सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामपुर बुशहर गैस एजैंसी की सुस्त व्यवस्था एक साल से अधिक का समय हो गया अभी तक कनेक्शन नहीं दिया

  हुकम भारती  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गैस इजेंसी रामपुर बुशहर की सुस्त व्यवस्था को देखकर आपके ध्यान में लाया जाता है की ग्राहक निवेदक सं 76-00003386166 ने 19 मार्च 2023 को आवेदन रामपुर कार्यालय में कनेक्शन के लिए भेजा था । परन्तु कार्यालय में प्रबन्धक महोदय जी कहते है कि अभी पाईप और रेगूलेटर नहीं है जब आएंगे तब आप को सूचित किया जायेगा ।आज एक साल से ऊपर का समय हो गया है।इस सदर्भ में खेद सहित गैस एजेंसी रामपुर से आग्रह किया जाता है कि शीघ्र ग्राहक को सूचित कर गैस आपूर्ति करने की कृपा करें समय पूरा एक वर्ष से ज्यादा हो गया है । लोक सेवार्थ  मदन लाल शास्त्री ए आई सी डबल्यू सी कांग्रेस वर्किंग कमेटी कुल्लू 9418450175

मनाली कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण हुए उग्र एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   मनाली:  मनाली की नसोगी पंचायत के छियाल गांव के ग्रामीण , मनाली कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर उग्र हो गए । एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन दिया गया । ग्रामीणों का कहना है कि मनाली से कन्याल तक यह संपर्क सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है और इसकी कुल लंबाई 5 कि०मी० है और चौड़ाई 8 से 21 मीटर है जबकि मौजूदा समय में माैके पर सड़क मात्र 5 से 8 मीटर ही चाैड़ी है । छियाल के ग्रामीण एवं समाजसेवी सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा है । जबकि सड़क निकालने के समय सबको उनकी जमीन का को उचित मुआवजा मिल चुका है । उन्होंने कहा कि पंचायत के 9 गांव इसी सड़क के माध्यम से आपस में जुड़े हैं जबकि इस तरफ 200 के करीब होटल और होमस्टे हैं । सुभाष ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन मैं मुख्यमंत्री से यह गुहार लगाई गई है कि इस सड़क पर से अवैध कब्जे हटवाए जायें । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण होने की बजह से सड़क तंग हो गई है और घंटों जाम की स्थिति रहती है । स्कूल के बच्चे न ही स्कूल न वापस घर टाइम से पहुंच पाते है

नवचेतना स्पेशल स्कूल सबके लिए प्रेरणास्रोत:नकुल खुल्लर

स्कूल में प्रसिद्ध बागवान एवं अवार्ड ऑफ एक्सलेंस नकुल खुल्लर ने किया मेडिकल कैंप का शुभारंभ  निखिल कौशल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू:   प्रसिद्ध बागवान एवं अवार्ड ऑफ एक्सलेंस नकुल खुल्लर ने कहा कि नवचेतना स्कूल सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में स्थापित यह स्कूल स्पेशल बच्चों का भविष्य सुधार रहा है। सिर्फ शिक्षा नहीं बल्कि स्पेशल बच्चों का मानसिक,बोद्धिक व शारीरिक विकास इस स्कूल द्वारा किया जा रहा है। वे यहां स्पेशल बच्चों के मेडिकल कैंप के शुभारंभ अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने इस मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल  के कई छात्र स्पेशल ओलंपिक खेल कर आए हैं और कई छात्रों की सलेक्शन खेलों में होती रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को भी इस तरह के स्कूलों को अपग्रेड करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से इस बाबत बात करेंगें। ताकि ऐसे स्कूलों में पढ़ने बाले स्पेशल बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने इस अवसर पर सभी ब

