सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की लाशें मिलने से फैला आमजनों में आक्रोश

  आमिर अल्वी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भोपाल।  भोपाल ज़िले की बैरसिया तहसील में उस वक़्त आक्रोश का माहौल पैदा हो गया जब एक गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की लाशों के मिलने का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया में वसई स्थित निर्मला देवी शांडिल्य द्वारा गौशाला संचालित किया जा रहा है। जिस में अनगिनत मृत्यु गायों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गऐ। बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्‌ठा होकर हंगामा करने लगे जब इस की भनक भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को लगी तो वह प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए।  अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो, सच्चाई सामने आये और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। वहीं कलेक्टर का कहना है कि गौशाला का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में लिया है। गायों की मौत की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की गायों की मौत का कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण कराया जाए। कलेक्टर

ग्रामीण के बालक बालिकाओं में दिखा देश का नाम रौशन करने का जज्बा दीपक सैनी

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज ग्राम सभा भोगपुर में  नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 25 जनवरी बालक वर्ग व 26 जनवरी बालिका वर्ग जस्सी स्पोर्ट एकेडमी द्वारा भोगपुर में आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अतिथि के रूप में कुलदीप सैनी, DVC हिमांशु सिंह राठौड , मुख्य अतिथि जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार अंकित राठौर,DPO सत्यदेव आर्य ,पवित्रा सैनी रही।जिसमें बालक वर्ग कबड्डी खानपुर,लक्सर, साहपुर, डाबकी गाँव से टीम ने भाग लिया । व  बॉलीवॉल व दौड़ प्रतियोगिता में  डाबकी,लक्सर ,कुँवा खेड़ा,भिककम्पुर टीम ने प्रतिभाग किय्या जिनमे प्रथम स्थान भिककम्पुर व  दूसरा स्थान डाबकी टीम ने प्राप्त कर विजय प्राप्त की। प्रतिभाग करने वालो में सागर,चांद, भीमसेन, शौरभ ,दीपक कुमार,  व कब्बडी में लककी कुमार सौरभ राठौर, शंकर कश्यप, दीपक सैनी,अनुज सैनी, निसान्त चौधरी, वंस कश्यप,  बालिकाओ में  कब्बडी भूमिका,छवि सैनी, अंजिता,शिवानी ,मन्थलेश, पारुल, कोमल, शीतल कश्यप, शिखा, खुशी, आदि शामिल रही।

शांति भंग करने के आरोप में 4 नफ़र गिरफ्तार कर भेजा गया मा0 न्यायालय

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   बीजपुर:  बीजपुर बाजार में 23 जनवरी की रात्रि में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्स मैन राहुल सिंह पुत्र देव प्रसाद सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी महुगवा थाना पांडु जनपद पलामू झारखंड से शराब के ब्रांड की बोतल की मांग को लेकर विपक्षी गण 1अमित कुमार पुत्र रामेश्वर उम्र19 वर्ष,2 सुनील गुप्ता  पुत्र रविचंद्र गुप्ता उम्र 21वर्ष,3 गोपीचंद केवट पुत्र स्व0 राजमन उम्र 49 वर्ष समस्त निवासी गण पुनर्वास 1 बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र,4 .धर्मेंद्र सिंह पुत्र अमरकान्ति सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सुईडीह थाना बैढ़न जनपद सिंगरौली म0प्र0 द्वारा गाली गलौज देने और विवाद करने पर शांति भंग की प्रबल संभावना को देखते हुए उप0 नि0 बृजेश कुमार पांडेय मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर विपक्षी गण को शान्ति भंग करने पर धारा 151 जा0फो0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय दूधी भेजा गया।

