सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजवादी लोहिया वाहिनी सोनभद्र द्वारा विधानसभा में वुथवार आगामी चुनाव को देखते हुए सम्पन्न हुई समीक्षा।

सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  ओबरा। समाजवादी लोहिया वाहिनी जनपद    सोनभद्र संगठन का बुथवार व विधानसभा वार समीक्षा कार्यक्रम  के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा शुरुआत की गयी।  प्रभारी सोम कुमार बिंन्द एवं लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ज्युतेश गौतम के नेतृत्व में साईकिल यात्रा निकाला गया। इस मौके पर उपस्थित  अजीत कनौजिया पूर्व छात्र संघ महामंत्री, जिला महासचिव लोहिया वाहिनी जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष राज बोर सिंह, जिला सचिव इमरान अहमद ,अजय यादव, विमल यादव  लोहिया वाहिनी जिला कार्यकारिणी सदस्य सूरज भारती आदि उपस्थित रहे।

पथरी थाना पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आला अधिकारी के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में द्रव्य और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान को लगातार जारी रखते हुए एक अभियुक्त शहजाद पुत्र फुरकान निवासी जोरासी थाना रुड़की जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष को पुलिस टीम दुआरा चैकिंग के दौरान गुर्जर बस्ती पीर वाली सड़क की टंकी के पास से पकड़ा गया जिसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध ndps act मैं मुकदमा दर्ज कर जैल भेजा गया। उ0नि0 चरण चौहान चौकी प्रभारी फेरुपुर थाना पथरी उ0नि0 बिरेन्द्र का0 जयपाल का0 दीपक डबराल का0 अनिल

50 लीटर डीज़ल और बिजली की रंगदारी न देने पर धारदार हथियार से हमला और लूट,पीड़ित ने पुलिस में दी लिखित तहरीर

  व्योमेनद्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बिधूना ।ग्राम  मड़हा माछी झील में देवेंद्र सेंगर रोज की भांति शाम 8 बजे रिलायंस जिओ का टावर देखने गए थे  वही पर ग्राम के  विपिन कुमार पुत्र रामशरण,हिमांशु सिंह पुत्र विपिन कुमार,सूरज सिंह पुत्र विपिन कुमार ने पीड़ित से जबरदस्ती 50 लीटर डीजल व फ्री में बिजली  की मांग की  पीड़ित के  मना करने पर उस पर तीनों ने धारदार हथियार से हमला किया व उनके गले से सोने की 2 तोले की चैन लेकर फरार हो गए,पीड़ित ने अपने आप को बचाकर जैसे तैसे 112 नम्बर पर काल किया जैसे ही पुलिस पहुंची तब तक तीनो अपराधी भाग चुके थे।  पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया जिसको कोतवाल शशांक सिंह राजपूत ने सरकारी अस्पताल के लिए प्रेषित कर दिया। जहां प्रार्थी का प्राथमिक उपचार हो गया है । कोतवाल बिधूना ने मामले की जांच के उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

देशी शराब के 28 पव्वे सहित शराब बेचते पकड़ा गया तस्कर

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक आरोपी को देशी शराब के 28 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई यशवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल जयदेव व सुमन डोभाल ने शिवगढ़ खड़खड़ी में छापामारी कर शराब बेच रहे विक्की को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देशी शराब के 28 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया।

ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में गांजा सप्लाई करने आए दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गांजा सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 226 ग्राम गांजा बरामद हुआ। है। पुलिस के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में बरामद गांजे की कीमत 6 लाख रूपए है। कोतवाली प्रभारी चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है। ज्वालापुर क्षेत्र में तस्करों द्वारा गांजा सप्लाई किए जाने की सूचना पर रेल चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में तस्करों की धरपकड़ के लिए टीम को रवाना किया गया। सूचना के आधार पर लाल पुल के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर आ रहे दो व्यक्तियों ने वापस भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो पकड़ लिया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कट्टे से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सोमपाल निवासी ग्राम ढक्का थाना नौशाबा सदात जिला अमरोहा यूपी तथ

सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

  आस मोहम्मद लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड। आज देश भर में जन्माष्टमी का पवन त्यौहार मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का भारद मास  के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है कृष्णा मंदिरों में सुबह से ही हरे रामा हरे कृष्णा के जयकारे गूंज रहे हालांकि करोना संकट के चलते हैं कहीं भव्य कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके समस्त  देशवासियों एवं प्रदेश वासियों  को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी  शुभकामनाएं देते हुए कहा संपूर्ण जगत के पालनहार लीलदारी  भगवान सभी के कल्याण की कामना करता हूं।

उत्तराखंड में केवल एक पुल के टूटने से कहीं बढ़ तो कहीं घट गया किराया, जानिए क्या है मामला

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। उत्तराखंड में जहां बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं अब बारिश के कहर के कारण पहाड़ों पर बस का सफर भी महंगा हो गया है। रानीपोखरी पुल ढ़हने से जहां सफर लंबा हो गया है। वहीं अब बस चालको द्वारा किराया बढ़ाने की खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश की बसें अब नेपालीफार्म से आवाजाही कर रही हैं। जिस वजह से दून से ऋषिकेश का किराया बीस रुपये बढ़ गया है। वहीं पहाड़ों की बसों का किराया 100 रुपए बढ़ गया है। आपको बता दें कि रानीपोखरी पुल टूटने के कारण देहरादून-ऋषिकेश के बीच चलने वाली जेएनएनयूआरएम डिपो की बसें बाधित हुई हैं और बीते शुक्रवार से भानियावाला से नेपालीफार्म होते हुए बसें ऋषिकेश पहुंच रही हैं। इस रूट से ऋषिकेश की दूरी 11 किमी ज्यादा पड़ती है जिस वजह से किराए में 20 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। पहले रानीपोखरी के जरिए ऋषिकेश का किराया 70 रुपये था, जो अब 90 रुपये हो गया है। वहीं पहाड़ की सभी बसें मसूरी होकर जा रही है। इस रूट से पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग का सफर 62 किमी बढ़ गया है और किराया 100 बढ़ गया है। हालांकि उत्तरकाशी-टिहरी रूट प

महुली जलजलिया जिला सोनभद्र के बजरंगी भाई जान छत्तीसगढ़ में छप्पर फाड़ कर चोरी करने के प्रयास में गए फंस

बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम गिरवानी में चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  छत्तीसगढ़ । मिली जानकारी के अनुसार 29.08.2021 को ग्राम पंचायत गिरवानी ( बसरी पारा ) के दूधनाथ जाती गोड़ के घर में रात लगभग 11:00 बजे एक अग्यात ब्यक्ति घर के ऊपर का हिस्सा ( खपड़ा छान्ही ) उखाड़ रहा था तभी घरवाले चुपके से बाहर निकल आस पास के लोगों को जानकारी दिए तब तक चोर घर के अन्दर प्रवेश कर चूका था, तभी लोगों को देख चोर भगने लगा पर भागने में नाकाम रहा वहीं हल्ला होने पर गांव के लोग दौड़ा कर उसे पकड़ लिया , और रात में उसे वहीं सुरक्छित रखा गया, 30.08.2021 को सुबह गांव के B.D.C. के पति हंसलाल सिंह एवं  उपसरपंच, लालचन्द जायसवाल एवं  ग्रामीणों के बिच पूछ ताछ हुआ, बताने के अनुसार बजरंगी सिंह ग्राम महुली जलजलिया जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, वहीं गांव के उपसरपंच द्वारा पुलिस को सुचना दे दी गई है,

