सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देश अमीर जनता गरीब-अशोक गोयल मंगालीवाला

कहने को आज देश अमीर हैं पर कोई भी देश अमीर तब होता हैं जब वहां की जनता अमीर हो.  आज अस्सी करोड़ आबादी को मुफ्त के राशन की लाइन में देखा जा सकता हैं तो जरा सोचिए हम देश की अमीरी का गुमान कैसे करे? बेरोज़गारी,  महंगाई और अव्यवस्था हर सरकार की तिजोरी से निकलते हैं तो क्यों ना हम तिजोरी ऐसी बनाए जिसमें से रोजगार, अच्छी सुविधाएं उचित दाम में और चाक चौबंद व्यवस्था ही निकले सरकार चाहे जिसकी भी हो.  साफ़ तौर पर जनता अमीर तो देश अमीर.  जनता की अमीरी उसके हुनर की अमीरी और उसकी क़दर करने वाला समाज देगा. किसान अपने अनाज,  चारे,  गोबर, पशुधन का इस्तेमाल खुशियां बांटने में कर सकेगा.  यकीन मानिये सत्तर प्रतिशत आबादी की हिस्सेदारी वाला मालिक गांव कभी भी शहर के नालों मे बसी झुग्गियों में वास करने मजदूरी करने नहीं जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ विकास की योजनाए नहीं बनाई बल्कि जनजातियों को उनके अधिकार दिए - अमित शाह , गृहमंत्री भारत सरकार

कांग्रेस ने नहीं किया कभी जनजातियों का कल्याण - अमित शाह  प्रिया पटवाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने जबलपुर में बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जनजातियों का कल्याण नहीं किया। कांग्रेस ने सिर्फ जनजातीय कल्याण की बात उनके वोट लेने के लिये की है। सिर्फ उनकी भावनाओं को बाँटा है। अलग-अलग दल खड़ा कर अलग-अलग लोगों को आगे लाकर जनजातियों के वोटों में बंटवारा हो ,   इस प्रकार की भावना कर दी है। भारतीय जनता पार्टी जनजातियों के विकास के लिये कटिबद्ध है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनजातियों के विकास के लिये बनाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है। श्री चौहान ने सिर्फ विकास की योजनाएँ ही नहीं बनाई बल्कि जनजातियों को उनके अधिकार भी देने की शुरूआत की है।   श्री शाह ने कहा कि केन्द्र के वार्षिक बजट में जनजातियों के विकास के लिये कांग्रेस के शासन काल वर्ष  2013-14  में जहाँ  4200  करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान था ,  वहीं भाजपा के शासन काल में वर्ष  2021-22  में बजट प्रावधान  7900  करोड़ कर दिया गया है। इसी तरह जनजातियों के विकास से संबंधित

महेश बंजरगी बने भैरव सेना स० गढ़वाल का संभाग अध्यक्ष

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार  । कट्टर हिंदूवादी योद्धा महेश बंजरगी जी कोभैरव सेना स० गढ़वाल संभाग अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाऐ देते हुए   भैरव सेना.स ( रजि.) राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय ने कहा कि यह संगठन के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करेंगे तथा संगठन को विस्तार एवं ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे। इसी कामना के साथ "भैंरव सेना जो कि एक धार्मिक और सामाजिक संगठन है।   आप सभी का हार्दिक स्वागत एवंअभिनंदन करता है। आप सभी पर "भैंरव सेना" के आराध्य कालों के काल महाकाल "भैंरव नाथ" जी तथा जगतजननी माँ जगदंबा जी की कृपा सदैव बनी रहे।

गृह मंत्री अमित शाह का जबलपुर दौरा, सीएम शिवराज ने किया स्वागत

आमिर अल्वी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज शनिवार को बीएसएफ के विमान से जबलपुर आगमन हुआ।  एयरपोर्ट में भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद गृह मंत्री जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने प्रतिमा स्थल मालगोदाम चौक पहुंचे। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह और कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के लिए गैरिसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

बकरिहवां में मित्र सेवा केंद्र का हुआ उद्घघाटन

  राहुल तिवारी लोकल न्यूज याफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र। बकरिहवां में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सुक्रवार के दोपहर में पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर मित्र सेवा केंद्र का किया गया सुभारम्भ, उदघाटन समारोह कार्यक्रम में गांव के सम्मानित ग्राम प्रधान व सम्मानित लोग रहे उपस्थित केंद्र के संचालक मनीष सिंह ने बताया कि पूरे भारत मे दस हजार से ज्यादा सेंटर चालू हो चुके है,केंद्र के माध्यम से एक लाख लोगों को रोजगार देना है जो बहुत ही सराहनीय है,महिला  सशक्तिकरण,मित्र बैंकिग सेवा, मित्र डीजी पोर्टल मित्र बीमा व बैंकिंग के माध्यम से किसी भी बैंक का आधार द्वारा पैसा निकासी किया जा सकता है। इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अंजानी रामअवध, राजेश्वर सिंह, श्यामनारायण सिंह प्यारेमोहन, सुरेंद्र तिवारी आदि लोग रहे उपस्थित ।।

मृतक का शव हुआ बरामद

अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार | अंकित पुत्र पदम सिंह 15 सितंबर को सुबह-सुब्हा रुड़की नगर निगम के सामने गंग नहर में नहाने के लिए गया था | जहां वह नहाते समय लापता हो गया था | अंकित  को लगातार तलाश किया जा रहा था | मंगलौर कोतवाली पुलिस ने आज आसफ नगर गंग नहर झाल से अंकित का शव बरामद किया है | अंकित भगवानपुर ग्राम शाहपुर का रहने वाला था | सूचना  मिलने पर  अंकित के प्रियजनों में कोहराम मच गया |

मंदिर के कमरे में मिला साधु का शव

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार | थाना मंगलौर क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर के मंदिर में साधू की हत्या से दहशत फैल गई है | मंदिर के कमरे में साधु का शव मिला  मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है | फॉरेंसिक टीम ने जांच की और जरूरी फिंगरप्रिंट लिए  | मृतक की उम्र लगभग साठ साल थी | साधु कुछ माह से मंदिर में रह रहा था | जब लोग मंदिर में पहुंचे तो उनको बहुत तेज दुर्गंध आई | कमरे में देखा तो साधु का  शव पड़ा दिखा  शव कई दिन पहला होने के कारण दुर्गंध फैल गई थी | पुलिस ने कहा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है |