ग्रामीण क्षेत्रो में शो पीस बनती सौर लाइटें

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ग्रामीण क्षेत्र में कुछ वर्षों पहले लगाई गई सोलर लाइटें जिनकी संख्या सैंकड़ों या फिर हजारों में भी हो सकती हैं, ये लाइटें कुछ महीनों के बाद जलना ही बंद हो गई हैं, न तो इसको इंस्टाल करने वाली एजेंसियों ने इसकी कोई सुध भी नही ली, न ही स्थानीय प्रशासन और न ही हमने।  आखिर जब कोई योजना बनती होगी क्या इसके सभी पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया जाता होगा। क्या इसके रखरखाव के बारे में भी कोई योजना नहीं बनती होगी ? या मात्र सरकारी धन का दुरुपयोग करना ही इसका एकमात्र उद्देश्य होता है? आखिर इसका जिंबेबार कौन है? स्थानीय जनता, या हमारे नेता जो कई प्रकार से संघटन बनाते हैं। इन संगठनों को बनाने का क्या उद्देश्य होता होगा? क्या प्रधान संघ के सदस्यों के क्षेत्रों में ये लाइटें नहीं लगी होंगी ? अवश्य होंगी। बल्कि ये इनके घरों के आस पर शोभा बढ़ा रही होंगी । परंतु उन नेताओं को इन्हे सुचारू रूप से काम करने के बारे में सोच उत्पन्न नही होती होगी? या इसके पीछे भी कोई खेल तो नही?

पुरानी गारंटियाँ पूरी नहीं, फिर ठगने आईं प्रियंका: अनुराग ठाकुर

कांग्रेस गठबंधन राज्यों में महिला उत्पीड़न पर प्रियंका चुप क्यों: अनुराग ठाकुर प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल प्रदेश:  हमीरपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की रैली के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी यहाँ मंच से कई नई गारंटियों की घोषणा तो कर दी मगर पुरानी गारंटियाँ अभी तक क्यों पूरी नहीं हुई इसके बारे में क्यों जवाब नहीं देतीं?  प्रियंका गांधी पुरानी गारण्टियाँ बग़ैर पूरी किए फिर हिमाचल की जनता को ठगने आ गईं। सुक्खू और राहुल गांधी झूठी गारंटियां देते देते थक गए तो अब प्रियंका गांधी को हिमाचलियों को दुबारा ठगने भेजा है। हमीरपुर और हिमाचल की माताएं बहनें बड़ी आस लगा के बैठी थीं कि शायद प्रियंका गांधी 16 महीने पहले किए अपने ₹1500 प्रति महीने के वादे पर कुछ बोलेंगी परंतु प्रियंका गांधी ने उस ओर कुछ ना बोलकर और नए-नए झूठे वादों की लिस्ट थमा दी है। 16 महीने से खुद को ठगा महसूस कर रही जनता अब आक्रोशित हो चुकी है और 1 जून को हिमाचल से कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने के लिए वोट करने

माउंट एवरेस्ट फतेह करने पर मनाली की रमा ठाकुर का मनाली में जोरदार स्वागत

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली:  विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मनाली की रमा ठाकुर को मनाली पहुंचने पर जोरदार इस्तकबाल हुआ। भारी संख्या में मालरोड़ पहुंचकर रमा को फूल मालाओं से लाद दिया। अपने घर मे ऐसा स्वागत देख वह भावुक हो गई। बारी बारी गके मिल सबका अभिवादन किया। इस दौरान उसकी आंखें छलक गई।  गौरतलब है कि रमा 37 वर्ष की उम्र में एवरेस्ट फतह करने वाली हिमाचल की पहली महिला बनी है। 23 मई की सुबह रमा ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया। रमा ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। रमा का कहना हैं कि मनाली में महिलाएं 30 की उम्र के बाद पर्वतारोहण छोड़ देती है। उसने इस उम्र में एवरेस्ट जाने का उनका मकसद मनाली की महिलाओं को पर्वतारोहण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने महिला संदेश देते हुए कहा कि  आइए हिम्मत करिए और मेरा रिकार्ड तोड़िये। आप सब यह कर सकते हो। गौरतलब है कि पिछले 17 सालों से पर्वतारोहण के क्षेत्र में कई सफलताएं हासिल कर चुकी मनाली की रमा ठाकुर ने माउंट एवरेस्ट को फतह करने में कामयाबी हासिल की है। उसकी इस उपलब्धि से मनाली में खुशी की लहर है। समाजसेवी एवं कांग्रे

