सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल की तीर्थन घाटी के हीरों ने कोलकाता में बिखेरी चमक

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया तीर्थन घाटी गुशैनी, 47वीं राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कुल्लू की बेटियों ने दिखाया दमखम। तीर्थन घाटी की बेटी नेहा ठाकुर ने जुनियर महिला वर्ग में दूसरी बार किया हिमाचल टीम का नेतृत्व। गुशैनी स्कूल के शारीरिक अध्यापक रविंद्र कुमार ने हिमाचल टीम में बतौर कोच दी अपनी सेवाएं। तीर्थन घाटी की बेटियां मनोरमा देवी, रीना शलाठ और माया शलाठ भी वालीबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर तक कमा चुकी है नाम। तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- पश्चिम बंगाल के वर्धमान में    25 से 30 दिसम्बर तक 47वीं जूनियर नेशनल वाॅलीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से अंडर-17 जुनियर वर्ग बालक एवं बालिकाओं की टीमों ने भी हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में हिमाचल की दोनों टीमों ने अपना खुब दमखम दिखाया है। हालांकि टीमें इस प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने में कामयाब नहीं हो सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गई है लेकिन फिर भी इन दोनों टीमों ने अपने खेले गए मैचों में अपनी खेल प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है।  हिमाचल प्रदेश जुनियर वर्ग वालीबॉल टीम में

समाजवादियों का ब्लॉक समीक्षा बैठक हुआ सम्पन्न

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर:  म्योरपुर ब्लॉक के बूथ व सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों की बैठक विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने  कार्यकर्ताओं को जोर शोर से बूथ स्तर पर मजबूती बनाने को लेकर चर्चा की वर्तमान सरकार के जन विरोधी नितियों, बढ़ती महगाँई समेत कई वर्तमान  समस्याओं पर प्रकाश डाला विजय सिंह गोड़ पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार समाज में फूट डालकर राज करना चाहती है उसने अमीर गरीब,शहरी ग्रामीण को भी अलग - अलग कर डाला है विश्व गुरु की बात करने वालों के सरकार में किसान बदहाल है बेरोजगारी से युवा परेशान है महिलाओं का कोई सुनने को तैयार है कार्यकर्ताओं को सक्रियता से लगकर सरकार अपने - अपने बूथों पर लोगों को समाजवादी विचारों व अखिलेश यादव के नितियों से जोड़ने को कहा इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह, किरबिल जिला पंचायत सदस्य जनकधारी गोड़, प्रधान संघ अध्यक्ष  प्रेम चन्द यादव, जिला सचिव बुद्धि नारायण,ज्युतेश गौतम जिला अध्यक्ष लो०वा०, अजित कनौजिया प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी,केदार यादव, अनव

शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर में पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: इसअवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास को दृढ़ संकल्पित है क्षेत्र की सड़कें, नालिया व पार्को का निर्माण व सौंदर्यकरण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि सुभाष नगर में यह पार्क दर्शनीय होगा, पार्क की चारों तरफ से बाउंड्री, हॉर्टिकल्चर, झूले, ट्रैक, हाई मास्ट लाइट आदि कार्य करवाए जाएंगे। पार्क के सौंदर्यकरण के बाद सभी को घूमने तथा बच्चों को खेलने की जगह मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय सभासद बबीता चौधरी , अरुणा चौधरी ,सुमन देवी, रीना तोमर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला महामंत्री अंशुल शर्मा उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर , मंत्री सोनिया अरोरा , उपाध्यक्ष पवनदीप,अरुण पंडित , सुभाष चौधरी ,पवन शर्मा , महावीर चौधरी,सुरेश मोहन ,विशाल सिंह ,रोहित चौहान, हनी सिंह , सोनू सैनी, सौरभ सक्सेना ,मनीष कुमार ,नवीन ,भरत, उमेश ,मनोज नेगी ,सतनाम,जसवंत नेगी, अर्जुन रावत,चमन लाल,पाल सिंह,बलदेव सिंह,जे पी शर्मा, गुलशन,बाबूराम,श्रीमती विष्णु सिंह ,श्रीमत

सुबोध उनियाल के प्रदेश की जनता को हरामखोरी की आदत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण किया पुतला दहन

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी ने राष्टीय चैनल की डिबेट में  कृषि मंत्री और सरकार के  शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा फ्री की सुविधाओं को जनता के लिए हरामखोरी बताने पर विरोध जताते हुए भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने बताया कि एक  टीवी चैनल की डिबेट में सुबोध उनियाल का बयान प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है। हम सुबोध उनियाल के बयान की निंदा करते है । सुबोध उनियाल विधायक ही नही बल्कि सरकार के शासकीय प्रवक्ता भी हैं इसलिए उनका ये बयान बीजेपी का बयान है।बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है । इनके विधायक , मंत्री स्वयं फ्री का लाभ लेते है ।पर जब यही सुविधाएं जनता को मिलती है तो इनको साँप सूंघ जाता है । दोनों प्रमुख पार्टियो ने जनता का दोहन करने का काम किया है। ऐसे नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना खोता जनाधार देखकर बौखला गए है इसलिए अन्तर्गल बयानबाजी कर रहे है। 60 पार का नारा देने वाली बीजेपी अपने विधा

