सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने वर्चुअल माध्यम से जिला के समस्त उप मंडल अधिकारी एवं तहसीलदारों से eKYC के संदर्भ में सीधा संवाद स्थापित किया

  महेंन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया उपायुक्त शिमला ने जानकारी दी कि eKYC की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है और इसके पश्चात जिन की ईकेवाईसी नहीं हुई है उन्हें किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिलेगी। उपायुक्त शिमला ने लंबित पड़े मामलों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा आह्वान किया कि उप मंडल अधिकारी सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया का भरपूर प्रयोग करें और स्थानीय लोगों को eKYC पर जागरूक करें।  उपयुक्त शिमला ने पटवारी,  पंचायत सचिव, लोक मित्र केंद्र, प्रधान, उप प्रधान,  वार्ड पंच,  खंड विकास अधिकारी को बेहत भर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि ग्रामीण लोगों को ईकेवाईसी के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ मिल सके। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बैठक का संचालन किया।

न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा की 12 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया वीरवार को न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा की 12वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह  के मुख्यतिथि चमन नेगी ( सेवानिवृत्त एसएचओ) विशेष अतिथि त्रिलोक शर्मा ( प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा ) विशेष अतिथि कैलाश कायथयान  ( उप प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा) विजय सिंह कड्डा आगर दास कायथयान (अध्यक्ष एसएमसी दोफ़दा) , बसन्त लाल रिचू, सन्तोष जेल्टा, राहुल हंगटा, भुपेश धीमान , राधा डन्टा , वार्ड पंच ग्राम पंचायत दोफदा, महिला मंडल दोफदा सदस्य, तथा गणमान्य भी उपस्थित थे l   जिसमें महिला मंडल दोफदा की महिलाओं ने भी मुख्यतिथि का स्वागत किया l मुख्य तिथि ने क्लब को अपने निजी कोष से 11 हजार दिये l महाकुम्भ 2023  के महा मुकाबले में चान्दपुर पहले खेलते हुए 131 रन का विशाल लक्ष्य काओबिल के समाने रखा था  जिसके पीछा करते हुए काओबिल 61 रन में आल आउट हो गई l  जिसमें चान्दपुर 70 रन से जीत गई l इस प्रतियोगिता में विजेता टीम काली इलेवन चान्दपुर को एक लाख वा ट्रोफी पुरस्कार दिया गया l द्वितीय स्थान टीम दुर्गा क्रिकेट क्लब काओबिल 15/20  को पचास हजार व ट्रोफी पुरस्कार दिया गया है l इस

रमन बजाज बने पंजाब प्रदेश भाजयुमो सह कोषाध्यक्ष

गुरुहरसहाय को मिली प्रदेश स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी पंजाब की सियासी समीकरण को  युवाओं को तरजीह देकर साधने में जुटी भाजपा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़ ।पंजाब की सत्ता और सियासत में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष के रूप में रमन बजाज की नियुक्ति से युवा कार्यकर्ताओ और छात्र राजनीति से जुड़े युवाओं में जोश का माहौल हैं और शायद भाजपा इस बार भाजयुमो के इन तेज तर्रार युवा चेहरों को तरजीह देकर लोकसभा चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैं।  गुरुहरसहाय से एक युवा को प्रदेश स्तर पर दी गई बड़ी जिम्मेदारी से यह माना जा रहा है कि भाजपा की नजर ग्रामीण युवा मतदाताओं की तरफ हैं।

पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी थाने में तहरीर कर लगाई न्याय की गुहार

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर बाजार स्थित कुछ नेताओं द्वारा पत्रकार को अगवा कर जान से मारने की मिल रही धमकी  पत्रकार तवर अब्बास ने बताया कि किसी मामले को लेकर खेल मैदान म्योरपुर के पास  23 /01/2023 सोमवार को 3 बजे के आस पास बात चीत हो रही थी इसी दौरान  बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे ने पत्रकार को अगवा कर जान से मार देने की धमकी दे डाली पत्रकार डरा सहमा किसी तरह वहा से चला गया लेकिन पत्रकार को डर है की कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है पत्रकार ने बताया कि अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो  इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे की होगी  उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से गुहार लगाई है की जांच करा कर ऐसे दबंग नेताओ के खिलाफ   कारवाई करने की कृपा करे ताकि प्रार्थी का जान बच सके इस मामले को लेकर पत्रकारों ने रोष व्याप्त है।

