जाएंगे। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायक अनिल शर्मा, राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर, विनोद कुमार और प्रकाश राणा, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, मिल्कफैड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा, उपायु

कुल्लू कोर्ट परिसर में हुए हमले ने नया नया मोड

पति पत्नी को पीटकर नाले में फेंका अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू ।कुल्लू कोर्ट परिसर में हुए मारपीट मामले ने नया मोड़ ले लिया है। लेनदेन के मामले में पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पत्नी पत्नी और जिला भाजपा के सह मीडिया प्रभारी के बीच में मारपीट हुई थी उस मामले में अब दूसरे पक्ष की तरफ से पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पति पत्नी पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार काईस पंचायत के पूर्व प्रतिनिधि पति पत्नी जब अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में दूसरे पक्ष के लोग घात लगाकर बैठे थे और चोरूडू नामक स्थान पर उन्होंने पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के बहन को रोका और पति पत्नी दोनों की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद दोनों को सड़क के किनारे फेंक दिया। इस दौरान राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस ने दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि इस मामले में एसपी कुल्लू को जांच का जिम्मा सौंपा गया है जिन्होंने घायल दोनों पति-पत्नी के बयान ले लिए हैं और घटनास्थ

कौल सिंह बने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष

उर्मिला चौधरी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सैंज। राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला दियोहरी में नई एसएमसी गठन को लेकर बैठक हुई। इसमें करीब 30 अभिभावकों ने  हिस्सा लिया। बैठक पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योग की अध्यक्षता में हुई। विद्यालय की केंद्रीय मुख्य शिक्षिका किरना देवी ने अभिभावकों को नई एसएमसी गठन के नियम बताए। वहां बैठे सभी लोगों ने कौल सिंह को सर्वसम्मति एसएमसी प्रधान बनाया। इसके बाद केंद्रीय मुख्य शिक्षिका किरणा देवी ने कौल सिंह कोे एसएमसी प्रधान बनाने की घोषणा की। इसके अलावा निरत सिंह, मदन लाल शर्मा, योग राज, डोलमा देवी वार्ड पंच, हीरा देवी व सुनिता देवी को सदस्य बनाया गया। शिक्षकों में सदस्यों के रूप में महेंद्र सिंह, संतोष कुमारी सचिव के रूप में किरना देवी का चयन किया गया। वहीं, नवनियुक्त प्रधान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वे विद्यालय के विकास के लिए अपनी कार्यकारिणी के साथ मिलकर पुरजोर प्रयास करेंगे। साथ ही उनका ध्येय बच्चों के हित में काम करना रहेगा। बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान योग राज तथा कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने अपहरण नाबालिग को किया बरामद

मीर आसिफ       लोकल न्यूज ऑफ इंडिया         नई दिल्ली . जम्मू-कश्मीर पुलिस नेे कुलगाम जिले में एक घंटे के भीतर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन कुलगाम को एक व्यक्ति की ओर से लिखित शिकायत मिली जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने एक घंटे के भीतर अपहरण नाबालिग लड़की को बरामद कर अपराध में शामिल आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.  बता दे कि पुलिस स्टेशन कुलगाम को एक व्यक्ति से लिखित शिकायत मिली कि उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण चावलगाम निवासी मोहम्मद याकूब शखसाज़ के पुत्र मुंतज़िर अहमद शख़साज़ नाम के एक व्यक्ति ने किया है. पुलिस संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 197/2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान अपहरण बच्ची का पता लगाने और छुड़ाने के लिए एसएचओ थाना कुलगाम के नेतृत्व में डीएसपी मुख्यालय कुलगाम श्री गुलाम मुहम्मद भट-जेकेपीएस की देखरेख में एक टीम गठित की गई थी.  सभी सुरागों के अधार पर कार्रवाई करते हुए और सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करते हुए, टीम शिकायत प्राप्त होने के एक घंटे के भीतर अपहृत लड़की को बरामद करने और अपराध में शामिल

सरकार ने लीज पर दस रुपया कनाल के हिसाब से अमरनाथजी श्राइन बोर्ड को चालीस कनाल दी जमीन

