सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सदर कोतवाली क्षेत्र के आगहजी पुरम में नव विवाहिता ने दहेज से परेशान होकर मायके में लगाई फांसी

कमल मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखीमपुर । दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आगहजी पुरम का है, जहां करीब 29 वर्षीय पारुल साहू नाम की नवविवाहिता ने ससुराल की तरफ से दहेज की मांग से परेशान होकर अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के शव को आज 14 जून को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के भाई मयंक साहू ने बताया कि उसकी बहन पारुल साहू पुत्री मदन लाल साहू की शादी 6 फरवरी 2022 को चंदन अवस्थी उर्फ अभय अवस्थी निवासी बहादुर नगर से हुई थी, शादी के समय पारुल साहू के पिता ने 13 लाख रुपए नगद और करीब ₹2 लाख के जेवर दहेज में दिए थे, शादी के करीब 1 महीने के बाद ससुराल पक्ष के लोग पारुल साहू को और दहेज लाने को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, जिसको लेकर मायके और ससुराल पक्ष के साथ दो बार विवाद भी हुआ, वही मृतक नवविवाहिता पारुल साहू सरकारी टीचर भी थी जो सहायक अध्यापिका के पद पर जिला बहराइच के मिहीपुरवा में कार्यरत थी, जहां मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के भाई मयंक साहू ने बताया कि उसकी बहन का एटीएम भी

हरिद्वार में हुई संतो की बैठक में धर्मनगरी के लिए कुछ नहीं कहा गया -पाहवा

   शिवम  गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार ।आज दिनांक 13 जून को मैं हरिद्वार धर्मनगरी की आम जनता से कि हरिद्वार के अंदर एक बड़े आश्रम में एक बड़े संगठन की बैठक 3 दिन चली उस बैठक में क्या हुआ किन विषयों पर चर्चा हुई मुझे समझ नहीं आया उस बैठक में हरिद्वार धर्मनगरी के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसके बावजूद भी धर्म नगरी के साथ क्या-क्या हो रहा है नशे का कारोबार हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों अवैध मास की दुकान कुंभ क्षेत्र में चल रही है जो 20 वर्ष पहले शराब का ठेका हर की पौड़ी से 20 किलोमीटर दूर बहादराबाद में हुआ करता था आज मात्र 6 किलोमीटर नगर निगम क्षेत्र में आ गया है इन गंभीर विषयों पर किसी भी बड़े संगठन के नेता ने चर्चा नहीं की यह हिंदू समाज के लिए बड़ा सोचने का विषय है उसी बैठक में बड़े-बड़े संत महात्मा वीआईपी संत हमारे धर्म के शंकराचार्य राम मंदिर से जुड़े महानुभाव उस बैठक में दूर-दूर से शिरकत करने आए पिछले 3 दिन से चल रही बैठक में हरिद्वार धर्मनगरी की मर्यादाओं का किसी ने भी ध्यान नहीं रखा कि हरिद्वार धर्मनगरी के साथ करोड़ों लोगों

लक्सर पुलिस ने अवैध देसी तमंचे के साथ एक किया गिरफ्तार

     शिवम गोयल   लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  लक्सर। मीडिया सेल हरिद्वार पुलिस द्वारा एक सूचना दी गई थी कि एक युवक फेसबुक पर अक्सर अवैध तमंचा के साथ फोटो अपलोड करता है जिस पर कोतवाली लक्सर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत चौकी सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा  दिनांक- 13.06.2022 को रात्रि के समय मुखबिर की सूचना पर ग्राम महतोली तिराहा के पास से एक व्यक्ति शोएब पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को 01 अद्द देशी तमंचा 12बोर एवम 02  अद्द जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी/गिरफ्तार के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-458/2022 धारा 3/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पिछले दिनों सोशल मीडिया  प्लेटफार्म जैसे फेसबुक आदि पर भी अभियुक्त शोएब उपरोक्त के द्वारा अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड की गई थी  नाम पता अभियुक्त1- शोएब पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।बरामदगी सामान का विवरण 1- 01 अद्द देशी तमंचा 12बोर एवम 02  अद

ग्राम पंचायत जरहा मे मछर दानी बितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जरहा ।आज ग्राम पंचायत जरहा के टोला हड़वरिया में क्षेत्रीय विधायक माननीय रामदुलार सिंह गोंड के अथक प्रयास से वरिष्ठ समाजसेवी व वनाधिकार समिति के उपाध्यक्ष रोहित सिंह बघेल, शक्तिनगर मंडलमंत्री ईश्वरी प्रसाद,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगमोहन सिंह गोंड, वार्ड सदस्य व बूथ अध्यक्ष जरहा आत्माराम, भाजपा बूथ प्रभारी व संघर्षशील समाजसेवी अनिल कुमार मौर्य, तीरथ प्रसाद के सहयोग से जरूरतमंद लोगों में मच्छरदानी का वितरण किया गया।     ग्राम पंचायत जरहा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विकास खंड म्योरपुर के अंतिम छोर पर स्थित है, जो आदिवासी क्षेत्र होने के साथ ही मलेरिया संक्रमित क्षेत्र भी है। लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही माननीय विधायक जी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल से इस पुनीत कार्य को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्ण करने में योगदान दिया गया। मच्छरदानी पाकर लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व ग्रामीण कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