लाईट गोल है जेई साहब नीद का गोली खा कर सो रहे है

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र नधिरा स्टेशन से करीबन 13 बखरीहवां, लीलाडेवा, सेवकामोड पिण्डारी, झीलो, खम्हरीया, महरीकला, जरहां,नेमना ,महुली, बीजपुर डोडहर, सीरसोती इन ग्राम पंचायत लाईट का आवा गमन संचालन होता है बताते चले कि अपर अभियता महेश जेई साहब को हमने 4 बार फोन किया पर फोन रिसिब नही किए यह हालत हैं जेई साहब का है जो भी समस्या होता समस्या को बताते तो ग्रामीण इतना काफी लाईट गोल होने से काफी परेशान है यह हालत हैं विजली विभाग के कर्मचारियों का इस समय विजली विभाग के कर्मचारी गाँव गाँव में जाकर विजली का बिल किसी का 40000 हजार तो किसी का 51000 हजार तक का बिल काट कर दिए हैं लाईट महिने मे 15 लाईट आता है और 15 दिन लाईट गोल रहता है ए तमसा बना कर रखे हैं सरकार पैसा वसुलने जानती लाईट का कोई प्रवाह नहीं है गरीब परिवार के किसान भाई अपना बिल किसी तरह धिरे धिरे चुका रहे हैं

नवसृजन के संकल्प के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

  त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा सोनभद्र । अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थानीय राममंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ,  सायंकालीन दीपयज्ञ के साथ नवसृजनसंकल्प गायत्री महायज्ञ संपन्न हो गया।शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विद्वत टोली के सदस्यों श्रीमती अर्चना,मंजेश पटेल, प्रमोद कुमार,राहुल शर्मा,विजेंदर और राजबीर ने गीत संगीत के साथ प्रवचन एवं सत्प्रवृत्ति संवर्धन,दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन,वातावरण संशोधन के निमित्त गायत्री महामंत्र के साथ साथ विशिष्ट मंत्रों की आहुतियों,दीक्षा संस्कार,विद्यारंभ संस्कार और पुंसवन संस्कारों के साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया। टोली प्रमुख डॉ० ऊषा शर्मा ने व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण के सूत्रों की सरल शब्दों में विशद व्याख्या की और बताया कि "संत राष्ट्र की आत्मा होते हैं।गुरु शिष्य की श्रद्धा और निष्ठा का पान करके उसे मुमुक्षत्व की ओर अग्रसर करते हैं।गायत्री महामंत्र का जप,चिंतन और मनन जीवन को परिष्कृत कर गृह कलेश समेत समस्त दुखों का निवारण करता है।" यज्ञ के आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों,स

कांग्रेसियों ने मनाया 137वां स्थापना दिवस

गीतिका  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  गुरूग्राम:  कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण करके बडी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को ए ओ ह्युम द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई। पार्टी का प्रमुख उद्देश्य देश का आजाद कराना, देश के अन्दर धर्म, वंश एवं प्रांत सम्बन्धी विवादों को खत्म कर राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आजाद, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री जैसे बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने कांग्रेस के झंडे तले देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री यादव ने कहा कि देश की आजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू कांग्रेस पार्टी के रहे, जिनके राज में सुई से लेकर जहाज तक देश में ही बनने लगे। हरित क्रांति को भी लाने वाले पं जी ही थे।  हरियाणा कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज डावर ने बताया कि प्रधानम

उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल- विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा

  *खनन को लेकर मंत्रियों की मनमानी से अधिकारियों में विद्रोह जैसी स्थिति: नरेश शर्मा,विधानसभा प्रभारी,हरिद्वार ग्रामीण* *भ्रष्टाचार और अवैध खनन हीं इस सरकार की उपलब्धि*  *उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल:नरेश शर्मा* शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सरकार में बैठे लोग अपने राजनैतिक और निजी हित साधने के लिए अधिकारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जो अधिकारी मंत्रियों और भाजपाइयों के मन मुताबिक गलत काम करने से मना कर देते हैं उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मंत्रियों की मनमानी के चलते प्रदेश में सरकारी मशीनरी में विद्रोह जैसी स्थिति है जो कि राज्य में पहली बार देखने को मिल रहा है। एक बयान में सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि लैंसडौन प्रभाग के डीएफओ को पिछले दिनों हटाए जाने का मामला प्रदेश की सरकार को अपने आप ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भ

जनता पर प्रतिबंध लगाने से पहले राजनीतिक रैलियों कार्यक्रमो पर रोक लगाए सरकारें - सुनील सेठी राष्ट्रपति को लिखा पत्र

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना के दृष्टिकोण राजनीतिक कार्यक्रमो रैलियों पर रोक लगाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि राज्यो में रात्रि कर्फ्यू लगाए जा रहे है भविष्य में ओर पाबंदियों पर भी सरकारें निर्णय ले सकती है लेकिन उससे पहले कोरोना का विस्फोट होने की जगह राजनीतिक रैलियों पर कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए। सिर्फ आम जनता को व्यापार को प्रतिनबन्ध कर सरकारें दोहरी मानसिकता का परिचय दे रही है जो कि सरासर गलत है पूर्व लोकडाउन में भी व्यापार आमजनमानस पर रोक के बावजूद राजनीतिक कार्यकम चलते रहे रैलियां चलती रही बिना मास्क मंत्री सांसद बेकोफ घूमते रहे । सभी नियम आमजनमानस व्यापारियों के लिए ही लागू होते है जैसे कोरोना वही से फैलता है। रात्रि को कोरोना को रोकने की जगह रैलियों में रोका जा सकता है इसलिए पहले राजनीतिक कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए जिसके लिए हम राष्ट्रपति से गुहार लगाते है पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम

कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड:  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 27 -12- 2021 को  अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र श्री परमानंद निवासी ग्राम मैखुरा कोतवाली कर्णप्रयाग जनपद चमोली को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसका थाना हाजा पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 47/ 21 धारा 60 EX act पंजीकृत किया गया   पुलिस टीम 1- उप निरीक्षक गगन मैठाणी 2-कांस्टेबल मुकेश राणा पुलिस स्टेशन जनपद चमोली

सुशासन दिवस पर अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती मनाई

गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को मनाया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष कृष्ण स्वामी जी व मंडल महामंत्री सुभाष कुमार प्रजापति नवीन मंडल ओबीसी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी बूथ नंबर 292 पर  कृष्ण सैनी श्री दिलीप जी श्री रिछपाल जी श्री कैलाश शर्मा श्री सुबे प्रजापत श्री राम प्रजापत श्री बलवान प्रजापत और बहुत से गणमान्य लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया।

बाल बाल बची राहगीरों की जान

   अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज सुबह-सुबह तड़क के समय हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक जिसका नंबर  HR 38 V 0934 है रानीपुर झाल के पुल पर पहुंचकर अचानक ट्रक के आगे वाले दोनों पहिए कमानी सहित टूटकर पीछे जाने के कारण ट्रक हाईवे पर पलट गया । जिस कारण ट्रक के आसपास से निकलती हुई गाड़ी बाल बाल ट्रक की चपेट में आने से बची ।

नेपाल में सचिन पांचाल ने टूर्नामेंट में जीता 1गोल्ड व 4 सिल्वर

  गीतीका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम: आप सभी हरियाणा वासियों को जानकर अति प्रसन्नता होगी कि सचिन पांचाल पुत्र सुनील कुमार गांव रूखी सोनीपत निवासी है, जो गुड़गांव सामान्य हॉस्पिटल सेक्टर 10 में रहते हैं, उनका बेटा इसी महीने कबड्डी में नेपाल के पोखरा में एयर ब्रिज स्टेडियम में हुए टूर्नामेंट में एक गोल्ड वा  4 सिल्वर मेडल जीत कर आया है, सचिन पांचाल ने बताया कि वहां पर इंडिया की तरफ से 52 बच्चे थे जिसमें इंडिया के किस बाईस वी पोजीशन आई है और उन्होंने बताया कि वे आगे भी और मेहनत करेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे और सचिन पांचाल मैच कबड्डी खेलने वाले बच्चों को भी साथ में यह संदेश दिया कि उनको भी खेलना चाहिए और मेहनत करके अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए इसी ऐतिहासिक दिन पर इनके बेटे को आज पांचाल समाज की तरफ से मान सम्मान व गुरुग्राम में फूलों से जोर शोर से स्वागत किया गया जिस में उपस्थित लक्ष्मण पांचाल,हरीकृष्ण पांचाल,श्री कृष्ण पांचाल, गोपीचंद पांचाल, बिजेंद्र पांचाल,ओमप्रकाश पांचाल (पटवारी), दीपक पांचाल,अनुज पांचाल समस्त पांचाल समाज के लोगों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया सचिन पांचा

मेयर अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर AAP ने उठाया सवाल

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार पार्टी कार्यालय धनपुरा में एक प्रेस वार्ता कर हाल में ही मेयर पति अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया। आप हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने इस पर चुटकी लेते हुए इसे शर्मसार बताते हुए इसकी निंदा की । हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा में कहा कि मेयर की शह पर मेयर पति ने फूलो का काम करने वाले एक आदमी से फूलो का टेंडर दिलवाने के नाम से 1 लाख रुपये की रिश्वत ली, जब टेंडर किसी और को मिल गया तो अंबाला वाले आदमी को धमका कर पैसे देने से मना कर रहे है। ऐसा पहला मामला नही है इससे पूर्व भी मेयर पति पर निगम के कार्यो में दखल के आरोप लगते रहे है । नगर आयुक्त द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है । मेयर पति का दखल इस कदर है कि कोई भी काम उनकी स्वीकृति के बिना मेयर हस्ताक्षर नही करती । विवादों से मेयर पति का पुराना नाता रहा है।जिस तरह मेयर पति का ऑडियो वायरल हुआ है । इसकी जांच होनी चाहिए निच्छित तौर पर कई और भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे पूरे शहर को दलाली का अड्डा बनाने वाले मेयर प्रतिनिधि व म

बीएमएस की मांग को खारिज कर यूनियंस के साथ किया समझौता

प्रभा पांडेय लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र:  भारतीय मजदूर संघ एनटीपीसी रिहंद के महामंत्री एस.एन. पाठक एवं अध्यक्ष राकेश राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन विगत 3 दिसंबर को एनबीसी की मीटिंग में एक तरफा एवं अलोकतांत्रिक फैसला लेते हुए बीएमएस के किसी भी मांग को ना मानते हुए अपनी चहेती यूनियंस के साथ समझौता करके इसग्रेसिया का पैसा कर्मचारियों के खाते में डाल दिया और किसी भी मुद्दे पर कोई वार्ता नहीं की। जबकि एनबीसी के 55 सदस्यों में से केवल 19 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे।  मजदूर संघ अपनी मांग पर आज भी अडिग है, जैसे पीआरपी, फास्टट्रेक कैरियर ग्रोथ, डीपीसी 2019 से रुका हुआ है ।उसको दोबारा चालू करना, 2018 बैच डीटी/ एटी का वेतन का पुनः निर्धारण करना इत्यादि। कर्मचारियों के विभिन्न लंबित मुद्दों के उचित समाधान ना होने की स्थिति में मजदूर संघ में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन का ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा है। उसी कड़ी में आज प्रेस से वार्ता कियाा।

