सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नये टिकटोक से लोकतंत्र के पुराने नायक का एक नायाब चेहरा

    चूंकि लोकतंत्र है बोलने की स्वाधीनता सब को है तो क्यों न लोकतंत्र के इस नए लोकतंत्र का फार्मूलेशन ठीक टिकटोक की तरह अपडेट क्यों न हो ।तो भैय्या जब बात हो नए टिकटोक से लोकतंत्र की तो भैय्या कनपुरिया बकैत की खुजली चालू हो जाती है।चूंकि इस बार का टिकटोक सा लोकतंत्र बहुत  प्रसिद्ध  हो गया इस बार ।आजकल घरन में सासबहू के नाटकन की जगह बस चुनाव की चर्चा करती रहती  है बस ।जो घर की लेडीजे एक मिनट को सास बहू को सीरियल को चैनल नही हटाती बेउ आज लोकतंत्र के नए टिकटोक के रेनुबल के पुराने कलाकर को नयो रुख देख रही थी। हां भैया बे ही जिन्हें लोगन ने चौकेदार तो चोर के नाम से प्रसिद्ध करो तो। भैया कछु होए घर की लेडीज के सीरियल छुड़वायदे,आज के लड़कन को राजनीति के बारे चर्चा करवो सिखाय देओ।चाहे उनकी हालत टिकटोक के प्लॉप कलाकर तरह होए लेकिन व्हाट्सअप फ़ेसबुक यूनिवर्सिटी से ,पीचडी,करवे के बाद ससुरे अपने आप को सबसे बडा ज्ञाता समझना लगे है।चुकी टिकटोक के नए फीचर जैसा ई लोकतंत्र भी लोगन में अपनी छाप छोड़ रहो है आगे देखो। जाको जो पुराने हीरो है उनको नव अवतार जरूर लोगो को भौचक्कों कर रो है। वैसे टिकटोक जैसे लोकतंत

ये ढाई किलो का हाथ अब और भी भारी, सनी देओल की विजयी सियासी शुरुआत

जपा के प्रत्‍याशी और बॉलीवुड स्‍टार सनी देयाेल लोकसभा चुनाव की मतगणना में बड़ी बढ़त से बेहद उत्‍साहित हैं। सनी देयोल के कहा कि बहुत खुश हूं। जनता ने ढाई किलो के हाथ को और भारी कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हक में रूझान आने से खुश हूं। सनी देयोल को बढ़त के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ले जश्‍न मनाना शुरू कर दिया। गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में सनी का ढाई किलो का हाथ कांग्रेस पर  भारी पड़ा है। इस सीट से जीत दर्ज कर बॉलीवुड स्‍टार सनी देयोल ने अपने सियासी कैरियर की विजयी शुरूआत करेंगे। भाजपा प्रत्‍याशी सनी ने कांग्रेस के दिग्‍गज नेता सुनील जाखड़ को बहुत पीछे छोड  दिया है। सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष हैं और पिछले साल हुए इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में जाखड़ भारी मतों से विजयी हुए थे, लेकिन सनी देयाेल की फिल्‍मी चमक में वह फीेके पड़ते दिख रहे हैं। सनी देयोल की इस जीत से भाजपा ने अपने गढ़ पर फिर कब्‍जा कर लिया है। इसके साथ ही सनी ने मरहूम विनोद खन्ना की गुरदासपुर की विरासत को संभाल लिया है। सनी ने लोकसभा चुनाव के समय ही भाजपा में शामिल हुए थे और पार्टी ने उनको गुरदासपुर से प्रत्‍या

जो देश के पिछले 67 साल में नहीं हुआ क्या अब मोदी के नेतृत्व में होगा

  लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रुझानों से एक बात तय हो गई है कि केंद्र में बीजेपी एक बार फिर से अपनी सरकार बनाती दिख रही है. कांग्रेस तमाम प्रयासों के बावजूद भी सफल होती नहीं दिख रही है. कई बड़े गढ़ में वह हारती दिख रही है. बीजेपी अब देश के इतिहास में पहली गैर कांग्रेस पार्टी है, जो लगातार दूसरी बार अपने बहुमत के आधार पर सरकार बनाने जा रही है.                                 इससे पहले देश के 67 साल के चुनावी इतिहास में ये कभी नहीं हुआ, जब किसी गैर कांग्रेसी सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वापसी की हो. देश में पहली बार 1952 में चुनाव हुए थे, उसके बाद अब तक लोकसभा चुनाव 2019 को मिलाकर 17 चुनाव हुए हैं. तब से लेकर अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ जब कोई गैर कांग्रेसी सरकार आई हो और उसने पांच साल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी की हो. लेकिन 2019 में ये इतिहास पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बदलने जा रही है. अब तक मिले रुझानों के आधार पर ये कहा जा रहा है कि बीजेपी फिर से अपने दम पर सत्ता पर कब्जा जमाने जा रही है. पहली बार केंद्र में 10 साल के लिए सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस