सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

युवा जागृति शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने किया अमन सिखोला के सम्मान में आयोजन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। युवा जागृति शक्ति संगठन की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू चौहान जी महिलाशक्ति करन जी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से विवेकानंदा मैग्जीन में स्थान मिलने के उपलक्ष्य में अपने निज निवास पर अमन सिखोला के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें राष्ट्रीय महिलाशक्ति करन अध्यक्ष पूनम चौहान जी मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा विपिन सैनी व माता बहन भाइयो के साथ अन्य पदाधिकारी सम्मलित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगर पालिका कार्यालय में त्योहारों की व्यवस्था के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्र तथा पर्वो के अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पूरे क्षेत्र में मांस आदि की बिक्री पर सख्ताई के साथ प्रतिबंध रहेगा। नगर पालिका कार्यालय में त्योहारों की व्यवस्था के दृष्टिगत समीक्षा बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कर्मचारियों को इसके लिए विशेष निर्देश दिए। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नवरात्र, दशहरा व दीपावली आमजन के लिए अति महत्व वाले मंगल पर्व हैं राजीव शर्मा ने कहा इन नवरात्र के विशेष दिनों में सभी प्रमुख मंदिरों के परिसर की नियमित सफाई तथा चूना छिड़कने का कार्य दशहरे तक निरंतर सुनिश्चित किया जाए। राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में चल रही सभी रामलीला स्थलों पर भी साफ-सफाई ,चूना छिड़काव तथा रामलीला से पूर्व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए। अधिशासी अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि त्योहारी सीजन में कहीं मांस-मीट आदि की बिक्री ना हो इसके लिए रोज एक दस्ते को क्षेत्र में जांच के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा

बड़ी संख्या में महिलाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

  आप ही कर सकती है उत्तराखंड का समग्र विकास... नरेश शर्मा शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। जनपद में आम आदमी पार्टी के लगातार मजबूत होने का क्रम अनवरत जारी है । बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने धनपुरा स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा की अगुवाई में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान वक्ताओं ने आत्मा आम आदमी पार्टी को भाजपा और कांग्रेस का मजबूत विकल्प बताते हुए आगामी चुनाव में आप की ही सरकार बनने का दावा किया ।  महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि कभी भाजपा कभी कांग्रेस की सरकार आम आदमी उत्तराखंड में बन रही है और दोनों ने ही अपने अघोषित एजेंडे के तहत उत्तराखंड को लूट लिया है। एक भी दोनों ही पार्टियों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है।  उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने, ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिलाने और युवाओं को रोजगार दिलाने सहित अनेक वादे किए हैं। आम आदमी पार्

व्यापारी पुत्र ने पत्नी सहित चार लोगो के खिलाफ जान से मारने की धमकी का दर्ज कराया मुकदमा

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। रेलवे रोड,ज्वालापुर के एक व्यापारी पुत्र ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर अपनी पत्नी सहित चार लोगो के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सीसी नैथानी के मुताबिक रेलवे रोड ज्वालापुर स्थित मल्होत्रा शूज़ पैलेस के मालिक राकेश मल्होत्रा के पुत्र अंशुम मल्होत्रा ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 01 साल पहले मुस्कान वालिया पुत्री अरुण वालिया निवासी भेल से हुई थी। फरवरी में उनकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और अपने ब्वॉयफ्रेंड गौरव वर्मा निवासी मेरठ हॉल निवासी ज्वालापुर के साथ रहने लगी थी। उसने कई बार अपनी पत्नी को लाने का प्रयास किया तो उसकी पत्नी और उसका दोस्त उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान वालिया सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।

"गूंज उठा शंखनाद"

 "वर्चस्व हुआ कायम...बढ गया रुतबा"    "परचम के बुलन्दियों"के बीच      रच गया"स्वर्णिम अध्याय"          "सिर गर्व से हुआ ऊंचा" 'नई ऊंचाइयों' एवं "पर्व जैसे   माहौल"के बीच"भव्य व्यवस्था का गवाह"बना म्योरपुर!  "हवाओं का रुख हुआ तय"बदल गया शिक्षकों का मिजाज. "उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ (योगेश पान्डेय)"के दबदबे और गौरवशाली इतिहास की कहानी हुई दर्ज. स्वर्णिम सम्भावनाओं के शिखर के बीच शिक्षक समाज के "सूरज"बने..."पवन शुक्लेश" "साधना द्विवेदी" लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर, सोनभद्र. "शोहरत की बुलन्दियो"तथा शिक्षक भविष्य की खूबसूरत बुनियाद के बीच,चुनौतियों को सफलता से पार करके नित नई इबादत लिखने को आमदा'उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ (योगेश पाण्डेय)' द्वारा मेले सदृश माहौल, शिक्षकों के भारी हुजूम एवं गजब उत्साह के बीच जिला कार्यकारिणी एवं पर्यवेक्षकों( जिला सरक्षक- जयप्रकाश राय, जिलाध्यक्ष- योगेश पान्डेय, जिला महामन्त्री- रविन्द्र नाथ चौधरी, जिला स

भाजपा के खोखले नारों और झूठे वादों से जनता उब चूकी है- दीपिका पांडेय

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार: कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने यूनियन भवन पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट कर आगामी चुनावों के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कार्यकताओं में जोश भरा ।  यूनियन भवन पहुंचीं दीपिका पांडेय का स्वागत करते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है आवश्यकता है कार्यकताओं को एकजुट होकर भाजपा के विरुद्ध संधर्ष करने की, एकजुट होकर ही सम्प्रादायिक शक्तियों को परास्त किया जा सकता है अगर कांग्रेस एकजूट होकर चुनाव नहीं लड़ी तो सम्प्रादायिक शक्तियों को परास्त करना कठिन होगा। उन्होंने कहा कि उनका एक एक साथी सम्प्रादायिक शक्तियों को हराने के प्रतिबद्ध है श्रमिक नेता अशोक गुप्ता व भेल के श्रमिक नेता देवाशीश भट्टाचार्य ने कहा एकजुट कांग्रेस ही षड्यंत्रकारी भाजपा को परास्त कर सकती है पार्षद अमन गर्ग वह धर्मपाल ठेकेदार ने दीपिका पांडेय जी का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त ह

लटक गया व्हाट्सप्प और फेसबुक , क्या इसके पीछे मोदी जी का हाथ या हैं कोई टेक्निकल समस्या

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   करीब पचास मिनट से व्हाट्सप्प  और फेसबुक  लटका हुआ हैं ना कुछ जा रहा हैं और ना ही कुछ आ रहा हैं।  और हद तो यह हो गयी की लोग फोन करके बता रहे हैं कि  भाजपाईयो के अलावा बाकी सबके व्हाट्सएप्प  और फेसबुक  मोदी जी ने बंद कर दिए।  अब समझने वाली बात यह हैं कि  आखिर ऐसा क्यों ? क्या किसने आंदोलन की आड़ में अब लग गयी इमरजेंसी।  क्योकि कुछ ही घंटे पहले उत्तराखंड सरकार  ने डीएम को रासुका लगाने की पावर दी और इधर व्हाट्सप्प बंद हुआ।  अगर यह सबका हैं तो यह एक टेक्निकल समस्या हैं वरना यह मोदी जी के कारण हुआ यही सब मानेगे।