सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जल समिति का गठन संम्पन हुआ जय चन्द प्रसाद बने कोषाध्यक्ष

  प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  लीला डेवा सोनभद्र  ।भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना के राष्टीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी भारत के यस्सवी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के अध्यक्षता पूरे भारत मे जनकल्याकारी योजना के तहत गांव गांव में हर घर जल हर घर जल योजना अन्तर्गत म्योरपुर ब्लॉक के जरहा न्याय पँचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा में कोषाध्यक्ष का चुनाव बड़ी ही गहमा गहमी के बीच चुनाव वोटिंग के साथ सम्पन्न हुआ। उपस्थित ग्राम पंचायत के जनता गणों ने समिति के योग्य कोषाध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव किया।कोषाध्यक्ष पद हेतु गांव के रउफ खान उर्फ मिन्टू और जयचन्द प्रसाद ने दावेदारी ठोका।  वोटिंग में जयचन्द प्रसाद को 42 मत और रऊफ खान को 15 मत प्राप्त हुए।इस प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर श्री जयचन्द प्रसाद विजयी हुए।इसी के साथ ग्राम पंचायत की खुली बैठक सम्पन हुआ।

प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र का प्रतिनिधिमंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र   ।प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष  संतोष कुमारी के साथ शिष्टाचार मुलाकात किया l प्रतिनिधिमंडल द्वारा महोदय के सम्मान में पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया l प्रतिनिधिमंडल में *मंत्री संजय सिन्हा, रुद्र मिश्रा* ने महोदय को बताया कि सोनभद्र की भौगोलिक स्थिति अन्य जनपदों की अपेक्षा बहुत विषम है l किन्तु जनपद के समस्त अध्यापक विषम परिस्थितियों में अत्यंत कठिनाई का सामना करते हुए शिक्षण कार्य में पूरी तन्मयता के साथ संलग्न रहते हैं l *जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह गुंजन* ने कहा कि अध्यापक का हित सर्वोपरि  है इस बाबत आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने कहा सभी सम्मानित अध्यापकों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा l साथ ही महोदय ने पूर्व जिला अध्यक्ष श्रद्धेय स्व0 श्री अशोक कुमार सिंह जी के दिवंगत होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार को संबल प्रदान करने की बात कही l प्रतिनिधिमंडल में बृजबाला, सुमन शर्मा, जय श्री विश्वकर्मा, इंदू सिंह, मनोरमा सिंह कोषाध्यक्ष राजेश प्रेमी ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल शिव शंकर उपाध्यक्ष ददन सिंह

सीएम कल 8 बजे जाएंगे केदारनाथ , पुनर्निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा

  पंडित विनय शर्मा /शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी मंगलवार 20 जुलाई को प्रातः 8 बजे केदारनाथ धाम जाएंगे। वे केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों  व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11:40 बजे जीएमवीएन  विश्राम गृह तिलवाड़ा (रुद्रप्रयाग) मे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से लाभ वितरण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे लाटा बाबा गैस्ट हाउस, तिलवाड़ा में पार्टी कार्य समिति की बैठक/कार्यकर्ताओं से भेंट  करेंगे। अपराह्न 4 बजे जीएमवीएन विश्राम गृह में  विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ बैठक और अपराह्न 4:30 बजे जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बुधवार 21 जुलाई को मुख्यमंत्री गोपेश्वर, चमोली जाएंगे। प्रातः 10:20  बजे गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जिला संघ कार्यालय गोपेश्वर, चमोली में प्रातः 10:35 बजे विविध संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जबकि 11 बजे भाजपा जिला कार्यालय कोठियालसँण, चमोली में जिला