डीएवी रिंहदनगर बेस्ट स्कूल एवार्ड से सम्मानित

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।एन टी पी सी रिंहदनगर के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवव्रत पाल ने डीएवी स्कूल को "फाइव- एस" के तहत बेस्ट स्कूल एवार्ड का ट्राफी प्राचार्य श्री राजकुमार को प्रदान कर प्रशासनिक भवन के संकल्प हाल में सम्मानित किया। इस अवसर पर  श्री ए के चट्टोपाध्याय ,महाप्रबंधक , श्री ए के पपनेजा, महाप्रबंधक, श्री एस कृष्णा महाप्रबंधक, श्रीमती रेणु सक्सेना सीएमओ, श्री हरेराम सिंह,श्री आर के सिंह के साथ अनेक विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।  ज्ञातव्य हो कि लगातार दूसरी बार डीएवी स्कूल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।  एन टी पी सी के बिजनेस एक्सलेंस विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बेस्ट स्कूल एवार्ड की घोषणा फाइव-एस के मानदंडों के आधार पर किया जाता है। डीएवी स्कूल परिवार हर्ष और उल्लास का अहसास करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति कृत संकल्प है। प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है। लगातार दूसरी बार बेस्ट स्कूल एवार्ड मिलना डीएवी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का गुरुग्राम में हुआ स्वागत

-ट्रेन को डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल ने स्टेशन अधीक्षक की मौजूदगी में दिखाई झंडी -रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कार्यकर्ताओं सहित किया स्वागत प्रिया पटवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम  रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं में अब एक और पैसेंजर ट्रेन का नाम जुड़ गया है। इस ट्रेन के संचालन के साथ ही दिल्ली-रेवाड़ी रेल रूट पर हजारों यात्रियों की यात्रा संबंधी परेशानी दूर हुई है। मंगलवार को रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा की मौजूदगी में इस पैसेंजर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।  दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी रूट पर ट्रेनों के संचालन की बहाली के लिए डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का धन्यवाद किया है, जिन्होंने इस मांग का समर्थन करके अपना योगदान दिया है। मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन संख्या-04990 सुबह 07:05 बजे रेवाड़ी जंक्शन से चलकर 08:15 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर पहुंचने के दौरान डा

22 मे सपा सरकार बनाने का लिया संकल्प

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर -म्योरपुर ब्लाक के डडि़हरा, परनी, किरवानी गांव मे रविवार को सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव व पूर्व प्रत्याशी रवि गोड़ "बड़कू,"ने दौरा कर कार्यकर्ताओ मे जोश भरा और समाजवादी सरकार की नितियो ,योजनाओ को विस्तार से बताया लोगो मे जबरदस्त उत्साह दिखा और 2022 मे पुनः सपा सरकार बनाने का समर्थन किया विजय यादव ने वर्तमान सरकार के विफलताओं को गिनाते हुऐ बताया कि आज सरसों तेल,पेट्रोल, डीजल का मूल्य आसमान पर है प्रदेश का गरीब वर्ग का जीवन बदहाल हैइनके पास चुनाव का मुद्दा विकास, बेरोजगारी नहीं होगा ऐ सिर्फ धर्म जाति के नाम पर गुमराह करके वोट माँगेंगे आपको जागरूक होने की जरूरत है इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष युवजन सभा संत कुमार यादव,अमित भारती, लोहिया वाहिनी के युवा नेता अजीत कनौजिया, अजय यादव ,निसार अहमद, प्रधान अयोध्या यादव, अशोक यादव समेत सैकड़ो लोग रहे संचालन संत कुमार यादव ने किया।

अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरों पर उचित व्यवस्था करें नगर निगम- सुनील सेठी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। नगर आयुक्त एवं नगर निगम मेयर को सोपा ज्ञापन।।नगर आयुक्त ने आज से 21 स्थानों पर अलाव जलाने का दिया आश्वासन सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ नगर आयुक्त एवं मेयर को ज्ञापन सौपकर भीषण सर्दी का प्रकोप जारी होने पर शहर में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने एवं रैन बसेरों पर समुचित व्यवस्था की मांग की सुनील सेठी ने कहा कि भीषण सर्दी शीत लहर का प्रकोप होने पर भी अभी तक अलाव की समुचित व्यवस्था न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है बाहर भरी सर्दी में रात गुजारने वाले लोग सर्दी का शिकार हो रहे है कोई सुध लेने वाला नही इसलिए तत्काल प्रभाव से समुचित व्यवस्था होनी चाहिए महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हर वर्ष अलाव की व्यवस्था होती आई है लेकिन इस बार शायद सर्दी निकल जाने का इंतजार नगर निगम कर रहा है बहार रात बिताने वाले असहाय लोगो से पूछो कि सर्दी में राते कैसे कटती है लेकिन असहाय लोगो की सुध लेने वाला कोई नही यही स्तिथि रैन बसेरों की है वहाँ भी

"डी ए वी ने फिर लहराया परचम"