किन्नौर: एकलव्य प्रवेश परीक्षा 2024 में गांव पांगी के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन

  अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया किन्नौर:  एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय  के प्रवेश परीक्षा 2024 में गांव पांगी के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन । गांव पांगी  के सरकारी विद्यालय से चार चार छात्रों का मेरिट में स्थान ।  इस प्रवेश परीक्षा में भविष्य नेगी सुपुत्र श्री विद्या चंद्र , ने पूरे जिला किन्नौर में 93/100 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और साथ ही साथ प्रियांशु जेकटा सुपुत्र संजीव कुमार , मेहक भंडारी सुपुत्री श्री मदन सिंह  एवं आरभ नेगी सुपुत्र श्री किरण कुमार ने मेरिट मे स्थान प्राप्त किया है । इस  पर केंद्र मुख्य शिक्षक श्री हिशे  कर्मा जी ने समस्त ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह विद्यालय के अध्यापकों और अभिभावकों द्वारा छात्रों पर मेहनत की जा रही है और  छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है उसी के परिणाम स्वरुप पिछले 10 सालों से छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रवेश परीक्षा में चयनित होते आ रहे हैं  और गांव का  नाम रोशन कर रहे हैं । अलग-अलग खेल कूद प्रतियोगिताओं व अन्य गतिविधियों में भी छात्रों ने राज्य स्तर पर अपना लोहा बनवाया है । जिसके तहत पिछले वर्ष खे

हिमाचली लोक गायक करतार कौशल ने किया गंगी मामिये वीडियो एल्बम का विमोचन

निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   कुल्लू:  अपने गीत यूट्यूब चैनल पर हिमाचली लोक गायिका अनीता भारती की पारंपरिक गीत गंगी मामिएं वीडियो लॉन्च हो गई है। इस वीडियो एल्बम को  कुल्लू जिला के प्रसिद्ध लोक गायक करतार कौशल के कर  कमलों द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर अपने गीत प्रोडक्शन के पदाधिकारीयों और  कल्लू की लोक गायिका अनीता भारती ने करतार कौशल को कुलवी परंपरा अनुसार कुल्लवी टोपी और मफलर देकर सम्मानित किया  ।इस मौके पर लोक गायक करतार कौशल ने कहा कि अपने गीत प्रोडक्शन के डायरेक्टर डीसी कौशल का यह बेहतरीन कार्य है जो की उभरते कलाकारों को एक मंच देकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने लोक गायिका अनीता भारती को बधाई दी कि उन्होंने इस पारंपरिक गीत को बहुत ही सुरीले कंठ में गया है और अभिनय भी सराहनीय है  ।आपको बता दें कि कुल्लू की लगवैली  से संबंध रखने वाली लोक गायिका अनीता भारती ने गंगी मामियें  पारंपरिक गीत काफी पसंद किया जा रहा है ।इस गीत में संगीत गगन ने दिया है और वीडियो की डायरेक्शन डीसी कौशल ने की है और इस गीत को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतकार एस डी कश्यप और बोल कॉल सिंह द्वारा दि

ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करने फिर से बकशाहल गांव पहुंची प्रशासन की टीम

