सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

गायत्री परिवार ने वितरित किया गरम कपड़े व खाद्यान्न सामग्री

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।बढ़ते ठंड को देखते हुए शनिवार को शहर से सुदूर ग्राम कड़ियां में अखिल विश्व गायत्री परिवार इकाई ओबरा के पदाधिकारियों व समाज सेवियों द्वारा वहां जाकर लगभग 250 रहवासियों को कम्बल,स्वेटर,गमछा व गरम कपडों के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री में लाई,गुड़,विसकुट वितरित किया गया एवं सभी को स्वच्छ रहेंगे निरोग रहेंगे का संदेश दे हैंडवास भी वितरित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम का संचालन कर रहें गायत्री परिवार ओबरा के मुख्य ट्रस्टी मनमोहन शुक्ल ने कहा कि सदैव की भांति इस वर्ष भी यह संस्था जरूरतमन्दों को गरम कपड़े व खाद्यान्न सामग्री का वितरण अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कर पूरा कर रही हैं। ताकि किसी भी रहवासी को ठंड से बचने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े।साथ ही श्री शुक्ला ने कहा कि समय समय पर पुनः यह संस्था सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी जलपुरुष रमेश सिंह यादव,गुड्डू सिंह,अरुण कुमार सिंह,भानु मिश्रा,यूसी मिश्रा,विनीत पाण्डेय,मनोज दूबे, नंदू यादव,मनोज तिवारी,हरीश अग्रहरी, प्रमोद शुक्ला,लवकेश प्रजापति,अभिषेक पाण्डेय,तरन गोयल,मह

रिहंदबांध के पेट से मिट्टी कटिंग जलाशय के अस्तित्व पर खतरा, वन बिभाग की भूमिका सन्दिग्ध

राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र।  जल जंगल और जमीन का धनी सोनभद्र और उसका आदिवासी बाहुल्य इलाका बीजपुर भू माफियाओ और वन माफियाओ के निशाने पर रहा हैं।  इस बार अखबारों और स्थानीय पत्रकारों की कलम की सुर्खिया बटोर रही खबर बनी एनटीपीसी रिहंद पावर प्लांट के अगल बगल रिहंद जलाशय के पेट से पोकलेन और डम्फर द्वारा मिट्टी कटिंग करने से जलाशय का अस्तित्व खतरे में दिखाई देने की हैं।   बताया जाता है कि कार्यदायी संस्था द्वारा सिरसोती के पास रिहंदबांध के पेट में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन कर निर्माणाधीन सोलर प्लांट के फिलिंग में उपयोग किया जा रहा है। वहीं डूमरचुआ के पास रिहंद बांध से खुदाई कर उसको डम्फर द्वारा राखी बंधे पर डाला जा रहा है। अखबार की सुर्खियों और  सूत्रों पर भरोसा करें तो एक चर्चित वन दारोगा की मिली भगत से खनन माफिया देश की धरोहर रिहंद बांध के पेट मे खाली जमीन से अबैध खनन को धड़ल्ले से अंजाम देने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि रिहंद बांध के अंदर से किसी भी प्रकार के खनन पर रोक है वावजूद किसके इशारे पर यह मिट्टी का खनन कराया जा रहा है कोई भी बोलने से बच रहा है। इस

विशेष वरासत अभियान : एक माह में वर्षो से लंबित वरासत के साढ़े तीन लाख से अधिक प्रकरण निस्तारित

सीएम के विशेष वरासत अभियान को ग्रामीण जनता मिला रहा जबर्दस्त समर्थन  रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ। राज्य में भूमि विवादों को जड़ से खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरु हुए "विशेष वरासत अभियान" को आज एक माह हो गए। इस एक माह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिलता हुआ दिखा  है। जिसके चलते ही गत 15 दिसंबर से "आपकी जमीन, आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार" के संकल्प से शुरु हुए इस अभियान के तहत एक माह में ही राजस्व विभाग ने वरासत से संबंधित मिले 3,68,709 आवेदनों का निस्तारण किया है।  चंद दिनों में ही इतनी बड़ी संख्या में वरासत संबंधी मामलों का निस्तारण किए जाने से अब राज्य के गांव-गांव में विशेष वरासत अभियान में रूचि लेते हुए लोग निर्विवाद उत्तराधिकारों को खतौनियों में दर्ज कराने के लिए बढ़चढ़ कर आवेदन कर रहें हैं। इसे देखते हुए यह दावा किया जा रहा है कि आवेदन करने वालों की संख्या में इजाफा होगा और आगामी 15 फरवरी के  बाद राज्य में वरासत से संबंधित एक भी विवाद शेष नहीं रहेगा।   इस अभियान के प्रति

झांसी में पहली बार "स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल" का होगा आयोजन

