सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: हरिद्वार आज दिनांक 18/4/2022 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बहुत बड़ी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है । पूरे 2 साल बाद अब व्यापार थोड़ा थोड़ा पटरी पर आना शुरू हुआ है परंतु अब पिछले 1 माह से निरंतर अघोषित बिजली की कटौती चल रही है । जिससे व्यापारी वर्ग हो या नौकरी पेशा वर्ग हो, सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, व्यापारी वर्ग में अधिकतर व्यवसाय ऐसे है जो बिना बिजली आपूर्ति के संभव नहीं है, वैवाहिक सीजन के चलते अक्सर व्यापारी ग्राहक को समय पर काम नही दे पा रहे है । घरों में बिजली न होने के कारण एक ओर जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर बिजली के बिना पानी की बहुत अधिक किल्लत झेलनी पड़ती है । इस विषय में जब भी संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है तब केवल एक ही जवाब मिलता है कि ऊपर से कटौती है इससे अधिक हमारे पास को

स्कूटी और बुलेट में जबरदस्त टक्कर में स्कूटी सवार की मौत से मचा कोहराम

  प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर, बीजपुर थाना क्षेत्र के  सिरसोती के नकटू जंगल में सोमवार की सुबह स्कूटी और बुलेट में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी से शिवप्रसाद जायसवाल पुत्र रामनारायण जायसवाल उम्र लगभग70 वर्ष निवासी बीजपुर पुनर्वास प्रथम कहीं निमंत्रण पूरा करने जा रहे थे । और दूसरा सतेन्द्र पुत्र राम मनोहर अपने गांव कोन से बीजपुर आने के क्रम में आमने  सामने  बुलेट और स्कूटी से जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमे दोनों घायल हो गए। राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा तत्काल एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण शिवप्रसाद की मौत हो गई।और सतेन्द्र को अन्यत्र जगहों पर रेफर कर दिया गया। और शिव प्रसाद को पोस्टमार्टम हेतु दूधी भेजा गया।

किया शंकाओं का समाधान, दिखाया सुनहरे भविष्य का रास्ता

  रिमार्केबल एजुकेशन की ओर से कॅरियर फेस्ट का आयोजन दिन भर उत्साहित नजर आए विद्यार्थी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जोधपुर।  कॅरियर को लेकर ढेरों प्रश्न... कोई विषय चयन में उलझा तो अधिकांश सही इंस्टीट्यूट को लेकर कंफ्यूज...। ऐसे में उन्हें दिया सही मार्गदर्शन और बताई भविष्य की सुनहरी राह।  रिमार्केबल एज्युकेशन की ओर से रविवार को आयोजित एक दिवसीय करियर फेस्ट में ऐसा ही नजारा रहा।  सुबह रजिस्ट्रेशन से लेकर शाम तक विद्यार्थी उतसाहित नजर आए।  बच्चे सही विषय के साथ ही बेहतर कॉलेज का चयन कर अपने भविष्य की अच्छी नींव रख सकें। इसके लिए फेस्ट में देश के 30 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की विभिन्न जिज्ञासाओं को शांत करने का प्रयास किया। वहीं बच्चों को अपनी प्रतिभा के बल पर ढेरों उपहार जीतने का अवसर मिला। रिमॉर्केबल की फाउंडर व सीईओ डॉ. प्राची गौड़ ने बताया कि आयोजन पूरी तरह से निशुल्क रखा गया।  जिसमें शहर के अलावा दूरदराज से आए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें बेहतर एजुकेशन का रास्ता बताया।    उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षो से कोरोना की मार विद्यार्थियों की शिक्षा पर पड़ी है। ऐ

पवित्र शंख के चमत्कारिक रहस्य.