मीर आसिफ़  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को श्रीनगर में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड को चालीस कनाल जमीन दस रुपये प्रति कनाल प्रति वर्ष किराए पर लीज पर दी

घाटी में आतंकवादी लिए कोई जगह नहीं-मेजर जनरल रशीम बाली, GOC विक्टर फोर्स

मारा गया भाजपा नेता राकेश पंडिता का हत्यारा जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी वकील शाह मीर आसिफ  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर। त्राल में आज की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) सहित तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद, शनिवार को GOC विक्टर फोर्स के मेजर जनरल रशीम बाली ने कहा कि घाटी में आतंकवादी लिए कोई जगह नहीं है।  श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाली ने कहा, "हमें पता चला कि तीन आतंकवादी लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे। उनके खात्मे से एक कड़ा संदेश गया है कि घाटी में उनके लिए कोई जगह नहीं है।" पुलिस ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी वकील शाह, जो इस जून में भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल इलाके में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए तीन आतंकवादियों में शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा, "त्राल में आज की मुठभेड़ में मारे गए भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी वकील शाह।" इस बीच, डिफेंस पीआरओ

अनुराग ठाकुर का हिमाचल पहुंचने पर जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री चाहते थे कि मंत्रिमंडल का परिचय संसद में हो, पर कांग्रेस ने एसा नहीं होने दिया: अनुराग ठाकुर सुशील कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  परवाणू/सोलन। जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत परवाणू में स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेहजल द्वारा किया गया , केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री सुखराम चौधरी, राजीव बिंदल, पुरषोत्तम गुलेरिया, के एल ठाकुर, रश्मि धर सूद, डेज़ी ठाकुर , ज़िला अध्यक्ष आशुतोष वैद्या व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हिमाचल आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का आज से हिमाचल में सुभारम्भ हो गया है, हिमाचल की जनता में इस यात्रा और अनुराग ठाकुर के आगमन में जनता में भारी जोश है। हमारे लिए सौभाग्य की बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के युवा को मंत्रिमंडल में स्थान दिया था। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में देश के सभी वर्गों को जगह दी , प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन। उन्होंने कहा की देश के नेतृत्व में हिमाचल अग्

लाहुल में पहाड़ी धंसने से चंद्रभागा नदी का बहाव रुका, चार घर डूबे, दो गांवो को खतरा

  सुशील कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला। भूस्खलन की आपदा से जूझ रहे हिमाचल में लाहुल की पटन घाटी भी शामिल हो गई है. इस घाटी के नाल्डा गांव में पहाड़ी के टूटने से चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया है। क्षेत्र के जुण्डा नाले के सामने नालड़ा पहाड़ी में भारी भूस्खलन से चार घर डूब गए हैं। लोगों में दहशत का माहौल है। पानी रुकने से साथ लगते जसरथ व हालिंग गांव की जमीन व गावं को खतरा बड़ गया है। जसरथ में लोगों के घर खाली करवाए जा रहे हैं। चंद्रभागा का बहाव रुकने से लाहुल स्‍पीति समेत चंबा  के किलाड़  व जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ तक भी खतरा बढ़ गया है। नदी बांध का रूप लेती जा रही है। सुबह लगभग नौ बजे के समय पहाड़ी टूटने की आवाज समस्त पटन घाटी में सुनाई दी। पहाड़ी से मलबा लगातार टूटता जा रहा है और नदी के बहाव को लगभग 25 मिनट से रोके रखा है। नदी रुकने से जाहलमा से किलाड़ घाटी तक सड़क किनारे रह रहे लोगों को खतरा पैदा हो गया है। नदी का बहाव रुकने से जुंडा से जोबरंग की ओर नदी किनारे की जमीन पानी मे डूबने लगी है। जसरथ गांव के लोग अधिक खतरे में पड़ गए हैं। आपदाओं से जूझ रहे हिमाचल में लाहुल की पटन घाटी क

खुशाल स्पोर्ट्स स्टेडियम सोपोर में स्वतंत्रता दिवस 2021 के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल का हुआ आयोजन

