सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

"जो समाप्त ही नहीं हुआ वहीं सनातन है" स्वामी सोमेशवरानंद गिरी जी महाराज

  मनुष्य को उसका अस्तित्व पता चल जाए तो सारे झगड़े समाप्त हो जाए गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महाकुंभ पर्व में देश के कोने कोने से आए संतो के बीच निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेशवरानंद जी ने अपने कनखल स्थित आश्रम पर मानव जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण विषय "मानव का अस्तित्व व उसकी खोज " को छुआ । जिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मनुष्य को पता ही नहीं की वो है कौन उसका अस्तित्व क्या है और यदि ये पता चल जाए तो सारे झगड़े ही समाप्त हो जाए । उन्होंने चार प्रकार की योनियों का जिक्र किया जिसमे जरायुज (गर्भ से जन्म लेने वाले),अंडज(अंडों से उत्पन्न होने वाले प्राणी) स्वदेज(मल-मूत्र, पसीने आदि से उत्पन्न) व उदि्भज़(पृथ्वी से उत्पन्न)  उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव के लिए ईश्वर को पाने का  रास्ता भी एक है और वह रास्ता सबके अंदर है। संसार में मनुष्य का जन्म एक विशेष उद्देश्य के तहत हुआ है। इस संसार में मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसके अंदर सोचने, समझने और पूर्वानुमान की शक्ति है वरना मनुष्य और जानवर में ज्यादा फर्क नहीं है उक्त बातें स्वामी  सोमेशवरानंद

बजरंग दल जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता को जिला सहसंयोजक से जिला संयोजक पर पदोन्नति से कार्यकर्ताओं में हर्ष

राजेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।  प्रयागराज के एल डी सी कालेज में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रान्त बैठक 3 व 4 अप्रैल 2021 को हुई। जिसमें पूर्वी क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय अंबरीश जी भाई साहब के सानिध्य में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी, विमल जी, काशी प्रांत संयोजक  सत्य प्रताप सिंह जी भाई साहब के साथ काशी प्रांत के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे बैठक में अहम बिंदुओं के साथ कार्य क्षेत्र विस्तार की योजना बनी।  जिसमें रेणुकूट जिले के बजरंग दल जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता जी को संगठन में उनके कार्य को देखते हुए माननीय अंबरीश जी ने जिला सहसंयोजक से  जिला संयोजक पर पदोन्नति कर दिया गया। जिला रेणुकूट के  जिला संयोजक  संदीप गुप्ता  को बनाए जाने पर समस्त कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है  जिले के समस्त पदाधिकारियों ने  जिला संयोजक को बधाई दी।

श्री खाटू श्याम नगरी जाने को फिर से शुरू होगी रोडवेज बस

भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने परिवहन मंत्री को सौंपा मांग पत्र लॉकडाउन के चलते बंद कर दी गई थी यह बस सेवा मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। श्री श्याम बाबा के दर्शनों को श्री खाटू श्याम नगरी जाने के लिए बंद की गई रोडवेज बस सेवा फिर से शुरू होगी। यह आश्वासन हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दिया है। गुरुग्राम से हर माह हजारों की संख्या में इस धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों की मांग पर भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने इस दिशा में पहल करते हए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को मांग पत्र सौंपा है।  पटौदी स्थित महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के आश्रम हरि मंदिर के प्रांगण में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी पहुंचे। इस मौके पर भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने परिवहन मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि राजस्थान के सीकर जिला में खाटू नगरी में श्री श्याम बाबा के दर्शनों को गुरुग्राम से हजारों लोग जाते हैं। निजी वाहनों में जाने वालों को तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती। जो लोग सार्वजनिक यातायात पर आश्रित हैं, उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है। लोग

