सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लक्सर पुलिस ने अवैध देसी तमंचे के साथ एक किया गिरफ्तार

     शिवम गोयल   लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  लक्सर। मीडिया सेल हरिद्वार पुलिस द्वारा एक सूचना दी गई थी कि एक युवक फेसबुक पर अक्सर अवैध तमंचा के साथ फोटो अपलोड करता है जिस पर कोतवाली लक्सर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत चौकी सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा  दिनांक- 13.06.2022 को रात्रि के समय मुखबिर की सूचना पर ग्राम महतोली तिराहा के पास से एक व्यक्ति शोएब पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को 01 अद्द देशी तमंचा 12बोर एवम 02  अद्द जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी/गिरफ्तार के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-458/2022 धारा 3/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पिछले दिनों सोशल मीडिया  प्लेटफार्म जैसे फेसबुक आदि पर भी अभियुक्त शोएब उपरोक्त के द्वारा अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड की गई थी  नाम पता अभियुक्त1- शोएब पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।बरामदगी सामान का विवरण 1- 01 अद्द देशी तमंचा 12बोर एवम 02  अद

ग्राम पंचायत जरहा मे मछर दानी बितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जरहा ।आज ग्राम पंचायत जरहा के टोला हड़वरिया में क्षेत्रीय विधायक माननीय रामदुलार सिंह गोंड के अथक प्रयास से वरिष्ठ समाजसेवी व वनाधिकार समिति के उपाध्यक्ष रोहित सिंह बघेल, शक्तिनगर मंडलमंत्री ईश्वरी प्रसाद,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगमोहन सिंह गोंड, वार्ड सदस्य व बूथ अध्यक्ष जरहा आत्माराम, भाजपा बूथ प्रभारी व संघर्षशील समाजसेवी अनिल कुमार मौर्य, तीरथ प्रसाद के सहयोग से जरूरतमंद लोगों में मच्छरदानी का वितरण किया गया।     ग्राम पंचायत जरहा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विकास खंड म्योरपुर के अंतिम छोर पर स्थित है, जो आदिवासी क्षेत्र होने के साथ ही मलेरिया संक्रमित क्षेत्र भी है। लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही माननीय विधायक जी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल से इस पुनीत कार्य को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्ण करने में योगदान दिया गया। मच्छरदानी पाकर लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व ग्रामीण कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

अमेजन ट्रकिंग पार्टनर सुनिश्चित कर रहे हैं समय पर डिलीवरी

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडग़ांव ।जैसे-जैसे देश भर में लोग ऑनलाइन खरीदारी की तरफ और बढ़ रहें  हैं, अमेजऩ जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को मजबूत कर रही हैं। इस अवसर का लाभ उठाते हुए, कई बिजनेस करने वाले अमेजन के साथ अपने व्यवसाय का निर्माण करने और उसे बढ़ाने में कामयाब हुए हैं। खुर्शीद अहमद भट् अमेजऩ के लिए लेह स्थित थर्ड- पार्टी ट्रकिंग सेवा प्रदान करने व अमेजन से जुड़ कर अपने व्यवसाय बढ़ाने वालों में से एक है।  लेह में निरंतर ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करने के सपने को साकार करने के लिए, ईटीएन सर्विसेज के मैनेजिंग पार्टनर खुर्शीद ने 2020 में अटल टनल के माध्यम से मानेसर से लेह तक अमेजन के साथ मिल कर डिलीवरी पैकेज पहुंचाने में अमेजन की मदद करने की। देश में सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों में से एक होने के बावजूद, उन्होंने लेह के लोगों के लिए ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करना और उन्हें देश के बाकी हिस्सों से जोडऩा जारी रखा। इसने उनको न केवल हिमालय की गोद में समय पर डिलीवरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में हिम्मत दी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसर भी पैदा किए।

देश की धरोहर "रिहंद बांध" की तलहटी से अवैध खनन कर बनाई जा रही सड़क, एनटीपीसी (NTPC) प्रबंधन मौन

