सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ला एण्ड आर्डर बिगाड़ने वाले होगें सलाखों के पीछे :- देवतानन्द सिंह

राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र। स्थानीय थाने का पदभार सम्हालने के बाद पत्रकारों सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों से एक शिष्टाचार मुलाकात में रविवार को  प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने क्षेत्र के लोगों से स्थानीय समस्याओं का हाल जानने के बाद आगामी त्रिस्तरीय पंचायत  चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र के अमन चैन में खलन डालने वाले तथा ला एण्ड आर्डर बिगाड़ने वाले हमारे कार्यकाल में सलाखों के पीछे होगें। उन्हों ने कहा कि हमारे कार्यकाल में महुआ की कच्ची शराब , गाजा , चरस आदि जैसे मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले अपना धंधा बन्द कर शांति का माहौल कायम करें अन्यथा अभियान चलाकर करवाई की जाएगी। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने डोडहर गाँव के बस्ती से गुजर रही बालू तथा राखड़ की ट्रकों को बन्द करने के सवाल पर कहा कि एनटीपीसी प्रबन्धन से वार्ता कर रूट बदलकर वाहनों का संचालन कराया जाएगा।  बताते चले कि नए प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मूल रूप से बलिया जिले के द्वाबा के रहने वाले हैं । श्री सिंह यहाँ से पहले गोरखपुर, इलाहाबाद, फतेपुर, कुशीनगर, जौनपुर, के बिभ
 दस दिवसीय मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत वेविनार का आयोजन। छात्राओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा, हेल्पलाइन नम्बर व कानून की दी गयी जानकारी। ओबरा(सोनभद्र)।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए संचालित 26 फरवरी से 8 मार्च तक  मिशन शक्ति के 10 दिवसीय विशेष अभियान के तहत नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में शनिवार को वेविनार का आयोजन किया गया।जिसमे पुलिस अधिकारियों के सहयोग से छात्राओं को लैंगिक समानता,घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा,पाक्सो एक्ट,महिला हेल्पलाइन 1090, 108, 102,112 एवं अन्य प्रचलित कानून के बारे में जानकारी दिया गया।वेविनार में मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया और कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें और प्राइवेसी के साथ कोई भी तस्वीर डालें और उसे पब्लिकली ना करें। क्योंकि उसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है अनजान लोगों को फेसबुक पर ना जोड़े ना ही उनके साथ जुड़े अन्त में कहा कि छात्राए अब डरे नही,बल्कि कठिन परिस्थिति का मु

निधि समर्पण के बाद कार सेवा को रहें तैयार: नवीन गोयल

मंदिर निर्माण में दी बीजेपी युवा नेता ने 2.51 लाख रुपए की निधि अपने आवास पर समर्पण निधि सदस्यों का किया स्वागत सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण को निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन निधि एकत्रित करने वाली टीम भाजपा युवा नेता नवीन गोयल के आवास पर पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नवीन गोयल ने 2.51 लाख रुपए निधि समर्पित करके मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दिया।  मंदिर निर्माण को निधि समर्पित करने वाले सभी दानियों का बेहद ही भावुकता के साथ स्वागत किया गया। पुष्प भेंट किए गए। श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान एकत्रित करने वाली टीम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग कार्यवाह हरीश, आरएसएस राष्ट्रीय सेवा समिति की प्रांत सह-कार्यवाहिका प्रतिमा मनचंदा, नगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर, महानगर कार्यवाह संजीव, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल कश्यप, बस्ती प्रमुख केशव, गौ सेवा आयोग के सदस्य पूर्णचंद यादव, बीजेपी मीडिया प्रभारी अजीत यादव, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, भाजपा गुडग़ांव विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर शामिल थे। नवीन ग

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलन एवं "रविदास जी की मानव कल्याणकारी एवं वैज्ञानिक विचारधारा" विषय पर व्याख्यान का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली.   संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 27 फरवरी 2021 को दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ एवं दि.ला.बो के सदस्यों की ओर से दि.प.ला. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभागार में संत रविदास जी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।       तत्पश्चात संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में "रविदास जी की मानव कल्याणकारी एवं वैज्ञानिक  विचारधारा" विषय पर वेबिनार द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के मार्गदर्शन तथा दि.ला.बो के सदस्य श्री सुभाष चंद्र कंखेरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वक्ता के रूप में भारत एस. सत्यार्थी ,  निदेशक ,  ग्लोबल कॉलेज ऑफ़ लॉ उपस्थित रहे। श्रीमती कीर्ति दीक्षित द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया।       भारत एस. सत्यार्थी ने संत रविदास जी के जीवन वृतांत का बखान करते हुए बताया कि रविदास जी द्वारा ज्ञान धारा का प्रचार करते हुए पाखंडवाद का विरोध किया गया व वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा द

