सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रघुनाथ शाखा में भारत माता की गायी गई आरती

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार । स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के तहत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रघुनाथ शाखा में भारत माता की आरती गायी गई व नगर सेवा प्रमुख संजय शर्मा जी व नगर संपर्क प्रमुख अमित शर्मा जी तथा मंडल कार्यवाह एडवोकेट विकास जैन जी, के द्वारा आजादी के आंदोलन में मां भारती के लिए अपना सर्वत्र बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया गया तथा सभी से अपील की कि भारत माता के प्रति निष्ठावान रहें तथा भारतवर्ष को निरंतर आगे बढाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।      इस अवसर पर ऋतिक, शिवम स्वयं सेवक, महिला मोर्चा की पदाधिकारी पूनम चौहान जी व चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, सौरभ सक्सेना व अनेक बालक बालिका स्वयं सेवक तथा महिलाऐं व क्षेत्रवासियों उपस्थिति रहे।

कुल्लू जिला की सैंज घाटी के दुर्गम गाँव मझाण में भीषण अग्निकांड 27 रिहायशी मकान के साथ 26 गौशाला जलकर राख

दो मंदिर भी चढ़े आग की भेंट आग लगने से 9 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान। सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  कुल्लू जिला की गाडापरली पंचयात में शनिवार की दोपहर  को मझाण गाँव  में आग लगने से 27 मकान  26 गौशाला के साथ दो देवताओं के मंदिर भी जल कर राख हो गए है । आगजनी से करीब 9 करोड़ के नुकसान अनुमान लगाया जा रहा है। यह अगजनी गांव वासियों के लिए संकट की घड़ी लेकर आई। बंजार उपमन्डल की गाड़ापारली पंचायत के दुर्गम गाँव मझान में अनजान कारणों से दोपहर के समय आग भड़क उठी, जिससे देखते ही देखते 27 रिहायशी मकान  26 पशुशाला व 2 देवताओं के मंदिर जल कर राख हो गए।  ओर साथ लगते राई नाग मंदिर  के साथ साथ  एक ओर मंदिर भी आग से जल गया है।बडी मुश्किलों से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।   मिली जानकारी के अनुसार  गाँव मे न तो सड़क की सुविधा है  ऒर न ही संचार सुबिधा है।  जिस बजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  इस बीच विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी, धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान इस त्रासदी की खबर मिलते ही सत्र बीच में छोड़ कर घटनास्थल के लिए निकल गए हैं। विधायक शौरी ने कह

प्रेमी संग फरार विवाहिता लाखों का जेवर व नकदी लेकर रफूचक्कर

प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम  पिण्डारी निवासी एक विवाहिता अपने घर से लाखों रुपए का जेवर व नगदी लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी प्रार्थना पत्र के जरिए शुक्रवार को ग्राम सभा पिंडारी निवासी अजय कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद ने प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया शिवप्रसाद सिंह को लिखित तहरीर के जरिए दी। उन्होंने तहरीर के माध्यम से श्री सिंह को अवगत कराया कि उसकी 34 वर्षीय पत्नी उसके घर से 14 लाख रुपए का जेवर व 2 लाख नगदी लेकर जनपद सोनभद्र, थाना बभनी, भलपहरी टोला महुआदोहर निवासी 30 वर्षीय नंदू पुत्र कृष्णा प्रसाद के साथ फरार हो गई। कृष्णा प्रसाद उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। अजय कुमार के तहरीर के आधार पर बीजपुर पुलिस ने आरोपी नंदू के खिलाफ मु०अ०सं०126/2021 के तहत भादवि की धारा 406 व 498 का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना का कार्य बीजपुर थाना के उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा की जा रही है।

मॉडल प्रतियोगिता में डी ए वी स्कूल के छात्र प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया

   प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी परिसर के रिंहदनगर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान अंतर विद्यालय माडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण केन्द्र में किया गया जिसमें टाउनशीप  के तीनों विद्यालयों के एक सौ दस छात्र-छात्राओं की सत्ताइस टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री देवव्रत पाल (मुख्य महाप्रबंधक) ने सभी प्रतिभागियों से स्वयं संवाद स्थापित कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अथक प्रयास किया। उन्होंने छात्र छात्राओं में ऊर्जा संरक्षण के गहन ज्ञान एवं वैज्ञानिक कौशल की सराहना करते हुए विद्यालयों में निरंतर यह सिलसिला जारी रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। इस प्रतियोगिता में डीएवी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 'ऊर्जा हीं जीवन है।' प्राचार्य ने विद्यालय के सभी शिक्षको

डी ए वी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित

मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर:  एन टी पी सी रिंहदनगर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान अंतर विद्यालय माडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण केन्द्र में किया गया जिसमें टाउनशीप  के तीनों विद्यालयों के एक सौ दस छात्र-छात्राओं की सत्ताइस टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री देवव्रत पाल (मुख्य महाप्रबंधक) ने सभी प्रतिभागियों से स्वयं संवाद स्थापित कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अथक प्रयास किया। उन्होंने छात्र छात्राओं में ऊर्जा संरक्षण के गहन ज्ञान एवं वैज्ञानिक कौशल की सराहना करते हुए विद्यालयों में निरंतर यह सिलसिला जारी रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। इस प्रतियोगिता में डीएवी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 'ऊर्जा हीं जीवन है।' प्राचार्य ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के अभिभावकों को भी उ

योद्धा कभी मरते नहीं वो हमेशा अमर हो जाते है

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली:  भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी उनकी पत्नी मधुलिका रावत व देश के 11अन्य वीर सैनिकों के आकस्मिक निधन पर विकास खण्ड म्योरपुर के खेल मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा श्रद्धाजंलि व शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें स्वयंसेवकगण, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ म्योरपुर सोनभद्र के सदस्यगण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यगण, विचार परिवार के सदस्यगण, सामाजिक व्यक्ति शोक सभा में सम्मिलित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वीर सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।      सीडीएस रावत जी के असमय निधन से राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। पर उनका कार्यकाल और देश के शत्रु के प्रति उनके जो विचार थे, राष्ट्र के प्रति समर्पण, वो हिंदुस्तान के आने वाली पीढियों को प्रेरणा देने का काम करेंगे। देश एकजुट होकर उनके शौर्य एवं उनकी देशभक्ति को नमन करता है।

नही मनाना चाहिए था अभी स्थापना दिवस

गीतिका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रेवाडी:  पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि देश के चीफ ऑफ डिफेंस सर्विस जनरल बिपिन रावत सहित 12 अन्य देश के जवानों की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने की वजह से जहां पूरा देश शौक मना रहा था वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी झज्जर में धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मना रही थी जोकि बेहद ही निंदनीय है। श्री यादव ने कहा कि यदि हम चैन की नींद सोते हैं तो सिर्फ और सिर्फ देश के जवानों की बदौलत क्योंकि देश का जवान गलेशियर जैसी सर्दी, रेगिस्तान की गर्मी और कारगिल की उचाईयों पर देश की सेवा के लिए खडे रहते हैं। देश की रक्षा करते हुए शहीद भी होते हैं हर लडाई में जवानों ने कुर्बानी दी है और यह भी बहूत बडा हादसा है ऐसे में जननायक जनता पार्टी को अपना स्थापना दिवस अभी नही मनाना चाहिए था, कुछ दिनों के बाद भी मना सकते थे। लेकिन जजपा ने तो ढोल नगाडों के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया है, जोकि बडा ही दुर्भागयपूर्ण है।  कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि इससे पहले भी देश में कई बार ऐसा हुआ है जिसमें राजनीतिक पार्टीयों व अन्य समाजिक संस्थाओं ने अपनी रैलियां व अन्य कार्यक्रम स्थगित किए