सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

डॉ० फरहान द्वारा हॉस्पिटल निर्माण सरहानीय:-अंकित राठौर

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । डॉक्टर फरहान गॉड(M.B.B.S.) ने नूरबाग गुघाल रॉड जवालापुर में  हिंद हेल्थकेयर सेंटर का सुभारम्भ  किया ताकि लोगो को निःशुल्क उपचार मिल सके ।  डॉक्टर फरहान गॉड ने कहा कि आज  के समय मे काफी लोग ऐसी स्तिथि में है कि उनके लिए  इलाज में काफी दिक्कत आती है जिसको देखते हुए हमने ये सेंटर खोला है। ताकि लोगो को निःशुल्क उपचार मिल सके और बीमारियों का निवारण हो सके। आज के शुभारम्भ में हरिद्वार के समाजसेवी अंकित राठौर मुख्य अतिथि रहे। अंकित राठौर ने डॉक्टर फरहान को माला पहना कर ओर उपहार देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। अंकित राठौर   ने कहा डॉक्टर फरहान के द्वारा हॉस्पिटल का निर्माण करना बहुत  सरहानीय है। जिसमें हम उनके साथ है। अंकित राठौर ने बताया कि  यहां पर डॉक्टर फरहान द्वारा   गरीब लोगो का उपचार किया जायगा। इस कोरोना काल  में लोगो की कमर टूट चुकी है जिसके कारण लोगो मे हॉस्पिटल को लेकर डर बना हुआ है।लेकिन यहां पर काफी मशीनी उपकरण के द्वारा उपचार किया जायेगा और बहुत जल्द हिन्द हेल्थकेयर सेंटर में ओर भी काफी सुविधाएं दी जायेगी। वही युशूफ साबरी ने भी डॉक्टर गॉड

राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कोरोना के चलते राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार को घेरा।उन्होंने कोविड की दूसरी लहर का मुकाबला करने में सरकार को असफल बताया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ तो वैक्सीन की कमी है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकारें टीकाकरण उत्साह मना रही है यह कैसी व्यवस्था है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने में सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार है जिसका परिणाम पूरे देश को भुगतना पड़ा। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने सहयोग दिवस तो मनाया,लेकिन टीके के उत्पादन या उसके खरीद के रास्ते पर काम नहीं किया। देश के अंदर टीके की भयंकर कमी पैदा हो गई है। मगर, अब तक जो हम देख रहे हैं वो वैक्सीनेशन के नाम पर एक खुली लूट है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीका गायब है और प्राइवेट बड़े-बड़े हॉस्पिटल्स में धड़ल्ले से टीकाकरण हो रहा है। टीके के दाम भी मनमाने वसूले जा रहे हैं, 1200 रुपये से

प्रकृति को साफ सुथरा रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी

  गीतिका लोकल न्यूज़ ऑफ इण्डिया गुरूग्राम । असज आज नाहरपुरा रूपा में पर्यावरण डे मनाया गया।इस मौके पर नाहरपुर थाना  के पुलिस कर्मियों ने भी पौधे लगाने में सहयोग किया। वही  पर्यावरण डे पर पुलिसः कर्मियों को  पौधे,  व  मास्क भेंट किये गये। सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।  प्रकृति को साफ सुथरा रखना हैम सब की नैतिक जुम्मेवारी है।नाहरपुर रूपा के गणमान्य व्यक्ति मोजुद थे।

हरिद्वार तीर्थ पुरोहित आगंतुक तीर्थ यात्रियों को अपनी गद्दीयों, पंतदीप पार्किंग व हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सतत दे रहे भोजन सेवा प्रसाद

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।लगातार बारहवें दिन भी तीर्थ पुरोहितों द्वारा संचालित श्री माँ गंगा जी की रसोई से हरिद्वार आगंतुक तीर्थ यात्रियों को पुरोहितों की गद्दीयों से, पंतदीप पार्किंग से व हरिद्वार रेलवे स्टेशन से भोजन सेवा प्रसाद रूप में दी गई। जिसमें आज 1000  पैकेट भोजन दिया गया। आज हरिद्वार की प्रथम महिला महापौर श्रीमती अनिता शर्मा जी व कांग्रेस के पूर्व हरिद्वार अध्यक्ष अंशुल जी श्रीकुंज जी ने भी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर आगंतुक यात्रियों के प्रसाद वितरण करने में सहयोग किया।  श्री माँ गंगा जी की रसोई में विशेष सहयोगी के रूप में श्री आशीष जी गौतम (बबलू), श्री सतीश जी जगता, श्री महेश जी तुबडिया, श्री अशोक जी तुमबडिया, श्री अमर जी आत्रेय (सीटू), श्री प्रदीप जी  निगारे,  श्री सुरेन्द्र जी झा, श्री मोहित जी गोस्वामी, श्री सिद्धार्थ जी त्रिपाठी, श्री अंकुर जी पालीवाल, श्री प्रथम जी कीर्तिपाल और  आज सेवा में मुख्य रूप से सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, सेवा राम मिश्रा, उमा शंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, विजय प्रधान, कृष्णा कौशिक, वासु कौशिक, आदि तीर्थ पुरोहितों का सहय