मीर आसिफ़  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोपोर। स्वतंत्रता दिवस परेड 2021 के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल COVID-19 के उचित एहतियाती उपाय के साथ खुशाल स्पोर्ट्स स्टेडियम सोपोर में आयोजित किया गया था जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त सोपोर श्री। परवेज सज्जाद-जेकेएएस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस अधीक्षक सोपोर श्री. सुधांशु वर्मा-आईपीएस, डीवाईएसपी डीएआर डीपीएल सोपोर श्री. इस अवसर पर आबिद राशिद मीर-जेकेपीएस और नागरिक प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। परेड का संचालन निरीक्षक ने किया। इश्फाक अहमद। मार्च पास्ट को जम्मू-कश्मीर पुलिस, जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस, जेकेएचजी और विभिन्न स्कूलों के टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत किया गया था। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई।

कुलगाम मुठभेड़ में एक विदेशी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी मारा गया, दूसरा भाग गया: आईजीपी कश्मीर विजय कुमार

मीर आसिफ़  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने  कहा कि  मारे गए सुरक्षा बलों पर एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे। स्वतंत्रता दिवस से पहले राजमार्ग पर संभावित आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी मिली थी, आतंकवादियों द्वारा 15 अगस्त के कार्यक्रम को बाधित करने के प्रयासों को विफल करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे, राजमार्ग पर जल्द ही यातायात फिर से शुरू किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कुलगाम मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी ने कुलगाम के मीरपोरा में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने के बाद पास की एक इमारत में शरण ली थी। समाचार के अनुसार, आईजीपी ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, "रात भर और तड़के रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही और एक विदेशी आतंकवादी की पहचान उस्मान के रूप में हुई, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था।" उन्होंने कहा कि उस्मान एक "खतरनाक आतंकवादी" था और वह स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बलों पर एक बड़े हमले

एसएसपी बांदीपोरा ने डीपीएल बांदीपोरा में जवानों से किया संवाद

मीर आसिफ  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बांदीपोरा।   डीपीएल बांदीपोरा के एसएसपी श्री मोहम्मद जाहिद-जेकेपीएस ने आज डीपीएल बांदीपोरा में जवानों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग  मानदंड और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जवानों से बातचीत की।  बातचीत के दौरान एएसपी बांदीपोरा, डीवाईएसपी डीएआर और जिला पुलिस बांदीपोरा के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एसएसपी बांदीपोरा ने जवानों को अपने संबोधन में कहा कि वे अपने कर्तव्यों पर पर्याप्त रूप से ध्यान दें, ताकि असामाजिक तत्वों के नापाक मंसूबों पर पहले ही काबू पा लिया जा सके। उन्होंने उन्हें किसी भी चुनौती का मुकाबला करने और पेशेवर रूप से किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के अलावा COVID-19 महामारी के मद्देनजर शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए कहा। संवादात्मक कार्यवाही जिला पुलिस बांदीपोरा के सभी अधिकारियों और अधिकारियों को शुभकामनाओं के साथ संपन्न हुई।

यूटी प्रशासन इस घाटी की अनछुई, अप्रयुक्त पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन मोड में कर रहा काम - मनोज सिन्हा , उपराज्यपाल , जम्मू एंड कश्मीर

उपराज्यपाल  ने बुंगस घाटी का दौरा किया; 'बंगस आवाम मेला' का उद्घाटन  स्थानीय आबादी के बीच उत्सव की भावना उन सभी के लिए एक उचित प्रतिक्रिया है जो शांति और विकास के माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं।- एलजी  बुंगस घाटी में इस क्षेत्र के संपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बदलने की पर्यटन क्षमता है: एलजी बंगस ​​घाटी में ट्रेकर्स के स्वर्ग में केबल कार शुरू करने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया जाना है सरकार सभी विकास और कल्याणकारी योजनाओं के साथ कतार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही है: एलजी प्री-फैब्रिकेटेड शौचालय स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश; घाटी में रहने वाले सभी 2,000 परिवारों को पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करना पर्यटन और वन विभागों को सभी प्रमुख घास के मैदानों और घास के मैदानों के लिए व्यवहार्य "इको-टूरिज्म" योजना तैयार करने का निर्देश कुपवाड़ा का इस साल का 767 करोड़ रुपये का जिला कैपेक्स बजट, पिछले साल की तुलना में तीन गुना ज्यादा चालू वित्त वर्ष में 5815 विकास कार्य पूरे किए जाएंगे शानदार सांस्कृतिक प्रदर्शन, ग्रामीण खेलों का