  दस माह से सुविधाओं के लिए तरस रहे बाढ़ प्रभावित  बार-बार प्रभावितों को आश्वासन देकर खेला खेल रहा है प्रशासन निखिल कौशल। लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू: बाढ़ प्रभावितों के साथ प्रशासन खेला खेल रहे हैं। ड्रेजिंग कार्य ठीक ना होने के कारण बाढ़ प्रभावित बार-बार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं और प्रशासन आश्वासन पर आश्वासन देकर उन्हें उलझा के रखा है। लेकिन वह अपना दुखड़ा सुनाएं तो सुनाए किसको यह मामला सैंज घाटी के साथ लगते कस्बे बकशाहल  का है यह इससे पहले कई बार प्रशासन की टीम ड्रेजिंग कार्य और नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंची है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है ना तो यहां पर ठीक से ड्रेजिंग कार्य हुआ ना ही इन लोगों को नुकसान का मुआवजा मिला है। दूसरी बरसात शुरू होने को है बकशाहल वासियों  को फिर से डर लग रहा है कि कहीं दोबारा पिन ब पार्वती  नदी का रौद्र रूप उन्हें नुकसान ना पहुंचाएं। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम निरीक्षण पर निरीक्षण करती जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है। सैंज विकास समिति के अध्यक्ष बुध राम ने बताया कि उन्होंने पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार, एसडीएम , उपायुक्त महोद

निरमंड : हिमाचल किसान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी ब्लॉक आनी व निरमण्ड में हुआ नई कमेटी का गठन

बल्लू सिंघा   लोकल न्यूज आफ इण्डिया हिमाचल किसान कांग्रेस की बैठक ब्लॉक आनी मे सोहन लाल प्रदेश अध्यक्ष , मंडी विधानसभा क्षेत्र सहप्रभारी रमेश गुलेरिया व ऋषि किशोर जिला अध्यक्ष हिमाचल किसान कांग्रेस सभा की अध्यक्षता मे समपन हुई जिसमे विशेष रूप से जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गोपाल भारद्वाज भी मौजूद रहे आनी व निरमंड ब्लॉक की किसान कांग्रेस की नई कमेटी का गठन किया गया जिसका ब्यौरा निम्न प्रकार है। गोकल आजाद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष हेतराम,जनरल सेक्टरी प्रकाश चंद, सेक्रेटरी गगन शर्मा,अमन कुमार उपाध्यक्ष

नारीशक्ति पर लात घूँसे बरसा कर मौन मुद्रा में इंडी गठबंधन: अनुराग ठाकुर

  कांग्रेस और विकास का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं: अनुराग ठाकुर  नेता, नीति, नेतृत्व के अभाव में पूरी तरह बिखरा इंडी अलायंस: अनुराग ठाकुर  भाजपा नहीं लागू होने देगी धर्म आधारित आरक्षण: अनुराग ठाकुर  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नारी सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताओं में है लेकिन इंडी अलायंस आए दिन महिलाओं को प्रताड़ित अपमानित करने वालों को पोषण और संरक्षण देने का काम करती है। श्री अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर मंडल में एक दर्जन से अधिक जन संपर्क कार्यक्रमों के भाग लिया। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए व जनसभा को को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।  श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ महिलाओं का सम्मान और नारी सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताओं में है। मोदी जी ने ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू किया जिससे संपूर्ण देश के विधानसभाओं और लोकसभा में हमारी माताओं बहनों को 33% आरक्षण मिलेगा। इस

आम परिवार से आए सतपाल रायजादा को जनता दे आशीर्वाद, अनुराग से करें सवाल इतने सालों में क्यों कुछ नहीं किया: सुखविन्द्र सुक्खू

  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में सीएम  ने की डाडासीबा में जनसभा विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने देहरा के डाडासीबा में जनसभा की और मतदाताओं से रायजादा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। अपने सम्बोधन में सुक्खू ने कहा कि एक आम परिवार से निकलकर मैं मुख्यमंत्री बना मेरे परिवार से कोई राजनीति में नहीं था और न ही कोई आना चाहता है। कांग्रेस ने मेरे जैसे आम व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर अपनी सोच का परिचय दिया है। सतपाल रायजादा भी आम परिवार से संबंधित हैं और कांग्रेस ने उनको टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि अनुराग से पूछे इतने सालों से सांसद बन रहे हैं लेकिन संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया? जनता भी अनुराग से पूछे आपदा आई तो क्यों नहीं आपने पी.एम. और गृहमंत्री से जाकर सहायता मांगी? क्यों नहीं आर्थिक सहायता प्रदेश को नहीं दिलवाई? ओ.पी.एस. का विरोध करने वाले और जनता के साथ कभी न खड़े होने वाले अनुराग का साथ न दिया जाए। जनता के साथ खड़े रहने

