सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सेवानिवृत्त हुए पुलिस जवान को अधिकारियों द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार:  मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी श्री पूरण सिंह का जन्म दिनांक 15.03.1962 को हुआ। भारतीय सेना में अपनी सेवा देने के पश्चात श्री पूरण सिंह दिनांक 06.12.2008 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुए। पुलिस विभाग में भर्ती होने के पश्चात श्री पूरण सिंह द्वारा जनपद हरिद्वार में 13 वर्ष 03 माह की अवधि तक अपनी सेवाएं दी गयी। इस दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। लंबे सेवाकाल के उपरान्त सेवानिवृत्ति के इस भावुक पल पर सेवानिवृत्त जवान को उपस्थित पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे ताउम्र उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहेंगे। किसी भी प्रकार की जरुरत पड़ने पर पुलिस विभाग हर संभव मदद को साथ खड़ा रहेगा।

एक अभियुक्त को स्मैंक के साथ किया गिरफ्तार

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  SHO प्रमोद कुमार उनियाल के नेतृत्व में थाना सिडकुल पुलिस ने दिनांक 30-3-2022 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पिंकु निवासी ग्राम रावली महदूद को 4.67 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।  पुलिस टीम 1- SHO सिड़कुल प्रमोद कुमार उनियाल  2- SI दिनेश रावत 3- कां0 प्रदीप, 4- कां0 प्रदीप

अपराधियों की धरपकड़ है जारी

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार: माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंट की तामील करते हुए  कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 30/03/ 2022 को निम्नलिखित वारंटी गिरफ्तार किए-  1. धर्मेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार  2 सिराज पुत्र  बहराजुद्दीन मोहल्ला कैथवाडा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार  3-सोनी उर्फ टिल्लर पुत्र सुरेश पाल निवासी श्याम नगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार  वहीं दूसरी ओर बीती रात कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने पर चांद निवासी इस्लामनगर व रिंकू निवासी चाकलान को गिरफ्तार किया। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 151 CRPC के तहत कार्यवाही की गई।

बेतहाशा बढ़ती महंगाई ओर भाजपा सरकार की आम जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने किया संघर्ष का शंखनाद

शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: विधानसभा चुनाव उपरांत लगातार बढ़ रहे गैस,पैट्रोल डीजल ओर खाद्य पदार्थो के बढ़ते दामो को को लेकर कांग्रेस पार्टी के "महंगाई मुक्त भारत अभियान" के तहत आज 26,भेल रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राजबीर सिंह के कार्यालय से विरोध प्रदर्शन का आगाज किया गया।जिसमे बढ़ती महंगाई के विरोध में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए 26,भेल रानीपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे श्री राजबीर सिंह जी ने कहा कि आज जनता के सामने भाजपा सरकार का आम जन विरोधी चेहरा सामने आ चुका है।चुनाव के समय मंहगाई पर नियंत्रण का इनका वादा पूर्व की भांति एक छलावा ही सिद्ध हुआ है।लगातार बढ़ रही रसोई गैस,डीजल ,पैट्रोल ओर खाद्य वस्तुओं की कीमतें इनकी गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार विरोधी नीतियों की परिचायक है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ओर उसका एक एक कार्यकर्ता इसके विरोध में पुरजोर संघर्ष करेगा।पार्टी ने जो ये "मंहगाई मुक्त भारत अभियान" का जो आगाज किया है,उसके तहत भाजपा सरकार की नीतिय

