सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में बसपा फीडबैक और कड़े मापदंड पर देगी टिकट: राजा राम

  निखिल कौशल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया कुल्लू:  कुल्लू बुधवार को बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन बसपा प्रदेश कार्यालय ऊना में किया गया जिसमें बतौर मुख्यतिथि राजा राम पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रभारी हिमाचल प्रदेश और रणधीर सिंह बेनीवाल प्रभारी पंजाब चंडीगढ़ जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश ने भाग लिया प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव ने बताया कि रणधीर सिंह बेनीवाल को प्रभारी हिमाचल प्रदेश बनाए जाने पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा की राजा राम पूर्व राज्यसभा सांसद के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का काम करेगे ।  राजा राम ने कहा की बसपा हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सभी विधानसभा क्षेत्रों में फीडबैक और कड़े मापदंड की कसौटी पर खरा उतरने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट देंगे । हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर फीडबैक की शुरुआत 15 अप्रैल 2022 से शुरु की जाएगी। इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी दयाचंद, सुमरत सिंह, काशीराम और विजय ना

उड़ता पंजाब का एक नमूना हैं मुकेरियां या नशे खनन माफियाओ द्वारा लुटा पंजाब का जीता जागता सबूत

दिल्ली के रिश्तेदार बताते हैं जी बिजली पानी मोहल्ला क्लिनिक फ्री हैं , हमें तो विकास चाहिए और रोजगार  मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मुकेरियां। चुनाव एक खेल हैं ऐसा खेल जिसमे जीतता वही हैं जिसकी हवा होती हैं ऐसा मेरा छोटा सा तजुर्बा हैं।  बड़ा अजीब सा लगा जिसने कभी दिल्ली नहीं देखी , जिसने कभी पीने के गंदे पानी के ऊपर टैंकर माफिया का खेल नहीं देखा और बंद पड़े कुत्तो के सोने की जगह लायक भी ना होने वाले मोहल्ले क्लिनिक को ना देखा वो भी पंजाब की इस विधानसभा में आकर पूछने पर बोलता हैं कि जी दिल्ली के रिश्तेदारों ने बताया कि केजरीवाल ने बहुत विकास कर दिया।  ऐसी ही चर्चा जब लोकल न्यूज ऑफ इंडिया की दिल्ली टीम ने वहाँ के लोगो से पूछी तो उनका कहना था कि जी झूठ बोलना और माफ़ी माँगना तो काम ही हैं। अपने कहने पर ही झाड़ू फेरना तो इनसे बेहतर कौन जाने ? दिल्ली में महामारी में मची भगदड़ हो या राशन के लिए तड़पते ऑटो वाले और काम वाली महिलाओ का हो हर तरफ हाहाकार था और अब भी हालात वैसे ही हैं।  बहरहाल पंजाब में यह सब कुछ मुफ्त में देने को राजी हैं बिजली पानी राशन बस इनकी सरकार बनवा दो।  पर एक युवती ने बड़ा

कुल्लू जिला की सैंज घाटी के दुर्गम गाँव मझाण में भीषण अग्निकांड 27 रिहायशी मकान के साथ 26 गौशाला जलकर राख

दो मंदिर भी चढ़े आग की भेंट आग लगने से 9 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान। सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  कुल्लू जिला की गाडापरली पंचयात में शनिवार की दोपहर  को मझाण गाँव  में आग लगने से 27 मकान  26 गौशाला के साथ दो देवताओं के मंदिर भी जल कर राख हो गए है । आगजनी से करीब 9 करोड़ के नुकसान अनुमान लगाया जा रहा है। यह अगजनी गांव वासियों के लिए संकट की घड़ी लेकर आई। बंजार उपमन्डल की गाड़ापारली पंचायत के दुर्गम गाँव मझान में अनजान कारणों से दोपहर के समय आग भड़क उठी, जिससे देखते ही देखते 27 रिहायशी मकान  26 पशुशाला व 2 देवताओं के मंदिर जल कर राख हो गए।  ओर साथ लगते राई नाग मंदिर  के साथ साथ  एक ओर मंदिर भी आग से जल गया है।बडी मुश्किलों से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।   मिली जानकारी के अनुसार  गाँव मे न तो सड़क की सुविधा है  ऒर न ही संचार सुबिधा है।  जिस बजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  इस बीच विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी, धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान इस त्रासदी की खबर मिलते ही सत्र बीच में छोड़ कर घटनास्थल के लिए निकल गए हैं। विधायक शौरी ने कह

AAP ने कुल्लू की लारजी में मनाया दसवां स्थापना दिवस

प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी कुल्लू की बंजार इकाई ने लारजी में मनाया दसवां स्थापना दिवस। पहाड़ों में आप संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प। बंजार क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर आप करेगी आन्दोलन। प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर पर जताई चिंता बंजार-कुल्लू (परस राम भारती):- जिला कुल्लू में बंजार के लारजी स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को कार्यक्रताओं द्वारा आम आदमी पार्टी का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया और साथ ही पार्टी के नीतियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी बंजार के अध्यक्ष पूर्ण चन्द ने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आप हर सुख-दुख में आम जनता के साथ है। बंजार क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और मुद्दों पर भविष्य में आप आंदोलन करेगी।  उन्होंने कहा कि पूरे बंजार विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की इकाइयां बूथ स्तर तक बनाई जा रही हैं। पूर्ण चन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान की रक्षक है जो नौ वर्ष पूर्व पार्टी का जन्म आज ही के दिन हुआ था। उस समय अरविंद केजरीवाल के नेतृत