पंचायती राज की मजबूती से लौटेगी खुशियां

अशोक गोयल मँगालीवाला  दिल्ली। करनाल में किसानो के साथ जिस तरह से बर्बरता से लाठी चार्ज किये जाने का दृश्य आया और उसके बाद एसडीएम का वीडियो वायरल हुआ जो अगर सही हैं तो इससे साफ़ जाहिर होता  कि यह एक गलत प्रशासनिक सोच का परिणाम था।  जिसको एक अधिकारी की अपनी समझ ने इतने बड़े बेरहम काण्ड में बदल दिया।  मेरा मानना हैं कि यह कदम किसानो के सम्मान के साथ और उनकी आत्मा पर चोट पहुंचाने का कदम हैं इससे सरकार की अगर उन सभी योजनाओ पर पानी फिर जाता हैं जिसको वो किसानो की हितैषी बताती हैं। इसकी न्यायिक जाँच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अगर आज पंचायती राज व्यवस्था सशक्त होती तो  खून नहीं बहता बल्कि खुशिया बहती।  सरकारों की मंशा और लोगो की आस के बीच में कमजोर पंचायती राज के ऊपर यह मजबूत अफसरशाही हैं ऐसा मेरा मानना हैं।     आज यह सब देखकर मुझे लगा कि जिन जमींदारों की सेवा का सपना मेरे दादा ने देखा था और जिसके लिए मैं वापस हिसार आया. उन्हीं  किसानो जमींदारों पर इतना बेरहम रवैया उनको लहू-लुहान करने का यह दृश्य। यह  मुझे अंदर से विचलित कर गया। वो खड़े हैं झंडे दिखा रहे हैं क्या इतना बड़ा गुनाह है

शिवालिक नगर बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत कार्यशाला का किया गया आयोजन

सभी बूथ में स्वास्थ्य स्वयं सेवक किए गए मनोनीत शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कार्यशाला के उद्देश्य पर डाला प्रकाश ,कहा बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने महामारी में बढ़ चढ़ कर पीड़ितो की सहायता की। भारतीय जनता पार्टी शिवालिक नगर मंडल के सभी बूथ के स्वयंसेवक को के साथ एक कार्यशाला राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत  सेक्टर 2 शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुई ।कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद विनोद सोनकर उपस्थित रहे । वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यक्रम के संयोजक के नाते मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ ने मंच का संचालन किया। उनके साथ सह संयोजक डॉ अमरीश शर्मा, महिला सह संयोजक रितु ठाकुर अभियान आईटी प्रभारी संदीप राठी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक अतुल वशिष्ठ  ने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक मंडल के सभी बूथ से दो दो लोगों की स्वयंसेवक मनोनीत किया गया ।वहीं राष्ट्रीय भाजपा राष्ट्रीय  सचिव एवं मुख्य वक्ता सांसद विनोद सोनकर ने कहा की बीजेपी परिवार और केंद्र सरकार महामारी के शुरुआती

सुभारती अस्पताल अपना परिवार ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शिवम शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून।  आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सुभारती अस्पताल देहरादून वह अपना परिवार सामाजिक संगठन ने संयुक्त रुप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के डीआईजी श्रीमान पुष्पक ज्योति जी एवं डीआईजी होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव जी ने सुभारती अस्पताल के ब्लड बैंक का उद्घाटन किया अपना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम भट्ट जी द्वारा एवं सुभारती हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री अतुल कृष्ण जी द्वारा माननीय पुष्पक ज्योति जी का सम्मान किया गया  तथा आईटीवी हिंदुस्तान हेड संजय श्रीवास्तव जी द्वारा मिशन एक लाख वृक्ष लगाने का आवाहन करते हुए सभी रक्तदान करने वाले साथियों का धन्यवाद किया शिविर के आयोजक विनीत नागपाल कार्तिक बंसल विक्रांत चौरसिया रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप उनियाल जी सीएस कर गई थी जी आशा रावत जी सचिन भट्ट शिवम शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ शाखा ओबरा द्वारा मनाया गया पर्यावरण दिवस कार्यक्रम