स्वामी चिदानंद मुनि का पुतला फूंककर प्रकट किया आक्रोश

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार : भैरव सेना के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्षा मिनिपुरी के नेतृत्व में व विभाग अध्यक्ष रोहित कुमार के अध्यक्षता मे ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि का पुतला फूंककर आक्रोश प्रकट किया है इस दौरान भैरव सेना मातृशक्ति वाहिनी प्रदेश अध्यक्षा मिनीपुरी ने कहा कि ऐसे अन्य चिदानंद मुनि साधु संतों को भी चेतावनी दी है अगर भगवा रंग की आड मे जिहाद्दीयो के साथ मंदिरो ओर आश्चमो मे नमाज व कुराने नही पढने देंगे अगर इतना ही भाईचारा का शौक है तो सर्वप्रथम मक्का मदीने में हनुमान चालीसा का पाठ करने व गंगाजल छिडका जाऐ तभी विश्व को भाईचारे का संदेश दिया जाएगा योग नगरी ऋषिकेश से एक वरिष्ठ संत के आश्रम में मुसलमानों द्वारा नमाज़ पढ़े जाने का मामला वायरल हो गया चाहे विडियो फोटो नया या पुराना हो लेकिन तीर्थ पवित्र स्थल की पवित्रता को भंग करने का कार्य तो किया गया है जिसके बाद से धर्मनगरी हरिद्बार भैरव सेना स० के कार्यकर्ताओ में उबाल आ गया है और संत का विरोध शुरू हो गया है,भैरव सेना विभाग अध्यक्ष रोहित कुमार का साफ क

वार्ड 50 में फैली गंदगी से क्षेत्र वासियों में आक्रोश, नगर अध्यक्ष शबनम जहां ने दी चेतावनी।

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: राजीव गांधी आल इंडिया कांग्रेस की नगर अध्यक्ष शबनम जहां ने कहा है कि नगर निगम हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की गली मोहल्लों में फैल रही गंदगी से स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई के नाम पर निकाली गई गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। क्योंकि नालियों सेे निकाली गई गंदगी  कई कई दिनों तक मोहल्ले की सड़कों पर सड़ने के लिए छोड़ दी जाती है। जिससे मोहल्लों में बदबू रहती है। और गंदगी को कई दिनों तक ना उठाने के कारण यह गंदगी धीरे-धीरे फिर दोबारा नाली में चली जाती है। जिसका उदाहरण मोहल्ला मैदानियान वार्ड नंबर 50 में साफ तौर पर देखा जा सकता है। स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि इस गंदगी से कई तरह की भयंकर बीमारियां उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है जो छोटे बड़े बच्चो, बूढ़ों को हानि पहुंचा सकती है जिसे लोगों में नगर निगम हरिद्वार के विरुद्ध आक्रोश उत्पन्न हो रहा है जहां सरकार करोड़ों रुपए सफाई व्यवस्था में खर्च करने के बड़े-बड़े दावे करती हैं वहीं नालियों से निकाली गई गंदगी और कई कई दिनों तक गंदगी न उठ

बंगाल के सियासी इतिहास पर रास बिहारी की पुस्तकें पठनीय और प्रशंसनीय: मोदी

प्रधानमंत्री द्वारा मेरे प्रयासों की सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती है: रास बिहारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रास बिहारी द्वारा बंगाल की राजनीति पर लिखी तीन पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा है कि दशकों के सियासी इतिहास को निष्पक्षता और सही तथ्यों के साथ रेखांकित करते हुए प्रस्तुत करना महत्ती श्रम का कार्य है, जिससे रास बिहारी ने बखूबी साकार किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह बातें गत 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता प्रवास के दौरान विक्टोरिया हॉल में पुस्तकों के लेखक रास बिहारी से मुलाक़ात के दौरान कही। यह जानकारी देते हुए श्री रास बिहारी ने बताया कि इस विशेष मुलाक़ात के दौरान उन्होंने अपनी तीनों पुस्तकें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भेंट कीं। इस दौरान पीएम ने कहा कि उन्हें अपने लेखन कार्य को आगे जारी रखना चाहिए। रास बिहारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मेरे प्रयासों की सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती है। पश्चिम बंगाल की राजनीति पर रास बिहारी के अब तक तीन पुस्तकें बाजार में आ चुकी हैं। तीनों पुस्तकों "रक्ता

