सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 51उम्मीदवारों पहली सूची जारी की नई दिल्ली। कांग्रेस ने

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। 24 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जिन 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोराट, प्रतिपक्ष के नेता विजय नामदेवराव वादेत्तिवर और कांग्रेस विधायक दल के नेता केसी पदवी का नाम शामिल है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान भीकर सीट से चुनाव लड़ेंगेजबकि पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शोलापुर सिटी सेंट्रल से चुनाव लड़ेगी । कांग्रेस यहां पर एनसीपी के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतर रही है। वे यहां की 288 में से 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एनसीपी भी इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बाकी की 38 सीटें अन्य पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां की 42 सीटें जीती थी जबकि एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी।कांग्रेस विधायक दल के नेता केसी पदवी समेत जिन नेताओं की सूची रविवार की शाम को जारी की गई है उन्हें 4 अक्टूबर से पहले अपना नामांकन दाखिल कर

भाजपा ने 13 राज्यों में 32 उम्मीदवारों की घोषणा की "हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी ने 41 और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की

के • कांग्रेसने भी टिकट जारी की लिस्ट विधानसभा बाराबंकी नई दिल्ली। भाजपा ने 13 राज्यों में 21 अक्टूबर को होने वाले उप से चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों के इगलास नामों की घोषणा की है। पार्टी ने सहयोगीअसम की चार, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना और राजस्थान की एक-एक, हिमाचल, सिक्किम और पंजाब की दो-दो, हैकेरल की पांच, और यूपी की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की __ घोषणा की है।लेकिन खबर लिखने मुकाबले तक हरियाणा की विधानसभा सीटों देखा पर कोई फैसला नहीं हो पाया। देर रात कोई खबर मिलने की प्रदेश सम्भावना है। लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से विशाल नेहरिया और पच्छादसे रीना कश्यप को टिकट दिया गया है। वहीं निर्वाचन उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट सीट से विधानसभा अनुभवी सुरेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर ___ घोषणा होने वाले उप चुनाव में पार्टी ने स्थान प्रतापगढ़ से प्रत्याशी नहीं घोषित कराने किया है। माना जा रहा है कि वाली प्रतापगढ़ सीट भाजपा ने अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) के लिए छोड़ी है। अम्बेडकरनगर के किस्मत जलालपुर से राजेश सिंह, कानपुर के गोविनगर से सुर

सरकार अब कोताहीना करे

- विजयपथ - विजयपथ क्या ? मुंबई खतरे में है ? पर्यावरण + विशेषज्ञों को ऐसा अंदेशा है। " उन्होंने ध्यान दिलाया है कि मानसन के दौरान लगभग हर दिन धाराती की झग्गियों में पानी भरता रहा। यह एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती हैकी पानी भरने के कारण तटवर्ती शहर के ' इस हिस्से में रहने वाले लोगों की जान आफत में है। धारावी-वासियों का कहना है कि स्थिति हर साल बदतर सार सुर्खियां होती जा रही है। अधिकारियों ने उन्हें लालाचा हा अगर समुद्रतल बढ़ता है तो उनके घर का क्या होगा। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की एक भविष्यवाणी में कहा गया है कि दुनिया का तापमान बढ़ने की आशंकाए सच हुईं तो सागर का तल साल 2100 में _ एक मीटर तक बढ़ सकता है । एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा होने पर मुंबई के करीब एक चौथाई हिस्से पर इसका असर होगा। सागर तल में महज 20 सेंटीमीटर यानी करीब 8 इंच का इजाफा भी मुंबई तट जैसे उष्णकटिबंधीय इलाकों में आने वाली बाढ़ जैसी आपदाओं को दुगुना कर देगा। मुंबई को ब्रिटेन की औपनिवेशिक सरकार ने कई छोटे-छोटे द्वीपों को जोड़ कर बनाया था। इसका बहुत-सा हिस्सा उच्च ज्वार की रेखा के नीचे है। मानसन के दौरान लग

