सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अब 28 फरवरी तक चलेगा विशेष वरासत अभियान

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बढ़ाया गया विशेष वरासत अभियान प्रदेश में अब तक वरासत के 7.43 लाख से अधिक मामले निस्तारित मुख्यमंत्री के विशेष वरासत अभियान को ग्रामीण जनता का मिला जबर्दस्त समर्थन प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।राज्य में भूमि विवादों को पूरी तरह खत्म करने को लेकर चलाया जा रहा "विशेष वरासत अभियान" अब इस माह के अंत तक यानि 28 फरवरी तक जारी रहेगा। यह अभियान गत 15 फरवरी तक चलाया जाना था। सरकार के इस अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में हाथों-हाथ लिया गया। जिसके चलते ही दो माह के भीतर सात लाख से अधिक वरासत संबंधी प्रकरणों का निस्तारण हो गया। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान  को 28 फरवरी तक बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है, ताकि इस अभियान का ज्यादा से  ज्यादा लोग लाभ उठाते हुए वरासत संबंधी प्रकरणों का तय समय में निस्तारण करा लें।  राज्य के राजस्व सचिव संजय गोयल के अनुसार, गत 15 दिसंबर से "आपकी जमीन,  आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार" के संकल्प से शुरु हुए विशेष वरासत  अभियान के तहत अब तक 7,73,562 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से

छात्रसंघ निर्वाचन : 7 पदों के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । नगर स्थित  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में आगामी होने वाले छात्रसंघ निर्वाचन में 7 पदों के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामाँकन पत्र खरीदा।अध्यक्ष पद के लिये कुल 6 प्रत्याशी जिसमें राजेश कुमार यादव,नाजमा खातून,राहुल कुमार पाण्डेय,कुँवर चतुर्वेदी, रामबली, राजेश कुमार जायसवाल ने नामांकन पत्र खरीदा। वही उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी जिसमें आकाश कनौजिया,आकाश चौरसिया,किशन मोदनवाल, मनमोहन,आकाश कुमार,प्रेम सागर ने एवं महामंत्री के पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी जिसमे रोहित कुमार सिंह,धीरज कुमार यादव,रोहित,धीरज कुमार,पवित्र कुमार जायसवाल, मनोज कुमार मिश्रा ने एवं पुस्तकालय मंत्री के लिए कुल 5 प्रत्याशी जिसमे प्रियंका पाण्डेय,बबलू,प्रभाकर,सौरभ कुमार गुप्ता,अमन महमूद खान ने   एवं संकाय प्रतिनिधि कला में कुल 2 प्रत्याशी शेरू लाल,सुनीता कुमारी,संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य के लिए कुल 3 प्रत्याशी जिसमे सत्यांशु यादव,हर्ष कुमार गुप्ता,विकास पाठक ने वही संकाय प्रतिनिधि विज्ञान के लिए कुल 6 प्रत्याशी दीपक कुमार,मु तालिब,रितेश जायसवाल, प

पड़री में पारम्परिक मेला हुआ सम्पन्न

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पडरी,म्योरपुर ।म्योरपुर ब्लॉक के पडरी (बराईडाड़) गाँव में बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले पारम्परिक मेले में आस पास क्षेत्र के हजारों लोग मेले का आनंद लेने पहुचते है यह मेला लगभग सात दशकों से शिवमंदिर के पास लगता आ रहा है बुजुर्गों ने बताया कि यह मेला रिहन्द बांध निर्माण से पहले पड़री (गहरवार) गाँव में लगता था जो अब रिहन्द डूब क्षेत्र का हिस्सा है  विस्थापन के बाद से पड़री ( बराईडाड़) गाँव में शिव मंदिर के पास लगता है जहाँ हजारों श्रद्धालु माथा टेक कर अर्ज लगाते हैं और एक दूसरे से मिलकर पारस्परिक प्रेम सौहार्द कायम करते हैं!  इस मेले की प्रमुख विशेषता यह है कि यहाँ जो यहाँ आता है राष्ट्रीय मिठाई जलेबी जरूर खाकर जाता है इस मेले में क्षेत्र में अपना खास महत्व है इस मेले में अनुशासन बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष अजय सिंह अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे मेले का जायजा लेने क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव जी ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि  है जो बसंत पंचमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगता हैं । इस मौके पर  प्रेमचन्द यादव,पंकज सिं