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र । बीजपुर परिक्षेत्र में बेखौफ बालू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि, वे देश का धरोहर कहे जाने वाले "रिहंद बांध" का भी दोहन करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे रिहंद बांध के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराता नजर आ रहा है ।  ताजा मामला बीजपुर के सिरसोती ग्राम सभा का है जहां एनटीपीसी रिहंद परियोजना द्वारा लगभग 5 किलोमीटर सीसी रोड का कार्य एक कार्यदायी संस्था द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें उच्च गुणवत्ता का बालू, मोरम, व सोलिंग गिट्टी रॉयल्टी के साथ लगाना है । पर अपने निजी लाभ के लिए उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा दिनदहाड़े रिहंद बांध का सीना चीर कर बांध के किनारे व तलहटी क्षेत्र से बालू का अवैध खनन करके रोड बनाया जा रहा है बारिश के दौरान निर्माणाधीन साइट पर बालू व मिट्टी कम ना पड़े इसके लिए ठेकेदार द्वारा बकायदा सैकड़ों ट्रैक्टर बालू व मिट्टी निर्माण स्थल पर डंप भी किया गया है । सूत्रों पर गौर करें तो अंधेरा होते ही दर्जनों ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट वन विभाग की जमीन सहित बांध के किनारे वह तलहटी क्षेत्र में सुनाई देने लगती है जो रात भर

शराब के नशे में किया जानलेवा हमला

  जयचंद  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिण्डारी । स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे दिनांक 10/6/2022 को प्रथम पक्ष सुनीता पत्नी अत्रीलाल जायसवाल द्धीतीय पक्ष रामजनम जायसवाल पुत्र स्व संतलाला जायसवाल करीबन रात्रि 8.30 बजे रामजनम जायसवाल ने शराब के नसे में सुनीता के घर जाकर माँ बहन की गंन्दी गंन्दी गाली गलोज देने लगा जिससे प्रार्थनी सुनीता ने पूछा क्यो अनाफ सनाफ गाली दे रहे हो उसी पर रामजनम ने लाठी डंण्डे से पिछे वार कर दिया जिससे प्रार्थनी के सिर फट गया और वह बेहोस हो गई गाँव के लोग जोर सोर सुनने सुनकर पहुचे राम अनुज जायसवाल ने छुडाने के लिए नजदीक गया तो उसे भी मारने लगा जिससे राम अनुज जायसवाल को पैर पर काफी चोट लगा है   सुबह मे पिडिता परिवार ने बीजपुर थाना मे तहरीर दे कर पूरा मामला को गम्भीर रूप लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने उचित कार्यवाही करते हैं पिडिता महिला का मैडिकल किया गया और जो राम अनुज जायसवाल ने छुडाने के लिए गए थे उनका भी मैडिकल किया गया पुलिस ने छान विन करने पर द्धितीय पक्ष रामजनम जायसवाल फरार था किसी ने

PANJAB UNIVERSITY SHOULD BE GIVEN THE STATUS OF CENTRAL UNIVERSITY

  LOCAL NEWS OF INDIA  PUNJAB . ABVP firmly supports and feels that the only long-term solution to the current PU crisis would be its up gradation to a Central University .  "The recurring financial crisis of (PU) is in the public realm. We feel that it is time that we press for the change of PU's status for compelling reasons. By being a central university there shall be more benefits to students belonging to deprived group of society like OBC. Most importantly, there would be financial stability and fee-structure would be determined as per the Central government relatively 'subsidized' norms.  The mobility of students and faculty would increase, as there are provisions in place for movement from one Central University to another through migration/ transfer or deputation which will further improve teacher-student ratio. Fellowship to research scholars will be available once it's becomes central University." Said Aditya Takiar State Secretary ABVP Punjab. PANJ

हाल ही में सम्पन्न हुई अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पंजाब ।आज पंजाब प्रेस क्लब, जालंधर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एबीवीपी पंजाब के प्रदेश मंत्री आदित्य तकियार  ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 27,28 मई 29 को शिमला में हुई  । बैठक में भाग लेने वाले देश भर के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों में किए गए कार्यों की समीक्षा की और आगामी वर्ष की योजना का प्रस्ताव रखा। बैठक के दौरान चर्चा के बाद सभी प्रतिनिधियों ने चर्चा की और अगले वर्ष के लिए नई कार्य योजनाओं और लक्ष्यों को तय किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में चार प्रस्ताव पारित हुए   शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार के अनैतिक हस्तक्षेप को रोकें, वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य, छात्र केंद्रित और भविष्य की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इन प्रस्तावों को पारित करने से पहले प्रतिनिधियों ने इस पर विस्तार से चर्चा की। शिमला में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में एबीवीपी द्वारा पारित पहले प्रस्ताव के तहत छत्तीसगढ़, तमिलनाड