डीसी ने डीएफओ कार्यालय कुलगाम का दौरा किया, नर्सरी, वन परिसर का किया निरीक्षण

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम ।  उपायुक्त कुलगाम डॉ. बिलाल मोही-उद-दीन भट ने आज डीएफओ कार्यालय कुलगाम का दौरा किया।  अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने यहां केंद्रीय नर्सरी, मिट्टी नर्सरी, वन परिसर का निरीक्षण किया. डीएफओ कुलगाम सैयद वसीम ने उपायुक्त को जिले में विभिन्न वन परियोजनाओं के विस्तार और संवर्द्धन और बिगड़े हुए वन और पर्यावरण के लिहाज से कमजोर वन क्षेत्रों के पुनर्वास की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।

#ब्रेकिंग: कश्मीर के श्रीनगर में लालचौक के पास सीआरपीएफ ने पत्रकार आदिल फारूक को 2 ग्रेनेड के साथ किया गया गिरफ्तार

आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर। कश्मीर  के श्रीनगर में लालचौक के पास सीआरपीएफ ने पत्रकार आदिल फारूक को 2 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया.यह गिरफ्तारी अमीरा कदल के पास ग्रेनेड हमले के कुछ मिनट बाद की गई हैं.  अभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पत्रकार सीएनएस न्यूज एजेंसी में सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। आदिल फारूक मूल रूप से ख्रेव, पंपोर के रहने वाले हैं। 

#ब्रेकिंग: हरि सिंह हाई स्ट्रीट लाल चौक पर फेंका गया ग्रेनेड

आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जम्मू कश्मीर । संदिग्ध आतंकवादियों ने श्रीनगर के अमीरा कदल एचएसएचएस क्षेत्र के पास एक ग्रेनेड फेंका जिसमें दो नागरिक घायल हुए.  घायलों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और  इलाके को सुरक्षा बलों ने  घेर लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज कुलगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, सिपाही शहीद

आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम । शनिवार को कुलगाम जिले के डीएच पोरा के पंबे इलाके में एक पुलिस पार्टी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मारे गए सिपाही की पहचान कांस्टेबल निसार अहमद के रूप में हुई है। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

&K: 12% महिलाएं होती घरेलू हिंसा की शिकार

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम । भारत देश में महिलाओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है. यहां हमेशा वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए महिला को अपने जीवन की आहुति देनी पड़ती है. सब कुछ सहते हुए भी अपने साथ हो रहे अत्याचार पर विरोध नहीं करती. क्योंकि वो यह जानती है कि समाज में उसकी कोई नहीं सुनेगा. और इस सच्चाई से इंकार नहीं किया जा सकता कि महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा सचमुच देश की एक बड़ी समस्या है, जिसे तत्काल हल किए जाने की जरूरत है. आपको बता दे कि भारत सरकार द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में 18-49 साल की 12 प्रतिशत महिलाएं या तो यौन या शारीरिक हिंसा का सामना कर रही हैं.  जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आंकड़ों में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में 18-49 वर्ष की आयु की महिलाओं के बीच 12 प्रतिशत शारीरिक या यौन हिंसा देखी गई है. "जम्मू-कश्मीर में, 18-49 आयु वर्ग की कम से कम 10 प्रतिशत महिलाओं ने शारीरिक हिंसा का अनुभव किया है और तीन प्रतिशत ने यौन हिंसा का अनुभव किया है और इनमें से कम से कम 10 प्रतिशत महिला

कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान फंसे 430 नागरिकों को बचाया