हिम स्टार जेके थेरेपी सेंटर द्वारा फ्री थेरेपी कैंप शुरू,

पूर्व जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह ने किया थैरपी कैंप का शुभारंभ अखिल कौशल कुल्लू। शरीर की बीमारियों को दूर करने के बाली कोरियन थेरेपी मशीन जिनके माध्यम से करीब दुनिया भर के करोड़ों लोग नित्य थेरेपी लेकर निरोगी बन रहे हैं उन मशीनों का एक थेरेपी कैंप आपके नगर पंचायत घर हाट  बजौरा में शुरू हो गया है ।  इस फ्री 30 कैंप का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह  ने किया। उन्होंने कहा कि जो लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित है वह इस कैंप में फ्री इलाज कर सकते हैं। उन्होंने कहा हेल्थ इज वेल्थ यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है तो हमारा जीवन भी ठीक रहेगा और हमें समय-समय पर अपने शरीर का चेकअप करना चाहिए  ।इस मौके पर कैंप के मुख्य सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मोटापा, कमर दर्द, पेट व जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल डिस्क खिसकना,  हाथ पांव में दर्द, ठंडे या सुन होना, रीड की हड्डी का विकास,  केलोस्ट्रोल, फैटी लीवर, गैस ,अपचन, आंख कान की बीमारी, अनियमित पीरियड आदि बीमारियों के लिए मशीनों से थेरेपी देते हैं उन्होंने कहा कि यह कैंप 16 फरवरी तक चलेगा ।उन्होंने कहा कि फोन के माध्यम से भी 

सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में हुआ आहूत

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। श्री गंगा सभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज 17 जनवरी को सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में आहूत हुआ। बैठक में सर्वप्रथम सभापति की आज्ञा से 11 सम्मानित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई  जिसके तहत सदन में सर्वसम्मति से 11 सम्मानित सदस्यों का चयन हुआ चयनित सम्मानित सदस्यों में अश्वनी कुमार जगता जगदीश अत्री श्री मोहन अधिकारी अंशुल श्रीकुंज राजेश शर्मा सराय वाले राज शर्मा त्रिपाठी शिवांश सिखौला अंकित झा प्रवीण मलके अनिल सिखोला रामकृष्ण प्रधान सम्मानित सदस्य चुने गए तत्पश्चात चुनाव नामांकन की प्रक्रिया से पूर्व सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपना दायित्व आगे की कार्यवाही संचालन के लिए वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित जगदीश शास्त्री को अपना पदभार सौपा अब  गंगा सभा का चुनाव आयोग चुनाव संपन्न होने तक सभापति का दायित्व संभाल रहे पं जगदीश अत्री की देखरेख में 18 जनवरी को होने वाले चुनाव मतदान का सभी कार्य संपन्न करेगा वही आगे बैठक में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें तीनों खेमो की ओर से सद

गायत्री महिला मंडल पाली ने धूमधाम से मनाया पवित्र पर्व लोहड़ी।

गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गायत्री महिला मंडल पाली ने धूमधाम से मनाया पवित्र पर्व लोहड़ी। यह पर्व पुरातन रीतिरिवाजों के साथ एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके वार्ड सदस्य रेखा देवी, समाजसेवी गुर दास जोशी व भीम देव एवम पप्पू भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर महिला मंडल प्रधान अनु ने सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर  गायत्री महिला मण्डल पाली की अन्य सदस्यों  रीना देवी, सुषमा, प्रभा, सुलोचना, फूला देवी, सीता देवी, कला देवी, सीमा, मीना, वीना,मनोरमा, चिंता देवी, शीला देवी, गिल्ला देवी, पवित्रा देवी, शीला, इन्द्रा देवी, संगीता कुमारी, रजनी, कमला, पूनम, पिंकी, आशा, हेमलता आदि उपस्थित रही।