अमेजन ट्रकिंग पार्टनर सुनिश्चित कर रहे हैं समय पर डिलीवरी

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडग़ांव ।जैसे-जैसे देश भर में लोग ऑनलाइन खरीदारी की तरफ और बढ़ रहें  हैं, अमेजऩ जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को मजबूत कर रही हैं। इस अवसर का लाभ उठाते हुए, कई बिजनेस करने वाले अमेजन के साथ अपने व्यवसाय का निर्माण करने और उसे बढ़ाने में कामयाब हुए हैं। खुर्शीद अहमद भट् अमेजऩ के लिए लेह स्थित थर्ड- पार्टी ट्रकिंग सेवा प्रदान करने व अमेजन से जुड़ कर अपने व्यवसाय बढ़ाने वालों में से एक है।  लेह में निरंतर ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करने के सपने को साकार करने के लिए, ईटीएन सर्विसेज के मैनेजिंग पार्टनर खुर्शीद ने 2020 में अटल टनल के माध्यम से मानेसर से लेह तक अमेजन के साथ मिल कर डिलीवरी पैकेज पहुंचाने में अमेजन की मदद करने की। देश में सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों में से एक होने के बावजूद, उन्होंने लेह के लोगों के लिए ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करना और उन्हें देश के बाकी हिस्सों से जोडऩा जारी रखा। इसने उनको न केवल हिमालय की गोद में समय पर डिलीवरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में हिम्मत दी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसर भी पैदा किए।

देश की धरोहर "रिहंद बांध" की तलहटी से अवैध खनन कर बनाई जा रही सड़क, एनटीपीसी (NTPC) प्रबंधन मौन

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र । बीजपुर परिक्षेत्र में बेखौफ बालू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि, वे देश का धरोहर कहे जाने वाले "रिहंद बांध" का भी दोहन करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे रिहंद बांध के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराता नजर आ रहा है ।  ताजा मामला बीजपुर के सिरसोती ग्राम सभा का है जहां एनटीपीसी रिहंद परियोजना द्वारा लगभग 5 किलोमीटर सीसी रोड का कार्य एक कार्यदायी संस्था द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें उच्च गुणवत्ता का बालू, मोरम, व सोलिंग गिट्टी रॉयल्टी के साथ लगाना है । पर अपने निजी लाभ के लिए उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा दिनदहाड़े रिहंद बांध का सीना चीर कर बांध के किनारे व तलहटी क्षेत्र से बालू का अवैध खनन करके रोड बनाया जा रहा है बारिश के दौरान निर्माणाधीन साइट पर बालू व मिट्टी कम ना पड़े इसके लिए ठेकेदार द्वारा बकायदा सैकड़ों ट्रैक्टर बालू व मिट्टी निर्माण स्थल पर डंप भी किया गया है । सूत्रों पर गौर करें तो अंधेरा होते ही दर्जनों ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट वन विभाग की जमीन सहित बांध के किनारे वह तलहटी क्षेत्र में सुनाई देने लगती है जो रात भर

शराब के नशे में किया जानलेवा हमला

  जयचंद  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिण्डारी । स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे दिनांक 10/6/2022 को प्रथम पक्ष सुनीता पत्नी अत्रीलाल जायसवाल द्धीतीय पक्ष रामजनम जायसवाल पुत्र स्व संतलाला जायसवाल करीबन रात्रि 8.30 बजे रामजनम जायसवाल ने शराब के नसे में सुनीता के घर जाकर माँ बहन की गंन्दी गंन्दी गाली गलोज देने लगा जिससे प्रार्थनी सुनीता ने पूछा क्यो अनाफ सनाफ गाली दे रहे हो उसी पर रामजनम ने लाठी डंण्डे से पिछे वार कर दिया जिससे प्रार्थनी के सिर फट गया और वह बेहोस हो गई गाँव के लोग जोर सोर सुनने सुनकर पहुचे राम अनुज जायसवाल ने छुडाने के लिए नजदीक गया तो उसे भी मारने लगा जिससे राम अनुज जायसवाल को पैर पर काफी चोट लगा है   सुबह मे पिडिता परिवार ने बीजपुर थाना मे तहरीर दे कर पूरा मामला को गम्भीर रूप लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने उचित कार्यवाही करते हैं पिडिता महिला का मैडिकल किया गया और जो राम अनुज जायसवाल ने छुडाने के लिए गए थे उनका भी मैडिकल किया गया पुलिस ने छान विन करने पर द्धितीय पक्ष रामजनम जायसवाल फरार था किसी ने