रिलायंस BSES का सिक्का चलता हैं दिल्ली में , कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा मीटर लगाने से किया इंकार

अदालत के  आदेश से पहले बिल्डिंग थी वैध , अब बस एक फ्लोर हुआ अवैध , बाकी फ्लोर पर  तो अब भी जल रही है बत्ती  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  किसान आंदोलन का जायज या नाजायज होना सिर्फ इस बात से साफ़ हो जाता हैं कि  दिल्ली में बिजली का सर्वाधिकार रिलायंस के पास और टाटा के पास हैं।  टाटा का तो राम जाने पर रिलायंस का रवैया तो बस  केजरीवाल;जी और मोदी जी पर भी भारी ही दिख रहा हैं।  जनता पर तो उनका ऐसा रहमोकरम हैं कि  क्या औकात कि  कोई यह पूछ ले कि  कोरोना काल में बिजली के मीटर की  रीडिंग्स  लिए बिना  पिछले साल के तजुर्बे  के आधार पर वसूले गए ज्यादा बिल का क्या होगा और उसको कैसे वापस करेंगे ? बहरहाल आज आपको हम एक किस्सा सुनाते हैं यह किस्सा हैं आश्रम के एक भवन का जिसका निर्माण ना जाने एमसीडी के किस अधिकार और नक़्शे के आधार पर हुआ होगा क्योकि आरटीआई में तो एमसीडी के पास कुछ जानकारी ही नहीं हैं ना इस भवन की और ना इसके मालिकान की। चलो पर निजामुद्दीन बिजली कार्यालय में बैठे सैनी यादव और कुमार टाइप के बाबू साहब लोगो ने तो धमाल मचा रखा हैं।  इतिहास के पन्नो में दर्ज उनके द्वारा लगाए गए मीट

कांग्रेसियों ने किया बढ़ती महंगाई व सरकार के गलत नीतियों का विरोध

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया   म्योरपुर,सोनभद्र  ।म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से हास्पिटल तक कांग्रेसियों ने सरकार के बढ़ती महंगाई  पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थों के लगातार बढ़ते दाम के खिलाफ नारेबाजी की।और कहा कि आम आदमी की हालत बदतर होती जा रही है। सरकार काला कानून लाकर किसानों के अधिकार को छिनना चाहती है । इस मौके पर उ० प्र० कांग्रेस के पूर्व पी सी सी सदस्य वरिष्ठ नेता वी के मिश्रा, राम रक्षा दुबे, राम सेवक, मो० अजीम, शिवकुमारी समेत ढेरों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अर्थ सेवियर फाउंडेशन देता है मानवता की सेवा का पैगाम: नवीन गोयल

  अपने जन्मदिन पर बेसहारा बुजुर्गों की सेवा में पहुंचे नवीन गोयल गुरुग्राम के बंधवाड़ी में अर्थ सेवियर फाउंडेशन में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल।  सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने कहा कि मानवता की सच्ची सेवा अगर देखनी है तो अर्थ सेवियर फाउंडेशन में चले आईये। यहां जिस तरह से बेसहारा, लाचार और लावारिस, बीमार लोगों की सेवा हो रही है, यह मानवता की सेवा का पैगाम देती है। यह बात उन्होंने गुरुवार को बंधवाड़ी स्थित अर्थ फाउंडेशन में अपने जन्मदिवस के मौके पर कही।  इस दौरान नवीन गोयल के साथ बड़े भाई कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, गगन गोयल, समाजसेवी बाली पंडित, अनिल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अशोक बंसल मौजूद रहे। इस मौके पर नवीन गोयल ने कहा कि अर्थ सेवियर फाउंडेशन परिसर में गुरूकुल, आश्रम और अनाथालय इसके संस्थापक रवि कालरा द्वारा संचालित किया जा रहा है। सड़कों किनारे व अन्य स्थानों पर लाचार हालत में पड़े मिलने वाले लोगों को यहां लाकर अच्छा उपचार दे उन्हें सही करके नया जीवन दिया जाता है। नवीन गोयल ने कहा कि सेवा का कोई पैमान

