सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस जॉन बागीपुल की बैठक सफलतापूर्वक हुई संपन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  विधानसभा क्षेत्र आनी के अंतर्गत बागीपुल जोन में कांग्रेस पार्टी की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।बैठक यूपेंद्र कांत मिश्रा के मार्गदर्शन के अनुसार की गई जिसमें जोन अध्यक्ष नीरत बरामटा और छाया ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की और अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्यों भी उपस्थित रहे। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर  चर्चा की गई कि किस तरह से हमने अपनी पार्टी को मजबूत करना है। इस बैठक में विशेष रूप से गंगा राम, संदीप, रूपा, संजय, संजीव, बालकृष्ण, धर्मदास, हीरा लाल, कमल भारती, नरेश कुमार आदि ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

एनसीसी यूनिट कशोली ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली,एनसीसी यूनिट ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस धूमधाम से मनाया! यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत  डोगरा ने बताया कि खंड निरमंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली के एनसीसी यूनिट द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस अवसर पर  प्रवक्ता हिंदी भारती वर्मा ने एनसीसी कैडेट व सभी बच्चों को भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा ग्राम पंचायत  में होने वाले विकास कार्य, मनरेगा व अन्य योजनाओं के बारे में  महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की!  इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया! सभी कैडेट ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई  भी की! इस अवसर पर विद्यालय के लिपिक महेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में  कहा कि  भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में सभी एनसीसी कैडेट्स  को जानकारी हासिल करनी चाहिए, और साथ में पंचायत के माध्यम से होने वाले विकास कार्य के बारे में भी जानका

आईपीएल मैच: धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

सड़कों-स्ट्रीट लाइट्स को चकाचक करने, बेहतर पार्किंग बनाने के दिए निर्देश    जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के बीच तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित   गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल क्रिकेट मैच के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के अधिकारियों के बीच शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पांच मई को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स तथा नौ मई को पंजाब किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच आईपीएल टी-ट्वंटी मैच प्रस्तावित है। उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुख्ता कदम उठाने के निर्देश दिए गए।    उन्होंने आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को मैच के आयोज

अमरनाथ वोहरा की आत्मिक शांति हेतु गणमान्यों ने करी अरदास

  हंसमुख प्रतिभा के धनी रहे अमरनाथ जी  विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला  कुटलैहड एरिया के प्रसिद्ध समाजसेवी सुदेश वोहरा के पिता वुधान निवासी सवर्गीय  अमरनाथ वोहरा जी का आज पुरे धार्मिक रितीरिवाज संग धर्म शांति की रसम उनके परिवारक सदस्यों ने  पैतृक गांव वुधान में संपन्न की ।इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।वताते चलें कि सवर्गीय अमरनाथ वोहरा जी विगत 2अप्रैल को तडके  अचानक प्रभु चरणों में लीन हो गए ।4सिंतबर 1943को पैदा हुए अमरनाथ जी अपने पिछे धर्मपत्नी सहित तीन वेटों तीन वेटियों को छोड़ गए हैे ।उनकी म्रत्यु पर मुख्यमंत्री ,डिप्टी सीएम ,रानी प्रतिभा सिंह ,कैविनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ,वीरेन्द्र कंवर ,सतपाल रायजादा ,विवेक शरमा विकू , देशराज मौदगिल , देशराज गौतम ,वेद प्रकाश शरमा ,राजीव राणा ,जोगिंदर देव आर्य ,डा अशोक दरोच ,विजय आंगरा ,संजीव नकई ,अरूण डोगरा ,एस डी शरमा ,रजनीश वोहरा सीए ,ओम प्रकाश मैहता ,सहित प्रमुख राजनितिक ,धार्मिक ,समाजसेवी संस्थाओं के आगुओं ने गहरा दुख वयकत पर परमपिता परमात्मा से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की