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा। कल दिनांक 28 अगस्त 2021 को भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ शाखा ओबरा द्वारा पर्यावरण दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ ।  वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्री धुरंधर शर्मा, उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री शशिकांत श्रीवास्तव, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्री बी0डी0 विश्वकर्मा, राजीव दुबे, प्रहलाद शर्मा, अंबुज सिंह श्रीजीत ई, अनमोल, सुनील कुमार पाल, अभिषेक मिश्रा, अवधेश शर्मा गोपाल गिरी, अजीत सिंह, दिनेश चौरसिया, कन्हैया, अरुण कुमार सिंह एवं अन्य  सदस्य गण।

खिलाड़ियो और खेल प्रेमियो ने खिलाड़ी घेरा बना कर दी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा  खेल दिवस के अवसर पर स्थानीय अंबेडकर स्टेडियम मे राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांत मोहन यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियो और खेल प्रेमियो ने खिलाड़ी घेरा बना कर के हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर श्री यादव ने कहा कि हमारे देश में वर्तमान समय मे खिलाड़ी खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। सभी खिलाड़ियों को उचित सम्मान मिले और खेलो मे हो रही अनियमितताओं पर रोक लगाई जाए। देश के हर जिले में स्थानीय स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियो की खोज कर उन्हे उचित प्रशिक्षण दिया जाए। मौके पर स्टेडियम के सभी खिलाड़ी और वरिष्ठ खेल प्रेमी मौजूद रहे।

ज्वालापुर, रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के चौक बाजार मंडल महामंत्री आलोक चौहान के नेतृत्व में भरवाए जा रहे पीएम आवास योजना के आवेदन

अपना होगा आपका आशियाना, बस आवेदन पहले जरूर कर आना  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पत्र भरने की प्रक्रिया ज्वालापुर क्षेत्र में भी शुरू कर दी गई है आप सभी आवेदन कर्ताओं से निवेदन है जिन आवेदन कर्ताओं ने सन 2017 में आवेदन किए थे वह सभी लोग अपना पंजीकरण संख्या लेकर गुघाल मंदिर के निकट चोर गली तपोवन नगर में सीएससी के ऑफिस में अपना पंजीकरण सहमति पत्र भरवा सकते हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के सानिध्य में उक्त योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा चुका है  रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान जी ने कहा कि उक्त योजना का लाभ प्रत्येक गरीब व्यक्ति को मिल जाए इसकी समीक्षा भी की जा रही है और क्षेत्र के वह लोग जिन लोगों ने 2017 में पंजीकरण नहीं किया था उन लोगों को भी पुनः आवेदन करने का अवसर मिल रहा है  । यह पूरी योजना  पहले आये पहले पाए इस योजना का लाभ पाए वाले सिद्धांत पर है।

जज साहब ........ एसोसिएशन वाले बाबूजी को बोलिये जरा वो डीडीए वाले साहब अंसार अली जी से कहकर यह खिड़कियाँ खुलवा दें, शायद यह वेंटिलेशन या आग से नेहरू प्लेस को बचाने के लिए बनी हो !

(इस निर्माण की अनुमति या इसका नक्शा या उसकी जानकारी रखने और देने का हक़ डीडीए वाले बाबूजी या एमसीडी महकमे के पास हैं ) विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   सबसे पहले अपने माननीय अदालत से माफ़ी कि  मैंने जज साहब के नजर में लाने के लिए उनसे अपील की।  अपील जरूरी थी क्योंकि अभी हाल फिलहाल में माननीय अदालत ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एक पीआईएल के आधार पर आग लगने की घटना पर एमसीडी और डीडीए के साथ साथ फायर ब्रिगेड को कोर्ट में  बुलावा भेजा था।  और यह एक नेक पहल थी क्योकि अदालत ने एक दिन पहले लगी एक कपड़े के शोरूम में आग को एक सही नजरिये से देखा।  और एसोसिएशन के इशारे पर काम  कर रहे डीडीए, एमसीडी और ना जाने क्यों किसी एक ही जगह पर पुलिसिया चौकसी को उर्मिला देवी नामक महिला के अलावा कुछ दिखता क्यों नहीं ? माना पुलिस मजबूर हैं इधर एसोसिएशन उधर अदालत, आखिर सुने तो सुने किसकी ? अब मजबूरी में उर्मिला देवी की मजदूरी खत्म करके ही उनको काम चलाना पड़ता हैं आज से नहीं कई सालो से।  क्योकि कई सालो से इस उर्मिला देवी ने मानो नेहरू प्लेस को खतरे में डाल  रखा हो। तभी तो वो हिमांशु चौकीदार रोजाना पुलिस मुखबर

"फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज" मंत्र के साथ फिट इण्डिया-फ्रीडम रन" का आयोजन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आजादी का अमृत महोत्सव इण्डिया / 75 के तहत खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र भगत सिंह चौक से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल स्थित मानव संसाधन केन्द्र तक "फिट इण्डिया-फ्रीडम रन" का आयोजन किया गया। जिसे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने कहा कि फिट इण्डिया-फ्रीडम रन में जनपद के छह विकास खण्ड के युवक/युवतियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से जन आन्दोलन थीम के तहत जनपद के 75 गांवों में फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शारीरिक फिटनेस का जिक्र करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शरीर को फिट रखने के लिये कोई न कोई खेल-चाहे फुटबाल हो, हाकी हो या क्रिकेट, अवश्य खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने का सबसे सरल तरीका दौड़ लगाना है। आहार की शुद्धता पर जोर देते हुये उन्होंने कहा कि शुद्ध आहार लेने से अन्तःकरण शुद्ध रहता है त

उत्तराखंड के नैनीताल में यहाँ हुआ भूस्खलन , लगाया गया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नैनीताल। नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है पुलिस के मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अत्याधिक बारिश के कारण डॉन बॉस्को स्कूल के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है नैनीताल पुलिस के मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि पब्लिक से अनुरोध है कि वह रोड पूर्ण रूप से खुलने तक अपने वाहनों को उक्त मार्ग से आवागमन न करें साथ ही नहीं ताल पुलिस का सहयोग करें।            

अतिक्रमण कर नमाज अदा कर रहे व्यक्ति के खिलाफ भैरव सेना ने अधिकारियों को दी चेतावनी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।आज दिनांक 28 अगस्त को जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग के सभी अधिकारी हरीलोक कॉलोनी उक्त स्थान पर गए उसकी जांच की गई उसके बाद एसडीएम महोदय वह सिंचाई विभाग के अधिकारी कोतवाली ज्वालापुर में पहुंचे वहां पर मुझे बुलाया गया सिंचाई  विभाग के अधिकारियों ने मुझे आश्वासन दिया की 1 हफ्ते के अंदर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा मैंने विभागीय अधिकारियों को एक हफ्ते की ना मानकर 15 दिन का समय दिया और कहा कि अगर 15 दिन के अंदर उक्त स्थान पर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं भैरव सेना जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा उक्त स्थान पर हनुमान जी का मंदिर की स्थापना करूंगा और मैंने यह भी कहा कि जो वहां नमाज पढ़ी जाती है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए क्योंकि मैं पिछले कई वर्षों से हरीलोक कॉलोनी सराय रोड जो मांगता हसन नाम के व्यक्ति ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करके अतिक्रमण कर रखा है और नमाज अदा करवा रहा है जबकि हरीलोक कॉलोनी हिंदू बहुमूल्य क्षेत्र है यह अनैतिक कार्य नहीं होने दिए जाएंगे मैंने 29 तारीख दिन इतवार का दिन रखा था कि मैं अपने संगठन के साथियों के साथ उक्त स्थान पर हनुमान जी की मू