19वें सोनाचल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

राम शंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा सोनभद्र । स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में रविवार को 19वें सोनाचल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आर पी सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय कर व फीता काटकर खेल का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच प्रशासन एकादश तथा व्यवसायी एकादश के बीच खेला गया। टॉस व्यवसायी  एकादश ने जीता और क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया । प्रशासन एकादश की टीम ने  बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर कप्तान रमेश कुमार उप जिला अधिकारी घोरावल के नेतृत्व में कुल 168 रन बनाया।  सर्वाधिक अरविंद यादव ने 53 तथा मनोज ने 33 रन बनाया। व्यवसाई एकादश के महेश ने 1 तथा रमेश सिंह ने 1 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरी व्यवसाई टीम के कप्तान रमेश सिंह के नेतृत्व में टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 16 ओवर में महज 1 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर एक रन से मैच की उप विजेता बनी। व्यवसाई टीम के विपिन ने सर्वाधिक 80 तथा पंकज ने 50 रन बनाए। वहीं विजेता व उपविजेता टीम को विशिष्

जन-जन से जुड़ते मुख्यमंत्री योगी की नई पहल

  थाना, तहसील और सरकारी कार्यालयों के बाहर लगने लगा बोर्ड   किसी को कोई समस्या हो, बेझिझक करें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर संपर्क  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश में नई कार्यसंस्कृति के लिए जाने जाते हैं। बीते करीब वर्षों में सूबे की जनता और आला अफसरों ने उनकी कार्यसंस्कृति को देखा भी है। कोरोना संकट के दौरान उन्होंने जिस तरह से हर पल सक्रिय रहते हुए सूबे में जनता और अन्य राज्यों से आए श्रमिकों की मदद करने तथा राज्य के हेल्थ सिस्टम को बेहतर किया है, यह किसी से छिपा नहीं है। अपनी इसी कार्यसंस्कृति के तहत अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की जनता से सीधे जुड़ने की एक और नई पहल की है। जिसके तहत अब हर सरकारी कार्यालयों के बाहर मुख्यमंत्री ने एक बोर्ड लगाने का आदेश दिया है। इस बोर्ड में लिखा है, ''यदि इस कार्यालय में आपकी समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो पा रहा है तो आप सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर काल करें। मेरा कार्यालय आपकी सहायता करेगा''-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। राज्य के हर आम आदमी से सीधे जुड़ने और उसकी समस

विश्वकर्मा समाज की बैठक हुई संपन्न

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी, बीजपुर, सोनभद्र ।न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे विश्वकर्मा समाज कि बैठक संपन्न हुई।  इस बैठक में विश्वकर्मा भगवान का माल्यार्पण करके विश्वकर्मा समाज  के बारे मे चर्चा हुआ समाज को मजबूती से संगठन पर जोर करके समाज को जगाने का काम करना है ताकि समाज को इक्का एकता करके सफल बनाना है।   बैठक में उपस्थित आज के मुख्य अतिथि जे पी विश्वकर्मा जी का कहना है कि विश्वकर्मा समाज का एक विघालय सुचारू रूप से खोल कर समाज का कल्याण करना जो असहाय लोग हैं हमारे समाज का मान सम्मान प्रतिष्ठा बढता रहे ताकि हमारा समाज जागरूप हो सके विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य केदार नाथ यादव, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र जायसवाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य भीमसेन जायसवाल,विरेन्द्रर गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, दीनदयाल विश्वकर्मा, कन्हैया लाल, धनलाल, जगदेव, गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ज्ञान चन्द यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, बुलेचन्द विश्वकर्मा, परशुराम ,सहदेव विश्वकर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य , कमला दास

पर्यटन की अपार संभावनाएं लिए प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत तीर्थन घाटी सड़क सुविधा से महरूम

