सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार संगठन है : राहुल सारस्वत

वैशाखी पर्व पर ए बी वी पी ने लोगो को शर्बत बांटे गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए बी वी पी) द्वारा 11 अप्रैल से देवपुरा पर लगाए गए चिकित्सा शिविर में आज वैशाखी के पर्व पर शर्बत का भी वितरण किया गया । शिविर में उपस्थित ए बी वी पी के विभाग संगठन राहुल सारस्वत ने बताया कि हमने कुंभ को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय किया था जिसे हम 6 अप्रैल से 30अप्रैल तक चलाने वाले है । कुंभ मेला 2021 को यादगार बनाने के लिए प्रत्येक छात्र की भूमिका सुनिश्चित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  सर्वप्रथम 6अप्रैल को वी आईं पी घाट पर 21 हजार दीपक जलाकर अपने कुंभ अभियान का शुभारंभ किया था उसके बाद 11अप्रैल से चिकित्सा शिविर यहां (देवपुरा) लगाया था जिसमे दवा के साथ साथ मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है और आज संगठन की ओर से बैसाखी के पावन पर्व पर शर्बत की छबील भी लगाई गई । राहुल सरास्वत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार संगठन है और अपनी जिम्मेदारियों की बाखूबी निभाता है अतः 11अप्रैल से चलने वाला यह शिविर तो आज समाप्त हो जाएगा परन्

बैसाखी पर्व का स्नान आज श्रृद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार में आज बैसाखी का स्नान हुआ जिसमे देश भर से आये श्रद्धालुगण कुम्भ पर्व पर माँ गंगा में स्नान किया व माँ गंगा से आराधना की कि उनका जीवन शांतिपूर्वक बीते और जिस तरह से ईश्वर द्वारा उनपर कृपा की गयी है वो आगे भी बनी रहे तथा धरती माँ इसी तरह से फसल प्रदान करती रहे | दरअसल बैशाखी के अवसर पर गेहू की फसल तैयार हो जाती है और इस दिन से फसल कटनी शुरू हो जाती है ।जबकि इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना भी की गयी थी । यही बजह है कि यह त्यौहार पंजाबी समुदाय में खासी धूमधाम से मनाया जाता है ।बैशाखी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है । स्नान का महत्व होने से हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है और माँ गंगा का स्नान कर दान ,भंडारा आदि करते है। आज का बैशाखी स्नान कुंभ पर्व पर पड़ रहा है आज सुबह 7 बजे तक श्रृद्धालुओ ने हर की पौड़ी पर बैसाखी का स्नान किया उसके बाद हर की पैड़ी को शाही स्नान के लिए श्रृद्धालुओ से खाली करा ली गई जिसके बाद सभी प्रमुख तेरह अखाड़े बारी बारी से क्रमवार स्नान करते हुए अपने अपने अखाड़ों को लौट गए ।

अक्षय तृतीया को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार । नवसंवत्सर एवं नवरात्रि के प्रथम दिन आज गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त की घोषणा की गई। गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 15 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शनिवार को मिथुन लग्न में शुभ बेला पर सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि-विधान से साथ खोले जाएंगे। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट उद्घाटन की तिथि की घोषणा आगामी 18 अप्रैल को यमुना जन्मोत्सव के अवसर पर यमुनोत्री मंदिर धाम समिति के पदाधिकारी यमुना जी के शीतकालीन प्रवास खरसाली में करेंगे। नवरात्रि के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने एक बैठक आहूत की। इसमें पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर शुभ मुहूर्त पर गंगोत्री धाम के कपाट की ग्रीष्मकाल के लिए उद्घाटन की तिथि की घोषणा की। समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि आगामी 14 मई को शुक्ल पक्ष के कर्क लग्न की शुभ बेला पर बैशाख द्वितीय को 11 बजकर 45 मिनट पर मां गंगा की डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। उसके बाद पैदल गंगोत्री धाम की डोली यात्रा रात्रि विश्राम के लिए भैरो घाटी स्थित भैरो मंदिर पहु