शहीद दिवस पर आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: आज दिनांक 23 मार्च 2022 को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए और  सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आप नेता संजय सैनी ने कहा की आज का दिन कई मायनों में खास है ।आज के दिन सरदार  भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव जी को फांसी की सजा दी गयी । पूरा देश इस दिन को शहीद दिवस के रुप मे मनाता है। मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए शहादत देने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह  , सुखदेव और राजगुरु से देश का युवा  प्रेरणा लेता है । आज सबको मिलकर प्रण लेना चाहिए और अपने अपने स्तर से देश की प्रगर्ति और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कार्य करना चाहिए। इसी अवसर पर आज पार्टी की तरफ से शीतल जल पिलाया जा रहा है प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा की आज पूरा देश शहीद दिवस मना रहा है । आज से 90 वर्ष पूर्व सरदार भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा दी गयी थी। पहले यह सजा 24 मार्च को होनी थी परंतु देश मे हो रहे उबाल और विरोध के डर से एक दिन पूर्व आज के ही दिन फांसी दी गयी । आज के युवाओ

भागीरथ बिंदु पर हो रहे कार्य की लेटलतीफी से जनमानस परेशान: सुनील सेठी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार: उतरी हरिद्वार में पेयजल संकट, दाहसंस्कार वाले हो रहे परेशान, मछलियां विलुप्त, घाटों पर कार्य करने वाले बेरोजगार मौके पर उपस्तिथ। सिचाई विभाग जे०ई एवं सुपरवाइजर ने 1 हफ्ते में कार्य पूर्ण करने का दिया आश्वासन। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने भगीरथ बिंदु पर हो रहे कार्य की लेटलतीफी के कारण आमजनमानस को हो रही परेशानियों को लेकर जे०ई सुपरवाइजर से मोके पर पोहचकर वार्ता की एवं सिचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कार्य में तेजी लाने की मांग की। सेठी ने बताया कि पिछले लगभग तीन माह से ये कार्य हो रहा है पहले सिचाई विभाग के अधिकारियों ने जल्दी कार्य पूरा करने एवं जनमानस को कोई परेशानी न हो इसके लिए आश्वाशन दिया था लेकिन लगातार कार्य में हो रही देरी की वजह से अब पानी की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है पिछले 3 दिन से उतरी हरिद्वार एवं कई इलाकों में पानी की कमी का कारण जलसंस्थान के अधिकारी कार्य की लेटलतीफी को बता रहे है वही दूसरी तरफ श्मशान घाट पर जल न होने की वजह से दाहसंस्कार करने वाले लोगो को भी परेशान

सालाना जलसा हुआ संपन्न

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  सराय में प्रति वर्ष होने वाले जलसे में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । जलसे में तशरीफ लाए सभी मौलाना साहब ने खास करके मुस्लिम समाज के लोगों को गलत कामों से जैसे नशा,सूद,दलाली और बड़ों के साथ गलत व्यवहार से बचने की व सही रास्ते पर चलने की हिदायत दी  और सभी को मुल्क में अमन  चैन से रहने और सभी को अमन चैन का पैगाम देने की बात कही । यह भी कहा कि कुछ मुसलमान सही रास्ते पर नहीं है मुसलमान को अपने सही रास्ते पर आने की जरूरत है ताकि सभी मुसलमान एक अच्छे इंसान बन सकें और इसके लिए मुसलमान को पांच टाइम का नमाजी होना व हजूर ए पाक मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वस्सल्लम के बताए हुए रास्ते पर चलना जरूरी है । प्रोग्राम के आखरी में जलसे में तशरीफ लाए जनाब कारी इकराम साहब ने समाज के लोगों के लिए दुआ की और मुल्क में अमन चैन के लिए भी दुआ मांगी ।

सभी लघु व्यापारियों को स्मार्ट वेंडिंग जोन में समाहित किया जाए : संजय चोपड़ा

शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:   रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पुल जटवाड़ा पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता धर्मपाल कश्यप ने की, संचालन ज्वालापुर इकाई अध्यक्ष तस्लीम अहमद ने किया। बैठक के माध्यम से लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की कि पूर्व के प्रस्तावित चिन्हित पुल जटवाड़ा  वेंडिंग जोन की बुकिंग प्रक्रिया शुरू करा कर पंजीकृत सभी लघु व्यापारियों को समाहित कर स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाए। बैठक में यह भी तय किया गया 21 मार्च को सामूहिक रूप से सभी प्रस्तावित वेंडिंग जोन के लघु व्यापारी उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन की मांग को दोहराते हुए नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव करेंगे इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार अभी मात्र एक ही वेंडिंग जोन विकसित किय

