सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

एन टी पी सी रिहन्द परिसर के डी ए वी पब्लिक स्कूल में कोरोना की पहली वैक्सीन बच्चों को लगाया गया

प्रवीण कुमार /प्रदीप चंद्रा , लोकल न्यूज़ ऑफ  इंडिया,  बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी रिहन्द नगर परिसर में डी ए वी पब्लिक स्कूल, रिहंदनगर, बीजपुर में उत्तर प्रदेश सरकार एवं एन टी पी सी प्रबंधन के सौजन्य से पंद्रह साल से अठारह साल की उम्र के छात्र- छात्राओं को आज को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। एन टी पी सी के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवब्रत पॉल , सी एम ओ डॉ रेणु सक्सेना, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ तन्मय मिश्रा, उत्तर प्रदेश सरकार के डॉ राणा रंधीर सिंह की उपस्थिति में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। उन्होंने एन टी पी सी के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवब्रत पॉल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीएमओ, डॉ रेणु सक्सेना के सहयोग के बिना आज यह संभव नहीं था।  डॉ तन्मय मिश्रा, डॉ राणा रंधीर सिंह एवं टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। आज एक सौ अंठान्वे छात्र- छात्राओं को को-वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया। वैक्सीन कोरोना महामारी का रक्षा कवच

न्यू ईयर में एनएचपीसी ने खोला नौकरी का पिटारा

  युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर 69 पदों के लिए डायरेक्ट जॉब देगी ऊर्जा कंपनी 17 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, अधिसूचना जारी सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया नव वर्ष के मौके पर देश की ऊर्जा कंपनी एनएचपीसी ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है।अगर आपकी नौकरी गई है या फिर कोई नई जॉब करना चाहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। देश की दिग्गज नवरत्न कंपनी एनएचपीसी ने 69 रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां निकाली है। अधिसूचना के अनुसार एनएचपीसी ट्रेनी इंजीनियर, फाइनांस ऑफिसर, कंपनी सचिव सहित  इंजीनियरों की सीधी भर्ती करा रही है। एनएचपीसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रिक्त पड़े 69 पदों पर सीधी  भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई है। एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक ललितेंदु कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एनएचपीसी के विभिन्न हाइड्रो प्रोजेक्टों व पावर स्टेशनों में कर्मचारियों व अधिकारियों के सैकड़ों पद रिक्त पड़े हैं, जिसके लिए निगम ने डायरेक्ट भर्ती करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि निगम में इंजीनियरों,  कंपनी सचिव तथा वित्त व

क्या सच मे जबरिया बेदखल किए गए आदिवासी? पुलिस लेखपाल और कानूनगो पर क़ब्ज़ा दिलवाने का क्यों लगा आरोप

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  जरहां बीजपुर पिण्डारी,सोनभद्र। आदिवासियों के बाप दादे कि पुश्तैनी जोत कोड घर मकान व कब्जा कि जमीन को भूमाफियाओ द्धारा पुलिस प्रशासन के बल से कब्जा करने के बावत।  आज दिनांक 3/1/2022 को  प्रार्थी  बृजनंन्दन पुत्र अमरसाह निवासी ग्राम पंचायत पिण्डारी थाना बीजपुर ब्लाक म्योपुर जिला सोनभद्र आगे यह कि द्धितीय पक्ष रामनरायन सिंह पटेल निवासी मिर्जापुर ने आदिवासियों के जमीन को पुलिस प्रशासन के बल से कानून गो लेखपाल सहित गुन्डई के बल से नाप कराने व कब्जा करने के लिए प्रयास किया किन्तु पिण्डारी के आदिवासीयो ने सदियो एव सदैव से अपने बाप दादे के जबाने से जोत कोड करते चले आ रहे है व मौके पर कब्जा घर मकान भी है जिसे आदिवासियों के जमीन को सर्वे के दौरान भूमाफियाओ द्धारा अधिकारियों के मिली भगत से गलत ढंग से अपने नाम से अंकित करा कर आज आदिवासियों को कब्जा व जोत कोड पे पुलिस प्रशासन के बल से धमका चमका कर आदिवासियों पे दखल व पुश्तैनी जोत कोड जमीन को हणपने कि साजिश किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत पिण्डारी रि सर्वे मे हैं फिर भी भूमाफियाओ ने पुलिस प्रशासन व राज

15 से 18 वर्ष वाले विद्यार्थियों का टीकाकरण शुरू

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बि०वि० मंदिर में 15 वर्ष 18 वर्ष  के विद्यार्थियों का टीकाकरण शुरू हुआ डाक्टर राजन ने सभी छात्र - छात्राओं से टीकाकरण को वरीयता देते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा आज 35 विद्यार्थियों का टीका लगाया  गया इस मौके पर सर्वेश कुमारी, अनुपमा, सोनी पाण्डे, अनीता देवी  उपस्थित रही /

महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन ने भारी भीड़ होने के कारण बाजार में जाम की स्थिति को लेकर लिखा पत्र

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार:  महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में कार्यकर्ता श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट महोदय से मिले और उन्हें एक पत्र दिया। किसी भी पर्व पर एवं आम दिन में भारी भीड़ होने के कारण बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पा्र्थी को आप से निवेदन है कि शहर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए ताकि लोग अपने वाहन को निश्चित स्थान पर खड़ा कर सके और शहर को जाम से निजात मिल सके श्रीमान को उपरोक्त के अतिरिक्त भी आपसे निवेदन करना है कि शहर में ऑटो विक्रम एवं ई रिक्शा बड़ी मात्रा में चलते हैं और उनसे भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है इसलिए मेरा इस संबंध में भी निवेदन है कि प्रत्येक ऑटो का रूट निर्धारित किया जाए और उनको देहरादून की तर्ज पर उस रूट का नंबर आवंटित किया जाए ताकि प्रत्येक ऑटो अपने निर्धारित रूट पर ही चल सके इससे जाम से निजात मिल सकेगी साथ में प्रदेश प्रवक्ता बलराम गिरी कड़क वीना कपूर पवन शर्मा नरेंद्र कुमार राजपूत फयाज भाई मंजू रानी आदि मौजूद थे

क्षमादान सर्वश्रेष्ठ यज्ञ

क्षमः यशः क्षमा दानं क्षमः यज्ञः क्षमः दमः। क्षमा हिंसा: क्षमा धर्मः क्षमा चेन्द्रियविग्रहः॥ आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक" लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अर्थात् - क्षमा ही यश है क्षमा ही यज्ञ और मनोनिग्रह है ,अहिंसा धर्म है।और इन्द्रियों का संयम क्षमा के ही स्वरूप है क्योंकि क्षमा ही दया है और क्षमा ही पुण्य है क्षमा से ही सारा जगत टिका है अतः जो मनुष्य क्षमावान है वह देवता कहलाता है। वही सबसे श्रेष्ठ है। वशिष्ठ और विश्वामित्र के बीच श्रेष्ठता का निर्णय इसी गुण ने तो किया था। ब्रह्मा जी विश्वामित्र के घोर तप से प्रसन्न होकर प्रकट हुए और उन्हें राजर्षि कहकर संबोधित किया। विश्वामित्र इस वरदान से संतुष्ट न थे। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से जाहिर कर दिया कि ब्रह्मा जी उन्हें समुचित पुरस्कार नहीं दे रहे। ब्रह्माजी ने कहा - तुम्हें शीघ्र ही आभास हो जाएगा कि आखिर मैंने ऐसा क्यों कहा। जो चीज तुम्हें मैं नहीं दे सकता उसे तुम उससे प्राप्त करो जिससे द्वेष रखते हो। विश्वामित्र के लिए यह जले पर नमक छिड़कने की बात हो गयी। जिस वसिष्ठ से प्रतिशोध के लिए राजा से तपस्वी बने हैं उनसे वरदान लेंगे! ब्रह्मा

राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की मीटिंग हुई संपन्न

  आस मोहम्मद,सलमान अंसारी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज दिनांक 2 जनवरी 2021 को ग्राम जौरासी रूड़की में  "राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन" की एक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अरशद अली ने कहा की  उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने की मेहनत जारी है और प्रदेश के सभी पदाधिकारी खूब मेहनत से संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनत से लगे हुए हैं और उन्होंने सभी पदाधिकारियों को हिदायत दी कि संगठन के द्वारा हर प्रकार के जरूरतमंद लोगों की बिना किसी लालच के ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए । और सभी पदाधिकारी इस बात का खास ध्यान रखें कि मदद करते समय  कोई बिरादरी या धर्म ना देखें बल्कि हर एक जरूरतमंद की मदद कीजाए । इसके साथ ही युवा जिला महामंत्री जुलफान अंसारी को युवा जिला अध्यक्ष हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई । इरफान ठेकेदार को युवा ब्लॉक महासचिव और यूनुस अंसारी को ब्लॉक उपाध्यक्ष नारसन और गुलशेर अंसारी को ग्राम अध्यक्ष जौरासी की जिम्मेदारी सौंपी गई मीटिंग में शामिल युवा प्रदेश अध्यक्ष अरशद अली, प्रदेश संगठन मंत्री आसिफ अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद अंसारी,दिल शे