हल्की बूंदाबांदी के बाद ही राहगीरों को झेलनी पड़ रही है परेशानी

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  ज्वालापुर से एकड़,हेथ्थल होते हुए लक्सर जाने वाली रोड में हरीलोक और राजलोक कॉलोनी के आसपास दो-चार दिन की हल्की बारिश के बाद ही रोड में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  राहगीरों का कहना है कि गड्ढों के कारण कईं बार बड़ा हादसा होते होते टलता है  कईं लोग गड्ढों के कारण रोड पर गाड़ी सहित गिर गए हैं  राहगीरों का कहना है कि इस रोड को बनाए हुए ज्यादा समय भी नहीं बीता है और सड़क का यह हाल है कि जैसे 15-20 साल पहले यह रोड बनाई गई होगी  कदम कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे तैयार हो गए हैं  राहगीरों का कहना है कि अगर अभी रोड नहीं बनाई जा सकती तो कम से कम गड्ढों को तो भर देना चाहिए  ताकि इन गड्ढों के कारण कोई हादसा ना हो ।

रानीपुर से आप प्रत्याशी प्रशांत राय ने किया नामंकन

  शिवम  गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करना शुरू कर दिया है। रानीपुर से आप प्रत्याशी प्रशांत राय ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए  आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रशांत राय ने कहा कि जनता बदलाव के मूड है। बीजेपी के आदेश  चौहान के दो कार्यकाल पूरे हो गए है परंतु उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही कराया है। दोनों प्रमुख पार्टियों से जनता को मोहभंग हो चुका है । चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप आप के कार्यकर्ता घर घर जाकर आप की नीतियों को पहुँचा रहे है और जनता अरविंद जी की योजनाओं को हाथों हाथ ले रही है। कल हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा और ज्वालापुर से प्रत्याशी ममता सिंह नामांकन जमा करेंगी । नामांकन करने वालो में जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया,  रघुवीर सिंह पवार धीमान,  के एन राय चौधरी , मनोज सिंह मिथिलेश प्रधान ,  रामकुमार सरोज शर्मा शिवांश विपुल काकू मौजूद रहे।

अम्बरीष कुमार विचार मंच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का करेगा समर्थन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  मायापुर ऑफिस में अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अम्बरीष कुमार विचार मंच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगा।  बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इरफान अंसारी ने की। बैठक में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा की अम्बरीष कुमार विचार मंच अम्बरीष जी की विचार धारा के अनुरूप यह तय कर चुका है कि टिकेट किसी का भी हो समर्थन कांग्रेस का होगा जो सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम करेंगे हम उनके साथ है जो  झंडा अम्बरीष कुमार जी ने संप्रदायिक शक्तियों और पूंजी वादियों के खिलाफ लड़ने का झंडा हमारे हाथ में दिया था उसी को हम बरकरार रखेंगे इसी से हमारा प्रयास रहेगा कि विचार मंच का हर कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने का काम करेगा और सांप्रदायिक शक्तियो को हराने काम करेगा। वरुण बालियान ने कहा कि हम पूरी तरह से कांग्रेस को जीतने के लिए तैयार है और कांग्रेस को मजबूत करेंगे उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी कांग्रेस की ओर से विधानसभा में है उन सभी को जिताने के लिए विचार मंच

बसपा ने 403 दुद्धी विधान सभा से देवसाह ऊर्यति जी को टिकट दिया कार्यकर्ताओ ने मिटिंग को सम्पन्न कराया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र किरबिल:  आज दिनांक 24/1/2022 को ग्राम पंचायत किरबिल में देवसाह ऊर्यति जी के आवास पर एक मिटिंग हुआ जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व ऐमलसी माननीय सुबोधराम व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जैयसल जी व मुख्य सेक्टर मिर्जापुर मंण्डल विसागर, बसपा जिलाअध्यक्ष कमलेश गोड, मंण्डल क्वाडिनेटर रामविचार गौतम, दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष अनिल मौर्या , पूर्व दुद्धी विधान सभा सचिव ध्रुव प्रसाद जायसवाल श्यामविहारी, जगजिवन बौध, आलोक कुमार, दिनेश जी उपस्थित होकर बहुजन समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी का हाथो को मजबूत करना है  उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाना है दुद्धी विधान सभा मे देवसाह ऊर्यति जी को जिताने का काम करेगे सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है