सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय को 26 नए बेड्स के साथ दिया विस्तार

निशुल्क चिकित्सा सुविधा दे रहा है अस्पताल गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ  हरिद्वार ।प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम स्थित स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में आज से कोरोना मरीजो के लिए 26 नए बेड और शुरू कर दिए गए है।जिससे पूर्व से चल रहे 24 ऑक्सीजन बेड के साथ अब यहां पर 50 बेड्स हो गये है।  स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चेरिटेबल हॉस्पिटल महामारी में प्रत्येक कोरोना मरीज को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा की कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच गाइडलाइन्स का पूर्णरूप से पालन करें, मास्क का उपयोग करें एवं हाथों को निरंतर धोते रहें व 2 ग़ज़ की दूरी रखे । मौके पर मौजूद महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हम माँ गंगा से प्रार्थना करते है कि हम सभी इस वैश्विक महामारी से जल्दी बाहर आएं। ताकि सभी अपना सामान्य जीवन जी सके,साथ ही उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल कोरोना मरीजो का निःशुल्क उपचार कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी आशा की एक किरण के रूप में दिखाई दे रहा है क्योंकि इस महामारी के दौर में भी कुछ हॉ

निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा देने में जुटी एम्स के डाक्टरों की युवा टीम

  आईआईटी रुड़की की टेक्निकल टीम करेगी सहयोग गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।कोरोना संक्रमण के मामलों व उस बीच डॉक्टरों की कमी को देखने हुए अब प्रदेश में युवा डॉक्टरों की टीम निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा देने की मुहिम में जुट गई है। इसके लिए एम्स के चिकित्सकों की ओर से 1,600 डॉक्टरों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ आईआईटी रुड़की की टेक्निकल टीम भी इसको लेकर कार्य कर रही है।जल्द तहसील स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों को टेलीमेडिसिन सेवा की सुविधा दी जाएगी। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों की टीम ने अपने स्तर से एक बेहतर प्रयास शुरू किया है। जिसके चलते राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी घर बैठे टेलीमेडिसिन की सुविधा मरीजों को ब्लॉक स्तर पर मिलेगी। इसके लिए उत्तराखंड मेडिकल कॉलेज के 1600 डॉक्टरों को एम्स के डॉक्टरों की विशेष टीम ट्रेनिंग दे रही है. आगामी 3 दिनों में ट्रेनिंग पूरी होते ही आईआईटी रुड़की के सहयोग से राज्य की सभी तहसीलों में ब्लॉक स्तर पर टेली मेडिसन सेवा के लिए नंबर जारी किए ज

निरंजनी अखाड़े से निष्कासित आनंद गिरि ने बताया जान को खतरा

  षडयंत्र के तहत आश्रम को सीज कराने व झूठे मुकदमों में फंसाने का लगाया आरोप गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। अखाड़े से अपने निष्कासन के बाद आनन्द गिरि अखाड़े और अपने गुरु श्रीमहंत नरेंद्र गिरी के विरोध में मुखर हो गए हैं। उन्होंने इस प्रकरण के बाद अपनी जान को बड़ा खतरा बताया कहा कि उनके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। आस्ट्रेलिया में मुकद्में का जिक्र करते हुए उन्होंने कहाकि वह भी एक षडयंत्र था। उनके उस प्रकरण में फंसने के बाद उनके शिष्यों से उन्हें छुड़ाने के नाम पर करीब 4 करोड़ से अधिक धनराशि इकट्ठा की गयी। वे बाइज्जत बरी हुए, किन्तु उनका पैसा उन्हें वापस नहीं किया गया। उनका कहना है कि श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार में निर्माणाधीन उनके आश्रम को षडयंत्र के तहत सीज करवा दिया गया। उन्होंने अखाड़े के संतों की हत्या को आत्महत्या दिखाने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि जो कुछ पूर्व में कुछ संतों के साथ हुआ है उनके साथ भी वैसा हो सकता है। जिस कारण से वह काफी भयभीत हैं। समय आने पर हर बात का वे जवाब देंगे। उन्होंने निष्कासन को लेकर उनके उपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना था कि जब

पेपर लेस, आन लाइन परीक्षा पर सरकार करे पहल: प्रमोद चौबे

गरीब हो या हो धनवान, विद्या होवे एक समान  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । पेपर लेस और आन लाइन परीक्षा की ओर सरकार को कदम बढ़ाने की जरूरत है। क्रमशः पीजी, डीसी, इंटरमीडिएट, हाई स्कूल स्तर तक इस अभियान को पूरा किया जा सकता है। यह बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने पीएमओ, सीएम सहित  कई प्रमुख लोगों को ट्यूट कर अपेक्षा की है।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से अभियांत्रिकी आदि की विविध प्रवेश व मुख्य परीक्षाएं पेपर लेस व आन लाइन हो गई हैं। उसी तरह से समेकित कार्य योजना और क्रियान्वयन पर पहल की जरूरत है। इसकी जरूरत काफी पहले से थी। इस पहल से कागज आदि के नाम पर अब भी विभागों में हो रहे अरबों-खरबों के धंधे पर रोक लगेगी और उस वित्त का प्रयोग कम्प्यूटर आदि पर खर्च किया जा सकता है। कागज के प्रयोग पर अधिकतम रोक लग जाए तो पेड़ों की भी सुरक्षा हो और पर्यावरण भी संरक्षित करने में मदद मिले। कोविद 19 कोरोना के बाद बदली हुई परिस्थितियों में एंड्रॉयड मोबाइल का प्रयोग विद्यार्थियों में होने लगा है। अब 14 वर्ष

