सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लाफ्टर क्लब लाफ्टर से तनाव को कर रहा दूर: नवीन गोयल

बीजेपी नेता नवीन गोयल ने किया लाफ्टर क्लब की पत्रिका का विमोचन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । बीजेपी युवा नेता एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने सोमवार की सुबह यहां सेक्टर-56 स्थित स्मृति वाटिका पार्क में लाफ्टर क्लब की लाफ्टर एक्सप्रेस पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें कई समस्याओं से भी अवगत कराया, जिनके निराकरण को उन्होंने मौके पर ही नगर निगम व पुलिस अधिकारियों से बात की। लाफ्टर क्लब के चेयरमैन डा. आनंद तायल, संस्थापक ओपी चोपड़ा व डा. आरके वर्मा की मौजूदगी में नवीन गोयल ने लाफ्टर एक्सप्रेस पत्रिका का विमोचन करने के बाद कहा कि लाफ्टर क्लब सिर्फ हमें हंसाता नहीं है, बल्कि दिन भी अच्छा बनाता है। क्योंकि हंसने से हम तनावमुक्त होते हैं। सुबह-सुबह हंसने से सबकी सुबह अच्छी हो जाती है और जिसकी सुबह अच्छी हुई तो दिन भी अच्छा ही गुजरता है। बेहतरी से हम अपना काम कर पाते हैं। उन्होंने यहां लाफ्टर क्लब के उम्रदराज सदस्यों को कर्मयोगी की संख्या देते हुए कहा कि वे लोगों को जीवन जीने की कला सिखाते हैं। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता नवीन गोयल के समक्ष लोगों न

ला एण्ड आर्डर बिगाड़ने वाले होगें सलाखों के पीछे :- देवतानन्द सिंह

राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र। स्थानीय थाने का पदभार सम्हालने के बाद पत्रकारों सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों से एक शिष्टाचार मुलाकात में रविवार को  प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने क्षेत्र के लोगों से स्थानीय समस्याओं का हाल जानने के बाद आगामी त्रिस्तरीय पंचायत  चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र के अमन चैन में खलन डालने वाले तथा ला एण्ड आर्डर बिगाड़ने वाले हमारे कार्यकाल में सलाखों के पीछे होगें। उन्हों ने कहा कि हमारे कार्यकाल में महुआ की कच्ची शराब , गाजा , चरस आदि जैसे मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले अपना धंधा बन्द कर शांति का माहौल कायम करें अन्यथा अभियान चलाकर करवाई की जाएगी। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने डोडहर गाँव के बस्ती से गुजर रही बालू तथा राखड़ की ट्रकों को बन्द करने के सवाल पर कहा कि एनटीपीसी प्रबन्धन से वार्ता कर रूट बदलकर वाहनों का संचालन कराया जाएगा।  बताते चले कि नए प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मूल रूप से बलिया जिले के द्वाबा के रहने वाले हैं । श्री सिंह यहाँ से पहले गोरखपुर, इलाहाबाद, फतेपुर, कुशीनगर, जौनपुर, के बिभ
 दस दिवसीय मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत वेविनार का आयोजन। छात्राओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा, हेल्पलाइन नम्बर व कानून की दी गयी जानकारी। ओबरा(सोनभद्र)।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए संचालित 26 फरवरी से 8 मार्च तक  मिशन शक्ति के 10 दिवसीय विशेष अभियान के तहत नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में शनिवार को वेविनार का आयोजन किया गया।जिसमे पुलिस अधिकारियों के सहयोग से छात्राओं को लैंगिक समानता,घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा,पाक्सो एक्ट,महिला हेल्पलाइन 1090, 108, 102,112 एवं अन्य प्रचलित कानून के बारे में जानकारी दिया गया।वेविनार में मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया और कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें और प्राइवेसी के साथ कोई भी तस्वीर डालें और उसे पब्लिकली ना करें। क्योंकि उसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है अनजान लोगों को फेसबुक पर ना जोड़े ना ही उनके साथ जुड़े अन्त में कहा कि छात्राए अब डरे नही,बल्कि कठिन परिस्थिति का मु

