सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नैसर्गिक अभिनय के साथ साथ एक बेहतरीन आवाज और संजीदा व्यक्तित्व हैं सावधान इंडिया के अभिनेता दर्शन दवे

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  आज माहौल हैं वेबसीरीज का और अभिनय के नाम पर ज्यादातर ऐसे दृश्यों को दर्शाया जा रहा हैं जो सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ रही हैं और लोग छुप छुप कर फिल्मो को देख रहे हैं।  हैरत की बात तो यह हैं कि  बच्चे भी चोरी छुपे इनकी चपेट में आ रहे हैं जहां ड्रग्स , अश्लील दृश्य और फूहड़ता को ही  लाइ  स्टाइल बना रहे हैं।  ऐसे में कुछ अच्छे किरदार जिनको अभिनय के साथ साथ इस बात का भी एहसास हैं कि उनके द्वारा निभाए गए अब तक के किरदारों को मिले पुरस्कार और समाज ने जो सम्मान उनको दिया हैं उसकी जिम्मेदारी को कैसे निभाना हैं? उनकी मौजूदगी ही किरदार में एक नयी जान डाल देती हैं और अभिनय का  नैसर्गिक होना लोगो का मन मोह लेता हैं और यही वजह होती हैं उस फिल्म का या धारावाहिक का लोगो के जेहन में अपनी खास जगह बना लेने की।  ऐसा ही एक किरदार हैं दर्शन दवे  का, जिनको आप टेलीविज़न में घर एक सपना से लेकर अब सावधान इंडिया में देखते रहे हैं।  हुनर की बात तो ऐसी की मानो अभिनय ने इनको चुना हो ना कि  इन्होने अभिनय को।  दर्शन दवे  आज मुख्यधारा के अभिनेताओं मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी औ

रेंजर सहित वन कर्मियों पर हमले के आरोप में कबाड़ माफिया पर दर्ज संगीन मुकदमे से मचा हड़कंप

राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र । थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम स्थिति बीजपुर रेनुकूट सड़क के उत्तर पटरी पर शनिवार को वनभूमि पर कब्जा अभियान को लेकर वन कर्मियों पर हुई पत्थल बाजी में वन बिभाग की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों पर सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जरहा वन रेंज के बीजपुर पुनर्वास में एक व्यक्ति द्वारा वन भूमि में कब्जा अभियान कर दीवाल बनाई जा रही थी। इसी बीच सूचना पर पहुँचे वन रेंज अधिकारी मु०जहीर मिर्जा के निर्देश पर निर्माणाधीन दीवाल गिराई जाने लगी जिससे खफा कब्जेदारों ने वन बिभाग की टीम पर हमला करते हुए पत्थल बाजी शुरू कर दी थी। इसी मामले को गम्भीरता से लेते हुए वन अधिकारी के निर्देश पर वन रक्षक अगस्तमुनि तिवारी की तहरीर पर रविवार की देर शाम रामाज्ञा सिंह, चंदन, गोबिंद सिंह निवासी पुनर्वास बीजपुर सहित 05 अज्ञात कुल 08 लोगों पर वन अधिनियम 5/26 , 63 , 504,363 ,338 , 147 भारतीय दंड धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है। मुकमा दर्ज होते ही कबाड़ माफिया सहित वन बिभाग की जमीन हड़पने वाले उसके सहयो

तीर्थन घाटी में तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव का समापन

  तीन दिनों तक समुची घाटी में रही फागली उत्सव की धूम, अश्लील गालियाँ देकर भगाई बुरी शक्तियाँ तीर्थन घाटी में सांस्कृतिक पर्यटन की अपार संभावनाएं, सैलानियों को आकर्षित कर रहे है यहाँ के मेले और त्यौहार प्राचीनतम सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत- सन्दीप मिन्हास. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,  गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमंडल बंजार के विभिन्न क्षेत्रों समेत समूची तीर्थन घाटी में प्रति वर्ष की भान्ति इस बार भी तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। तीर्थन घाटी के गांव तिंदर, पेखड़ी, नाहीं, डिंगचा, सरची-जमाला फरयाडी, शिल्ली और कलवारी आदि गांव के अलावा बंजार क्षेत्र के थनी-चैड़ा, देउठा, कोठी चेहनी, बाहु और बेहलो आदि गांवों में फागुन सक्रान्ति के दिन 12 फरवरी से ही फागली उत्सव का आगाज हो गया था जिसका पिछले कल रविवार को समापन हो गया है। विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए विख्यात तीर्थन घाटी अब सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में भी अपना नाम दर्ज कर रही है। यहाँ की प्राचीनतम परम्पराएं एवं सं

वनभूमि पर कब्जा अभियान को लेकर चले इट पत्थर ,फ़ारवाचर जख्मी , रेंजर बालबाल बचे बन कालोनी के बगल की घटना

  राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र। स्थानीय पुनर्वास स्थिति रेनुकूट बीजपुर मार्ग के उत्तर पटरी पर वन बिभाग के कालोनी के पास वनभूमि पर एक पक्ष द्वारा दीवाल बनाने को लेकर शनिवार को वनकर्मियों पर जम कर इट पत्थल चले । जानकारी के अनुसार पत्थल बाजी में वन बिभाग का एक फारवाचर जख्मी हो गया। गनीमत रही कि मौके पर पहुँचे वन रेंज अधिकारी मु० जहीर मिर्ज़ा इस पत्थल बाजी में बालबॉल बच गए। बाद में पुलिस को दी गयी सूचना पर मामला हाईप्रोफल होने के कारण रफादफा करा कर शांत कराया गया। बताया जाता है कि वर्तमान समय मे वनभूमि पर निर्माण कार्य की महामारी जैसी आपदा चल रही है। हर कोई कब्जा अभियान में नहाना चाहता है। इसी को लेकर पुनर्वास स्थिति एक चर्चित ब्यक्ति की वनभूमि में बढाई जा रही बाउंड्री को वन कर्मी रोकने पहुँचे थे। जहां सूचना पर रेंजर भी पहुँच गए और निर्माण हो रही बाउंड्री को गिराया जाने लगा फिर क्या था इसी बीच वन कर्मियों पर ईंट पत्थल चलने लगे जिसमे दुर्गा प्रसाद वन कर्मी के पैर में एक पत्थल लगने से वह जख्मी हो कर गिर गया। हलाकि बवाल बढ़ता देख कब्जा धारी मौका देख फरार हो गए। इसबा

किसानों ने खाद्य रसद मंत्री उत्तर प्रदेश का पुतला दहन चार धान क्रय केंद्र पर कर जताया आक्रोश

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। धान खरीद पोर्टल बंद होने से परेशान सोनभद्र के किसानों ने आज पूर्वांचल नव निर्माण मंच तथा पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार धान क्रय केंद्र नगवां हाट शाखा, चतरा हाट शाखा, तेलंग हाट शाखा तथा रावर्टसगंज मंडी परिसर मे खाद्य रसद मंत्री का पुतला दहन किया । किसानों ने लखनऊ से बंद धान खरीद पोर्टल खोलने तथा हाइब्रिड धान खरीद किसानों से सुनिश्चित कराते हुए धान खरीद केन्द्र पर खरीद की क्षमता बढ़ाने के लिए कांटा भी बढ़ाने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ममाननी योगी आदित्यनाथ से की । चतरा हाट शाखा पर सबसे पहले  पू0न0नि0मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व मे पुतला दहन किसानों ने किया । श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा जब जनपद के वास्तविक किसानों का धान आने लगा तो केन्द्रों पर तभी से लखनऊ से पोर्टल बंद करके किसानों का दोहन बिचौलियों के माध्यम से कराया जा रहा है ।  जनपद के किसानों के हितों के लिए पू0न0नि0मंच के लोग आगे आन्दोलन को तेज करेंगे। इस क्रम श्री त्रिपाठी ने कहा कि यदि सोमवार कल से धान खरीद पोर्टल लखन

कैनविन के शिविर में 400 से अधिक लोगों ने कराई जांच

  गुडग़ांव गांव की सैनी चौपाल में किया गया आयोजन  मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन की ओर से रविवार को गुडग़ांव गांव की सैनी चौपाल में फ्री हेल्थ चैकअप कैंप एवं मेम्बरशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल की मौजूदगी में वार्ड-11 के पार्षद दिनेश सैनी एवं समाजसेविका रेखा सैनी ने किया। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने जांच करवाई।  इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, समाजसेवी बाली पंडित, जुगल रैना, कृष्ण यादव, विजयपाल यादव कन्हई, सैनी समाज की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सैनी, योगिता सैनी, अशोक सैनी समेत काफी संख्या में मौजिज लोग उपस्थित रहे। कैनविन फाउंडेशन संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने बताया कि माता शीतला के आशीर्वाद से कैनविन फाउंडेशन की ओर से नियमित तौर पर समाजसेवा के क्षेत्र में वे कार्य कर रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाने का उन्होंने बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का स्वास्थ्य यही करने को आयुष्मान भारत जैसी योज

6 महीने में हर जनपद का एक ब्‍लाक बनेगा प्रेरक ब्‍लाक, बदलेगी सूरत

प्रेरक विद्यालय बनने के बाद तीसरी संस्‍था जांचेगी बच्‍चों की दक्षता शिक्षकों को मिलेगा प्रेरक शिक्षक का दर्जा, बदलेंगे जनपद की तस्‍वीर   प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से जारी किए निर्देश विभाग की ओर से जारी निर्धारित फार्मेट पर जांचना होगी छात्रों की दक्षता प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की दक्षता बढ़ाने के लिए योगी सरकार का प्रेरक  मिशन 6 महीने में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की तस्‍वीर को बदल देगा। प्रदेश के सभी जिलों में पहले एक  प्रेरक विद्यालय बनाया जाएगा। इसी तर्ज पर पूरे जनपद के विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय के रूप में तैयार किया जाएगा। यही नहीं, सरकार की ओर से निर्धारित तीसरी संस्‍था प्ररेक विद्यालयों के बच्‍चों की दक्षता की जांच करेगी। संस्‍था की जांच में खरा उतरने के बाद उसे प्ररेक विद्यालय व जनपद का खिताब दिया जाएगा। इसके अलावा यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्ररेक शिक्षक के रूप में सम्‍मानित किया जाएगा।      प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्‍ध कराने