सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बिज़ली बिल के फिक्स्ड चार्ज और विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह की छूट का तोहफा देने की सीएम धामी ने की घोषणा

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा सत्र में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज और विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान करने की घोषणा की है।  उन्होंने परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 06 माह के लिए छूट प्रदान करने की भी घोषणा की है। इस घोषणा से 96,380 लोग लाभान्वित होंगे। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 06 माह के लिए छूट प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को पांच माह तक ₹2000 की प्रोत्साहन धनराशि की भी घोषणा की है, इससे लगभग 8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे। पीएम स्वनिधि में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को 05 माह तक ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पेयजल विभाग के अंतर्गत राज्य के समस्त जल/ सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31 दिसम्बर, 2021 तक अवशेष देयों का एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलम्ब शुल्क की राशि शत प्रतिशत माफ की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा

गायब हुए व्यापारी का अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड । दस दिन पहले व्यवसाई पवन कन्याल  जो गौला खनन क्षेत्र में डम्पर संचालन का काम करता था। वह दस दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर जाने के लिए बोल कर निकला और कहीं गायब हो गए तलाश करने के बाद उसकी  कार को हल्द्वानी नैनीताल नेशनल हाईवे पर भुजियाघाट से बरामद किया गया। और उसके फोन की लास्ट लोकेशन भी भुजियाघाट पर ही थी।  पुलिस  अधिकारियों का कहना है के पुलिस की ओर से खोज अभियान जारी है। पुलिस हर तरीके  से कोशिश में लगी हुई है और सीसीटीवी व मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी जांच पड़ताल की जा रही है।

छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम केसारी में 55 वर्षीय रामाश्रय जायसवाल पिता ददई प्रसाद की कुँए में गिरने से हुई मौत

  अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बलरामपुर  ।मिली जानकारी के अनुसार 25.08.2021 को रात में घर से बाहर निकले लगभग रात 3:00 बजे उनकी पत्नी का नींद खुला तो देखि घर में नहीं थे तभी बाहर निकल कर इधर उधर देखी पर दिखे नही फिर घर में आकर कुछ देर इंतजार की फिर लगभग 3:30 बजे अपने बेटे और बहु को जगाई और बताई फिर सभी लोग घर के आस पास खोजने लगे तभी घर से लगभग 50-60 मीटर दूर रोड किनारे कुँए में उनको पाया गया, जो उतनी देर तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी और पानी की ऊपरी सतह पर मृत शरीर दिखा. तभी घर वालों की हल्ला सुनकर सभी आस पास वाले ग्रामीण इकठ्ठा हुए. वही तत्काल रघुनाथनगर थाना को सुचना दिया गया तभी 26.08.2021 को सुबह पुलिस आई और ग्रामीणों के समक्छ पंचनामा बना कर लास को बाहर निकाल अपने कब्जे में ली और पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले गई ,  वहीं पास के ही हॉस्पिटल रघुनाथनगर में सभी बेवस्था होने के बाद भी 35 किलोमीटर दूर पोस्टमार्टम के लिए जाना पड़ा, जब रघुनाथनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए बोला गया तब डॉक्टर ने जबाब दिए की यहाँ पोस्टमार्टम नहीं होगा मै सिंगल हुँ...

विधानसभा में विधायक सुधीर सिंगला बोले, अधिकारियों के काम से संतुष्ट नहीं जनता

  समस्याओं का नहीं हो पा रहा निराकरण जनता जनप्रतिनिधियों से करती है अच्छे की उम्मीद  अंजलि चौधरी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम । गुरुग्राम की समस्याओं और अधिकारियों की लापरवाहियों को गुडग़ांव के विधायक श्री सुधीर सिंगला ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बेबाकी से रखा। उन्होंने जनता के मुद्दों को बखूबी उठाया। इसके साथ ही लापरवाह अधिकारियों के बारे में भी खुलकर बोला। उन्होंने मॉनसून की बरसात में गुरुग्राम में हुए जलभराव का मुद्दा उठाते हुए सवाल उठाया कि करोड़ों रुपये हर साल खर्च होते हंै तो फिर समस्याएं खत्म क्यों नहीं होती।  विधानसभा में बोलते हुए विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने गुरुग्राम का सबसे बड़ा मुद्दा बरसात में जलभराव का उठाया। हालांकि यहां रेहडिय़ों के कारण प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और सफाई का मुद्दा भी उठाया। जलभराव पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम में बारिश से पहले अधिकारी ऑल इज वैल यानी सब कुछ दुरुस्त होने का दावा करते हैं। नालियों, नालों की सफाई की बात करते हैं। लेकिन जब बरसात आती है तो हालात खराब हो जाते हैं। हल्की बारिश में भी जलभराव हो जाता है। इत