ग्राम पंचायत नोहाण्डा के बाशिंदों को दशकों इंतजार करने के बाद भी नहीं मिल पा रही है सड़क सुविधा। करीब एक वर्ष से बन्द पड़ा है 6 किलोमीटर लम्बी गुशैनी से तिंदर निर्माणाधीन सड़क का कार्य। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री संकल्प सेवा और विभाग से लगातार आग्रह करने के बावजूद भी मिले कोरे आश्वासन। सड़क निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी से लोगों में भारी रोष करेंगे धरना प्रदर्शन। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,गुशैनी बंजार ।हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत इस सुन्दर घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहाँ के सुदूर बसे छोटे छोटे गांवों को भी पर्यटन के लिए विकसित किये जाने की जरूरत है ताकि गांव स्तर पर भी लोग पर्यटन से अपनी आजीविका कमा सके। तीर्थन घाटी के अनछुए और अनदेखे स्थलों तक पर्यटकों की पहुंच बनाने के लिए सड़क, आवास, संचार जैसी कई सुविधाओं की जरूरत है। लेकिन घाटी के अधिकतर दूर दराज क्षेत्र आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से म

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की बवाना उप-शाखा में समरसता का विघटन: कारण और उसका समाधान विषय पर व्याख्यान का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली । दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की बवाना उप-शाखा में दिनांक 19 फरवरी 2021 को “समरसता का विघटन: कारण और उसका समाधान” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री महेश चंद्र शर्मा के सानिध्य तथा दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य श्री सुभाष चन्द्र कन्खेरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वक्ता के रूप में इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती के उपाध्यक्ष श्री मुन्ना लाल जैन उपस्थित रहे। माँ शारदे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । श्री महेश चंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता एवं श्रोतागणों का स्वागत कर व्याख्यान के विषय से सभी को परिचित कराया गया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की अमेरिका प्रवास के दौरान दिए गये व्यक्तव्य की चर्चा की और रामायण की स्मृतियों के माध्यम से समरसता पर प्रकाश डाला। उन्होंने समरसता के विघटन के कारणों पर विस्तार से चर्चा की तथा इसके समाधान हेतु सामाजिक एकता पर बल देने का विचार रखा। श्री मुन्ना लाल जैन ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते

छात्रसंघ निर्वाचन : 7 पदों के लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन पत्र

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । नगर स्थित  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में आगामी होने वाले छात्रसंघ निर्वाचन में 7 पदों के लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामाँकन पत्र जमा किया। अध्यक्ष पद के लिये कुल 3 प्रत्याशी जिसमें राजेश कुमार यादव,राहुल कुमार पाण्डेय,कुँवर चतुर्वेदी ने नामांकन पत्र जमा किया। वही उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी जिसमें आकाश कनौजिया,आकाश चौरसिया,किशन मोदनवाल, मनमोहन,आकाश कुमार,प्रेम सागर ने एवं महामंत्री के पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी जिसमे रोहित कुमार सिंह,धीरज कुमार यादव,रोहित,पवित्र कुमार जायसवाल ने एवं पुस्तकालय मंत्री के लिए कुल 4 प्रत्याशी जिसमे बबलू,प्रभाकर,सौरभ कुमार गुप्ता,अमन महमूद खान ने   एवं संकाय प्रतिनिधि कला में कुल 2 प्रत्याशी शेरू लाल,सुनीता कुमारी,संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य के लिए कुल 3 प्रत्याशी जिसमे सत्यांशु यादव,हर्ष कुमार गुप्ता,विकास पाठक ने वही संकाय प्रतिनिधि विज्ञान के लिए कुल 3 प्रत्याशी दीपक कुमार,मु तालिब,प्रदीप कुमार यादव ने नामाँकन पत्र जमा किया।उक्त आशय की जानकारी छात्र संघ मुख्य निर्वाचन अधिकारी

शौचालय पर लूट से बदला प्रधान तो टंका के नाम पर मनोनीत प्रधान ने लूटा, स्वच्छता से खुलेआम घोटाला करते प्रधान