आईकू ने आकर्षक डील्स के साथ मनाई अपनी चौथी सालगिरह

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़  :  भारत में अपनी चौथी सालगिरह के बेहतरीन अवसर पर, हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन ब्रांड, आईकू ने 9 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2024 तक अपने फ्लैगशिप, नियो और जेड सीरीज प्रोडक्ट लाइनअप पर रोमांचक ऑफर और छूट देने जा रहा है। ग्राहक आईकू 11 की खरीद पर रुपए 25,000 तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं। आईकू ई-स्टोर और अमेज़न.इन पर आईकू 12 रेड वेरिएंट, आईकू जेड9, आईकू नियो9 प्रो  और आईकू जेड7 प्रो  के साथ साथ कई सारे आईकू स्मार्टफोन्स पर विशेष ऑफ़र प्राप्त कर सकते हैं। बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फ्लैगशिप-लेवल कैमरों के साथ, आईकू स्मार्टफोन टेक्नो-सेवी उपभोक्ताओं को इंडस्ट्री-लीडिंग अनुभव के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने का वादा करते हैं। पॉवर पैक्ड फ्लैगशिप - आईकू 12 भारत में सबसे पहले स्मार्टफोनों में से एक है जो इंडस्ट्री-लीडिंग स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जो एक कस्टम सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू1 के साथ मिलकर इन-गेम प्रदर्शन, तेज मेमोरी और तेज फ्लैश स्टोरेज को और बेहतर बनाता है। इसका बिल्कुल नया डेजर्ट रेड कलर वैरिएंट विंडप्रिंट टेक्सचर से

क्या भाजपा की निगाह में लोकसभा में भूतपूर्व नौकरशाह और नए चेहरों को मिलेगी ज्यादा तवज्जो ?

  गुरुदर्शन  शर्मा   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   आजकल दिल्ली की सियासी गर्मी बढ़ी हुई हैं।  उम्मीदवार अपनी अपनी संभावनाएं तलाश रहे हैं तो पार्टियां अपनी अपनी जीत हार का गुणा गणित। हिमाचल में बदले सियासी खेल ने लोकसभा की पूरी बिछी बिछाई बिसात को उलट पुलट करके रख दिया। जिससे एक बात तो साफ़ हो गयी कि राज्यसभा में मिली हार के पीछे कांग्रेस सत्ता का अपने ही विधायकों से दूरी बनाकर रखना और उनकी अनदेखी कर उनको तिरस्कृत करना एक बड़ा कारण था।  भाजपा ने ना तो ऑपरेशन लोटस किया न कोई बड़ी कवायद पर लोकल मुद्दे को कांग्रेसी   विधायकों ने मुद्दा बनाया और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हर्ष महाजन को राज्यसभा सांसद बनाया।  कांग्रेस में बड़ा कद रखने वाले सिंघवी के लिए यह अपमान जनक स्तिथि सी बन गई और इस हार का ठीकरा सही मायने में अगर कहीं फूटना चाहिए था तो वो सुखविंदर सिंह सुक्खू साहब पर जिनके लिए हर एक  आम आदमी बोलता फिर रहा हैं कि सुक्खू जी एरोगेंट हो गए हैं जो कि सुक्खू पहले कत्तई ना थे और ऐसे सलाहकारों से घिरे हैं जो सिर्फ खुद की सोचते हैं राज्य की नहीं।  बहरहाल इस घटना ने लोकसभा का पूरा खेल  और माहौल बदल

ऊषा इंटरनेशनल ने की पाँच नए इनोवेटिव किचन एप्लायंसेस की पेशकश

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  चंडीगढ़:  भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड्स में से एक, ऊषा इंटरनेशनल ने पाँच नए इनोवेटिव किचन एप्लायंसेस लॉन्च किए हैं। सभी प्रोडक्ट्स को ऊषा की नवीनतम प्रीमियम आईशेफ रेंज के तहत लॉन्च किया गया है। इनमें से प्रत्येक एप्लायंस पाक कला के बेमिसाल उदाहरण की पेशकश करता है, जो उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन पकाने में सक्षम बनाता है। नवीनतम प्रीमियम आईशेफ रेंज में शामिल हैं आईशेफ स्टीम ओवन, आईशेफ ब्लेंडर हीटर, आईशेफ स्मार्ट एयर फ्रायर, आईशेफ प्रोग्रामेबल कैटल, आईशेफ स्मार्ट एयर फ्रायर 5एल आईशेफ स्टीम ओवन एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका लुफ्त आप हर बार भोजन पकाते समय उठा सकेंगे। ऊषा का आईशेफ स्टीम ओवन अपनी श्रेणी का प्रथम प्रोडक्ट है, जो 11 कुकिंग फंक्शन्स और 39 प्रीसेट मेनू के साथ आता है, जो स्वादिष्ट भोजन पकाने की सुविधा प्रदान करता है। स्वस्थ और स्वादिष्ट व्यंजन पकाने के लिए एक आदर्श साथी के रूप में, यह प्रोडक्ट एक स्टीमर, एक एयर-फ्रायर और एक ओवन से सुसज्जित है। ऊषा आईशेफ स्टीम ओवन बिल्ट-इन इनोवेटिव 3डी हॉट स्टीम तकनीक से संचालित होता है। यह ओव

लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों व मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे किया विरोध प्रदर्शन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल किसान सभा,सी आई टी यू ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय किसान संयुक्त किसान मंच व संयुक्त ट्रेड यूनियन के भारत बंद  के आह्वान पर लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों व मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे विरोध प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।         इस विरोध प्रदर्शन को राकेश सिंघा,डॉ ओंकार शाद,किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,जिला महासचिव देवकी नंद,किसान सभा जिला सचिव पूर्ण ठाकुर,सीटू जिला कमेटी सदस्य रणजीत,लुहरी हाइड्रो प्रॉजेक्ट यूनियन के अध्यक्ष कपिल,देलठ पंचायत की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा,हिमाचल उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दलीप कायथ,देहरा पंचायत की प्रधान सरोज वाला ने संबोधित किया।         वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की प्रभावित पंचायत के लोग व लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण मे काम कर रहे मजदूर पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन मांगों को पहले भी कई

लुहरी प्रोजेक्ट में प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे किया विरोध प्रदर्शन

    राज मंजर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शुक्रवार को हिमाचल किसान सभा के आह्वान पर लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे विरोध प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।         इस विरोध प्रदर्शन को राकेश सिंघा,किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,जिला महासचिव देवकी नंद,सीटू के जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,देलठ पंचायत की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा,शमाथला पंचायत के उपप्रधान काकु कश्यप,देहरा पंचायत की प्रधान सरोज बाला, रिटायर कर्मचारी लायक़ राम ठाकुर,नीरथ पंचायत की प्रधान रीना ठाकुर,करंगला पंचायत की प्रधान निशा बघेट ने संबोधित किया।         वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की प्रभावित पंचायत के लोग व लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण मे काम कर रहे मजदूर पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन मांगों को पहले भी कई बार सरकार, प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम के साथ उठाया गया है परंतु आज तक इनकी समस्याओं का समाधान नही किया गया है

शिक्षक पूरी कर्तव्यनिष्ठा से शिक्षित करें स्टूडेंट्स को ,,,,,,मुकेश

   हरोली वना शिक्षा का हव विवेक अग्रवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  अध्यापक विद्यार्थियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ शिक्षित करें ताकि विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने में सफल हो सके। यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रावमापा ईसपुर के वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब बना हुआ है। हरोली हल्के के होनहार बच्चें अपनी मेहनत के बल पर देश व प्रदेश के उच्च संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को इन बच्चों से प्रेरणा लेने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हरोली विस क्षेत्र में शिक्षा के सीमित साधन थे। यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। लेकिन वर्तमान में हरोली विस क्षेत्र में 33 रावमा पाठशालाएं, 3 डिग्री कॉलेज, 2 आईटीआईए एक ट्रिप्पल आईटीए नर्सिंग व लॉ कालेज घरद्वार पर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी समय में हरोली हल्के के स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाई जाए

किनौर के पांच घरों में बूझ गए चिराग

  अजीत नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, किनौर:  रिकांगपिओ शिल्ती रोड में महिन्द्रा शोरूम की गाड़ी बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में गिर गई। बोलेरो कैम्पर में सवार पांचो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। बोलेरो कैम्पर रोड शो के लिए रिकांगपिओ से सांगला के लिए जा रही थी। बोलेरो कैम्पर में सवार पांचों व्यक्ति महिन्द्रा शोरूम में ही काम करते थे। उपरोक्त व्यक्तियों के शवों को पुलिस व होम गार्ड के जवानों ने पोस्टमार्टम करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ भेजा गया। व शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद अपने परिवार जनों को सौंप दिया गया। जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम व पता है  1) अभिषेक पुत्र श्री राकेश कुमार गांव व डाकघर कल्पा तहसील कल्पा जिला किन्नौर उम्र -24वर्ष  2) तनुज पुत्र स्वर्गीय शाम लाल गांव व डाकघर खवांगी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र 25 वर्ष  3) अरूण पुत्र श्री इन्द्र लाल गांव व डाकघर शोंग तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -29 वर्ष  4) उपेन्द्र पुत्र श्री रविन्द्र कुमार गांव व डाकघर सापनी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -25 वर्ष  5)समीर पुत्र श्री भगत चंद गांव व डाकघर ब

राष्ट्रीय युवा अचीवमेंट 2024 पुरस्कार के लिए सोहेल कुमार का चयन: तहसील करसोग से राष्ट्रीय युवा सम्मानित।