होली है खुशियां बांटने का त्यौहार- सुनील सेठी। कुष्ठ आश्रम के बच्चो के साथ मनाया होली कार्यक्रम

                                                                       शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया , हरिद्वार, सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने साथियों सहित कुष्ठ आश्रम पोहचकर नन्हे मुन्हे बच्चो के साथ होली कार्यक्रम मनाया जहाँ बच्चो को पिचकारियां, गुलाल, गुबारे, गुंजिया बांटकर सभी को उपहार देकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। सुनील सेठी एवं  महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि जगह जगह खुशियों को बांटने का त्योहार मनाया जाता है लेकिन कही न कही हम उन बच्चो को भूल जाते है जो ऐसे त्योहारो से वंचित रह जाते है होली हो या दिवाली ये हमारे धर्म के खुशियां बाटने के त्योहार है इसलिए जितना हो सके खुशियां बांटे ओर वहाँ बांटे जहां इसकी जरूरत हो । साथ ही सभी नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति सौहार्द कायम रखते हुए आपसी मेलजोल से रंगों के त्योहार खुशियों के त्यौहार को मनाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, एस एन तिवारी, राजेश भाटिया, सुभाष

खड़खड़ी में हुई बड़ी लूट का खुलासा करने वाली समस्त पुलिस टीम बधाई की पात्र- सुनील सेठी।

शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी, विपिन शर्मा, विकास शर्मा, विनोद गिरी , राजेश सुखीजा, मयंक गिरी, देव पांडेय, सतीशचंद शर्मा, रवि कुमार, अमित कमती, भूदेव शर्मा ने खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंदर कुमाई , एस ओ जी प्रभारी रंजीत तोमर एवं समस्त पुलिस टीम जितेंद्र सिंह, जितेंद्र शाह, सुमन कुमार, शशि एवं खुलासे में शामिल समस्त टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाये दी। जिस प्रकार दिन रात एक करकर पुलिस ने बड़ी लूट का खुलासा किया उसके लिए समस्त टीम बधाई की पात्र है जिसमे सामाज उनकी प्रशंसा करता है और भविष्य में चोरी की घटनाओं को रोकने एवं सुरक्षात्मक कार्यो के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन देता है।

भाजपा का कलंक उमेश अग्रवाल बना आप के माथे का टीका

अवैध कालोनी या बलात्कार आरोप हो या खट्टर साहब का तख्ता पलट के आरोपी भाजपा पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को आप ने बनाया माथे का टीका  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरियाणा राजनीति में कभी भाजपा की खट्टर सरकार की तख्ता पलट करने की नाकामयाब कोशिश करने वाले बलात्कार आरोपी(बलात्कारी तो था पर कोर्ट में मनमर्जी से बनाया गया शारीरिक सम्बंध दिखा बरी हुआ), अवैध कब्जा कॉलोनियों को बनाने का आरोपी पूर्व भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल आज आम आदमी पार्टी के माथे का टीका बन गया हैं.  अखबार की सुर्खियों में भाजपाई डस्टबीन में पड़े इस कलंक को गुरुग्राम की राजनीति में आम आदमी पार्टी में शामिल होना भाजपा का बड़ा नुकसान बताया और दिखाया जा रहा हैं क्योंकि यही महारथ हैं इस नेता की मीडिया प्रबंधन की अपनी दुरुस्त व्यवस्था का जहां कलम और महिलाओ की पैंटी खोलने का अपना मोल भाव का अंदाज पहले से तय हैं.  हरियाणा की हवा का असर दिल्ली पर और दिल्ली की हवा का असर पंजाब पर दिखाने का आम आदमी पार्टी का खेल कहीं पंजाब की पराली की तरह जीना दूभर ना कर दें यह शायद ही इस समय आप के नेतृत्व ने सोचा हो क्योंकि उनको तो इस समय इस धनी की