सैनी समाज ने फूंका सरकार का पुतला,मुकदमे वापस ना लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगो ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पुतला दहन किया। भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए सैनी समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए चंद्राचार्य चौक पहुंचे और प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान साहब सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा के नेताओं के दबाव में पुलिस ने समाज के लोगों पर मुकदमा दर्ज किए हैं। हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही है । जिनमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लेकिन सैनी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में समाज हित के मुद्दों पर एकत्र हुए लोगों पर राजनीतिक द्वेष के चलते मुकद्मे दर्ज कर दिए गए। साहब सिंह सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द मुकदमे वापस न लिए गए तो गांव गांव में सरकार के खिलाफ मुहिम चलायी जाएगी और पुतले दहन किए जाएंगे। राजकुमार सैनी ने कहा कि पिछले दिनों में फेरूपर में सैनी समाज की और से सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करने पर राजनीतिक लोगों के दबाव मे

उत्तराखंड में कार आई चपेट में बाल बाल बचा चालक, मसूरी में एक बार फिर हुआ बड़ा भूस्खलन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया                                 देहरादून । मसूरी में बारिश लगातार होने से जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है वही मसूरी के कई जगह भूस्खलन होने के बाद सड़क पर आए मलवा और पत्थर से मार्ग बाधित है मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर बाटा घाट के पास भूस्खलन होने से मार्ग पा आये मलवा से मार्ग बंद हो गया जिसको राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटाया गया वहीं दूसरी ओर मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से लोगों की दिक्कतें कम नहीं हो रही है। मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन की चपेट में एक कार आ गई जिससे कार बूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गया। मसूरी देहरादून मार्ग पर हो रहे भूस्खलन से मार्ग बाधित होने से लगातार वाहनों का लंबा जाम लग रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मसूरी प्रशासन और पुलिस लगातार मसूरी देहरादून मार्ग पर लग रहा जाम को व्यवस्थित करने के लिए प्रयास कर रहा है वहीं शनिवार को दोपहर को मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास

"जग जाइए जेई साहब अब कितना सोएंगे" - अब तो फोन उठाइए और जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवा दीजिए -

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र ।ग्राम पिंडारी के टोला बराईडाड़ में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जो कि पंद्रह दिन बाद भी दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया, जबकि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ग्रामीण ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए 48 घंटे का समय सीमा निर्धारित है,ग्रामीण 'ग्राहक सेवा प्रतिनिधि' 1912 पर सिकायत करते-करते थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ और वहां से बोला जाता है कि यहां से प्रोसेसिंग वर्क पुरा हो चुका है आप अपने जेई साहब से बात कीजिए और जेई साहब का अब क्या कहना उनको तो ग्रामीणों का फोन रिसीव करने के लिए फुरसत ही नहीं है तो ग्रामीणों की बिजली से संबंधित समस्या का समाधान क्या करेंगे?अब जेई साहब इस कुंभकरण की घनघोर निद्रा से कब उठेंगे या ग्रामीणों का फोन रिसीव करना जरूरी नहीं समझते अब ये तो जेई साहब एवं विभागीय अधिकारी ही बता पाएंगे। बहरहाल बता दें कि सरकार मिट्टी का तेल भी देना बंद कर दी है और ऐसी स्थिति में महीनों से बिजली का गुल होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अंधेरे में ग्रा

ग्राम पंचायत लीलाडेवा में 200 ग्रामीणों को एएनएम प्रियंका सिंह ने लगायी कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज़

जयचंद  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  सोनभद्र। जनपद के म्योरपुर ब्लॉक अन्तर्गत बीजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा में ग्राम प्रधान मुन्नालाल की मौजुदगी में ग्रामीणों को  कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज़ एएनएम प्रियंका सिंह द्वारा लगभग 200 लोगों को  लगायी गयी। सभी ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाने में अच्छी रुचि दिखाई।स्वास्थ्य कर्मियों,और ग्राम प्रधान द्वारा कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए भी प्रेरित किया गया।और बाकी बचे ग्रामीणों को भी जल्द टीकाकरण कराने का आश्वासन दिया।

जी यही तो हैं अभिनेत्री हर्षदा पाटिल - मुस्कराहट बांटती रील और रियल लाइफ दोनों जगह

