सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

रेणुका नदी पर पुल निर्माण के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया पनारी, ओबरा।  जिला सोनभद्र ब्लाक चोपन ग्राम पंचायत पनारी व ओबरा के रेणुका नदी पर पुल के निर्माण के लिए अपना दल एस के प्रदेश सचिव श्री रविंद्र यादव जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल को लिखा पत्र इन्होंने बताया और मांग किया कि आजादी से लेकर आज तक पनारी के रेणुका नदी पर पुल का निर्माण  नहीं हो पाया है  डैम के पार रहवासियों को काला पानी का करार दे दिया गया है।  एक पुल न होने से इस क्षेत्र का समूचा विकास रुक गया है यहां आने और जाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है ओबरा डैम बना हुआ है बगल में लेकिन यह आम रास्ता नहीं है इसके लिए पास   की  जरूरत  होती है जो  एक आम व्यक्ति के लिए बनवाना आसान नहीं है यदि रेणुका नदी पर पुल का निर्माण हो जाता तो ओबरा पनारी फफरा कुंड अनपरा जाने वाली सड़क जो सीधे एमपी को जोड़ती है जिससे सड़क के किनारे जितने भी गांव बसे हैं उनका चौमुखी विकास होगा इस रेणुका नदी पर पुल के लिए जिले के जिलाधिकारी महोदय को और जिले के सांसद और विधायक को कई बार लेटर पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है कि पनारी क्षेत्र का सबसे बड़ा

शिक्षकों के प्रमोशन का मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपा

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ. प्र. (प्र. सं.)  के तत्वावधान में मण्डल संयोजक अखिलेश मिश्र, जनपद संयोजक अशोक त्रिपाठी व सह संयोजक  इंदुप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मा0 मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को व शिक्षकों के प्रमोशन की मांग से सम्बंधित ज्ञापन श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को सौंपा गया। माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित दस बिन्दुओ पर ध्यान आकृष्ट करने की मांग की गई। दस सूत्रीय मांग पत्र में वार्षिक गोपनीय आख्या,राज्य कर्मचारी दर्जा की मांग,पुरानी पेंशन बहाली,स्थानांतरण,पदोन्नति की मांग ,17140 से आच्छादित करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से दूर दराज के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के लिये प्रोत्साहन राशि तथा पदोन्नति की मांग की गई। Bsa साहब से हुई वार्ता के क्रम में उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर शासन को जल्द ही पत्र लिखेंगे व समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करेंगे । ज्ञापन कार्

सड़क व छलका पूर्ण रूप से अधूरा जिससे ग्रामीणो ने आक्रकोश जताया

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पनारी,सोनभद्र ।ब्लाक चोपन ग्राम पंचायत पनारी के जुर्रा गांव में बनाई गई ग्राम पंचायत  पनारी व ब्लाक चोपन के तहत सड़क व छलका पूर्ण रूप से अधूरा है जिसमें स्थानी  ग्रामीणों ने चंद्रशेखर साहनी जी के माध्यम से कई बार ब्लाक चोपन को अवगत भी कराया कि इसका निर्माण व अधूरे कार्य जल्द से जल्द कराया जाए लेकिन चोपन ब्लाक के सेक्रेटरी ग्राम पंचायत सदस्य लक्ष्मण यादव ने इस पर खरा नहीं उतरा इसलिए हम ग्रामीण उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि ग्राम पंचायत पनारी के ब्लाक चोपन के जुर्रा गांव में बनी सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए नहीं तो हम ग्रामीणों बड़ा आंदोलन करने के लिए बाद होंगे जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन के लोग होंगे मुख्य रूप से राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के छात्र सेना से जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर साहनी जी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मैं इसका लड़ाई ईमानदारी और निष्ठा से लड़ रहा हूं जल्द से जल्द में आप लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा।

थोड़ी सी सजगता रखेगी परिवार को खुशहाल: मुख्यमंत्री

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ एक व्यक्ति की गलती की कीमत भुगतता है पूरा परिवार: सीएम योगी 20 फरवरी तक जारी रहेगा सड़क सुरक्षा माह सीएम ने किया परिवहन विभाग की ₹55 करोड़ 70 लाख की परियोजनाओं का  लोकार्पण/शिलान्यास राम शंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं एवं इनमें होने वाली जनहानि को रोकने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। एक माह तक चलने वाले व्यापक जनमहत्व के अभियान की अपने आवास से औपचारिक शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हाल के वर्षों में आई कमी सुखद है, लेकिन अब भी हर दिन औसतन 65 जानें सड़क दुर्घटनाओं में जाती हैं। उन्होंने कहा कि नशे में ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल, ओवर स्पीड, सीट बेल्ट न पहनना जैसे छोटी गलतियां बड़ी दुर्घटना का सबब बनती हैं। एक व्यक्ति की गलती की कीमत पूरे परिवार को भुगतनी पड़ती है।  मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा