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम।  जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कुलगाम के अहरबल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. बता दे कि सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. जंहा अहरबल में फॉरेस्ट एरिया में हुए एक एनकाउंटर में सेना को सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक लश्कर के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने जारी इस मुठभेड़ की जानकारी दी है. जबकि जिला पुलिस कुलगाम ने लोकप्रिय पर्यटन स्थल अहरबल में फंसे 430 नागरिकों को निकाला. 430 लोगों को बचायाजानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार दोपहर शुरू हुई गोलीबारी के बाद उनकी खुद की सुरक्षा के लिए उनकी आवाजाही रोक दी गई थी. शाम के समय, नागरिकों को पुलिसकर्मियों की सशस्त्र सुरक्षा के तहत एक निकासी बिंदु पर ले जाया गया और उनके परिवहन के लिए एसएचओ मंज़गाम इंस्पेक्टर इम्तियाज और एसएचओ डीएच पोरा इंस्पेक्टर तनवीर द्वारा 40 (चार) वाहनों की व्यवस्था की गई. एडीएसपी कुलगाम श्री जुल्फकार की देखरेख में निकासी अभियान में, 430 व्यक्तियों को निकाला गया और सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक प

जाको राखे सांईआ मार सके ना कोय

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले अंतर्गत बटसेरी में रविवार दोपहर हुए भूस्खलन में 9 लोगों की जान गई थी। वहीं, इसमें दो लोगों की जान बची है। जिनकी जान बची है वह भगवान के आशीर्वाद से फिल्मी अंदाज में बची है। दरअसल, पहाड़ी से गिरी चट्टानें जब गाड़ी से टकराई तो दो पर्यटक छिटककर बाहर गिर गए। वाहन हवा में जा उड़ा और करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं, ये दोनों पर्यटक एक पत्थर के पीछे जाकर गिरे। जिस कारण दोनों बेहोश हो गए। हालांकि, पत्थर के पीछे होने की वजह से ये सुरक्षित हो गए। जिंदा बचे दोनों पर्यटक की पहचान शिरील ओबरॉय (39 वर्ष) दिल्ली और मोहाली के नवीन भारद्वाज (37 वर्ष) के तौर पर हुई है। रेस्क्यू के दौरान दोनों युवक को पत्थर के पीछे से निकाला गया तो दोनों की सांसे चल रही थी। आनन-फानन में इन्हें अस्पताल जे जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है। मामूली चोटें हैं, डर की वजह से बेहोश हो गए थे।ट्रे ट्रेवल एजेंसी से आए थे अलग-अलग राज्य के लोग: शिरील और नवीन ने बताया कि बीते गुरुवार को उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी के साथ हिमाचल की ट्रिप बुक की

आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक लापरवाही बनी किन्नौर में पर्यटकों के मौत का कारण

किन्नौर हादसे से एक दिन पहले ही कुदरत ने किया था अलर्ट,आपदा प्रशासन नही जागा सुशील  शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला।   हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में चट्टान गिरने से रविवार को 9 लोगों की दुखद मौत हो गई. हादसे से पहले भी कुदरत ने संकेत दिए थे लेकिन किसी की नींद नहीं खुली. यह दुर्घटना किन्नौर जिले में बटसेरी के पास जिस जगहें चट्टाने गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही सैलानियों की गाड़ी भूस्खलन के कारण चट्टानों की चपेट में आने से हुई.  वहां पर दुर्घटना से बीते एक दिन पहले भी पहाड़ी से नीचे की ओर पत्थर गिर रहे थे, जहां एक गाड़ी टूट-फूट गई थी. वहीं, गाड़ी के ड्राइवर और सैलानी ने भागकर जान बचाई थी. इसके बावजूद भी आपदा प्रशासन ने इस हादसे के बाद भी कोई सबक नहीं सीखा. इसके बाद भी आपदा प्रशासन ने कोई कोशिश की और न ही किसी और  ने, जिसके कारण अगले ही दिन वहीं पर दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 9 सैलानियों की जान चली गई. आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी हैं सड़क खुलवाना पर एक दिन पहले के हादसे से लेना चाहिए था सबक  यदि आपदा प्रशासन समय रहते कोई एहतियाती कदम उठा लेता और उस रास्ते पर रोक लगा देता, तो इन लो