सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बुलेट से बैलेट का बाज़ी

बुलेट से बैलेट का बाज़ी    चुनावी जंग रोज नए नए पैतरे बदलती रहती है और सत्ता में बैठी सरकार इसका अपने अपने हिसाब से इस्तेमाल करने में कभी नहीं चूकती।  भाजपाई चाणक्य माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह का लगातार छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और फिर झारखण्ड खोना मानो यह मान लिया गया कि  अगर सरकार को वापसी करनी है तो वैसे ही होगी जैसे पहले करती थी ना कोई विकास ना कोई और मुद्दा।  बस एक ही चाल जो कि  नायाब है वो है बुलेट के रास्ते।  सवाल दिल्ली पुलिस पर उठाने का कोई फायदा नहीं क्योकि अब उसका कोई भी जमीर काम नहीं करता दिखता यह लाइन हमारी दिल्ली के पुलिस के जवानो को लेकर नहीं है बल्कि उस पुलिसिया व्यवस्था को लेकर है जो अपनी कर्तव्य निष्ठा की शपथ भूल गयी है।  बहरहाल यह सब एक प्रायोजित ड्रामा है चुनावी रणनीति वो भी देश के सम्मान और दिल्ली की सुरक्षा को ताक  पर रखते हुए जब एक सिरफिरा जय श्री राम का नारा लगाते हुए आज गोडसे का रूप लेलेता है और गोलिया चलाता है और पुलिस तमाशबीन बन देखती रहती है जो उसका अक्सर का काम है पर यह सब एक प्लांनिंग के तहत है अनुराग ठाकुर का गोली मारो सालो को ग

शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विद्यालयों के विकास में अहम योगदान देने वाली पांच स्कूल प्रबंधन समितियों को किया सम्मानित

अभियान कार्यक्रम में शिक्षा खंड कांगड़ा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधा सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुये कार्यक्रम में कांगड़ा के 95 प्राथमिक पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन समिति व पंचायती राज संस्था के लगभग 250 सदस्यों ने भाग लिया। Anupaul  25-01-2020 14:42:44                   कांगड़ा, 24 जनवरी,(रितेश ग्रोवर) :समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय शिक्षा संवाद कार्यक्र में सरकारी विद्यालयों में बच्चों की कम हो रही संख्या पर भी गहन विचार विमर्श किया गया तथा स्कूल प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति बच्चों की विद्यालय में संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास करें इस पर भी मंथन किया गया। समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम में शिक्षा खंड कांगड़ा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधा सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुये कार्यक्रम में कांगड़ा के 95 प्राथमिक पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन समिति व पंचायती राज संस्था के लगभग 250 सदस्यों ने भाग लिया। खंड स्तरीय शिक्षा संवाद में अपने संबोधन में बीआरसीसी प्राइमरी सुशील कुमार सिहोतरा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति विद्यालय विकास में एक बहुत अहम भूमिका अदा करती है तथा उन्होंने

कही आतंकवादी पर बेटा भारी ना पड़  जाय

कही आतंकवादी पर बेटा भारी ना पड़  जाय    वाह री दुनिया क्या क्या खेल दिखा रही है दिल्ली वालो को जिस दिल्ली में गांधी की ह्त्या हुई और जिस दिन हुई उसी दिन एक युवक जय श्री राम और दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे के साथ बन्दूक लहराता हुआ जामिया के छात्रों को धमकाता है और यह सब उस बयान के ठीक बाद का कार्यक्रम है जिसमे एक केंद्रीय मंत्री ने गोली मारो का फरमान जारी किया था जो आज फेसबुक पर एक बब्बर शेर की तरह दिखाया जा रहा है और दूसरे ने केजरीवाल को आतंकवादी कह डाला।  हालांकि आतंकवादी वाला मुद्दा तो भाजपा के गले की फांस बनता नजर आ रहा है ठीक वैसे ही जैसा पिछले चुनाव में गोत्र वाला बयान था।  पर कुल मिलाकर केजरीवाल की टीम जिस तरह से इमोशनल प्ले कार्ड खेल रही है और भाजपा पूरे उन्माद पर है हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा बनाने को लगता है दिल्ली की जनता बिलकुल बदलाव चाहती हो भाजपा के हिसाब से पर ऐसा है क्या ? यह सवाल भी बड़ा मजेदार है वोटर कह रहे है कि  कांग्रेस का खाता तो इस बार खोलना चाहिए भाजपा के सर्वे तो केजरीवाल को तीन और पांच सीटों पर निपटा रहे है पर लगता है सब कुछ उलटा पुल्टा बोले तो केजरीवाल ने बेटा