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीज़पुर ।एन टी पी सी रिंहद के बिजनेस एक्सलेंस विभाग के तत्वावधान में 'फाइव- एस' पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के चौबीस छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण बिजनेस एक्सलेंस विभाग की अधिकारी श्रीमती रीतिका राय, संजय कुमार एवं ए आर पी श्री अखिलेश देव पांडे ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। करतल ध्वनि से गूंजते वातावरण में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के कौशल विकास एवं आर्ट इंटिग्रेटेड शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा ‌। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को 'फाइव- एस' की विशेषताओं को अपने जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।  एन टी पी सी अधिकारी रीतिका राय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं में  प्रकृति श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, इसिता सिंह, शिवम सिंह, राम सरोवर , रानू, विकास याद

पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी की सनातन धर्म में घर वापसी पर धर्म संसद में भैरव सेना स० के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्बारा फूलों से स्वागत

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। हरिद्वार में निकेतन आश्रम मे हो रही तीन दिवसीय धर्म संसद मे पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी की सनातन धर्म में घर वापसी पर जितेंद्र सिंह नारायण त्यागी जी का धर्म संसद में भैरव सेना स० के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्बारा फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। भैरव सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिले एवं भैरव सेना के पदाधिकारियों ने जितेंद्र नारायण त्यागी को हर तरह की सुरक्षा सहयोग देने का संकल्प लिया एवं किसी तरह धर्म देश के लिए भैरव सेना कार्यरत रहेगी। सनातन धर्म को मानने वाले एवं हर हिंदूवादी विचार धारा वाले व्यक्ति के साथ खड़ी रहेगी। भैरव सेना संरक्षक बाबा रामदास महाराज जूना अखाड़ा बाबा जय हिंद गिरी राष्ट्रीय सलाहकार निपुण भारद्वाज राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय पश्चिम अध्यक्ष शक्ति राणा अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

60 की उम्र में हांफने लगा गोवा ..इकानामी संकट में

गोवा मुक्ति दिवस पर विशेष .. विजय शुक्ल  गोवा।  पर्यटक राज्य के तौर पर देश भर में खुशियां फैलाने वाला गोवा 19 दिसंबर को 60 साल का हो जायेगा. गोवा मुक्ति दिवस के साठ साल के मौके पर समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगें लेकिन इस छोटे से राज्य के आर्थिक हालात इतने खराब हो चले है कि हर गोवा वासी पर पांच लाख रुपये का कर्ज है और सरकार के ऊपर बीस हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है . अब सबको उम्मीद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष पैकेज की और गोवा की रीढ माने जाने वाली माइनिंग की फिर से शुरुआत करने के ऐलान की क्योंकि इसके बिना गोवा के हालात जल्दी ठीक नहीं होने वाले . इसके साथ ही ओमाइक्रोन की दहशत के कारण गोवा में इस बार 40 फीसदी टूरिस्ट भी नहीं पहुंचे है . किनारों पर रंगीन होने वाले शेक और कसीनों से लेकर क्लब तक सब सूने पड़े हैं. इस बार गोवा का मशहूर सनबर्न भी नहीं होगा और न ही गोवा कार्निवाल की रौनक होगी.  आइये एक नजर डालते है इन साठ सालों में गोवा ने क्या हासिल किया. गोवा देश का वो राज्य है आजादी के 14 साल बाद भारत गणराज्य का हिस्सा बना .  सन 1962 में गोवा मुक्ति आंदोलन के

अवैध खनन पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रहा है सरकार की मंनसा क्या है रामराज्य की सरकार जाने

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  म्योरपुर,सोनभद्र। ग्राम पंचायत पिण्डारी विच्छी नदी से अवैध खनन बालू बोन्डल रात में और दिन में अवैध खनन कर रहे हैं अवैध खनन माफियो का दिन पर दिन अत्याचार बढाता जा रहा है इस पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रहा है बता चले म्योरपुर रेन्ज के फारेस्ट कार्ड सतेन्द्र सिंह अपने बीट में  मिली भगत से रात में टैक्टर चलवा रहे हैं  ग्रामीणो का कहना है कि रात में काफी अवैध खनन हो रहा है जिससे ग्रामीणो को सोने में नीद हराम हो गया है समाज सेवी माननीय श्री ज्ञान चन्द यादव जी व सुरेश यादव का यह बयान हैं कि सतेन्द्र सिंह फारेस्ट कार्ड को म्योरपुर रेन्ज से कही और उनका ट्सफर किया जाए नहीं तो यहा के खनन माफियो का अत्याचार बढाता जा रहा है ग्रामिणो का कहना है कि यह जांच का विषय है इस कार्यवाही गहता से होनी चाहिए।

सर्वधर्म समभाव और हर समय गरीब गुरबत की लड़ाई लड़ने को तैयार रहते थे अम्बरीष कुमार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। यूनियन भवन मायापुर में स्व पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर स्व अम्बरीष कुमार जी की पत्नी डा प्रतिमा कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । सभा को संबोधित करते हुए अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर और हाईडल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि अम्बरीष कुमार जी की विचारधारा सर्वधर्म समभाव की थी वो हर समय गरीब गुरबत की लड़ाई लड़ने को तैयार रहते थे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और भेल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष देवाशीश भट्टाचार्य ने कहा कि अम्बरीष कुमार हरिद्वार की राजनीति के अपरिहार्य थे पक्ष , विपक्ष के सब लोग उनकी राजनीति का लोहा मानते थे उनके साथ जिन्हें उन्हें राजनीति का एबीसीडी सिखाया वो आज हर राजनीतिक पार्टी में है मेयर पति अशोक शर्मा और यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान ने कहा कि अम्बरीष कुमार जी का व्यक्तित्व संर्धषशील रहा है हरिद्वार के हित हर आन्दोलन में उनकी भूमिका होती थी इसलिए हर तबके का व्यक्ति उनसे जुड़ा रहता था पार्षद राजीव भार्गव और धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि अम