साथी प्रदीप जायसवाल की ग्राउंड रपट के आधार पर  यह जो राजस्थान मॉडल का टंका हैं बस देखने के लिए बना हैं , ना तो इसमें काम किये हुए लोगो को पैसा मिला हैं ना इसमें पानी का संचय हुआ हैं और  बहुत तेज बारिश में हो सकता हैं दस बीस बाल्टी इकठ्ठा हो जाय पर छतो वाला पानी तो नहीं ही जायेगा इसमें। बहरहाल यह खबर सुधार के लिहाज से दुबारा लिखी गयी हैं क्योकि लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया के अपने ही साथी ईश्वरी प्रसाद जी को इस खबर में लिखे गए कूप शब्द से ऐतराज था और इसको स्वतः संज्ञान में लेकर राजस्थान मोडल पर यूपी में चल रहे इस प्रयोग  के बारे में खुद उन्होंने लोकल न्यूज ऑफ इंडिया का मार्गदर्शन किया  तो हमने भी इसको कूप से बदलकर अब टंका लिख दिया हैं पर इससे गाँव वालो को वही मिला हैं जो मंदिर के बाहर टंगा  होता हैं. सरकारी योजनाओ को सत्यानाश करना हैं तो बस आप सोनभद्र के इस इलाके में एक बार घूम लीजिये।  इतनी योजनाए कागज़ पर खेल रही हैं और ऐसे जमीन पर खड़ी भी कर दी गयी हैं पर उसका किसी से कोई लेना देना नहीं।  जल संचय जरूरी हैं और उसकी सुविधा भी पर कहा कैसे और किस तरह से उपयोग में आएगी इसकी समझ होने की भी जरूरत हैं

मनोहर नगर की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: नवीन गोयल

बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के नेतृत्व में संयुक्त आयुक्त से मिले क्षेत्र के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। बसई रोड स्थित मनोहर लाल में कोई भी साइन बोर्ड नहीं है। बाहर से आने वालों या फिर अनजान लोगों को यहां तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। गुरुवार को यह मांग मनोहर नगर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के समक्ष रखी। बिना देरी के नवीन गोयल ने उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात की। उनके साथ अंकित सिंह, मनोज गुप्ता, दीपक कटारिया, बाली पंडित भी मौजूद रहे।  मनोहर नगर आरडब्ल्यूए उप-प्रधान जेपी गुलिया ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल को क्षेत्र में साइन बोर्ड नहीं होने से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहर के बीच की इस कालोनी में अब तक कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस कारण यहां लोगों को काफी परेशानी होती है। नवीन गोयल ने आरडब्ल्यूए उपप्रधान ललित कटारिया को साथ लेकर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात करके इस समस्या को रखा। इस दौरान समाजसेवी जेपी गुलिया भी मौजूद रहे। संयुक्त आयुक्त

तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में नशा मुक्ति पर लोगों को किया जागरूक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा शिल्ली में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य दिवस स्कुली छात्र और छात्राओं बीच करवाई भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को बांटे इनाम नशे की खेती से दूर रहें लोग, घाटी में आय और स्वरोजगार के कई विकल्प मौजुद- मोहर सिंह ठाकुर परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी, गुशैनी बंजार।  जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया और किशोर स्वास्थ्य दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर जिला हेल्थ एजुकेटर निर्मला महंत तथा ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन्होंने ग्राम पंचायत शिल्ली की जनता को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा युवाओं स्कूल के विद्यार्थियों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, इसकी रोकथाम तथा नशे से कैसे बचा जाए इस बारे जागरूक किया है। ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय ने कहा कि यदि आपके गांव समाज में कोई नशा छोड़ना चाहता है तो इसके लिए भा

किसानो ने मंडी परिसर रावर्टसगंज मे धान लदे ट्रैक्टरों के सामने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश ।कलेक्ट्रेट का घेराव करने की बनी रणनीति

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले किसानों नें मंडी परिसर रावर्टसगंज मे बैठक कर पूर्व घोषित कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के घेराव की रणनीति बनाई। किसानों ने मंडी परिसर मे प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की । बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे ने किसानो की हो रही दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों का धान खरीद सुनिश्चित नही करती है तो सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र किसानों की न्यायिक लड़ाई लड़ेगा।  बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनीराम पटेल तथा भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द भूषण पाण्डेय ने किसानों की हो रही दुर्दशा के लिए सरकार की दोषपूर्ण नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि टोकन सिस्टम प्रभावित करते हुए सरकारी लोगों ने भरपूर किसानों का दोहन किया है । नेता द्वय ने कहा पिछले दस पन्द्रह साल मे किसानों की ऐसी दुर्दशा देखने को नही मिली । नेता द्वय ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच द्वारा 18 फरवरी को  आयोजित  कलेक्ट्रेट