असली नकली के फेर में फंसा शंकराचार्य पद ; होगी धर्म संसद में चर्चा

  गणेश वैद/ पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी से उनके कनखल स्थित आश्रम में लोकल न्यूज ऑफ इंडिया की खास मुलाकात -  जिसमे शंकराचार्य जी से हमारे उत्तराखंड ब्यूरो गणेश वैद द्वारा धर्म संसद ,असली नकली शंकराचार्य में भेद ,महामंडलेश्वर जैसे पदों पर अयोग्य व्यक्तियों की न्युक्तियो और सनातन धर्म सम्बंधी पूछे गए प्रश्नों पर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का जवाब सुनिए - आदि शंकराचार्य जी ने सनातन धर्म को पुनः स्थापित करने के पश्चात आगे भी कोई बाधा ना आए इसके लिए चारो पीठ की स्थापना की,उन्होंने बताया कि महाअनुशास्न में ये व्यवस्था दी गई की प्रत्येक युग में एक जगत गुरु होगा । जिसमे सतयुग में ब्रह्मा जगतगुरू थे ,त्रेता में गुरु वशिष्ठ ,जब द्वापर आया तो व्यास जी हुए और कलयुग में आदि शंकराचार्य जी ने कहा कि में स्वयं हू । अब प्रश्न ये उठता है कि कलयुग की आयु लंबी है  अतः आदिशंकराचार्य केवल  32 वर्षों तक ही इस धरा धाम में रहे । अतः ये जो चार पीठ मै बना रहा हू उनमें जो भी योग्य सन्यासी बैंठे उन्हें मेरा स्वरूप समझा जाए । इसलिए उन्होंने

कुम्भ संदेश यात्रा सामाजिक, शैक्षिक विसंगतियों की ओर जनजागरण का प्रयास : एम.श्रीनिर्वासन रेड्डी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कन्या कुमारी से भ्रमण करते हुए हरिद्वार पहुंची कुम्भ संदेश यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता के माध्यम से इस आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए मिशन इक्यावन-इक्यावन के कार्यकारी अध्यक्ष एम श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि ग्रामोदय संस्था के तत्वावधान में कुम्भ संदेश यात्रा का आयोजन भारत की प्राचीन संस्कृति, मान्यताओं और व्यवस्थाआंे के पुनर्जागरण का अभियान हैं। जिसके अन्तर्गत हम कन्याकुमारी से सात हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली पहुंचे। वहां से हरिद्वार पद यात्रा करके पहुंचे हैं। उन्होने कहा कि हमे आजाद हुए 72 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन हम आज भी अग्रेजी कलैंडर के अनुसार चल रहे है। जबकि हमारा भारतीय पंचांग हजारों वर्ष प्राचीन है। कुम्भ संदेश यात्रा इसी प्रकार की सामाजिक, शैक्षिक विसंगतियों की ओर जनजागरण का प्रयास है। ए मधुसूदन और डी वसंत ने कहा कि भारत की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था आत्मनिर्भर भारत की सशक्त तस्वीर पेश करती थी। जिसका दो सौ वर्षो की गुलामी में पतन हो गया है। हम उसी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना चाहते हैं। कुम्भ संदेश यात्र

महामंडलेश्वर बनने जा रहे विधायक जी पेशवाई में दिखे पत्नी संग

  रविदास आचार्य सुरेश राठौर की निकली पेशवाई पत्नी संग दिखे रथ पर सवार पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ में महामंडलेश्वर बनने जा रहे विधायक से रविदास आचार्य सुरेश राठौर का अभी भी गृहस्थी से मोह नहीं छूट पा रहा इसकी एक झलक तब देखने को मिली आज जब वह पेशवाई लेकर निकले तो रथ में उनके बगल में उनकी धर्मपत्नी भी साथ थी । इससे एक गृहस्थी का सन्यास मार्ग पर कितना पालन होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । कुंभ में जिस प्रकार महामंडलेश्वर पद बांटे जा रहे है उनको लेकर जगह जगह चर्चाओं का बाजार गर्म है इसी क्रम में कुछ दिनों से एक विधायक को महामंडलेश्वर के पद पर बिढ़ाए जाने की चर्चा जोरों पर थी जिसको लेकर खुद संत समाज के ही कई वर्गो में विरोध भी हो रहा है । अब उसी विधायक के पट्टा भिशेख की तैयारिया चल रही है । लेकिन उससे पूर्व आज उनकी पेशवाई निकाली गई जिसमे वो एक रथ पर अपनी पत्नी संग सवार दिखे ।

कनखल की एक ही कालोनी में मिले 14 कोरोना संक्रमित

एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग हिला गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। हरिद्वार की उपनगरी कनखल में कोराना के एक साथ चौदह मरीज मिलने से  बम फटने से स्वास्थ्य विभाग भौचक्का रह गया है। बता दें कि कनखल स्थित गणेशपुरम् कालोनी में आज करीब 14 कोरोना संक्रमित लोगो के मिलने से हडकंप मच गया। चूंकि प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातर बढ़ता जा रहा है ऐसे में  कुंभ के दौरान ये खबर शासन-प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाली है। करीब 14 मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है।