सीएम की पहल से मनरेगा में रोजगार सृजन का बना रिकार्ड

  गत 12 फरवरी तक राज्य में 35 करोड़ 47 लाख मानव दिवस रोजगार सृजन हुआ है मनरेगा के तहत इस साल 19,951 तालाब, 24,798 पंचायत भवन और 56,906 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया कराया  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में रोजगार मुहैया कराने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से उत्तर प्रदेश मनरेगा में रोजगार सृजन का रिकार्ड कायम कर रहा है। मनरेगा के तहत अब ना सिर्फ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिल रहा, बल्कि गांव - गांव में हजारों की संख्या में तालाब और शौचालयों का निर्माण हो गया है। कई और निर्माण कार्य भी हुए हैं, जिनके चलते अब गांवों की बदरंग तस्वीर बदलने लगी है। राज्य के गांवों में सुविधाओं का इजाफा हुआ और इसकी वजह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गांवों के विकास पर ध्यान देना है। इसके चलते ही प्रदेश में 26 करोड़ मानव रोजगार दिवस सृजित करने के लक्ष्य के सापेक्ष में 35 करोड़ से अधिक मानव दिवस रोजगार सृजन इस साल हुआ है।  मनरेगा के तहत हुए यह निर्माण कार्य एक रिकार्ड हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार,

असनहर में एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  असनहर ,बभनी, सोनभद्र । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असनहर में एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अभय नारायण तिवारी प्रभारी निरीक्षक बभनी का आगमन हुआ । जिसमें सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक ने कार्यक्रम में फीता काटकर बॉलीवाल शुरुआत किया गया,वहीं दूसरी ओर  कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री ईशीका पांडेय  भाजपा नेत्री ने फीता काटकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया वही इस कार्यक्रम में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें अंतिम दौर में बखरीहवा और मूर्ता के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया जिसमें मुरता की टीम विजेता घोषित किया गया जिसमें मुरता टीम के खिलाड़ी रामलखन को पदक देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सूर्यकांत दुबे के देख-रेख में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता असनहर ग्राम प्रधान  प्रतिनिधि शफीक अहमद ने  निभाया  इस कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायिका रुबी प्रसाद ने विजेता टीम को पुरस्कृत  किया। इस दौरान लालकेश कुशवाहा,पवन दुबे एडवोकेट, सुखसागर य

अबैध खनन में लिप्त नदी में बालू लोड करने जा रहा ट्रैक्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे ,किया सीज

  राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र । थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा वन रेंज के अजिर नदी में बालू लोड करने जा रहा एक ट्रैक्टर सोमवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया हलाकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने लाकर लावारिश हालत में सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात उप निरीक्षक एनएन सिंह मय हमराहियों के साथ इलाके में गश्त पर निकले थे कि जरहा के गजरीडॉड नदी घाट पर एक ट्रैक्टर दिखाई दिया जब रोक कर चालक से पूछताछ की जा रही थी कि इसी बीच चालक अंधेरे का फायदा उठा कर गायब हो गया। पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर को थाने लाकर लावारिश हालत में सीज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर जरहा गाँव के पौथीपाथर टोले का बताया जा रहा है जो बराबर अवैध खनन में लिप्त रहता था लेकिन सोमवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र में अवैध खनन में पिछले महीने एक ट्रैक्टर को बीजपुर के पास वन बिभाग ने भी पकड़ा था जो थाने में सीज है। क्षेत्र में बालू खनन माफिया पुलिस और वन बिभाग को चकमा देकर रात के अंधेरे में खनन और परिवहन को अंजाम

पीजी कालेज ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी, छात्रसंघ नामांकन 19 फरवरी एवं मतदान 25 फरवरी को

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन 2020-21 की अधिसूचना मंगलवार को छात्र संघ निर्वाचन समिति द्वारा जारी कर दी गई।जिसमें 19 फरवरी को नामाँकन पत्र जमा किया जायेगा एवं 25 फरवरी को मतदान एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ संरक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक पद हेतु नामाँकन पत्रों की बिक्री 17 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक, नामाँकन पत्र जमा करने की तिथि 19 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक,नामाँकन पत्र जांच करने की तिथि 20 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक,बैध नामाँकन पत्रों की घोषणा 20 फरवरी को अपराहन 4 बजे के बाद,नामाँकन पत्रों की वापसी 22 फरवरी को पूर्वाहन 10 बजे से 1 बजे तक,प्रत्याशियों के नामो की अंतिम सूची 22 फरवरी अपराहन 4 बजे के बाद,प्रत्याशी योग्यता एवं परिचय सभा 23 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक,मतदान की तिथि 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे से अपराहन के 1 बजे तक एवं मतगणना एवं परिणाम