सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑपरेशन लोटस नही ऑपरेशन कलह से निपट ना जाय कॉंग्रेस

  कार्निवल में एसडीएम तो अब कुल्लू में कौन चढ़ेगा बलि? विजय  शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सरकार बनते ही मनाली कार्निवल के आमंत्रण पत्र से मंडी लोकसभा की मौजूदा सांसद और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा  प्रतिभा सिंह का गायब होना उनको इतना नागवार गुजरा था कि उसमे बलि का बकरा उस समय के मौजूदा एसडीएम को बनना पड़ा और यह मुद्दा ऑपरेशन लोटस की बजाय ऑपरेशन कलह का हिमाचल में सत्ता परिवर्तन की तरफ लोगो को इशारा लगा । बहरहाल इसको सरकार और संगठन के बीच का सामंजस्य कहे या खानापूर्ति एसडीएम की बलि लेकर मानो अपमान के हवन कुंड की आहुति पूरी कर दी गई हो, पर दुबारा अब कुल्लू के पीपल जातर मेले में वही कांड, वही भौकाल सत्ता में मौजूदा सांसद और उनके टोली के लोगो को दरकिनार कर, क्या एक नई बलि की तैयारी कर ली गई हैं।  कई लोग अब इस पर चुटकी ले रहे हैं की क्या अब सांसद सीपीएस या एमसी अध्यक्ष को ठिकाने लगवाएगी या ऑपरेशन कलह की यह चिंगारी सुलगते हुए मंडी लोकसभा से कांग्रेसी झंडी उतारने के बाद ही शांत होगी। दूसरी बार विधायक बने और अब सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का तेज तर्रार रवैया विपक्षियों की नींद उड़ाए बैठा हैं क्यों

अब सेक्टर-37 में नहीं डलेगा सेक्टर-10ए, कादीपुर का कूड़ा

  नवीन गोयल के अनुरोध पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम ने किया दौरा विश्व मजदूर दिवस मनाने के लिए हो रही है सफाई प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  सेक्टर-37 में खाली ग्राउंड में सेक्टर-10ए व कादीपुर के कूड़े का डंपिंग करने को लेकर लोगों के अनुरोध पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कदम बढ़ाया। उन्होंने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार का वहां दौरा कराकर मुआयना करवाया और लोगों की समस्या बताई। संयुक्त आयुक्त ने आश्वस्त किया कि यहां आगे से कूड़ा नहीं डालने दिया जाएगा और यहां की सफाई भी करवाई जाएगी। नवीन गोयल ने बताया कि सेक्टर-37 में पेट्रोल पंप के पीछे एक खाली ग्राउंड है। यहां पर लोग कूड़ा डाल जाते हैं। पता चला कि सेक्टर-10ए और कादीपुर का कूड़ा यहां डाला जाता है। यहां कूड़ा डालने के कारण सेक्टर-10 और आसपास के रिहायशी व व्यवसायिक क्षेत्रों में बदबू से परेशानी होती है। बीमारियां फैलने का डर भी रहता है। इस तरह अवैध से यहां कूड़ा डालकर से डंपिंग स्टेशन का रूप देना सही नहीं है। नवीन गोयल ने कहा कि हम सबको समझदारी दिखानी चाहिए। जो भी यहां कूड़ा डालते हैं, उ

आंखों पर चढ़ा काला चश्मा बदलें भाजपाई : गौतम ठाकुर कांग्रेस सरकार में हो रहे मनाली के विकास को जनता देख रही है ।

                       राज अग्रवाल                                लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया                    मनाली :- 26 अप्रैल                              कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर ने सेव मनाली फ्रंट के संयोजक तथा भाजपा नेता छबींद्र ठाकुर को नज़र का चश्मा बदलने की सलाह दी है।एक दिन पहले ही भाजपा नेता छबींद्र ठाकुर ने सरकार तथा लोक निर्माण विभाग पर कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मनाली की सड़कें खस्ताहाल है तथा गड्ढों से पटी सड़कें पर्यटकों का क्या स्वागत करेंगी ? वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने हास्यास्पद तथा आधारहीन आरोपों पर उन से सवाल पूछा कि क्या इन सड़कों की दयनीय हालत कांग्रेस सरकार आने के चार महीनों में ही हुईं हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के आरोप राजनीति से प्रेरित है, जबकि मनाली की सभी सड़कें पिछले चार सालों से अपने हालात को कोस रही थी। हैलीकॉप्टर पर सवार पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कभी सुध नहीं ली। गौतम ठाकुर ने बताया कि वामतट मनाली से शुरू गांव तक की रिकार्पेटिग के लिए सरकार से चार करोड़ अस्सी लाख रुपए स्वीकृत करवाकर कार्य प्रगति पर है।