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   अभिनेत्री हर्षदा पाटिल (Harshada Patil) का अभिनय से हटकर एक अपना अलग अंदाज हैं।  वो बिंदास मराठी बाला की तरह अपने दोस्तों के बीच में हंसती मुस्कुराते फुर्सत के पल अपने आप ढूंढ लेती हैं। शायद इसके पीछे उनके अंदर का छुपा हुआ बचपन हो।  आपको बता दें कि  हर्षदा पाटिल अभिनय की दुनिअय में आज उस मुकाम पर खड़ी हैं जहां पहुंचने में लोगो को कई बरस लग जाते हैं और उनकी तुलना आज अपने समय की मशहूर हुस्न और अभिनय की मल्लिकाओ हेमा मालिनी और श्रीदेवी से होती हैं और उसके पीछे का सिर्फ उनका एक ही राज हैं वो हैं खुले दिल से खिलखिलाकर हंसना।  आजकल हर्षदा पाटिल दक्षिण भारत और मुंबई की लगातार अपने भविष्य के असाइनमेंट्स पर काम  कर रही हैं और ऐसे मुस्कुराते हुए पल के बीच वो महामारी से बचाव का अपना सामजिक कर्तव्य भी निभा लेती हैं तो  अपने पिता और माता के साथ भी वक़्त साँझा करने से नहीं चूकती।  उनको देखकर या मिलकर उनकी उस शख़्शियत  का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता हैं जो उन्होंने अक्षय कुमार , गोविंदा जैसे नामचीन कलाकारों के साथ अभिनय करके बनाया हुआ हैं। 

छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई एक दिखावा है कई अधिकारी और नेता इस घोटाले में शामिल है कर्नल अजय कोठियाल

  आस मोहम्मद लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड। आप के मुख्यमंत्री चेहरे के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार से करोना जांच घोटाले में सीबीआई जांच की मांग की उन्होंने कहा कि अभी दो छोटे अधिकारियों को निलंबित किया गया है दोषियों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई  सिर्फ एक दिखावा हैकहीं नेता और अधिकारी इस घोटाले में शामिल है।

पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और संवर्धन को लेकर झारखंड में अपार सम्भावनाये -अशोक गोयल मँगालीवाला

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   जाने माने उद्योगपति और गल्फ पेट्रोकेमिकल के चैयरमेन अशोक गोयल मँगालीवाला ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद विजय हांसदा से उनके दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात की। इस मुलाक़ात में अशोक गोयल मँगालीवाला ने अपने अनुभव और संस्थान की अपनी पारंगता के आधार पर राज्य के लिए पेट्रोलियम संवर्धन और गुणवत्ता जनक उत्पादों की संभावना पर विशेष चर्चा की।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पेट्रोलियम उत्पादों  संवर्धन और गुणवत्ता के सुझावों के प्रति एक सकारात्मक पहलू दिखा जो भविष्य में झारखण्ड राज्य की आर्थिक उन्नति का एक अहम् हिस्सा बनने की दिशा में पहला कदम हैं। ऐसा अशोक गोयल मँगालीवाला का मानना हैं।  आपको बता दे कि अशोक गोयल मँगालीवाला उन गिने चुने उद्यमियों में हैं जिनकी महारथ पेट्रोलियम उत्पादों में हैं।  और उसके पीछे दुनिया भर में उनके द्वारा स्थापित नए आयाम वाले पेट्रोलियम उद्यौग और उनकी बाजार में साख हैं। उन्ही के नक़्शे कदम पर चलते हुए उनके छोटे सुपुत्र और संस्थान के निदेशक आयुष गोयल ने बताया कि  आने वाले समय में ग्रामीण कचरे , पशुमल , फसलों के अवशेष

कुंभ टेस्टिंग घोटाले में 2 अधिकारियों पर कार्रवाई काफ़ी नहीं है प्रीतम सिंह

  आस मोहम्मद लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड कुंभ जांच घोटाले के मामले पर हुई कार्रवाई में कांग्रेस ने उठाए सवाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बयान दिया कि 2  अधिकारियों पर कार्रवाई होना काफी नहीं है यह मामला बहुत गंभीर है भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराएं।

