सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देव कालेज ऑफ फार्मेसी के प्रतिभावान छात्र छात्राओं और अध्यापकों को प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा पत्र से किया गया पुरस्कृत

गौरव शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज.   देव कॉलेज ऑफ फार्मेसी  में देव कालेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित एक कार्यक्रम मे गणतंत्र दिवस, अमृत महोत्सव जैसे आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं और अध्यापकों को प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा पत्र से  पुरस्कृत किया गया.  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना और माल्यार्पण के साथ मुख्य अतिथि एवं संरक्षक विधि देव शुक्ल ने किया. सोमैया सरफराज और साथी बालिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कविता पाठ अभय द्विवेदी, मो शाहिद, प्रयास यादव आदि छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.  इस अवसर पर देव कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित गणतंत्र दिवस, अमृत महोत्सव, पोस्टर प्रतियोगिता जैसे आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं,  प्रिंसिपल पंकज मिश्रा,  विभागाध्यक्ष अनुज शुक्ल, प्रवक्ता मो आबिद, राकेश तिवारी, सूर्ययश देव शुक्ल, रजत पांडेय समेत समस्त स्टाफ गणों  को प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा पत्र से  पुरस्कृत किया गया.  प्रबंधक भूपेंद्र देव शुक्ल ने देव ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के सभी छात्र छात्राओं

चुनाव से पहले www.ceopunjab.gov.in हुई बंद

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   चुनाव कल हैं पंजाब में और आज ही जरूरी सूचनाओं के लिए लोग जब www.ceopunjab.gov.in पर पहुंचे तो इसकी सेवाएं अनावलेबल   बताने लगी।  अब यह कोई तकनीकी खामी हैं या रेगुलर अपडेट यह तो यही बता सकते हैं।  बहरहाल इस  तरह से साइट का बंद होना लोगो के लिए सरदर्द का बड़ा कारण बन गया हैं क्योकि इससे जनता खासकर राजनीतिक जनता परेशान हैं। 

सोनभद्र ब्रेकिंग न्यूज भाजपा प्रत्याशी हुए घोषित

 सोनभद्र ब्रेकिंग न्यूज  कन्फुजन हुआ समाप्त  प्रत्याशी हुए घोषित  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  भारतीय जनता पार्टी व अपना दल एस गठबंधन समर्पित प्रत्याशी सदर रावष्ट्गंज से भूपेश चौबे व दुद्धी विधान सभा से समर्पित प्रत्याशी रामदुलार गौड

आर के पुरम कॉलोनी बहादराबाद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से दहशत

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार: आर के पुरम कॉलोनी बहादराबाद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से कॉलोनी में रह रहे निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है . दिनांक 6 फरवरी को भी रात्रि में चोरी की 2 घटनाएं हुई है. एक चोरी मंदिर परिसर में हुई व् दूसरी चोरी एक फ़्लैट का टाला तोड़कर हुई. विगत 1 वर्ष में 8 चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिसकी सुचना पुलिस को लगातार दी गई है परन्तु अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए है. परसो हुई चोरी की घटनाओ की जानकारी भी पुलिस को दी जा चुकी है. कल रात को बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी पुलिस चौकी पहुंचे व् जल्द से जल्द चोरो को पकड़ने का पुलिस को ज्ञापन दिया. लोगो का कहना है कि अभी तो चोरी की घटनाएं बढ़ रही है यदि इन्हे यही ना रोका गया तो आगे कोई बड़ी वारदात भी हो सकती है .

21 सालों में पूरे नहीं हुए जनता के सपने,आप की सरकार आने पर पूरे करेंगे वादे : राजेंद्र गौतम

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज तीन विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार किया। उनका आज रानीपुर, भगवानपुर और पिरान कलियर में डोर टू डोर कार्यक्रम था। सबसे पहले वह पिरान कलियर पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने आप प्रत्याशी शादाब आलम के साथ मिलकर घर घर जाकर और दुकानों में दुकानदारों से मिलकर डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सभी गारंटीओं से लोगों को रूबरू करवाया। उन्हें बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में काम किए हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार अगर उत्तराखंड में बनती है तो वह सभी योजनाएं उत्तराखंड में भी लागू की जाएंगी।  उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के निर्माण के लिए यहां की मातृशक्ति और यहां के लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान और बलिदान दिया है जिसके बाद नया राज्य बना । लेकिन 21 साल राज्य को बने हुए हो चुके हैं और इन 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने जनता के सपनों को तोड़ने का काम किया है । आज भी यहां पर मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है ।यहां के युव

विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में डोर टू डोर प्रचार किया

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने डोर टू डोर प्रचार किया  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए जनता से सहयोग मांगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का विकास करना ही पार्टी की प्राथमिकता है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है आम आदमी पार्टी का परचम लहराने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। उनहोने जनता को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया । प्रचार में नरेश शर्मा जी के साथ पपल , मुरसलीन और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

उड़ता पंजाब का एक नमूना हैं मुकेरियां या नशे खनन माफियाओ द्वारा लुटा पंजाब का जीता जागता सबूत

दिल्ली के रिश्तेदार बताते हैं जी बिजली पानी मोहल्ला क्लिनिक फ्री हैं , हमें तो विकास चाहिए और रोजगार  मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मुकेरियां। चुनाव एक खेल हैं ऐसा खेल जिसमे जीतता वही हैं जिसकी हवा होती हैं ऐसा मेरा छोटा सा तजुर्बा हैं।  बड़ा अजीब सा लगा जिसने कभी दिल्ली नहीं देखी , जिसने कभी पीने के गंदे पानी के ऊपर टैंकर माफिया का खेल नहीं देखा और बंद पड़े कुत्तो के सोने की जगह लायक भी ना होने वाले मोहल्ले क्लिनिक को ना देखा वो भी पंजाब की इस विधानसभा में आकर पूछने पर बोलता हैं कि जी दिल्ली के रिश्तेदारों ने बताया कि केजरीवाल ने बहुत विकास कर दिया।  ऐसी ही चर्चा जब लोकल न्यूज ऑफ इंडिया की दिल्ली टीम ने वहाँ के लोगो से पूछी तो उनका कहना था कि जी झूठ बोलना और माफ़ी माँगना तो काम ही हैं। अपने कहने पर ही झाड़ू फेरना तो इनसे बेहतर कौन जाने ? दिल्ली में महामारी में मची भगदड़ हो या राशन के लिए तड़पते ऑटो वाले और काम वाली महिलाओ का हो हर तरफ हाहाकार था और अब भी हालात वैसे ही हैं।  बहरहाल पंजाब में यह सब कुछ मुफ्त में देने को राजी हैं बिजली पानी राशन बस इनकी सरकार बनवा दो।  पर एक युवती ने बड़ा