रामपुर बुशहर में बढ़ते अपराध,नशे को रोकने के लिए डीएसपी शिवानी से मिले फिटनेस युट्यूबर।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर। रामपुर बुशहर में आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन काफ़ी ज़्यादा बड़ रहे है। अभी हाल ही में रामपुर बुशहर में छह अप्रैल को वजीर बावड़ी में एक प्रवीण नाम का हत्याकांड हुआ था। इससे पहले भी काफी ज्यादा मामले इस तरह के आ चूके हैं। प्रवीन हत्याकांड मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर है। फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा जिन्होंने हिमाचल प्रदेश का पहला घरेलू जिम बनाया हुआ है। और साथ ही साथ हिमाचल में "नशा मुक्त फिट अभियान" चलाया हुआ है। राणा अपने यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा ही कोई ना कोई जागरूक गतिविधियां करवाते आ रहे हैं।इसी बीच राणा रामपुर बुशहर के नए उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) शिवानी मेहला जी से मिले और उन्होंने उनके साथ काफी सारे मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें की प्रवीन हत्याकांड, रामपुर में बढ़ता नशा जैसे मामलों पर चर्चा की। डीएसपी शिवानी ने बताया कि बढ़ते अपराधों और नशे को रोकने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसमें की पुलिस की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी ।और साथ ही साथ रामपुर में नशा मुक्त रामपुर

सतलुज नदी में घिरी युवती को बचाते हुए एक युवक की मौत,एक लापता

महेंन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रविवार सांय लगभग पांच बजे रामपुर के समीप ब्रो में  दो युवक नदी में फिसल कर गिर पड़े एक युवक उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई शाम 5:00 बजे , रामपुर  के ब्रो क्षेत्र के आसपास की है, पुलिस की सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि एक नेहा शर्मा (आंध्र प्रदेश)नाम की लड़की और एक आर्यन शर्मा( हैदराबाद) नाम का लड़का सतलुज के किनारे एक पत्थर के ऊपर बैठे थे, और जैसे ही वह उठने लगते हैं, तो लड़की का पैर फिसल जाता है और वह सतलुज मैं गिर जाती है, और लड़की को बचाने के लिए वह आर्यन नाम का लड़का भी सतलुज में कुद जाता है, और सतलुज में लापता हो जाता है, जो फिलहाल अभी तक नहीं मिल पाया है, और उन दोनों को बचाने के लिए और एक लड़का जिसका नाम सुनील शर्मा बताया जा रहा है जो जम्मू का निवासी है वह भी सतलुज नदी में कूद जाता है, इसमें नेहा नाम की लड़की को बचा लिया जाता है, और  सुनील शर्मा   सतलुज में डूब जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है | तीनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है, जिसमें लड़की को तो बचा लिया गया है, सुनील शर्मा नाम लड़के की मृत्यु हो गई है, और

पोषण पखवाड़ा : चाटी

राहुल गिरी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  निरमंड  | विकासखंड निरमंड के  वृत्त जगतखाना के अंतर्गत आने वाले चाटी क्षेत्र में निथर परियोजना के सौजन्य से पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया । इस पोषण पखवाड़े में मोटे अनाजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । जवाहर, बाजरा, रंगी सभी अनाजों की जानकारी दी गई । साथ ही साथ आम जनमानस को आगाह कराया गया कि पोषण पकवाड़ा कहीं ना कहीं स्वच्छ भारत मिशन की ओर पहल करता है । रोंगी   - इस अनाज में मिनरल्स कैल्शियम और आयरन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है और यह सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है ।   ज्वार - यह अनाज आयरन प्रोटीन, फाइबर का एक अच्छा स्त्रोत है इसमें कैल्शियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।   बाजरा - यह अनाज फाइबर का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है जो कि शरीर के लिए काफी ऊर्जावान सिद्ध होता है और इस अनाज में पोटेशियम आयरन कैल्शियम और थोड़ी सी प्रोटीन की मात्रा भी पाई जाती है ।

आंगनवाड़ी केन्द्र , बाडी सर्कल अरसू परियोजना नित्थर के सौजन्य से मनाया गया पोषण पखवाड़ा

सर्व दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया निरमंड | उपमंडल निरमंड के अंतर्गत आने वाला आंगनवाड़ी केंद्र बाड़ी सर्कल अरसु परियोजना पोषण पखवाड़ा मनाया गया ।  जिसमे गर्भवती, धात्री  महिला को मोटे अनाज व हरी सब्जी अपने खान-पान में शामिल करने के बारे मे अवगत करवाया गया कोदा, मक्का, कावनी, जो, अखरोट, पुदीना, पालक, साग, इस दौरान अंगना वाडी कार्यकर्ता मीरा देवी  सहायिका वार्ड पांच श्री  सुभ्रदा देवी तथा स्वय सहायता समुह की महिलाओं तथा महिला मण्डल की महिलाओं ने भाग लिया तथा गोद भराई की रसम भी मनाई गई आशा वर्कर अंजना कुमारी इसमें पोषण पखवाड़े के अर्तगत आने वाली सभी एकटीवीटी भी करवाई गई   जैसे हेड वॉश साफ पानी साफ टोइलेट 6 माह तक के बच्चे को दूध ही पिलाना माँ के पहले गोददूध को कोलोस्ट्रोल कहा जाता है।