राजेश कुमार सिंह लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर , सोनभद्र। स्थानीय थाने का पदभार सम्हालने के बाद पत्रकारों सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों से एक शिष्टाचार मुलाकात में रविवार को प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने क्षेत्र के लोगों से स्थानीय समस्याओं का हाल जानने के बाद आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र के अमन चैन में खलन डालने वाले तथा ला एण्ड आर्डर बिगाड़ने वाले हमारे कार्यकाल में सलाखों के पीछे होगें। उन्हों ने कहा कि हमारे कार्यकाल में महुआ की कच्ची शराब , गाजा , चरस आदि जैसे मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले अपना धंधा बन्द कर शांति का माहौल कायम करें अन्यथा अभियान चलाकर करवाई की जाएगी। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने डोडहर गाँव के बस्ती से गुजर रही बालू तथा राखड़ की ट्रकों को बन्द करने के सवाल पर कहा कि एनटीपीसी प्रबन्धन से वार्ता कर रूट बदलकर वाहनों का संचालन कराया जाएगा। बताते चले कि नए प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मूल रूप से बलिया जिले के द्वाबा के रहने वाले हैं । श्री सिंह यहाँ से पहले गोरखपुर, इलाहाबाद, फतेपुर, कुशीनगर, जौनपुर, के बिभ