नरेंद्र गिरी की बिगड़ी तबीयत हुए एम्स में भर्ती

गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको बीती रात एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। यहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईपीडी में शिफ्ट कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों ने बताया कि नरेन्द्र गिरि मधुमेह के रोगी हैं व उन्हें बुखार व कफ की शिकायत है। सामान्य जांच के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार वह पूरी तरह से स्टेबल हैं। बता दें कि तीन दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि को कनखल स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी कोरोना जांच की गयी। जिसमें वे संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने स्वंय को आईसोलेट कर लिया था। इसके बाद सोमवार रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

नवसंवत् के दिन हुआ भगवान परशुराम चौक का लोकार्पण

    गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भारतीय नववर्ष पर पंचपुरी हरिद्वार के समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा सामूहिक प्रयत्न से तीर्थ नगरी हरिद्वार में पुराना रानीपुर मोड पर भगवान परशुराम मार्ग पर चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के नाम से निर्मित चौक का लोकार्पण एवं नवसंवत् पूजन जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती द्वारा किया गया। इस मौके पर वैदिक ब्राह्मणों द्वारा नवसंवत् का स्वागत वैदिक मंत्रों, मंगल शंख ध्वनि से विश्वमंगल की कामना से किया गया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने कहा कि सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राह्य भारतीय संस्कृति के दृष्टा मनीषियों और प्राचीन भारतीय खगोल-शास्त्रियों के सूक्ष्म चिन्तन-मनन के आधार पर की गई कालगणना से अपना यह नव-संवत्सर पूर्णतरू वैज्ञानिक एवं प्रकृति-सम्मत होने के साथ ही हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर को पुष्ट करने का पुण्य दिवस भी है। उन्होंने कहाकि ये भी माना जाता है कि इसी दिन से सतयुग की शुरुआत हुई थी। विक्रम संवत सबसे अधिक प्रासंगिक, सार्वभौमिक और वैज्ञानिक कैलेंडर है। उन्होंन

शाही स्नान को लेकर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन धरने पर

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान सोमवती अमावस्या पर्व पर संत मेला प्रशासन से नाराज हो गए। पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संत शाही स्नान का समय पूरा होने के बाद भी स्नान न कर पाने के कारण नाराज हो गए और सडक पर ही धरने पर बैठ गए। बता दें कि शाही स्नान के लिए सभी अखाड़ों का स्नान का क्रम निर्धारित था। इसी के साथ कितने समय में स्नान करके वापस लौटना है यह भी निर्धारित था। पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की जमात अपने निर्धारित समय 12.30 बजे दक्ष मंदिर के समीप छावनी से निकली, किन्तु समय पूरा होने के बाद भी वे हरकी पौड़ी तक नहीं पहुंच पाए। अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज का कहना है कि समय अवधि बीत जाने के बाद भी उनके अखाड़े के संत स्नान नहीं कर पाए। समय होने के बाद भी उन्हें रास्ते में रोके रखा। जबकि समय पूरा होने के बाद भी बैरागी अखाड़े स्नान करते रहे। उन्होंने कहाकि प्रशासन ने समय निर्धारित करने के बाद भी उनके स्नान करने में देरी की है। संतों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। संत मेला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे ह

कुंभ का दूसरा शाही स्नान जारी लाखो श्रृद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज सोमवती अमावस्या पर कुंभ का दूसरा शाही स्नान है, हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंचे। हरकी पौड़ी पर अखाड़ों का शाही स्नान जारी है। दोपहर तक श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ाघ् तथा महानिर्वाणी अखाड़े के साधु संतों ने स्नान कर लिया है। बैरागी अखाड़ों की तीनों अणियों निर्मोही, दिगंबर तथा निर्वाणी भी स्नान कर चुके हैं। श्रभ् पंचायती उदासीन अखाड़ा बड़ा का स्नान जारी है। कुंभ के दूसरे शाही स्नान पर सर्वप्रथम श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के साथ आनन्द अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया। निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सबसे पहले गंगा पूजन किया उनके साथ आनंद अखाड़ा के आचार्य बालकानंद गिरी और उनके साथी साधु संतों ने स्नान किया। उनका स्नान संपन्न होने के बाद जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी की अगुवाई में जूना अखाड़े के संत महंतों ने गंगा में डुबकी लगाई। जूना अखाड़ा के साथ अग्नि, आह्वान तथा किन्नर अखाड़े ने भी स्नान किया। तीसरे क्रम पर महानिर्वाणी के साथ अटल अखाड़े के साधु संतों ने स्नान किया।