नारी शक्ति को 1500 रूपये देना सरकार की प्राथमिकता

   भाजपा को आटे दाल का भाव लोकसभा चुनाव में लग रहा  पता  विवेक अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   शिमला:  हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाओं को ₹1500 देना कांग्रेस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में महिलाओं को ₹1500 मिलना शुरू हो गए हैं, शेष हिमाचल में फॉर्म भरे जा रहे हैं, चुनाव के संपन्न होते ही महिलाओं के खाते में ₹1500 सरकार डालेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो यह पूछ रही थी कि ₹1500 कब मिलेंगे अब जब मिल रहे हैं तो चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर गई है, कि यह पैसे महिला को नहीं मिलने चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि भाजपा के नेता बताएं कि क्यों गए महिलाओं के विरोध में चुनाव आयोग के पास?  मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने अपना पक्ष रखा है और फॉर्म भरे जा रहे हैं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम कांग्रेस ने किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा तो कर्मचारी विरोधी चेहरा दिखा रही है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कुटलैहड़ क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक शर्मा के समर्थन में वो

हिमाचल प्रदेश की 68 बेटियां और 22 लडक़े टॉप-10 में शामिल

  परीक्षा परिणाम में प्रदेश की 68 बेटियां और 22 लडक़े टॉप-10 में शामिल महेन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को जमा दो की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने जमा दो के वार्षिक परिणामों में बाजी मारी है। इस बार के परीक्षा परिणामों में प्रदेश की 68 लड़कियों ने टॉप में अपना नाम दर्ज किया है और अपना स्थान हासिल कर लिया है। जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं में प्राइवेट स्कूल की लड़कियों के साथ सरकारी स्कूल की लड़कियों ने प्रदेश में अपने नाम के साथ-साथ सरकारी स्कूलों का भी नाम रोशन किया। इसमें 30 लड़कियां सरकारी स्कूल व 38 लड़कियां प्राइवेट स्कूल की हैं। उधर, प्रदेश के केवल 22 लडक़ें ही अपना नाम टॉप में दर्ज करवा पाए है। जमा दो की तीनों स्ट्रीम में साइंस में 38 विद्यार्थियों में से 31 छात्राओं व सात छात्र टॉप में रहे, कॉमर्स में 21 विद्यार्थियों में से 15 छात्राओं व छह छात्रों और आर्ट में 31 विद्यार्थियों में से 22 छात्राओं व नौ छात्र टॉप में रहे। प्रदेश भर की तीनों स्ट्रीम के वार्षिक परिणामों में छात्राएं ही

शिमला पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शिमला के रामपुर उपमंडल के सुंगरी में महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ तीन दिन घटना स्थल पर कैंप लगाए रखा। एसआईटी ने वारदात से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच करते हुए दो दिन में महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों की सेल आईडी एकत्रित करके संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर हासिल करके महिला की हत्या मामले में जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति विदेश कुमार गांव बटवाड़ी डाकघर पेखा तहसील चिडगांव जिला शिमला उम्र 37 वर्ष को अभी तक के प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने महिला की हत्या क्यों की और इसके आलावा कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं। पुलिस की जांच में अभी महिला की हत्या मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों रामपुर के सुंगरी से करीब एक किलोमीटर रामपुर की तरफ सड़क से नीचे नर्सरी जंग

कशोली स्कूल की छात्रा तान्या डोगरा 446 अंक लेकर रही अव्वल

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्रा तान्या डोगरा ने 500 में से 446 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया अंशुल ने 414 अंक लेकर दूसरा व सुजल ने  412 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।  12वीं कक्षा में 19 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था सभी छात्रों ने शानदार अंक हासिल किये।  प्रधानाचार्य प्रवीण  गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी व भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत करने का आवाहन  किया! प्रधानाचार्य ने कहा कि कड़ी मेहनत से छात्र अपना लक्ष्य हासिल कर सकते है।

