सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून ने दिया साक्षात्कार

 अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड | आज दिनांक 17 सितंबर 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा दिल्ली के 104.8 रेडियो एफएम चैनल पर दिए अपने साक्षात्कार के दौरान कोविड-19 के फेज में अपनी प्राथमिकताओं के संबंध में अवगत कराते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए और मास्क लगाने को प्रेरित किया |

जिला सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी

अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड | मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर सहकारी बैंक की 10 मोबाइल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ किया | यह मोबाइल एटीएम वैन राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर लोगों को पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगी | इस अवसर पर सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ०धन सिंह रावत भी मौजूद रहे | सीएम धामी ने कहा कि सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन द्वारा ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में लोगों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस वजह से लोगों को दूर-दराज क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे | राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा |

सफाई कर्मचारी ने आत्महत्या का किया प्रयास

अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार | बताया जा रहा है कि नगर निगम रूड़की के सफाई कर्मचारी मोहित का वेतन पिछले सात आठ माह से काटा जा रहा है | मोहित ने इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की | लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी | वेतन  काटे जाने से परेशान होकर मोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया | आत्महत्या का प्रयास करते हुए पड़ोस के किसी व्यक्ति ने उसे देख लिया | और उसने आसपास के लोगों को इकट्ठा करके मोहित को बचा लिया | जब लोगों ने मोहित से आत्महत्या करने का कारण पता किया तो उसने पिछले सात-आठ माह वेतन काटे जाने की वजह बताई | इस बात को लेकर लोगों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से नगर निगम के अधिकारियों की शिकायत की मोहित का कहना है कि पिछले सात-आठ माह से उसकी सैलरी काटी जा रही है

या मृत्यु का हराने का सबसे सरल उपाय

हर्ष वत्स वाराणसी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया                                          (महामृत्युंजय मंत्र के जप का सबसे छोटा व सरल उपाय ) हमेशा हम सबको किसी न किसी माध्‍यम से हम तक रोजाना 2-3 बुरे समाचार मिल ही जाते हैं। इनको सुनते ही मन भयभीत होने लगता है और व्‍यक्ति तनाव में आने लगता है। घर में अजीब सा नकारात्‍मक माहौल बन जाता है। हम सभी को एक अनजाना सा भय सताने लगता है। ऐसे में हमें प्रभु नाम का सहारा ही ऊर्जा प्रदान करता है। इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं महामृत्‍युंजय मंत्र के जप के फायदे… शिवपुराण में बताया गया है कि जो व्‍यक्ति महामृत्‍युंजय मंत्र का जप निरंतर करता है, उसके प्राण हरने से पहले यमराज को भी एक बार फिर से सोचना पड़ता है। महादेव देवों के देव के नाम से जाने जाते हैं। वह भक्तों की पुकार जल्द सुनकर उनके दुख दर्द दूर करते हैं। भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। जटाधारी शिव शंकर जी को प्रसन्न करने में किसी भी मनुष्य को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है। शास्त्रों में कहा गया है कि महादेव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से सारे कष्ट दूर हो जाते है

चरणजीत पाहवा शराब पीकर नशा करने के बाद हिंदूवादी संगठनो की छवि धूमिल करता है- मोहित चौहान

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भैरव सेना स० के अध्यक्ष मोहित चौहान ने कनखल थाने मे अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर चरणजीत पाहवा व संदीप खत्री के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमे दर्ज करने की मांग की कल थाने में तहरीर देते हुए मोहित चौहान ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त दोनों व्यक्ति भैरव सेना स० को अपनी संस्था बताकर चला रहै है उन्होंने बताया है कि संस्था उपनिबंधक फर्मस सोसायटी एव चिट्स हरिद्बार के यंहा से पंजीकृत सस्था है प्रार्थी मोहित कुमार चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष भैरव सेना स० जिला हरिद्बार से समाजिक कार्यकर्ता है जो कि अपनी संस्था भैरव सेना स० के नाम से गौ सेवा , निर्धन कन्याओ का विवाह कराना विभिन्न समाजिक कार्य करता रहता है परंतु संदीप खत्री पुत्र श्री एस एल खत्री इंदर रोड पोस्ट ऑफिस डालनवाला देहरादून अपने आप को भैरव सेना का अध्यक्ष बताता है उक्त संदीप खत्री प्रार्थी की भैरव सेना संस्था उपरोक्त को बदनाम करने के उद्देश्य से भैरव सेना के नाम से अवैधानिक कार्य व वसूली करना व दूसरे लोगों को ब्लैक मेलिंग, कब्जा करना व भैरव सेना संस्था  की आड़ में गलत कार्य करता है जोकि उक्त संस्थ

गाँव के बैगा द्वारा नारियल फोड़कर यज्ञ मंडप निर्माण शुरू

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया   पड़री, म्योरपुर ।ग्राम पंचायत पड़री खन्ता टोले में सेना सागर शारदा माया शक्ति पीठ धाम पर 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक हरि कथा ज्ञान एवं शत चंडी महायज्ञ होना सुनिश्चित है आज गाँव के डीह के पू़जारी मौके पर   शिव भगत,  पंकज, अर्जुन, राम नंदन, मनोज,अमरनाथ,कपिल देव यादव, राहुल यादव व अन्य लोग उपस्थित रहें।

यूपी के पहली से आठवीं तक के ke स्कूलों को भारी बारिश और खराब मौसम के कारण दो दिन बंद रखने के आदेश

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र . शासकीय आदेश के अनुसार मौसम विभाग के अनुमान और हाल में हुई अतिवृष्टि और भारी बारिश के आसार को देखते हुए यूपी के सभी कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी स्कूल 17 और  18 सितम्बर को  बंद रहेगे. यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी मान्यता प्राप्त व अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।