काश आज एक और मदर टेरेसा होती

अशोक गोयल  मँगालीवाला  आज अफगानिस्तान से आ रही महिलाओ और बच्चो पर हो रहे अत्याचार की खबरों को देखकर ह्रदय बड़ा विचलित सा हो गया और अनायास ही दिल में आया कि काश आज मदर टेरेसा होती तो शायद इनको मातृत्व का कोई सहारा मिल पाता। कम से कम इन महिलाओ का दर्द बांटने और समझने वाला कोई तो होता। मेरा मन जब भी अशांत होता हैं तो मैं अपनी श्री दादी सती मंदिर में आकर बैठता हूँ तो मानो मुझे वही वात्सल्य भाव का बोध होता हैं जिसको लेकर यह मंदिर और अस्पताल हिसार में बनवाया गया यहाँ के अपने लोगों के भले के लिए,  उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए।  तब जाकर यह बात समझ में आती हैं कि  मदर टेरेसा का अपना होना कितने लोगो के लिए आश्रय का काम करता रहता होगा।   आज हिसार का या देश का कोई भी इंसान मंदिर में आकर उसी वात्सल्य का बेरोक टोक लाभ ले पाता  हैं क्योकि दादी सती  मां का प्रेम तो निश्छल निर्मल और अविरल हैं बारिश की बूँद की तरह।  और ऐसे ही मंदिर प्रांगण से लगा हुआ अस्पताल लोगो को मुफ्त स्वास्थ्य वात्सल्य से अपने आपको दादी सती माँ के  आश्रय में होने का  बोध कराता हैं। हिसार की बेहतरी के लिए मैंने अपने अंदर के वात्सल्य क

मॉडलिंग की दुनिया में आगरा के ताज जैसी शोहरत हासिल करने की ख़्वाहिश रखती हैं मॉडल तानिया गुहाठाकुराता NEHA GUHATHAKURATA

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  वैसे तो ताज का नाम कौन नहीं जानता।  शायद ही दुनिया का ऐसा कोई प्रेमी हो जो ताजमहल की दुहाई  न देता हो पर बेगम मुमताज महल के लिए बेपनाह  मोहब्बत करने वाले शाहजहां का मुकाबला भला कौन कर पाए ? ठीक वैसे ही मैनेजमेंट की स्टूडेंट रही तानिया  गुहाठाकुराता NEHA GUHATHAKURATA ना सिर्फ आगरा की वो दूसरी शख्शियत हैं जो ताजमहल जैसी मिसाल आगरा के लिए बन चुकी हैं खासकर मॉडलिंग की दुनिया में।  कई सौंदर्य के खिताबों की फेहरिश्त में टॉप रनर अप में शुमार यह मॉडल नित नए आयाम लिख रही हैं और अब इनकी  खूबसूरती का नशा दुनिया में एक अलग मॉडल के रूप में छाने को बेताब हैं।  आपको बता दें कि  मॉडलिंग से पहले यह हॉस्पिटैलिटी की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुकी हैं वो भी आज के आगरा के ताज में जो कभी रेडिशन के नाम से जाना जाता था।  पर होटल की दुनिया से मॉडलिंग की दुनिया का यह सफर मिस यूपी के रास्ते मिस इंडिया के मुकाम तक जाकर और निखरता ही गया।  आने वाले दिनों में यह चेहरा आपके दिलो दिमाग पर छाने वाला हैं  इसमें कोई शक नहीं।  वैसे भी यूपी में अब भौकाल हैं योगी जी का और तानिया 

कुल्लू कोर्ट परिसर में हुए हमले ने नया नया मोड

पति पत्नी को पीटकर नाले में फेंका अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू ।कुल्लू कोर्ट परिसर में हुए मारपीट मामले ने नया मोड़ ले लिया है। लेनदेन के मामले में पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पत्नी पत्नी और जिला भाजपा के सह मीडिया प्रभारी के बीच में मारपीट हुई थी उस मामले में अब दूसरे पक्ष की तरफ से पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पति पत्नी पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार काईस पंचायत के पूर्व प्रतिनिधि पति पत्नी जब अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में दूसरे पक्ष के लोग घात लगाकर बैठे थे और चोरूडू नामक स्थान पर उन्होंने पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के बहन को रोका और पति पत्नी दोनों की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद दोनों को सड़क के किनारे फेंक दिया। इस दौरान राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस ने दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि इस मामले में एसपी कुल्लू को जांच का जिम्मा सौंपा गया है जिन्होंने घायल दोनों पति-पत्नी के बयान ले लिए हैं और घटनास्थ