नवनिर्वाचित विधायक का बुलडोजर पर निकला विजय जुलूस

लोकल न्यूज आफ इंडिया म्योरपुर ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और राज्य में फिर से पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने पर शुक्रवार को म्योरपुर कस्बे में भाजपा समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला इस दौरान समर्थकों ने एक दूसरे के उपर अबीर-गुलाल उड़ाया व आतिशबाजी की जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं जमकर नारे बाजी की । वहीं म्योरपुर प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित दुद्धी विधायक रामदुलार  गोड़ का लोगों ने फूल माला पहनाकर खूब स्वागत किया  उन्होंने बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया और जनता को इस जीत का श्रेय देते हुए सभी का आभार जताया।वहीं बुल्डोजर बाबा गाने की धुन पर नाचते गाते भाजपा समर्थकों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया।इस दौरान जुलूस में चल रहे जेसीबी पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम,भारत माता की जय नारों से समर्थक झूमते रहे विजय जुलूस में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़, पन्नालाल जायसवाल, सोनाबच्चा अग्रहरि, जीत सिंह खरवार,लालता प्रसाद, दीपक सिंह,मोहरलाल खरवार, गणेश जायसवाल, अमित , प्रवीण कुमार, अंकित जायसवाल, शशांक अग्रहरि, इरफान अहमद, सुजीत सिंह, राजन सिंह, जितेंद्र अग्रहरि,दी

सोनभद्र में पड़े 57 प्रतिशत वोट मतदाताओं का सुबह से ही लगी रही लम्बी कतारें

  मतदाता सूची में नाम न होने से सैकड़ों मतदाता मतदान से वंचित  संतोष दयाल लोकल न्यूज आफ इंडिया म्योरपुर  सातवें चरण के चुनाव में सोनभद्र जिले के चारों विधानसभाओं में वोटिंग सम्पन्न  हुई आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों  में भी सुबह से ही बूथों पर लम्बी कतारें लगना ‌शुरु हो गई चारों विधानसभाओं में वोटिंग प्रतिशत निम्न प्रकार से है- घोरावल विधानसभा 57.58 प्रतिशत, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 59.98 प्रतिशत,ओबरा विधानसभा. 48.34 प्रतिशत, दुद्धी विधानसभा 64 प्रतिशत  वोट पड़ा , म्योरपुर में 60 प्रतिशत,हरहोरी में77.97प्रतिशत,पड़री में 72.8 प्रतिशत,गडि़या में 75 प्रतिशत,पिण्डारी में 61.97 प्रतिशत मतदान हुआ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बूथों पर अच्छी मतदान हुआ प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई गांवों में सैकड़ों पुराने वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से मतदाता निराश होकर लौटें जीससे उनका‌ वोट नहीं पड़ सका तो कुछ लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही तो समाजवादियों ने विपक्षियों की साज़िश का आरोप लगाया नऐ मतदाता काफी उत्साहित दिखे हर बूथों पर सुरक्षा का व्यवस्था के साथ मतदान सम्पन्न हुआ /

पिण्डारी का मतदान 61.34 : /: बोटिंग हुआ

  प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिण्डारी  ग्राम पंचायत पिण्डारी मे आज दिनांक 7/3/2022 मतदान हुआ जिसमे पिण्डारी मे 4 बुथ मे टोटल बोटिंग 2676 प्राप्त हुआ जिसमे पिण्डारी मे कुल बोट 4362 हैं

देहरादून से डी-फार्मा कर रही छात्रा की गोली मारकर हत्या;आरोपी मौके से फरार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थिर एक निजी कॉलेज में डी-फार्मा कर रही छात्रा की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। छात्रा हरिद्वार निवासी है जो एक निजी कॉलेज में डी-फार्मा प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। वह कॉलेज के हॉस्टिल में रहती थी। आज शाम वह अपनी सहेली के साथ मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड स्थिर सिद्धार्थ लॉ कॉलेज से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही हरिद्वार निवासी वंशिका (19 वर्ष) हॉस्टल मेे ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। खबर के मुताबिक छात्रा बृहस्पतिवार शाम अपनी सहेली के साथ कॉलेज के गेट से निकली थी। इसी दौरान देहरादून के सुन्दरवाला, रायपुर निवासी युवक अपनी बाइक से वहां पहुंचा और छात्रा को बाइक में बैठाने की जिद करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और तमंचा छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया पुलिस के मुताबिक, वंशिका हरिद्वार की के रहने वाल