कांग्रेस जॉन बागीपुल की बैठक सफलतापूर्वक हुई संपन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  विधानसभा क्षेत्र आनी के अंतर्गत बागीपुल जोन में कांग्रेस पार्टी की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।बैठक यूपेंद्र कांत मिश्रा के मार्गदर्शन के अनुसार की गई जिसमें जोन अध्यक्ष नीरत बरामटा और छाया ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की और अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्यों भी उपस्थित रहे। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर  चर्चा की गई कि किस तरह से हमने अपनी पार्टी को मजबूत करना है। इस बैठक में विशेष रूप से गंगा राम, संदीप, रूपा, संजय, संजीव, बालकृष्ण, धर्मदास, हीरा लाल, कमल भारती, नरेश कुमार आदि ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

एनसीसी यूनिट कशोली ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली,एनसीसी यूनिट ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस धूमधाम से मनाया! यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत  डोगरा ने बताया कि खंड निरमंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली के एनसीसी यूनिट द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस अवसर पर  प्रवक्ता हिंदी भारती वर्मा ने एनसीसी कैडेट व सभी बच्चों को भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा ग्राम पंचायत  में होने वाले विकास कार्य, मनरेगा व अन्य योजनाओं के बारे में  महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की!  इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया! सभी कैडेट ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई  भी की! इस अवसर पर विद्यालय के लिपिक महेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में  कहा कि  भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में सभी एनसीसी कैडेट्स  को जानकारी हासिल करनी चाहिए, और साथ में पंचायत के माध्यम से होने वाले विकास कार्य के बारे में भी जानका

आईपीएल मैच: धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

सड़कों-स्ट्रीट लाइट्स को चकाचक करने, बेहतर पार्किंग बनाने के दिए निर्देश    जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के बीच तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित   गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल क्रिकेट मैच के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के अधिकारियों के बीच शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पांच मई को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स तथा नौ मई को पंजाब किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच आईपीएल टी-ट्वंटी मैच प्रस्तावित है। उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुख्ता कदम उठाने के निर्देश दिए गए।    उन्होंने आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को मैच के आयोज

अमरनाथ वोहरा की आत्मिक शांति हेतु गणमान्यों ने करी अरदास

  हंसमुख प्रतिभा के धनी रहे अमरनाथ जी  विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला  कुटलैहड एरिया के प्रसिद्ध समाजसेवी सुदेश वोहरा के पिता वुधान निवासी सवर्गीय  अमरनाथ वोहरा जी का आज पुरे धार्मिक रितीरिवाज संग धर्म शांति की रसम उनके परिवारक सदस्यों ने  पैतृक गांव वुधान में संपन्न की ।इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।वताते चलें कि सवर्गीय अमरनाथ वोहरा जी विगत 2अप्रैल को तडके  अचानक प्रभु चरणों में लीन हो गए ।4सिंतबर 1943को पैदा हुए अमरनाथ जी अपने पिछे धर्मपत्नी सहित तीन वेटों तीन वेटियों को छोड़ गए हैे ।उनकी म्रत्यु पर मुख्यमंत्री ,डिप्टी सीएम ,रानी प्रतिभा सिंह ,कैविनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ,वीरेन्द्र कंवर ,सतपाल रायजादा ,विवेक शरमा विकू , देशराज मौदगिल , देशराज गौतम ,वेद प्रकाश शरमा ,राजीव राणा ,जोगिंदर देव आर्य ,डा अशोक दरोच ,विजय आंगरा ,संजीव नकई ,अरूण डोगरा ,एस डी शरमा ,रजनीश वोहरा सीए ,ओम प्रकाश मैहता ,सहित प्रमुख राजनितिक ,धार्मिक ,समाजसेवी संस्थाओं के आगुओं ने गहरा दुख वयकत पर परमपिता परमात्मा से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की