  लोकेंद्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, मंडी, हिमाचल प्रदेश:   सोहेल कुमार, जो तहसील करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश से है, ने अपने सामाजिक कार्यों और Mygov के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। सोहेल कुमार, जो नेहरू युवा संगठन करसोग के सदस्य हैं, 12 फरवरी 2024 को होने वाले राष्ट्रीय युवा सम्मेलन के 32 युवा सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने भारत स्काउट्स और गाइड्स हिमाचल प्रदेश के सदस्य के रूप में अपने समुदाय में सेवा करते हुए दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में, सोहेल ने अपनी पूर्व उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठान और भारत प्राइड पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। वह सरकारी डिग्री कॉलेज आनी के पूर्व छात्र और सरकारी कॉलेज रामपुर के वर्तमान छात्र हैं। सोहेल कुमार ने अपने समर्पितता और सेवा भावना के माध्यम से समाज में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है और उनका योगदान राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर रहा है। द भारत स्काउट एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश की सदस्यता रखने के साथ साथ इन्होंने एन एस एस और अन्य सामाजिक समू

रामपुर प्रोजेक्ट 412 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों की बैठक किसान मजदूर भवन चाटी मे हुई सम्पन्न

  वेद जोशी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  सोमवार को हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के आह्वान पर रामपुर प्रोजेक्ट 412 mw की प्रभावित पंचायतों की बैठक किसान मजदूर  भवन चाटी मे हुई।       इस बैठक मे किसान सभा राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद,किसान सभा जिला सचिव पूरण ठाकुर किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद मौजूद रहे।मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदूषण,रोजगार व एक प्रतिशत राशि जो प्रभावित परिवारों को मिलनी थी उस पर चर्चा की गई। बैठक मे तय किया गया कि 5 फरवरी को इन मांगों को लेकर निरमण्ड मे उपमंडलाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।      बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2014 में बनकर तैयार होगया था,परंतु अभी भी प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों के लोगों को प्रदूषण का मुआवजा 2010-11 के बाद नही मिला है, ओर ना ही जो एक प्रतिशत राशि प्रभावित परिवारों को मिलनी थी वो राशि भी पिछले दो तीन वर्षों से नही मिली है और ना ही लोगों को रोजगार मिल रहा है।        उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायत के लोगों के साथ धोखा है।प्रदूषण का 2010-11 का मुआ

तीर्थन घाटी में पार्क हितधारकों ने सीखे आपदा से बचाव के गुरु।

  शाईरोपा में एक दिवसीय बुनियादी आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर संपन्न। पार्क क्षेत्र स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को परिवार और गांव के अन्य लोगों तक सांझा करें-कमल कुमार भंडारी. परस राम भारती, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार: जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज शाईरोपा कंपलेक्स में शनिवार को आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्क क्षेत्र की स्थानीय ग्राम पंचायत तुंग, ग्राम पंचायत मशियार, ग्राम पंचायत शिल्ली, ग्राम पंचायत पेखड़ी के जनप्रतिनिधियों, बीटीसीए के सदस्यों और विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज शाई रोपा के वन परिक्षेत्राधिकारी परमानन्द की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान गृह रक्षा विभाग की ओर से आए विख्यात फायर फाइटर एवं मास्टर ट्रेनर कंपनी कमांडर कमल भंडारी द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन जिस

गोला फेंक और चक्का फेंक में हिमाचल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने करूनेश।

  लोकेंद्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हिमाचल:  महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व करेगा । अंडर-19 एथलेटिक्स  चक्का 40मीटर और गोला फेंक 13 मीटर में जिला कांगड़ा के  करूनेश ने धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है । करूनेश जीएमएसएस मॉडल स्कूल कोटला से संबंध रखते हैं । इनका कहना है की पढ़ाई और खेल यदि साथ-साथ चलते हैं तो विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है और राष्ट्र के लिए एक आदर्श नागरिक तैयार होता है । इनके पिता नरेंद्र सिंह और माता रिचा देवी ने कहा कि उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है जिन्होंने अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया । 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र में होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी है ।