तापसी पन्नू की तपन से क्यों जल रहा हरिद्वार

पंडित विनय शर्मा/शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । हसीन  दिलरुबा वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों उत्तराखंड में है वो भी  अपनी एक फिल्म की शूटिंग के चलते नैनीताल में अपना ठिकाना बना लिया हैं और करीब अगले 40 दिन वह यही रहेंगी। तापसी पन्नू की तपन से पिघलना तो नैनीताल का सर्द मौसम चाहिए था पर उसकी तपन से झुलस रहा हैं हरिद्वार का घाट।   आखिर क्यों उनके उत्तराखंड आते ही उनकी एक फिल्म को लेकर हरिद्वार में हल्ला मचा हुआ है तो आपको बता दे कि अभिनेत्री  तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरूबा को लेकर हरिद्वार में हंगामा खड़ा हो गया है जी हां फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं जिससे हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित और गंगा सभा का पारा गरम हैं । अब बवाल मचना ही था क्योकि अभी हुक्का काण्ड और ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरिद्वार पुलिस एक तरफ संस्कृति और संस्कारो को सजाने में जुटी हैं तो वही इस फिल्म के हीरो विक्रांत मेस्सी गंगा किनारे बैठकर शराब पीते दिखाए गए हैं साथ ही धूम्रपान भी कर रहे हैं  जो कि  अब तक गंगा घाटों की असलियत बयान करने के लिए काफी थे।  क्योकि इससे ना सिर्फ गंगा घाट के किनारे बढ़ते एक नयी हुक्का

योगी सरकार की टंकी पर दबंगो का कब्ज़ा , मौके पर पुलिस

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र।  थाना क्षेत्र के धरतीडॉडं गाँव मे सरकारी पानी टँकी पर एक दबंग परिवार द्वारा कब्जा कर बाउन्ड्री के अंदर किये जाने से सोमवार को मामला गरमा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची डायल 112 नम्बर ने कब्जा कर रहे लोगों को हिदायत देकर ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिया।  जानकारी के अनुसार 2005 में सिंदूर गाँव के तत्कालीन ग्राम प्रधान श्यामलाल गुप्ता ने ग्रामीणों के पेयजल की समस्या को देखते हुए जल निधि योजना से लगभग दो लाख की लागत से पानी टँकी का निर्माण करा कर जमतीहवा टोले के निवासियों का पेयजल की समस्या से निजात दिलाई थी।  लेकिन वक्त के साथ लोग बदल गए और जिसकी जमीन में यह निर्माण हुआ था वे लोग अब अपनी संपत्ति बता कर अपने बाउन्ड्री के अंदर करने में लगे हुए हैं। इसके लिए बाउन्ड्री निर्माण कार्य शुरू होते ही टोले के लगभग 20 घरों के लोग टँकी पर कब्जा का विरोध शुरू कर दिए। बात बढ़ती की किसी ने डायल 112 नम्बर को फोन कर मामले की जानकारी दी मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो पक्षो को समझा बुझा कर शांत कराया और सरकारी पानी टँकी पर किसी एक ब्यक्ति को कब्जा न करने

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी ।ग्राम खरौंधी के नजदीक मिटीहिनिया में बारिश के दौरान मवेशियों पर आकाशीय बिजली  गिर जाने से उनकी मौत हो गई।  प्रभु नाथ के तीन मवेशी जिनमे दो गाय और एक बछिया थीं पेड़ से बंधे हुए थे दोपहर को बारिश के दौरान अचानक पेड़ पर बिजली गिर गई जिससे नीचे बंधे मवेशियों की तुरंत ही मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर लोग इकट्ठे हो गए। घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।

थाना श्यामपुर की सतर्कता से बची 04 मजदूरों की जान

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार.  अब से कुछ घंटे पहले सुबह लगभग 6:00 बजे इंचार्ज श्यामपुर को सूचना मिलने पर कि पीलीनदी पुल थाना श्यामपुर में NHAI का पुल निर्माण का कार्य चल रहा है  जिसमे 04 मजदूर रात को नदी के बीच मे टापू पर सोये हुए थे परंतु रात में अचानक बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ जाने पर मजदूर वहीं फंस गए हैं,  जिसपर तुरंत श्यामपुर थाना इंचार्ज अनिल चौहान न सिर्फ मय फोर्स के मौके पर पहुंचे बल्कि SDRF एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया परन्तु मौके पर समय का अभाव होने और लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण स्वयं के लगातार प्रयास से यथाशीघ्र NHAI की क्रेन बुलाकर बिना देरी किए अथक परिश्रम से समय रहते सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकाला लिया, अनहोनी होने से बच गई।  नाम पता मजदूर-- 1 .सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश  2 .सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश 3. फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश  4 .शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश