सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पुलिस उपाधीक्षक ने किया निरीक्षण

  अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, उत्तराखंड | पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विजेंद्र दत्त डोभाल अगस्त्यमुनि से लेकर  गोरीकुण्ड तक व्यवस्थित किए गए सभी चेकपोस्ट एवं बैरियरों का निरीक्षण किया गया |  संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारीयों तथा बैरियरों पर नियुक्त कर्मीकों को चारधाम यात्रा के संबंध में जारी हुई एस०ओ०पी० के अनुरूप चेकिंग किए जाने तथा अपनी ड्यूटी का निर्वाहन पूर्ण मनोयोग से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया |

दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष बने अभिषेक गुप्ता महामंत्री अयोध्या जायसवाल

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।श्री श्री दुर्गा पूजा समिति युवक मंगल दल  (सेवकामोड ) पिण्डारी विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति का पूनः गठन किया गया जिसमे कमेटी के (अध्यक्ष) श्री अभिषेक गुप्ता, (उपाध्यक्ष), नारायन जायसवाल (महामंत्री) अयोध्या जायसवाल ,(कोषा अध्यक्ष) रमेश जायसवाल ,उपकोषाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, (सांस्कृतिक मंत्री) राजू जायसवाल, संगठन मंत्री श्यामलाल गुप्ता सूचना (प्रसारण मंत्री ) गोलू विश्वकर्मा, (व्यवस्थापक मत्री ) सूरज गुप्ता, (मंत्री ) आशू जायसवाल  व कार्यकारिणी सदस्य बृजेश कुमार गुप्ता ,अर्जुन, माया जायसवाल, पवन ,संजय ,छोटू सभी पदाधिकारी गण का सर्व सम्मति से जिमेदारी दिया गया हिन्दू धर्म मे परम परा के आशीर्वाद से आज भारत देश के कोने कोने में रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह माँ दुर्गा का पुजा पाठ एव हवन इत्यादि मे अपना अपना तन मन धन लगा कर नव दुर्गा अष्टभुजी माँ के चरणों में सेवा समर्पण करते नव दुर्गा माँ का प्रथम दिन गौ माता कलश स्थापना करते हैं उसी तरह पंचमी व संत्मी के दिन माँ का पट  यानी फाटक खुलता है नवमी के दिन म

नारायणी शिला मंदिर पर पिण्डदान और श्राद्ध कर्म करने से मिलता है गया जी का पुण्य फल-पंडित विनय शर्मा

श्राद्ध हैं मुक्ति का मार्ग- पंडित विनय शर्मा  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। सबसे बड़ा पितृ तीर्थ बिहार के गया जी को माना जाता है। गया में पितृ पक्ष के दिन तर्पण करने से पितरों को प्रेत योनि से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं, देश में एक जगह ऐसा मंदिर भी है, जिसके संबंध में मान्यता है कि यहां पर पिण्डदान और श्राद्ध कर्म करने से गया जी का पुण्य फल मिलता है। पंडित विनय शर्मा के अनुसार श्राद्ध यानि पितरों को श्रद्धा से किया गया दान। वैसे श्राद्ध को मुक्ति का मार्ग भी माना जाता है और पितृ पक्ष के दौरान किये जाने वाले श्राद्ध का विशेष फल मिलता है। पितृ पक्ष का श्राद्ध सभी मृत पूर्वजों के लिए किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष में सभी पितृ यमलोक से पृथ्वी लोक पर आ जाते हैं। इसीलिए श्राद्ध पक्ष में श्राद्ध करने का विशेष महत्व माना जाता है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार को हरि का द्वार यानि मुक्ति का द्वार माना जाता है। ऐसे में हरिद्वार में हर-की-पौड़ी ब्रह्मकुंड पर पिंडदान और अपने पितरों का श्राद्ध करने से पितरों को मुक्ति मिलती है। तर्पण करने से पितरों क

पितृ पक्ष दोष समाप्त करने का सरल उपाय

  (फोटो स्रोत: इन्टरनेट) हर्ष वत्स  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वाराणसी। पितृ पक्ष 20 सितंबर 2021 यानी कि आज  से आरंभ हो रहा है. पितृ पक्ष में पितृ दोष की पूजा और उपाय को उत्तम माना गया है. पितृ दोष कैसे बनता है और क्या है इसका उपाय, जानते हैं.पंचांग के अनुसार 20 सितंबर, सोमवार को यानी की आज भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि से ही आज से ही पितृ पक्ष आरंभ हो रहा है. पितृ पक्ष, पितरों को समर्पित है. पितृ पक्ष में पितरों के प्रति आदर और आभार व्यक्त किया जाता है. उनके प्रति श्रद्धा भाव रखकर उनके योगदानों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष में पितृ धरती पर आते हैं. पितृ पक्ष में पितृ दोष की पूजा को उत्तम माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष को अशुभ माना गया है. पितृ दोष क्या है? आइए जानते है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में पितृ दोष बनता है, उसका जीवन संकट और परेशानियों से भरा रहता है. ऐसे व्यक्ति को हर चीज यहां तक की प्रत्येक छोटी-छोटी चीजों को पाने के लिए भी कठिन परिश्रम करना पड़ता है. ऐसे लोग रोग आदि से प

अपना दल एस का कारवाँ बढ़ता नजर आ रहा है

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिपरी रेनुकुट। पिपरी नगर पंचायत में अपना दल एस महिला मंच कि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माननीय प्रीति सिंह के नेतृत्व में सेक्टर का गठन किया गया जिसमें सेक्टर नंबर 4 के 269- 278 के सेक्टर अध्यक्ष बूथ का गठन किया गया और जिसमें सेक्टर अध्यक्ष नरसिंह नारायण दुबे एवं सेक्टर सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं सेक्टर सचिव राजीव लोचन श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया सेक्टर नंबर 5 280 से 288 के सेक्टर अध्यक्ष अरुण कुमार भारती एवं सेक्टर सचिव अजय पनिका सेक्टर सचिव अनवर खान मनोनीत एवं अपना दल यस का झंडा  पट्टा से सम्मानित किया गया  इस दौरान बूथ अध्यक्ष गढ़ लोग भी उपस्थित रहे दिवाकर शर्मा दीपक विश्वकर्मा तुषार बंसल एवं रिंकू शर्मा कृष्ण दत्त अरविंद कुमार रमेश प्रसाद ने अपना दल यश की सदस्यता ग्रहण की जिसमें माननीय प्रीति सिंह ने लोगों को अपना दल एस मैं हर जाति धर्म के लोगों को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने के लिए अगामी 2022 मे विधान सभा चुनाव को मंदेनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश में अभी चोथे नम्बर पर अपना दल एस पार्टी ऊभरता हुआ पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी के सह

दिल्ली को हरा भरा बनाना सरकार की प्राथमिकता : पांडेय

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और दिल्ली को हराभरा बनाने के लिए केजरीवाल सरकार प्रतिबद्ध है। श्री पांडेय ने इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन (आईएनए) की ओर से आयोजित यहाँ एक कार्यक्रम में कहा कि बाग़वानी के शौक़ीनों के लिए यहाँ पौधों का साप्ताहिक बाज़ार लगाने के लिए सरकार से आग्रह करेंगे। उन्होंने संगठन की ओर से पौधों के लिए साप्ताहिक बाज़ार लगाने की माँग पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को खूबसूरत और स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में यहाँ 32 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन (आईएनए) के अध्यक्ष वाई पी सिंह ने कहा कि संगठन बाग़वानी को बढ़ावा देने और लोगों के लिए बाग़वानी को रुचिकर बनाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा है। श्री सिंह ने नर्सरी चलाने वालों से एकजुट होकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि संगठन में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ने अपने वार्षिक आम बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर संगठन के लाइ

आज से पितृपक्ष हो रहा आरंभ, जाने श्राद्ध की तिथियां और संपूर्ण विधि

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज ।शास्त्रानुसार भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष आरंभ होता है जो अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक अर्थात् पूरे 16 दिनों तक मनाए जाते हैं जो 06 अक्टूबर तक है। मान्यता है कि पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों से संबंधित कार्य करने पर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। सनातन धर्म में पितृ गण देवतुल्य माने ग्रे हैं।   आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक" जी ने बताया कि पितृपक्ष में पूर्वजों का तर्पण एवं श्राद्ध नहीं करने पर पितृदोष लगता है। पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की मृत्यु की तिथि के अनुसार श्राद्ध करना चाहिए । यदि किसी मृत व्यक्ति की तिथि ज्ञात न हो तो ऐसी स्थिति में अमावस्या तिथि पर सबका श्राद्ध करना चाहिए। अमावस्या पितरों की तिथि है अतः आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या को सर्व पितृश्राद्ध योग होता है। पितृपक्ष की महत्त्वपूर्ण तिथियां पंचांग के अनुसार इस वर्ष पितृपक्ष आज 20 सितंबर से शुरू हो रहा है जो कि 6 अक्टूबर को समाप्त होगा। पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर । प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर । द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर । तृतीया श्रा