सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

इसमामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 60 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बुधवार को कोर्ट ने कानून पर रोक लगाने से इनकार Reject CAB! नई दिल्ली। नागरिकता कानून पर बवाल कर दिया है। Boycott NRC! के बीच पूर्ववित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम का बयान आया है। नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन नागरिकता संशोधन कानुन पर पी चिदंबरम ने कानून के खिलाफ बीते कुछ दिनों सवाल उठाए हें और कहा है किजो पहले से देश के अलग-अलग इलाकों में #United ही पाकिस्तान के नागरिक हैं. उन्हें नागरिकता विरोध-प्रदर्शन जारी है। इस मामले रहे हैं और इस कानून को वापस गण परिषद शामिल हैं। साथ ही क्यों देनी चाहिए? गौरतलब है कि नागरिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल लिए जाने की मांग कर रहे हैं। यही राजद ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा कानून पर लगातार देश के अलग-अलग 60 याचिकाओं पर सुनवाई करते वजह है कि नागरिकता कानून के खटखठाया था। चीफ जस्टिस हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। नागरिकता कानून की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम हुए बुधवार को कोर्ट ने कानून पर खिलाफ कईयों ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बोबडे के नेतृत्व वाली तीन कोर्ट मे

टाइगर श्रॉफ ने खरीदा आलीशान घर

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में 8 बेडरूम का एक आलीशान घर खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मुंबई के खार में 8 बेडरूम का ये फ्लैट खरीदा है. रिपोर्ट्स का तो ये भी कहना है कि अप्रैल टाइगर अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में 8 बेडरूम का एक आलीशान घर खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मुंबई के खार में 8 बेडरूम का ये फ्लैट खरीदा है. रिपोर्ट्स का तो ये भी कहना है कि अप्रैल टाइगर अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे.   स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार टाइगर अपने माता-पिता के साथ अपने नये फ्लैट में शिफ्ट होंगे. टाइगर के इस नए घर को सजाने और इसके इंटीरियर में उनकी मां आयशा श्रॉफ मदद करेंगी. इतना ही टाइगर अपने इस घर में ही एक जिम बनाने पर भी विचार कर रहे हैं.       वहीं, मुंबई मिररॉर की एक रिपोर्ट में एक सूत्र के अनुसार लिखा गया है, “टाइगर कुछ समय से एक अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश में थे और अब उन्हें ये मिल गई है. टाइगर ने इसी महीने की शुरुआत में ये नया घर खरीदा है. टाइगर के इस नए घर को लेकर उनका परिवार खासा उत्साहित हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि जॉन अब्राहम के इंटी

Dabangg 3: वायरल हुई चुलबुल पांडे की नई 'मुन्नी' की फोटो

Dabangg 3: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा है. सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़' दबंग में साधु-सतों को डांस करते हुए दिखाया गया है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और फिल्म के बायकॉट की बात की जा रही है. हिन्दू जन जागृति समिति ने 'दबंग 3' के सॉन्ग 'हुड़ हुड़' दबंग पर आपत्ति जताई और सीबीएफसी से इसे फिल्म से हटाने की मांग भी की है. हालांकि जहां सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' को लेकर हंगामा मचा हुआ है, वहीं 'दबंग 3' में नजर आने वाली नई 'मुन्नी' यानी वरिना हुसैन (Warina Husssain) की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  'दबंग 3 (Dabangg 3)' के स्पेशल सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' (Munna Badnaam Hua) का वीडियो टीजर कल रिलीज किया गया थआ. इस टीजर में सलमान खान नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस गाने में दर्शकों को बॉलीवुड सिंगर बादशाह (Badshan) के रैप के सा

BB 13 प्रोमो: में शहनाज़ ने किया सिद्धार्थ शुक्ला से कभी न बात करने का ऐलान

बिग बॉस 13 में दर्शकों हर हफ्ते ही नहीं बल्कि हर रोज एंटरटेनमेंट का नया डोज दिया जा रहा है. ये रिएलिटी टीवी शो TRP की रेस में तो आगे चल ही रहा है साथ ही इसे अगले पांच हफ्तों के लिए बढ़ा भी दिया गया था. बिग बॉस 13 का फिनाले फरवरी 2020 में होगा. आने वाले एपिसोड्स में पुराने कंटेस्टेंट्स अरहान खान और शेफाली बग्गा एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने जा रहे हैं. इन दोनों के घर में जाते ही नया बवाल खड़ा होने के पूरे-पूरे आसार हैं. आज के एपिसोड में बिग बॉस ने कप्तान सिद्धार्थ शुक्ला को एक स्पेशल पावर देने वाले हैं. इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला, घरवालों को नॉमिनेट करेंगे. उन्हें दो लोगों को एविक्शन के लिए नॉमिनेट करना होगा.   सिद्धार्थ से नाराज हुईं शहनाज गिल   जहां सिद्धार्थ का रश्मि देसाई को नॉमिनेट करना लाजमी था वहीं उन्होंने पारस छाबड़ा का नाम लेकर सभी को चौंका दिया. सिद्धार्थ ने कहा कि पारस कभी भी उनके दोस्त नहीं थे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पारस एक ताकतवर कम्पटीशन हैं और उनका गेम अच्छा है इसलिए सिद्धार्थ उन्हें नॉमिनेट कर रहे हैं.   पारस का नॉमिनेट होना घरवालों को नहीं सुहाया. शो के नए

VIJAY PATH BY EDITOR LOCAL NEWS OF INDIA VIJAY SHUKLA ON WORLD POLPULATION DAY 2019

ये रोबोट कंपनी अपने रोबोट के लिए इंसानी चेहरे के बदले दे रही है 92 लाख रुपए

शर्त है कि चेहरा दयालु और फ्रेंडली दिखना चाहिए। इंसान का चयन होने के बाद कंपनी चेहरे के लिए बाकायदा एग्रीमेंट कराएगी और रकम अदा करेगी। कंपनी ऐसा रोबोट बना रही है, जो बिल्कुल इंसान जैसे दिखाई देगा।

शरद पंवार होसकते हैं महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी और किस दल के सहयोग से बनेगी, इसे लेकर स्थिति बेहद पेचीदा नजर आ रही है