नगर पालिका क्षेत्र के विकास और सौंदर्य करण के लिए कटिबद्ध-राजीव शर्मा

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने एम क्लस्टर शिवालिक नगर में नवनिर्मित संस्कार पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास और सौंदर्य करण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पार्क में वाटर फाउन्टेन सतरंगी लाइटो सहित, कलश, झूले, बैंच, पेड़ों पर सुन्दर चित्रों की रंगाई, सेल्फ़ी पॉइंट आदि से सुसज्जित किया गया है जिसका नाम भी उसी स्वरूप में संस्कार पार्क के रूप में दिया गया है हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में कई पर भी कोई भी पार्क सौंदर्य करण के लिए ना रह पाये ,आने वाले दिनों में क्षेत्र के अन्य पार्को का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में जहां पर भी अन्य विकास के कार्य होने हैं वह भी जल्द शुरू किए जाएंगे। उपस्थित क्षेत्र के लोगों ने अध्यक्ष राजीव शर्मा का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पार्क क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। इस तरह के सुंदर पार्क बनने से क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने अध्यक्ष शर्मा जी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की भूर

उधमसिंहनगर पुलिस चोरी की 07 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त किच्छा पुलिस ने किए गिरफ्तार

अरशद अली लोकल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड:  दिनांक 8/12/21 को थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत मंगला राईस मिल किच्छा के सामने से एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर प्लस रजि० नं0 UK06 AQ 4714 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे। जिस पर थाना किच्छा पर वादी अनिल कुमार पुत्र नेमचन्द निवासी ग्राम बखपुर थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर पर FIR No 406/21 U/S 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देश, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सितारंगज व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया। उ.नि. कैलाश नगर कोटी मय पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर रूद्रपुर तथा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। दिनाक 15/12/21 को उ0नि0 कैलाश चंद्र मय हमराही कानि0 50 सन्तोष कुमार, कानि0 391 प्रदीप कुमार व कानि 1035 संजय जलाल कानि0 616 बृजमोहन व कानि0 597 रामेश्वर के पिपलिया चौराहे पर वाहन चैकिंग में कर रहे थे तो मुखवीर खास द्वारा सू

उत्तराखंड में सरकार आने पर स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे, बाबा साहेब आंबेडकर के विचार:राजेंद्र पाल गौतम,कैबिनेट मंत्री,दिल्ली सरकार

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भगवानपुर/कलियर:  अपने दो दिवसीय दौरे पर रुड़की पहुंचे दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भगवान पुर पहुंचते ही आप कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने भगवान पुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते ही कहा,  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान में आम आदमी को वोट देने का अधिकार दिलाया है। इस उत्तराखंड प्रदेश को बने लगभग 20-21 वर्ष हो गए हैं। पिछले 21 सालों में यहां पर 5 वर्ष भाजपा तो 5 वर्ष कांग्रेस की सरकारें राज करती आई हैं। दोनों सरकारों ने राज्य को लूटने का कार्य किया है। राज्य में इन सरकारों द्वारा न तो अच्छी शिक्षा न अच्छे इलाज की व्यवस्था न युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था कर पाई । कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम ने वहां जनसभा में मौजूद लोगों से पूछते हुए कहा, कि आप लोग स्वयं बताइए उत्तराखंड की भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने आपके लिए जब कुछ किया ही नहीं तो फिर क्यों आप इन्हें वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा, उनके नेताओं न

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ज्वालापुर मंड़ल द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता का 75वें वर्ष का अमृत महोत्सव

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ज्वालापुर मंड़ल द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। मालवीय धाम ज्वालापुर में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों सैनिकों तथा शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को पुष्प माला पहनाकर व शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वालापुर के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री शिवकुमार भक्त जी ने की तथा मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के श्रीमान कलीराम जी विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख रहे, मुख्य वक्ता ने कहा कि राष्ट् को सर्वोपरि रखते हुए सभी क्षेत्रवासियों देशवासियों को अपना आचरण रखना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन श्रीमान गुरमीत सिंह जी नगर कार्यवाह हरिद्वार नगर सेवा प्रमुख श्री मान संजय शर्मा जी व मंड़ल कार्यवाह ज्वालापुर विकास कुमार जैन एडवोकेट ने की । भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  इस कार्यक्रम में अनेक स्वयं सेवकों तथा संघ के अनुषांगिक संगठनों तथा क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।

सत्ता में आने पर आप देगी महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह,मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी द्वारा कल काशीपुर में हुई विशाल जनसभा में केजरीवाल की चौथी महत्वपूर्ण घोषणा  महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने पर मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई । इस अवसर पर पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी हेमा भण्डारी ने कहा कि कल पार्टी के राष्टीय संयोजक एवम मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार द्वारा चौथी महत्वपूर्ण घोषण के तहत परिवार में 18 वर्ष से ऊपर हर महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह देगी । जिससे महिलाओ में इस  योजना को लेकर काफी उत्साह है। आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं द्वारा पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में घर घर जाकर  योजना की जानकारी दी जा रही है और मिष्ठान  वितरण कर रही है। इसके अलावा प्रदेश में आप की सरकार आने पर 5   जिले बनाएं जाएंगे जिसमे कपकोट, डीडीहाट, काशीपुर , कोटद्वार और रुड़की जिले बनाये जाएंगे। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति सदस्य अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सोमवीर सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, दिनेश  कुमार एवं शाह अब्बास सम्मिलित रहे।