समाजवादी सरकार बनते ही मिलेगा लाखों युवाओं को रोजगार- अखिलेश

जनसभा में उमड़ा जनसैलाब  संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   सोनभद्र . सातवें चरण का चुनाव की सरगर्मी काफी तेज है आज राबर्टसगंज हाइडिल मैदान‌ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनने जा रही है सरकार बनने ही शिक्षक भर्ती, पुलिस, सेना समेत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी समाजवादी पेंशन,300 यूनिट बिजली फ्री, सिंचाई फ्री, लैपटॉप वितरण, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा इन्हे वर्तमान सरकार में बहुत ही प्रताड़ित किया गया.  बेरोजगारी, महंगाई से जनता परेशान हैं भाजपा सरकार में प्रेट्रोल डिजल सरसों के तेल का दाम आसमान छू रहा है भाजपा सरकार ने एक भी कारखाना नहीं लगा बाबा जी एक भी विद्युत कारखाने का नाम नहीं जानते क्योंकि उन्होंने एक भी कारखाना नहीं लगवाया उनके सभी वादे झूठे रहे किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई किसान युवा सब  परेशान हैं उन्होंने विश्वास जताया कि अबकी बार बेरोजगार महंगाई से जनता परेशान हैं सोनभद्र की सभी सिटें साईकिल के झोली में डालकर समाजवादी सरकार बनाने में सभी लोग मद

घर घर जाकर मांग रहे वोट ,अंतिम चरण के मतदान के लिए जोर लगा रहे प्रत्याशी

  सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कोन,खरौंधी। प्रदेश में विधान सभा चुनाव में मात्र एक चरण का मतदान बाकी रह गया है जो कि 7 मार्च को होना है। प्रत्याशी घर घर जाकर वोटरों को अपने पक्ष में मत दान करने के लिए विनती करते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में राबर्ट्सगंज सीट से चर्चित विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपेश चौबे चुनाव प्रचार के क्रम में घाघिया खरौंधी व झारखंड से सटे बोदार गांव में लोगों से मुलाकात कर वोट मांगा और पिछले विकास कार्यों को बताया तथा अगली बार विशेष रूप से ध्यान देने का वादा कर 7  मार्च को कमल के फूल का बटन दबाकर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा।       वर्तमान विधायक श्री भूपेश चौबे ने विगत दिनों एक सभा के दौरान कार्यकर्ताओं से  नायाब तरीके से माफी मांगने को  लेकर पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरी थी। जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस भी हुई। समर्थक विधायक की विनम्रता बता रहे थे जबकि विपक्षी विकास कार्य में नाकामी का आरोप लगा विधायक को लेकर आड़े हाथों ले रहे थे।

एक सप्ताह में ही उखड़ने लगी नई सड़क , डीजल चोरी के लिए नहीं चला रहे पर्याप्त रोलर

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कोन/ खरौंधी ।कोन ब्लॉक के खरौंधी ग्राम पंचायत में पी डब्लू डी द्वारा निर्माणाधीन पक्की सड़क का पिचिंग का कार्य एक सप्ताह पहले पूरा हुआ है परंतु पर्याप्त रूप से रोलर न चलाए जाने से सड़क अच्छी तरह से नहीं दब सकी है। मैटेरियल बिछाने के बाद सिर्फ एक बार रोलर चला कर छोड़ दिया गया। रोलर चालक से अच्छी तरह से दबाने के लिए कहने पर बार बार टाल मटोल किया जा रहा है जिससे डीजल बचाने की आशंका जाहिर होती है। वाहनों के आवागमन से सड़क दिन प्रतिदिन उखड़ती जा रही है।इसके संबंध में पी डब्लू डी विभाग के जे ई से भी शिकायत की गई है।