इसके तहत 300000 वर्गफीट क्षेत्रफल में 100 घर,तीन स्कूल,तीन मठ,8 कैफे और 12 होमस्टे निःशुल्क पेंट किये गए राज अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया मनाली अक्ज़ोनोबल इंडिया कंपनी द्वारा आज हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के स्पीति उपमंडल के कौमिक गांव में आज में लेट्स कलर पहल के पूरा होने के अवसर पर समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा राहुल जैन ने अक्ज़ोनोबल इंडिया कंपनी द्वारा आयोजित इस समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बुद्ध भगवान के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कौमिक व लांग्ज़ा गोंपाओं के लामाओं सहित कौमिक,हिक्किम व लांग्ज़ा तीनों गांव के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने कहा कि इस जनजातीय एवं दूरदराज़ के क्षेत्र में लेट्स कलर परियोजना के क्रियान्वयन को पूर्ण करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने एक्ज़ोनोबल इंडिया कंपनी द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे गांव कौमिक,हिक्किम व लांग्ज़ा तीनों गांव के लोगों के सभी घरों सहित इन गांवों के गोंपाओं में निःशुल्...