निधि समर्पण के बाद कार सेवा को रहें तैयार: नवीन गोयल

मंदिर निर्माण में दी बीजेपी युवा नेता ने 2.51 लाख रुपए की निधि अपने आवास पर समर्पण निधि सदस्यों का किया स्वागत सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण को निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन निधि एकत्रित करने वाली टीम भाजपा युवा नेता नवीन गोयल के आवास पर पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नवीन गोयल ने 2.51 लाख रुपए निधि समर्पित करके मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दिया।  मंदिर निर्माण को निधि समर्पित करने वाले सभी दानियों का बेहद ही भावुकता के साथ स्वागत किया गया। पुष्प भेंट किए गए। श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान एकत्रित करने वाली टीम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग कार्यवाह हरीश, आरएसएस राष्ट्रीय सेवा समिति की प्रांत सह-कार्यवाहिका प्रतिमा मनचंदा, नगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर, महानगर कार्यवाह संजीव, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल कश्यप, बस्ती प्रमुख केशव, गौ सेवा आयोग के सदस्य पूर्णचंद यादव, बीजेपी मीडिया प्रभारी अजीत यादव, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, भाजपा गुडग़ांव विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर शामिल थे। नवीन ग

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलन एवं "रविदास जी की मानव कल्याणकारी एवं वैज्ञानिक विचारधारा" विषय पर व्याख्यान का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली.   संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 27 फरवरी 2021 को दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ एवं दि.ला.बो के सदस्यों की ओर से दि.प.ला. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभागार में संत रविदास जी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।       तत्पश्चात संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में "रविदास जी की मानव कल्याणकारी एवं वैज्ञानिक  विचारधारा" विषय पर वेबिनार द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के मार्गदर्शन तथा दि.ला.बो के सदस्य श्री सुभाष चंद्र कंखेरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वक्ता के रूप में भारत एस. सत्यार्थी ,  निदेशक ,  ग्लोबल कॉलेज ऑफ़ लॉ उपस्थित रहे। श्रीमती कीर्ति दीक्षित द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया।       भारत एस. सत्यार्थी ने संत रविदास जी के जीवन वृतांत का बखान करते हुए बताया कि रविदास जी द्वारा ज्ञान धारा का प्रचार करते हुए पाखंडवाद का विरोध किया गया व वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा द

रिलायंस BSES का सिक्का चलता हैं दिल्ली में , कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा मीटर लगाने से किया इंकार

अदालत के  आदेश से पहले बिल्डिंग थी वैध , अब बस एक फ्लोर हुआ अवैध , बाकी फ्लोर पर  तो अब भी जल रही है बत्ती  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  किसान आंदोलन का जायज या नाजायज होना सिर्फ इस बात से साफ़ हो जाता हैं कि  दिल्ली में बिजली का सर्वाधिकार रिलायंस के पास और टाटा के पास हैं।  टाटा का तो राम जाने पर रिलायंस का रवैया तो बस  केजरीवाल;जी और मोदी जी पर भी भारी ही दिख रहा हैं।  जनता पर तो उनका ऐसा रहमोकरम हैं कि  क्या औकात कि  कोई यह पूछ ले कि  कोरोना काल में बिजली के मीटर की  रीडिंग्स  लिए बिना  पिछले साल के तजुर्बे  के आधार पर वसूले गए ज्यादा बिल का क्या होगा और उसको कैसे वापस करेंगे ? बहरहाल आज आपको हम एक किस्सा सुनाते हैं यह किस्सा हैं आश्रम के एक भवन का जिसका निर्माण ना जाने एमसीडी के किस अधिकार और नक़्शे के आधार पर हुआ होगा क्योकि आरटीआई में तो एमसीडी के पास कुछ जानकारी ही नहीं हैं ना इस भवन की और ना इसके मालिकान की। चलो पर निजामुद्दीन बिजली कार्यालय में बैठे सैनी यादव और कुमार टाइप के बाबू साहब लोगो ने तो धमाल मचा रखा हैं।  इतिहास के पन्नो में दर्ज उनके द्वारा लगाए गए मीट

कांग्रेसियों ने किया बढ़ती महंगाई व सरकार के गलत नीतियों का विरोध

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया   म्योरपुर,सोनभद्र  ।म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से हास्पिटल तक कांग्रेसियों ने सरकार के बढ़ती महंगाई  पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थों के लगातार बढ़ते दाम के खिलाफ नारेबाजी की।और कहा कि आम आदमी की हालत बदतर होती जा रही है। सरकार काला कानून लाकर किसानों के अधिकार को छिनना चाहती है । इस मौके पर उ० प्र० कांग्रेस के पूर्व पी सी सी सदस्य वरिष्ठ नेता वी के मिश्रा, राम रक्षा दुबे, राम सेवक, मो० अजीम, शिवकुमारी समेत ढेरों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।