सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कंपोजिट विद्यालय कानोरिया छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया रानी झांसी का जन्म दिवस

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र:  जनपद सोनभद्र के कंपोजिट विद्यालय कानोरिया में आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस को मनाते हुए छात्र छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा चौबे ने सभी छात्राओं को कार्यक्रम की मदद से रानी लक्ष्मीबाई की तरह वीर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। महिला शिक्षक संघ सोनभद्र की जिला अध्यक्ष शीतल दहलान ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ए आई एम आई एम की महा मीटिंग

आस मोहम्मद सलमान अंसारी लोकल न्यूज आफ इंडिया   हरिद्वार: गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक महा मीटिंग हुई उसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी में तशरीफ लाएं साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मुंतजीर एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नियर का मीटिंग ayojak एव ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया मीटिंग में हरिद्वार ग्रामीण वासियों का उत्साह देखने को मिला मीटिंग में हरिद्वार Gramin के सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी स्वागत किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर ने कुछ युवाओं को जिम्मेदारी दी बाबर अंसारी को विधानसभा सचिव अलीशान हनीपी को ब्लॉक सचिव आवेश अंसारी को विधानसभा संगठन मंत्री एव नवाब अली ग्राम अध्यक्ष बनाया गया साथी नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने अपने हाथों से दीया साथ ही इन लोगों ने all India majlis-e-ittehadul muslimeen Sadar अशाउद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के साथ कंधे से

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्र्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती

गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरूग्राम : पूर्व प्रधानमंत्री स्र्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय कमान सराय गुरूग्राम में उनकी प्रतिमा पर माला अपर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का व्यक्तित्व बेहद करिश्माई था और विश्व के क्षितिज पर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। इंदिरा जी ने हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीकरण, गरीबी हटाओ का नारा दिया और विभिन्न योजनाएं चलाकर देश से गरीबी दूर करने का प्रयास किया। इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीति के इतिहास में हमेशा जानी जाती रहेंगी। आज ही के दिन इलाहाबाद के एक संपन्न परिवार में जन्मी इंदिरा प्रियदर्शिनी ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और उसके बाद उन्होंने देश की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया।  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री यादव ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है, इसके लिए मैं किसानों को बधाई देता हूं। लेकिन सरकार को इसके

इंदिरा अम्मा भोजनालय हरिद्वार बस स्टैंड पर जाकर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर इंदिरा अम्मा भोजनालय हरिद्वार बस स्टैंड पर जाकर मनाई । इंदिरा गांधी की फोटो पर माला अर्पण किया गया और साथ में इंदिरा अम्मा भोजनालय की कर्मचारी अनीता को शाल पहनाकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री वीणा कपूर ने सम्मानित किया और चंद्रकांता ने कहा इतनी महंगाई के जमाने में ₹20 थाली खाना मिलना एक आश्चर्य की बात है कि गरीब हो या अमीर हो किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो वह अपनी पेट की भूख बुझाने के लिए इंदिरा अम्मा भोजनालय आता है एक बड़े गर्व की बात है कि हमारी इंदिरा गांधी के नाम पर यह भोजनालय है और जो लोगों को सेवा प्रदान करता है इतने सस्ते रेट पर जिसका मिलना बाजार में बड़ा ही नामुमकिन सा है हरिद्वार जैसा क्षेत्र जहां यात्रियों की भीड़ रहती है यात्रियों को और आम नागरिक भी इस सेवा का फायदा उठा रहे हैं विजय राणा ने कहा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा एक ऐसी महिला जो ना केवल भारतीय राजनीति पर छाई रही बल्कि विश्व राजनीति के क्षि

गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ए आई एम आई एम की महा मीटिंग

आस मोहम्मद सलमान अंसारी लोकल न्यूज आफ इंडिया  हरिद्वार  : गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक महा मीटिंग हुई उसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी में तशरीफ लाएं साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मुंतजीर एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नियर का मीटिंग ayojak एव ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया मीटिंग में हरिद्वार ग्रामीण वासियों का उत्साह देखने को मिला मीटिंग में हरिद्वार Gramin के सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी स्वागत किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर ने कुछ युवाओं को जिम्मेदारी दी बाबर अंसारी को विधानसभा सचिव अलीशान हनीपी को ब्लॉक सचिव आवेश अंसारी को विधानसभा संगठन मंत्री एव नवाब अली ग्राम अध्यक्ष बनाया गया साथी नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने अपने हाथों से दीया साथ ही इन लोगों ने all India majlis-e-ittehadul muslimeen Sadar अशाउद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के साथ कंधे से

अलग अलग मामले में 6 लोगों को चलान कर भेजा गया मा0 न्यायलय।

प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर : बीजपुर थाना क्षेत्र के 1. अमरशाह पुत्र श्यामलाल उम्र 32 वर्ष नि0 महरीकला थाना बीजपुर सोनभद्र 2. अजंनी केशरी पुत्र गुलाब चन्द्र उम्र 30 वर्ष, 3.सोनू पुत्र बाबू लाल उम्र-19 वर्ष, 4. राजकुमार पुत्र सुखलाल उम्र-19वर्ष समस्त निवासीगण जरहा चेतवा थाना बीजपुर सोनभद्र 5- भोला नाथ यादव पुपत्र शिवनरायन यादव उम्र 40 वर्ष 6 बबलू यादव पुत्र शिवनरायन यादव नि0 गण ग्राम नेमना थाना बीजपुर सोनभद्र ।ये सभी 6 अलग अलग मामले में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय द्वारा गुरुवार को चालान के अन्तर्गत धारा-151,107,116 जा0फौ0 मा0 न्यायालय भेजा गया ।

व्यापारी की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र मे करे शामिल-संजीव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश व्यापार मण्डल

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार ।प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कांग्रेस हरिद्वार व रानीपुर की प्रभारी पूर्व मेयर जयपुर ज्योति खंडेलवाल से मुलाक़ात कर व्यापारी की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र मे शामिल किए जाने की माँग करी ।वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की कोरोंना मे राज्य का व्यापारी पुरी तरह टूट गया है और राज्य सरकार ने व्यापारी की सुध नहीं ली है और अब व्यापारी कांग्रेस की और आशा भरी नज़र से देख रहा है आज व्यापारी की हालत चोहराए पर खड़ी हो गई है और व्यापारी का परिवार व व्यापार पुरी तरह ख़राब हो गई है चौधरी ने कहा की अब यदि कांग्रेस ने व्यापारी की माँग अपने घोषणा पत्र मे शामिल करी और सरकार आने पर उन पर अमल किया गया तो व्यापारी पुरी तरह कांग्रेस के साथ खड़ी है ।वार्ता करते हुए चुनाव प्रभारी पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कांग्रेस पुरी तरह व्यापारीयो के साथ खड़ी है और सर्वोदय ही कांग्रेस का नारा है समाज के अन्तिम व्यक्ति से विकास की शुरूवात करना कांग्रेस की सोच और कार्य है आज उत्तराखंड में भ्रष्टाचार अपनी च