संत समाज द्वारा सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए बिलकेश्वर मंदिर में की महादेव की पूजा

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार :  हरिद्बार बिल्केश्वर मंदिर में भैरव सेना स० संरक्षक व जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर हिंदू धर्म की शान आदरणीय पूजनीय यति नरसिंहानंद गिरि जी, बलराम मुनि महाराज, परमानंद महाराज ,अमृतानंद महाराज, विनोद गिरि जी महाराज ,पंडित अधीर कोशिश जी,अन्य संत समाज द्वारा सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए बिलकेश्वर मंदिर में  महादेव की पूजा की गई जिसमें भैरव सेना के पदाधिकारियों व अन्य हिंदू उपस्थित रहे और साथ में धर्म की रक्षा करने हेतु स्वामी यती नरसिंहानंद जी के द्वारा एक छोटी सी सभा को संबोधित करते हुए हिंदूवादियों को प्रेरित किया गया कि धर्म संसद में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है और सभी को अपने रिश्तेदारों मित्रों को लेकर आना है अगर अपने धर्म का अस्तित्व बचाना है तो एक होकर लड़ना होगा और जिहादियों को चुन चुन कर मिटाना होगा और सभी हिंदू वादियों को धर्म की रक्षा हेतु करने संगठित होने के लिए 17 18 19 दिसंबर को धर्म संसद में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया। उपस्थित भैरव सेना स० पदाधिकारी भैरव सेना संरक्षक व जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहान

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन और शिक्षा मित्रों, अनुदेशक के विभिन्न मांगो को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन

सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर -आज अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आवाहन पर संबद्ध संगठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के निर्देश में जनपद सोनभद्र के तत्वधान में ब्लॉक इकाई म्योरपुर द्वारा  बीआरसी देवरी म्योरपुर पर  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के पश्चात खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सहाय को ज्ञापन दिया गया जिसमें शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक भाई भारी संख्या में उपस्थित रहें.  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक म्योरपुर अध्यक्ष पवन शुक्लेश ने तथा संचालन महामंत्री बब्बन यादव ने उद्घाटन किया. उद्घाटन भाषण में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक म्योरपुर के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार द्विवेदी ने शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र, अनुदेशक भाईयों के स्वर्णिम भविष्य के लिए समस्त तार्किक एवं मूलभूत  लम्बित समस्याओं के सम्यक् एवं त्वरित निस्तारण की माग की. इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का पूर्ण रुप से समर्थन करते हुए  शिक्षा मित्र संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हीरामणि जी ने कहा कि जब तक शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक भाई सभी एक होकर अपनी

हिमाचल प्रदेश के उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने आईआईटी मुंबई के साथ मिलकर बनाई स्वदेशी एंटी हेल गन तैयार

सुशील कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला। हिमाचल प्रदेश के उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने आईआईटी मुंबई के साथ मिलकर मिसाइल और लड़ाकू विमान चलाने वाली तकनीक का प्रयोग कर पहली स्वदेशी एंटी हेल गन तैयार की है। इस गन की खास बात यह है कि ये एसिटिलीन गैस से नहीं बल्कि एलपीजी से कार्य करेगी और विदेशी एंटी हेल गन से सस्ती होगी। विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग अध्यक्ष डॉ. एसके भारद्वाज ने बताया कि हवाई जहाज के गैस टरबाइन इंजन और मिसाइल के रॉकेट इंजन की तर्ज पर इस तकनीक में प्लस डेटोनेशन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एलपीजी और हवा के मिश्रण को हल्के विस्फोट के साथ दागा जाता है। इस हल्के विस्फोट से एक शॉक वेव (आघात तरंग) तैयार होती है। यह शॉक वेव एंटी हेल गन के माध्यम से वायुमंडल में जाती है और बादलों के अंदर का स्थानीय तापमान बढ़ा देती है। 

फर्जी गरीबों को बीपीएल सूची से बाहर का रास्ता दिखाएगी ग्राम पंचायत शिल्ही

 जो व्यक्ति मनरेगा में काम नहीं करता है वो कैसा गरीब। गरीबों को एक वर्ष में कम से कम 50 दिन मनरेगा में काम करना अनिवार्य। ग्राम पंचायत शिल्ही में हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन, जिला परिषद सदस्य मान सिंह विशेष रूप से रहे उपस्थित। प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- हिमाचल प्रदेश में बीपीएल सूची से अपात्र लोगों को हटाना एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। सरकार द्वारा बनाए गए नियम भी इसके लिए नाकाफी साबित हो रहे है। इसलिए कई अपात्र लोग आज भी वर्षों से बीपीएल सूची में बने हुए हैं। आज के समय भी बहुत सारे साधन संपन्न लोग हर वर्ष बीपीएल परिवार में शामिल होने के लिए आवेदन करते रहते है जिस कारण पंचायत सचिव, पटवारी आदि कर्मचारियों का समय इसके सर्वेक्षण में बर्बाद हो जाता है l  इसी मुद्दे को लेकर उपमंडल बंजार की दूरदराज ग्राम पंचायत शिल्ही में सोमवार को बीपीएल परिवारों की समीक्षा हेतु एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ। हालांकि इसमें अन्य मुद्दों और विकासात्मक कार्यों पर भी चर्चा परिचर्चा हुई लेकिन फर्जी गरीबों को बीपीएल सूची से बाहर कराने का मुद्दा इस ग्राम सभा