पौधे मेरा जीवन हैं , मेरे माँ और पापा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरविंदर मारवाह ने मेरे संस्कारो में प्रकृति को पाला पोषा हैं , मेरा हर पर्यावरण दिवस हैं - अर्जुन मारवाह युवा कांग्रेस नेता

मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली के  युवा कांग्रेस नेता अर्जुन मारवाह अपने माता  पिता   तधन्यवाद देते हैं कि  उनकी परवरिश उन लोगो ने प्रकृति की परवरिश करने के संस्कार के साथ दी। मुझे इस बात का एहसास और ज्यादा इस महामारी ने  करा दिया  जब मैं   लोगो के लिए ऑक्सीजन लंगर और बेड की व्यवस्था करवा रहा था।  तब जाकर यह एहसास हुआ कि  इस प्रकृति ने तो हमें अपार ऑक्सीजन का भण्डार दिया हैं मुफ्त में।  इन वृक्षों के जरिये।  बस हमने इनको अनदेखा करने की गलती की जिसको आज हम सब भुगत रहे हैं। आप सबको पता हैं कि  मेरे पापा  तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा से पूर्व विधायक रहे हैं और कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ सक्रिय कांग्रेसी नेता हैं।  उनके लिए जंगपुरा और दिल्ली के लोगो की ख़ुशी ही उनकी ख़ुशी हैं। बस यह  मेरे लिए राजनीतिक विरासत सम्हालने का दायित्व  मात्र नहीं हैं बल्कि उनके द्वारा दिए गए संस्कारो  बढ़ाने का भी वक़्त हैं।  पौधों को लगाना और उनको काटने से बचाना हमारा धर्म हैं।  फिर न तो हमें किसी ऑक्सीजन लंगर की जरूरत पड़ेगी ना लंगर की।  मेरी आप सबसे हाथ जोड़कर अपील  हैं  आप

वन सम्पदा के रूप में प्रकृति ने हमको दिया हैं अपार ऑक्सीजन लंगर - अभिनेत्री हर्षदा पाटिल

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मुंबई, दिल्ली।  सूरत और सीरत दोनों में बेहतरीन और अच्छी  सोच की मल्लिका हैं अभिनेत्री हर्षदा पाटिल। समाजसेवा  के साथ साथ पर्यावरण की हर मुहीम में  बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाली प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार योजना की महाराष्ट्र प्रदेश की ब्रांड एम्बेस्डर अभिनेत्री हर्षदा पाटिल रुपहले परदे की हसीन सितारा हैं और तेलुगु से लेकर हिंदी और महाराष्ट्री सिनेमा में लाखो करोडो चाहने वाले दर्शको के दिल पर  राज करती हैं।   और  हर्षदा का मानना हैं कि उनकी  अपनी पैतृक संस्कृति हैं जो अपने पिता डॉक्टर गोपाल किशन राव पाटिल और और माँ से मिली हैं।  पांच पौधे लगाकर प्रकृति का श्रृंगार करने जैसा सुख मिला यह मेरे अपने फैंस के लिए भी  एक सन्देश हैं और उनके लिए मेरी तरफ से तोहफा भी।  क्योकि मेरा मानना हैं कि अच्छी आदतों की लत देर से लगती हैं और यह लत सबको लगनी चाहिए। हर्षदा पाटिल में जहां  ओर श्रीदेवी जैसा किरदार निभाने की क्षमता हैं वही अपनी अच्छी आदतों की वजह से वो नामी फ़िल्मी हस्तियों में एक  अलग मुकाम रखती हैं।  अपने दर्शको और  चाहने वालो के लिए हर्षदा का यह वीडियो स

भाजयुमो जिला मंत्री क्षितिज गौतम ने जरूरतमंद लोगों को राशन बांट मनाया छोटे भाई का जन्मदिन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । ज्वालापुर उप नगरी में वार्ड नंबर 49 में हरिद्वार के लोकप्रिय नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री क्षितिज गौतम(ट्विंकल) ने अपने छोटे भाई के जन्मदिन के उपलक्ष पर गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई  और कहा कि यह प्रथा हमारे देश में सबको करनी चाहिए कि अपने जन्मदिन पर जिस से जितना हो एक परिवार दो परिवार को राशन देना चाहिए  इस मौके पर उनके छोटे भाई ध्रुव गौतम मौजूद रहे और उन्हें यह करते हुए गर्व महसूस हुआ इस मौके पर उन्होंने एक संस्था की नीव रखी  जिसका नाम उन्होंने सेवा ही संगठन के नाम पर दिया और कहा कि अभी हम यूं ही सेवा करते रहेंगे और कोई भी भूखा ना रहे की गूंज देते रहेंगे।