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  क्या शंख हमारे सभी प्रकार के कष्ट दूर कर सकता है? भूत-प्रेत और राक्षस भगा सकता है? क्या शंख में ऐसी शक्ति है कि वह हमें धनवान बना सकता है? क्या शंख हमें शक्तिशाली व्यक्ति बना सकता है? पुराण कहते हैं कि सिर्फ एकमात्र शंख से यह संभव है। शंख की उत्पत्ति भी समुद्र मंथन के दौरान हुई थी। शिव को छोड़कर सभी देवताओं पर शंख से जल अर्पित किया जा सकता है। शिव ने शंखचूड़ नामक दैत्य का वध किया था अत: शंख का जल शिव को निषेध बताया गया है। शंख के नाम से कई बातें विख्यात है जैसे योग में शंख प्रक्षालन और शंख मुद्रा होती है, तो आयुर्वेद में शंख पुष्पी और शंख भस्म का प्रयोग किया जाता है। प्राचीनकाल में शंक लिपि भी हुआ करती थी। विज्ञान के अनुसार शंख समुद्र में पाए जाने वाले एक प्रकार के घोंघे का खोल है जिसे वह अपनी सुरक्षा के लिए बनाता है। शंख से वास्तुदोष ही दूर नहीं होता इससे आरोग्य वृद्धि, आयुष्य प्राप्ति, लक्ष्मी प्राप्ति, पुत्र प्राप्ति, पितृ-दोष शांति, विवाह आदि की रुकावट भी दूर होती है। इसके अलावा शंख कई चमत्कारिक लाभ के लिए भी जाना जाता है। उच्च श्रेणी के श्

पुलिस कम्युनिटिंग के तहत जरुरत मंदों को मिली आवश्यक सामग्री

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।सीओ दुद्धी ने  आवश्यक आशीष मिश्र ने  रविवार को स्थानीय थाना परिसर म्योरपुर में क्षेत्र के दर्जनों जरूरतमंद महिलाओ और पुरुषो को आवश्यक सामग्री वितरित किया। आवश्यक सामग्री पाकर गरीब जरूरतमंद के चेहरे खिल उठे  क्षेत्राधिकारी द्वारा  टॉर्च,सिलाई मशीन,नेट वॉलीबॉल, छाता जैसे अन्य सामग्री वितरित किया गया सामग्री वितरित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा की सरकार के मंशा के अनुरूप पुलिस कम्युनिटी के तहत गरीब जरूरतमंदों को सामग्री इसलिए दिया जा रहा है कि गरीब लोग हुनर तो रखते हैं कला उनके पास रहता है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सामग्री के अभाव में अपनी कला प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं जिसको लेकर 7 सिलाई मशीन,15 छाता,27 टॉर्च एक बॉलीबॉल किट और 25 मच्छरदानी उपलब्ध कराया गया है उससे अपना घर बैठे काम करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं और हमको विश्वास है कि आप लोग जरूर इस सामग्री का उपयोग करेंगे जैसा कि पूर्व में भी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सामग्री उपलब्ध कराएं जा चुका है उससे देखा गया है कि उसका प्रयोग कर अपने अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर रहे हैं इस

हजारों समर्थकों के साथ आप के हुए विनोद नंबरदार

सांसद सुशील गुप्ता ने दिलाई सदस्यता सुशील गुप्ता ने दिया बड़ा आश्वासन  कहा अशोक तंवर और विनोद नंबरदार को जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव । अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजसेवी विनोद नंबरदार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी की ओर से विनोद नंबरदार की जॉइनिंग के लिए शहर में एक भव्य रैली निकाली गई।  यह रैली दिल्ली बॉर्डर से हजारों वाहनों के हुजूम के साथ शीतला माता मंदिर के नजदीक कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां आम आदमी पार्टी के सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने विनोद नंबरदार और उनके सभी समर्थकों को आम आदमी की टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कराया।  इस मौके पर सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि विनोद नंबरदार ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी में एंट्री की है, इससे साफ है कि अब हरियाणा में भी बदलाव की आंधी चलनी शुरू हो गई है। हरियाणा में हर रोज हजारों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी से जुड़े डॉक्टर अशोक तंवर के पास राजनीति का

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफतार

 शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया। हरिद्वार दिनांक 14.04.2022 को रानीगली भूपतवाला हरिद्वार निवासी महिला द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को प्रतिवादी रामाकान्त पुत्र नामालूम, नि० पावनधाम खडखडी, हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 138/22 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत करवाया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० प्रकाश चन्द्र के सुपुर्द की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग अपह्ता की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी की गयी तथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन किया गया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अथक प्रयासो के बाद मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपह्रता को मु०नगर निवासी अभिषेक चौधरी अपने साथ बहला फुसला कर मु०नगर ले गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम दिनांक 16/04/2022 की सुबह अपहृता के परिजनो को लेकर मुखबिर की सूचना पर अभिषेक चौधरी के गाँव तुगलकपुर कु