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हो हरिद्वार का कायाकल्प - सुनील सेठी

पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार: प्रधानमंत्री को लिखा पत्र दिया हरिद्वार आने की करी अपील सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि हरिद्वार मां गंगा भी काशी की तरह आपको बुला रही है जिस प्रकार काशी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण काशी विश्वनाथ का कायाकल्प पूर्ण हुआ वैसा ही देवो की नगरी हरिद्वार का भी होना चाहिए सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि हरिद्वार में कुम्भ के करोड़ो रूपये के बजट के बाद भी स्तिथि कई सालों से जस की तस है कई सरकारें आई गई लेकिन किसी ने हरिद्वार मां गंगा की पवित्र नगरी को वो स्वरूप देने की कोशिश नही की जो मिलना चाहिए था जिस प्रकार काशी विश्वनाथ में कायाकल्प हुआ वो काबिले तारीफ है ऐसा ही भव्य दिव्य कायाकल्प हरिद्वार का करने का संकल्प प्रधानमंत्री को लेना चाहिए काशी की तरह हरिद्वार माँ गंगा भी अब आपको बुला रही है पत्र लिखकर मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ,राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, दीपक मेहता, मु

बीजपुर में ठंड की वजह से ग्रामीणों ने अलाव की मांग की

  प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो दिन से लगातार बढ़ती ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लोगों द्वारा अलाव की मांग उठने लगी है वही नहीं बाजारों में भी भीड़ कम देखने को मिल रही हैं ठंड के कारण बाजार समय से पहले ही बंद हो जा रहा है जिससे लोगों द्वारा अलाव की मांग किया जा रहा है जिससे आने वाले लोग ठंड से बच सकें बाजार के अन्य इलाके बस स्टैंड श्री राम चौक, डोडहर मोड़, मोटर गैरेज आदि जगहों पर अलाव की मांग उठने शुरू हो गई है इसलिए ग्रामीणों द्वारा शासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए अलाव की व्यवस्था की मांग किया है।

भारत की बेटी हरनाज़ संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज हासिल कर दुनिया भर में देश का गौरव बढ़ाया।

  आमिर अल्वी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया था, जिसमें 21 साल बाद भारत ने इस खिताब को अपने नाम कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। पंजाब की हरनाज संधू ने 79 देशों से आई खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया। हरनाज ने टॉप 3 में मिस साउथ अफ्रीका और मिस पराग्वे को मात देते हुए ब्रह्माण्ड सुंदरी के खिताब को जीता है। उनसे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने भारत के लिए यह ताज जीता था। इस बार पराग्वे की नादिया फरेरा पहली रनर-अप थी और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को हराकर हरनाज़ ने यह ताज पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता इस्राइल के इलियट में आयोजित की जा रही थी। कामयाबी का श्रेय अपने प्रशंसकों की दुआ और परिवार के सपोर्ट को देती हैं। सोशल मीडिया पर हरनाज़ को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रियंका चौपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। पंजाबी कुड़ी हरनाज़ कौन संधू ने प्रतियोगिता जीतने के बाद अपने पंजाबी स्टाइल में हाथ उठाकर चक दे फट्टे कहा। उनके चेहरे, उनकी देह

बुराई और पीछे धकेलने की प्रवृत्ति से दूर रहकर जनसेवा के कार्यों में सभी करें प्रतिभाग: पूर्व मेयर मनोज गर्ग

— टीम जीवन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर कराई प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  हरिद्वार में टीम जीवन के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को समारोह कर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक कुंवर रोहिताश्व सिंह ने कहा कि टीम जीवन के द्वारा कोरोना कार्यकाल में किए गए कार्य बेहद सराहनीय रहे हैं। उन्होंने लोगों को जीवन देने का काम किया है।  रविवार को रानीपुर मोड पर एक होटल में टीम जीवन की ओर से आयोजित समारोह कार्यक्रम में जिला संघचालक कुंवर रोहिताश्व सिंह, टीम जीवन के संस्थापक मनोज गर्ग आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें जिला कार्यवाह डॉ अंकित सैनी, गरीब दासीय आश्रम के महंत स्वामी रविदेव शास्त्री, दिनेश शास्त्री ने कहा कि टीम जीवन ऐसे समय में लोगों की मदद की जब लोग घर से निकलने से भी घबरा रहे थे, उस समय टीम के सदस्यों ने आगे बढ़कर जरूरमंदों की मदद की। इन युवाओं से सभी को प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। 

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक

  आस मोहम्मद  लोकल न्यूज आफ इंडिया  हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम जट बहादरपुर एव अंबेडकर बस्ती मैं आजाद समाज पार्टी एव भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने 15 दिसंबर के लिए लोगों को किया जागरूक क्या दिसंबर को एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद रावण आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव भीम आर्मी के संस्थापक रुड़की है मैं आ रहे हैं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष धर्मेश मोरिया एव साथी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को 15 दिसंबर को होने वाले जनसभा के लिए जागरूक क्या और साथ ही हरिद्वार ग्रामीण वासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रुड़की । चलो रुड़की मे दिनांक :15/12/2021 को नेहरू स्टेडियम रुड़की पहुँच कर भाई चंद्रशेखर आजाद जी के अति महत्वपूर्ण विचारों को सुनें समय 11 बजे