अन्नपूर्णा साबित हो रही उत्तराखंड पुलिस की मुहिम "मिशन हौसला"

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कोटद्वार ।कोरोना काल में बुजर्ग,असहाय औऱ जरुरतमंद लोगो के लिये अन्नपूर्णा साबित हो रही उत्तराखंड पुलिस की मुहिम "मिशन हौसला"। इस सम्बंध में जनपद पुलिस कप्तान रेणुका देवी द्वारा भी हर थाने में एक कमन्युटी बास्केट रखी गयी हैं। जंहा पर जरूरत मंद लोगो के लिये सामान को इकठ्ठा किया जा रहा है। थाना सतपुली में मिशन हौसला मुहिम कारगर साबित हो रही है।जहा पर थाने के पुलिस जवान प्रति दिन ऐसे परिवारों को चिन्हित कर मिशन हौसला मुहिम को सफल बना रहे हैं। जिनको सही में इस कोरोना काल मे मदद की जरूरत है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की मिशन हौसला मुहिम के तहत अब तक थाना क्षेत्र में ही नही अपितु राजस्व क्षेत्र के गांवों में भी थाने की पुलिस टीम प्रति दिन ऐसे बुजुर्ग असहाय और जरूरत मंद लोगो को खाद्य सामाग्री पहुँचा रही हैं।वहीँ उन्होंने बताया की मुहिम के तहत स्थानीय व्यापारियों व समाजसेवियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है जिनके माध्यम से अब तक 101 किट राशन की थाने में दी गयी है।  जिसमें से अब तक 52 किटों को ऐसे परिवारों को वितरित किया जा चुका है जिस

सेवा भारती की "आक्सीजन सेवा" पहुंच रही जरूरतमंदो तक

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कोरोना पीड़ितो जरूरतमंद लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती द्वारा निशुल्क आक्सीजन सेवा के अंतर्गत पिछले 3 दिन में  42 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क रिफिलिंग किये हुए दिए जा चुके है। सेवा भारती के जिला मंत्री दिनेश चंद्र सकलानी ने बताया कि दिन रात जरुरतमंद लोगों के फोन आ रहे है। जिन्हें हम खाली सिलेंडर लेकर भरा सिलेंडर दे रहे है। यह सेवा पूर्ण रूप से निशुल्क है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर लेने वालों से मरीज की कोरोना रिपोर्ट, डॉक्टर की सलाह का पर्चा, आधार कार्ड देखा जा रहा है। साथ ही जो व्यक्ति सिलेंडर ले जा रहा है, उसका भी आधार कार्ड की फोटोकापी ली जा रही है।उन्होंने बताया कि यह सेवा जब तक संक्रमण चल रहा है, तब तक निःशुल्क रूप से चलाई जायेगी।

सराहनीय;अभाविप कार्यकर्ता प्लाजमा दान कर बचा रहे लोगो की जान

प्लाजमा दान करके 4 लोगो को दिया जीवनदान आपातकालीन स्थिति में हरसंभव मदद को तैयार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार के द्वारा चलाए जा रहे कोविड सेवा अभियान के अंतर्गत एक और बड़ा और सराहनीय कार्य सामने आया है। अभाविप हरिद्वार के चार कार्यकर्ताओं ने प्लाजमा दान करके 4 लोगो को जीवनदान दिया । शनिवार सुबह विद्यार्थी परिषद हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में 4 यूनिट प्लाजमा कि आवश्यकता है, इस भीषण महामारी में लोगों के द्वारा अपनी सेहत ध्यान में रखते हुए प्लाजमा दान करने वालों कि कमी होने के कारण,तत्काल प्रभाव से अभाविप के 4 कार्यकर्ता सक्रियता दिखाते हुए जगजीतपुर की माँ गंगा ब्लड बैंक पहुंचे। जहां पहले चारो की स्क्रीनिंग कि गई ,जिसमे ये पाया गया कि चारों कि एंटीबॉडीज पर्याप्त मात्रा में बन चुकी अतः चारों प्लाजमा दान करने योग्य हैं। चारों कार्यकर्ताओं ने बिना अपनी सेहत कि परवाह करे परिस्थिति कि आवश्यकता को देखते हुए ,प्लाजमा दान कर दिया।  इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब तत्काल आवश्यकता पड़ने पर हरिद्वार क