मुख्यमंत्री इस स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल फेस्टिवल का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं शौर्य और संस्कार की धरती झांसी में अब स्ट्रॉबेरी लिखेगी समृद्धि की नयी कहानी रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ।   शौर्य और संस्कार की धरती झांसी अब समृद्धि की नयी कहानी लिखेगी। स्ट्रॉबेरी की खेती इस कहानी की मुख्य हीरो होगी। झांसी की धरती स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मुफीद है। इस खेती को बढ़ावा देने के लिए झांसी में "स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल" का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 जनवरी से 16 फरवरी तक चलते वाले इस फेस्टिवल का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं। इस फेस्टिवल के दौरान झांसी सहित समूचे बुंदेलखंड में इसकी खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। झांसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के अनुसार, स्ट्रॉबेरी की खेती के माध्यम से किसान बेहतर आमदनी हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निजी रूप से प्रदेश के पिछड़ों इलाकों में शुमार बुंदेलखंड के विकास के लिए बेहद संजीदा हैं। वह चाहते हैं कि बुंदेलखंड में हर तरफ खुशी हो। उद्योग से लेकर खेती किसानी में भी तरक्की हो। उनकी इस सोच के तहत ही जिलाधिक

एक्सप्रेस-वे के किनारे योगी सरकार बनाएगी इंडस्ट्रियल पार्क

रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ। प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार एक्सप्रेस-वे के किनारे लैंड बैंक विकसित करने जा रही है। ताकि भविष्य में उद्यमियों की मांग के अनुरूप उनकी इंडस्ट्री के लिए जमीन मिल सके। शुरूआत में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे लैंड बैंक बनाए जाएंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रांसपोर्टेशन पहले ही शुरू हो गया है। मार्च तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी पर भी यातायात शुरू हो जाएगा। यूपीसीडा के मुताबिक इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्नाव के पास एक इंडस्ट्रियल पार्क के लिए भी जमीन चिन्हित की गई है। एक्सप्रेस-वे के किनारे लैंड बैंक की तेजी से बढ़ रही है मांग प्रदेश में निवेश करने वाले निवेशक लंबे समय से एक्सप्रेस-वे के किनारे लैंडबैंक बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि एक्सप्रेस-वे के पास इंडस्ट्री के लिए लैंडबैंक बनाने से इंडस्ट्री को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। इन दोनों एक्सप्रेस-वे के जरिए यूपी के एक कोने से दूसरे कोने त

ऑनलाइन होगा जंगे आजादी में सब कुछ कुर्बान करने वाले सपूतों की वीरगाथा

ऑनलाइन पढ़ कर इनसे देश प्रेम की प्रेरणा ले सकेगी भावी पीढ़ी   मुख्‍यमंत्री ने ऐसे साहित्‍य को एकत्र कर डिजिटल करने के दिए निर्देश मुख्‍यमंत्री ने इस पर उत्‍कृष्‍ट शोध कराने और स्‍कालरशिप देने के निर्देश भी दिए रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।जंगे आजादी में अपना सब कुछ कुर्बान वाले देश के सपूतों  की वीर गाथा अब एक क्लिक पर दुनिया के किसी भी कोने से पढ़ी जा सकेगी।  इनके द्वारा अंजाम दिया गया काकोरी कांड हो या फिर चौरा चौरी, प्रदेश सरकार अब स्‍वाधीनता अंदोलन से जुड़ी प्रदेश की सभी घटनाओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने जा रही है, ताकि देश के युवा आजादी के दीवानों की वीरगाथाएं पढ़ कर इनसे प्रेरणा ले सकें। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍वतंत्रता अंदोलन की घटनाओं तथा शहीदों से सम्‍बंधित साहित्‍यों को एकत्र कर उसे डिजिटल किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्‍वाधीनता अंदोलन से जुड़ी घटनाओं पर उत्‍कृष्‍ट शोध कराए जाएं।  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 4 फरवरी से पूरे एक साल तक चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाने के निर्देश दिए हैं। शताब्दी समारोह के अन्तर्गत वर्ष भर विभिन्न

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में “विवेकानंद जी का मानवता सन्देश” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा बवाना उपशाखा पुस्तकालय कर्मचारियों तथा पाठकों हेतु दिनांक 14 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य “विवेकानंद जी का मानवता सन्देश” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के सानिध्य तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पौरोहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामराज उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरोज महानंदा एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वेदप्रकाश उपस्थित रहे। सुश्री बिदिशा कर द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया। डॉ. वेदप्रकाश ने वेबिनार में उपस्थित सभी गणमान्य जनों एवं श्रोताओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए अपना वक्तव्य प्रारंभ किया। उन्होंने विवेकानंद जी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह मानव चेतना का अतुल्य श्रोत तथा भ