पुष्पा देवी बनी नई ग्राम पंचायत पेखड़ी की पहली महिला प्रधान

  वीरेन्द्र सिंह को जनता ने सौंपी प्रथम उपप्रधान की कमान। नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के सभी निर्वाचित सदस्य करेंगे मिलकर विकास का काम। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,गुशैनी बंजार  ।जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी में दुसरे चरण के चुनावों में नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के लोगों ने इस बार प्रधान पद के लिए पुष्पा देवी को अपना जनाधार दिया है। हाल ही में नोहण्डा से अलग होकर नई बनी इस ग्राम पंचायत में पुष्पा देवी को प्रथम महिला प्रधान बनने का मौका मिला है। नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के पहले चुनाव में प्रधान पद महिला उमीदवार के लिए आरक्षित था। इस चुनाव में ग्राम पंचायत पेखड़ी पंचायत से प्रधान पद के लिए पुष्पा देवी, उपप्रधान वीरेन्द्र सिंह, बार्ड पंच लता देवी, रिम्पी देवी, शारदा देवी, नवल किशोर और प्रताप सिंह विजयी घोषित हुए हैं। नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के पहले चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा। प्रधान पद के लिए यहां से चार महिला प्रत्याशी मैदान में थी। इस कड़े मुकाबले में पुष्पा देवी को 298, नीलमा देवी को 224, कांता ठाकुर को 215 और नरेशा देवी को

अपना दल एस की जोन सेक्टर अध्यक्षो की बैठक संपन्न,दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर,लीलाडेवा ।   न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत लीलाडेवा   जोन अध्यक्ष जयचंद्र व छात्र संघ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सेक्टर अध्यक्ष की मासिक बैठक कार्यक्रम लीलाडेवा में जोन अध्यक्ष के घर पर संपन्न हुयी। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने कार्यकर्ताओं व सेक्टर अध्यक्षो को संबोधित किया। जिन्होंने संगठन को मजबूत करने व बड़ा बनाने हेतु पार्टी नीतियों को लोगो मे  चर्चा की गयी। वही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पिछड़ों शोषितों की आवाज को बुलन्द कर उनके हक की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसका आह्वान अपना दल के कार्यकर्ताओं के बीच पहुचे अपना दल के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने किया। वही कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का विचार व सोच कई पार्टीयो की सोच से बिल्कुल अलग हटकर विकास के मुद्दे को लेकर पिछड़े शोषितों वंचितों की आवाज बुलंद की जाएगी। सभी जातियों सम्प्रदाय के लोगो के साथ जोन, सेक्टर अध्यक्षो की मासिक बैठक  सम्पन्न हुई

एक वन दारोगा के कार्यकाल में बेसकीमती पेड़ो की कटान व वन भूमि पर कब्जा !

स्थानीय अधिकारी का संरक्षण प्राप्त दरोगा क्षेत्र में कई स्थानों पर करता है ड्यूटी जांच में पाया सही जिमेदार हुक्मरानों पर कार्रवाई की इंतजार राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र। रेणुकूट वन प्रभाग के वन क्षेत्र जरहा  मे  विभिन्न स्थानों पर  बेसकीमती लकड़ी कटान , वन भूमि पर अवैध कब्जा आदि की शिकायत पर  क्षेत्र में पहुंचे उप प्रभागीय वन अधिकारी  द्वारा  कई स्थानों पर पहुंचकर जांच किया गया l बताया जा रहा है कि औचक छापेमारी में  वन विभाग की टीम को सफलता भी मिली है  लेकिन  अग्रिम कार्रवाई तक के लिए  उसे गोपनीय रखा गया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उप प्रभागीय प्रभागीय वन अधिकारी  कुंज बिहारी वर्मा द्वारा  सबसे पहले  वन क्षेत्र के  धरतीडांड़  फिर  पर्वतवा इसके बाद नेमना के जंगलों में जांच किया गया l जांच के दौरान सरकारी वन भूमि पर कब्जा ,अवैध कटान एवं अवैध खनन आदि के संबंध में लोगों से बात कर पूरी जानकारी इकट्ठा की गई lऔचक छापामारी में वन विभाग को सफलता भी मिली है ,लेकिन अग्रिम कार्रवाई तक के लिए मामले को गोपनीय रखा जा रहा है l वन विभाग की टीम को छापेमारी के दौ