प्याज ने बढ़ाई रिजर्व बैंक की चिंता

एमपीसी बैठक में छाया रहा मुद्दा के डेप्युटी गवर्नर कानुनगो ने भी दास की बात दोहराते हुए कहा कि अक्टूबर और नवंबर की नई दिल्ली। देशभर में प्याज की आसमान शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश ने कुछ फसलों छूती कीमतों ने अब रिजर्व बैंक को भी परेशान को नुकसान पहुंचाया, जिससे मंडी में इनकी करना शुरू कर दिया है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक आवक पर असर पड़ा है। नीति समिति एमपीसी की इस महीने की शुरुआत उन्होंने कहा, इसका परिणाम हुआ कि मांग में रेपो दर पर निर्णय लेने के लिए हुई बैठक में और आपूर्ति के तात्कालिक असंतुलन से चुनिंदा प्याज का मुद्दा छाया रहा। रिजर्व बैंक ने गुरुवार फसल को नुकसान होने के कारण सब्जियों के सब्जियों विशेषकर प्याज की कीमतें चढ़ गईं। को बैठक का ब्योरा प्रकाशित किया। भाव बढ़े हैं और इसी कारण खुदरा मुद्रास्फीति दास न कहा कि कुल मिलाकर आर्थिक वृद्धि और देश भर में प्याज की कीमतें सितंबर से बढ़ी बढ़ी है। छह सदस्यीय एमपीसी ने 5 दिसंबर को खुदरा मुद्रास्फीति के परिदृश्य पर कई हुई हैं। दिल्ली में प्याज का औसत भाव 130 से समाप्त हुई बैठक में रेपो दर को अपरिवर्तित रखने अनिश्चितताएं छायी हुई हैं। प्याज

दरियागंज इलाके में उग्र हुआ प्रदर्शन, दिल्ली गेट पर जलाई गई कार

नागरिक संशोधन के न्यू जाफराबाद स्थित मस्जिद कानून के विरोध में दिल्ली के अक्सा के इमाम मौलाना तौकीर ने दरियागंज इलाके में बड़ी संख्या में जुमे की नमाज में शांति की अपील लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने की है। उन्होंने कहा कि सीएए का वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। विरोध करें, लेकिन कानून को हाथ वहीं, दिल्ली गेट के साथ कनॉट में न लें। वहीं, संभावित प्रदर्शन के प्लेस के इनर सर्किल में भी लोग चलते दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे हैं। चावड़ी बाजार, लाल किला और दिल्ली के जामियानगर, शाहीन जामा मस्जिद के प्रवेश और निकास बाग, जामा मस्जिद में प्रदर्शन जारी द्वार बंद कर दिए हैं। इन स्टेशनों पर है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ट्रेनें नहीं रुकेंगी। विश्वविद्यालय के छात्रों ने शांतिपूर्ण जोहरी एन्कलेव, शिव विहार, लोग सड़क पर मौजूद हैं। बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी पुलिस को फूल दे रहे दिल्ली के सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था दिल्ली गेट और दिलशाद गार्डन मेट्रो आज चैकिंग नहीं हुई है, उसी के हैं। हालांकि सथिति तनावपूर्ण है। पुलिस सुबह से फ्लैग मार्च कर रही संभालने में जुट

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। शुक्रवार की शाम आकर अपनी-अपनी जान बचाई। तीव्रता 6.4 मापी गई है। यह भूकंप के दिल्ली समेत भारत के कई जगहों पर यूएस सिस्मोलॉजिक्ल सेंटर के झटके पंजाब, हरियाणा, कश्मीर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 6.4 महसूस किए गए हैं। वहीं इस भूकंप के शुरूआती जानकारी के अनुसार कहीं रही है। इस भूकंप का केंद्र काबुल से झटके को पाकिस्तान के इस्लामाबाद किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। 245 किलोमीटर की दूरी पर था।भूकंप और अन्य जगहों पर भी महसूस किया हालांकि भूकंप के झटके के बाद लोग भारत के समयानुसार 5 बजकर 12 गया है। राजधानी इस्लामाबाद समेत डर और भय से घरों से बाहर निकल मिनट के आसपास महसूस किया गया कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस गए। वहीं ऑफिस में भी काम करने है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के किए गए। इस झटके से करीब 10 वाले लोग अपने कार्यस्थल से बाहर हिंदुकुश में था।रिक्टर स्केल पर इसकी सेकेंड तक धरती कांपती रही। 

उप्र में हिंसा, आगजनी व पथराव में 6 की मौत

लखनऊ। नागरिकता कानन के विरोध पर पथराव शरू कर दिया गया। भांजनी शुरू कर दी। इस पर भी जब मे उत्तर प्रदेश मे हुये हिंसक प्रदर्शन मे बचाव में पुलिस को आंसू गैस के गोले प्रदर्शनकारी नहीं माने तो आंसू गैस के गोले तकरीबन छह लोगों की मौत हो गयी। इस बात दागने पड़े। इसके बाद भी आक्रोशित लोग भी छोड़े गए। की पुष्टि राज्य सरकार ने की है। गुरुवार को शांत नहीं हुए। उन्होंने नालबंद पुलिस गोरखपुर में भीड़ उग्र लखनऊ सहित कई जिलों में बवाल के बाद चौकी के बाहर खड़े वाहनों को आग के गोरखपुर में जुमे की नमाज के आज जुमे की नमाज के बाद के माहौल पर हवाले कर दिया। बाइक जलकर खाक बाद लोग जुलूस की सभी की निगाह थी। पुलिस की तमाम हो गई। शक्ल में घंटाघर की सक्रियता के बाद भी एक दर्जन से अधिक आनन-फानन में फीरोजाबाद में चौकसी ओर बढ़ रहे थे। जिले भयंकर हिंसा की चपेट में हैं। कड़ी कर दी गई है। हाईवे पर आ रहे वाहनों कोतवाली इलाके के फिरोजाबाद और बिजनौर में एक-एक व्यक्ति को रोक दिया गया। आसपास के थानों की नखास चौक पर की मौत होने की चर्चा है। मेरठ में भी एक पुलिस भी बुला ली गई । इस दौरान फायरिंग पुलिस ने रोकने का उपद्रवी को