कागज का एक टुकड़ा

राधिका और नवीन को आज तलाक के कागज मिल गए थे। दोनो साथ ही कोर्ट से बाहर निकले। दोनो के परिजन साथ थे और उनके चेहरे पर विजय और सुकून के निशान साफ झलक रहे थे। चार साल की लंबी लड़ाई के बाद आज फैसला हो गया था। दस साल हो गए थे शादी को मग़र साथ मे छः साल ही रह पाए थे।  चार साल तो तलाक की कार्यवाही में लग गए। राधिका के हाथ मे दहेज के समान की लिस्ट थी जो अभी नवीन के घर से लेना था और नवीन के हाथ मे गहनों की लिस्ट थी जो राधिका से लेने थे। साथ मे कोर्ट का यह आदेश भी था कि नवीन  दस लाख रुपये की राशि एकमुश्त राधिका को चुकाएगा। राधिका और नवीन दोनो एक ही टेम्पो में बैठकर नवीन के घर पहुंचे।  दहेज में दिए समान की निशानदेही राधिका को करनी थी। इसलिए चार वर्ष बाद ससुराल जा रही थी। आखरी बार बस उसके बाद कभी नही आना था उधर। सभी परिजन अपने अपने घर जा चुके थे। बस तीन प्राणी बचे थे।नवीन, राधिका और राधिका की माता जी। नवीन घर मे अकेला ही रहता था।  मां-बाप और भाई आज भी गांव में ही रहते हैं। राधिका और नवीन का इकलौता बेटा जो अभी सात वर्ष का है कोर्ट के फैसले के अनुसार बालिग होने तक वह राधिका के पास ही रहेगा। नवीन महीने

CM भुपेश का बड़ा फैसला: सेवानिवृत्ति की आयु अब 58 वर्ष से बढ़कर 60 वर्ष

वानिवृत्ति की आयु अब 58 वर्ष से बढ़कर 60 वर्ष छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) सरकार ने प्रदेश के निजी क्षेत्र के कारखानों और संस्थानों में कार्यरत (Private sector factories)कर्मचारियों-कर्मकारों (Workers)की सेवानिवृत्ति (Retirement)की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। इससे इन क्षेत्रों में कार्यरत लाखों कर्मकारों को दो वर्ष और सेवा करने का मौका मिलेगा। यह ऐतिहासिक फैसला छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन (नियोजन आदेश) अधिनियम 1961 के प्रावधान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर लिया गया है। इस आशय की अधिसूचना 5 अगस्त 2019 को असाधारण राजपत्र में प्रकाशित की जा चुकी है। अब माह अगस्त से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को इसका तत्काल लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के प्रावधान के अनुसार राज्य के छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यपारियों-व्यवसायियों को अपने दुकान एवं स्थापना का केवल एक बार पंजीयन कराने का भी निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के प्रावधान के तहत दुकान एवं स्थापना का पंजी

राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां

देश की राजधानी दिल्ली के जाने-माने अस्पताल एम्स में आग लगी है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी है. एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी  है. एम्स आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फायर डिपार्टमेंट की 22 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है. एहतियात के तौर पर एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक एम्स के सेकंड फ्लोर पर स्थ‍ित पीसी ब्लॉक में लगी. गौरतलब है कि एम्स दिल्ली ही नहीं, देश का प्रमुख चिकित्सा संस्थान है. सबसे प्रमुख बात यह है कि इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली गंभीर हालत में एम्स में भर्ती हैं. वहां राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य वीवीआईपी का आना-जाना लगा रहा है. ऐसे में वहां आग लगने की घटना प्रशासन के लिए काफी बड़ी चुनौती है.

अटल जी की पुण्यतिथि पर झारखंड के 17 जिलों में अटल क्लिनिक का हुआ उदघाटन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नाम लिए जाएं तो जेहन में सबसे पहले दोनों की कट्टर सियासी प्रतिद्वन्द्विता सामने आती है. दोनों पार्टियां बेशक एक दूसरे पर जमकर प्रहार करती रहें लेकिन चुनावी फायदे के लिए एक दूसरे की लोकलुभावन योजनाओं का लाभ उठाने से भी परहेज नहीं करतीं.   दिल्ली की राजनीतिक जमीन पर वर्चस्व के लिए दोनों पार्टियों की कोशिशें किसी से छुपी नहीं हैं. बीजेपी और आप के नेता एक दूसरे को कठघरे में खड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए शुरू की गई 'मोहल्ला क्लीनिक' योजना का महत्व बीजेपी भी समझती है.     'मोहल्ला क्लीनिक' की तर्ज पर इस विचार को जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना, कर्नाटक में अपनाए जाने के बाद अब झारखंड में भी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने आज यानी 16 अगस्त से इसकी शुरुआत की है. फर्क ये है कि झारखंड में इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 'अटल क्लीनिक' रखा गया है. आज 16 अगस्त को ही वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है.