अंडर-19 एथलेटिक्स ऊंची कूद में जिला कांगड़ा के नितिन ने लगातार स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, हिमाचल:  अंडर-19 एथलेटिक्स ऊंची कूद में जिला कांगड़ा के नितिन ने लगातार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है । नितिन हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है वह पढ़ाई और खेल में पूरे प्रदेश में अव्वल है । दसवीं की परीक्षा उन्होंने 93% अंकों के साथ और 11वीं की परीक्षा 93% अंकों के साथ पास की है। 5 फुट 11 इंच लगाने वाला यह एथलीट लगातार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।आजकल नितिन हमीरपुर में कोचिंग कैंप ले रहे हैं और 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र के चंद्रपुर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलने के लिए जाएंगे । इसका श्री नितिन ने अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है । इनका कहना है की पढ़ाई और खेल यदि साथ-साथ चलते हैं तो विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है और राष्ट्र के लिए एक आदर्श नागरिक तैयार होता है । कोच विक्रम सिंह ठाकुर ने दी बधाई जो कि,कॉमनवेल्थ एशियन चैंपियनशिप में ऑफिशियल की भूमिका निभा चुके हैं । और 10 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं।

अयोध्या से पूजित अमृत अक्षत क्लश आज पहुंचा किन्नौर

  अजीत नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, किन्नौर:  श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिती किन्नौर द्वारा आज अयोध्या से पूजित अमृत अक्षत कलश आज किन्नौर प्रवेश द्वार पर पहुंचाया गया वहां अक्षत कलश के स्वागत में रूपी बड़ा  कम्बा छोटा कम्बा गर्षु चौरा से समाज के लोगो ने भव्य स्वागत स्थानीय लोगों ने अमृत अक्षत कलश को चौरा पुल से चौरा बस स्टैंड तक यात्रा निकाली चौरा से कलश आगे की और निकली भावनगर में भी कलश का स्वागत करने लोग निचार बरी सुंगरा भाबानगर भाबा वैली के शरदालुओं ने यात्रा निकाल कर स्वागत की यात्रा भावनगर से टपरी के लिए प्रस्थान हुई वहां किन्नौर के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने कलश का भव्य स्वागत किया कलश के साथ समिति के अध्यक्ष प्रताप नेगी जी इस अभियान के जिला संयोजक पुष्प राज नेगी सह संयोजक विपिन नेगी जी व समिति के अन्य लोग उपस्थित रहे

हिमाचल सेब उत्पादक संघ निरमण्ड ब्लॉक का दूसरा सम्मेलन किसान मजदूर भवन निरमण्ड मे हुआ सम्पन्न।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल:  हिमाचल सेब उत्पादक संघ निरमण्ड ब्लॉक का दूसरा सम्मेलन किसान मजदूर भवन निरमण्ड मे सम्पन्न हुआ।  इस सम्मेलन में हिमाचल सेब उत्पादक संघ के राज्य महासचिव डॉ ओंकार शाद मौजूद रहे।उन्होंने अपने उद्धघाटन भाषण में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए देश व प्रदेश सरकार की किसान व बागवानी विरोधी नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि  सरकार की इन नीतियों से सेब की खेती भी घाटे का कारण बन गयी है।      उन्होंने कहा कि इन नीतियों के कारण किसानी व बागवानी मे लागत महंगी हो गई है और आय लोगों को कम हो रही है।खाद ,दवाई बीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, सब्सिडी को समाप्त किया जा रहा है।     उन्होंने कहा कि सेब उत्पादक संघ आने वाले समय मे सेब उत्पादकों को संगठित कर सेब उत्पादकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगा,जिसको लेकर 24 व 25 दिसम्बर को रामपुर में होने वाले राज्य सम्मेलन में योजना बनाई जाएगी।     सम्मेलन में 18 सदस्यों की ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमें ख्याला नंद को अध्यक्ष, पूरण ठाकुर को सचिव,मेला राम,महेंद्र को उपाध्यक्ष, मान ठाकुर को सहसचिव ,अवस्ती को कोषा

सत्र से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के कार्यायल कक्ष में आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक

गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला/तपोवन:    विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, माननीय सदस्य सुखराम चौधरी तथा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह उपस्थित थे।  बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है तथा इसका गौरवमयी इतिहास रहा है । अत: इसके अनुरूप सभी माननीय सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं तथा उस पर सार्थक चर्चा करें ओर सरकार से उसका उत्तर पाएं। उन्होने सता पक्ष से अनुरोध किया  कि वे माननीय सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें। उन्होंने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि वे सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका देंगे ताकि स

सत्र से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के कार्यायल कक्ष में आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक

  गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला/तपोवन :  विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, माननीय सदस्य सुखराम चौधरी तथा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह उपस्थित थे।  बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है तथा इसका गौरवमयी इतिहास रहा है । अत: इसके अनुरूप सभी माननीय सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं तथा उस पर सार्थक चर्चा करें ओर सरकार से उसका उत्तर पाएं। उन्होने सता पक्ष से अनुरोध किया  कि वे माननीय सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें। उन्होंने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि वे सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका देंगे ताकि