नगर निगम कर रहा है स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

    अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार। रुड़की के रामपुर गांव में स्कूल के बाहर पड़े कूड़े की बदबू से स्कूल के बच्चे व शिक्षक बहुत परेशान हैं। कूड़े के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने का भी स्कूली बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है । कूड़े के कारण आसपास के रहने वाले और यहां से आने जाने वाले लोग भी परेशान हैं ।शिक्षकों ने नगर निगम रुड़की पर लगाया कूड़ा  डालने का आरोप और ज्वाइंट  मजिस्ट्रेट को लिखित शिकायती पत्र देकर इस मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की  .

प्रधानाध्यापक को दिया चेतावनी पत्र

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार । गुरुवार को उप शिक्षा अधिकारी सुबोध  मलिक ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 की प्रधानाध्यापक  वंदना आहूजा को तत्काल प्रधानाध्यापक का कार्यभार संभालने हेतु निर्देशित किया साथ में वेतन रोकने हेतु चेतावनी  व चेतावनी पत्र भी दे डाला।  गौरतलब है कि राजकीय प्राइमरी विद्यालय नंबर 12 में वंदना आहुजा की पदोन्नति प्रधानाध्यापक के पद पर हुई थी । पर वंदना आहुजा ने आज तक अपना पद ग्रहण नहीं किया था।

कांग्रेस के विधायक ट्रैक्टर पर बैठकर पहुंचे विधानसभा भवन

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड। कांग्रेस के सभी विधायक किसानों के लिए सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून के विरोध में ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा भवन देहरादून पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में विधायक आदेश चौहान,हरीश धामी,करण महारा, मनोज रावत और हरिद्वार से मोहम्मद फुरकान,काजी निजामुद्दीन,ममता राकेश समेत सभी विधायक मौजूद रहे। जहां उन्होंने गन्ना किसानों की मांग  उनके भुगतान की मांग पूरी करने की बात कही। और तीनों काले कानूनो को जल्द से जल्द ही रद्द करने की मांग की विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा जब तक सरकार तीनों काले कानून रद्द नहीं कर देती प्रदर्शन जारी रहेगा।

CM क्षतिग्रस्त मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

आस मोहम्मद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  उत्तराखंड ।भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द ठीक करवाने हेतु जिलाधिकारी को निर्देश दिए।  इस दौरान माननीय विधायक श्री उमेश शर्मा काउ भी साथ रहे।

सौंग नदी में उफान आने से टापू पर फसे चार लोगों को लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला

  आस मोहम्मद लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया देहरादून।  रायवाला पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है इससे दुश्वारियां बढ़ गई है साथ ही नदी नाले उफान पर है शुक्रवार को रायवाला में चार व्यक्ति अचानक सौंग नदी में उफान आने से एक टापू पर फस   गए सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर चारों को सुरक्षित बाहर निकाला एसडीआरएफ के टीम के इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनको सूचना मिली कि सौंग नदी के पार कुछ लोग फंसे हुए हैं टीम ने तत्काल राफ्ट के जरिए फंसे हुए लोगों तक पहुंची और उन को बाहर निकाला गया चार व्यक्ति स्थानीय है और जंगल में गाय ढूंढने और लकड़ी बनाने गए थे इनमें सुनीता कश्यप पत्नी रामपाल कश्यप सहाब नगर छिदरवाला  रामपाल कश्यप पुत्र राम सिंह कश्यप कृष्णा थापा पुत्र राम बहादुर थापा दीपक पुत्र वीरेंद्र सभी लोग साहब नगर छिदरवाला के थे मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे थे।

अगर सरकार को पोस्टर लगाने से दिक्कत है तो मुझे गिरफ्तार करे- अजय कोठियाल

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड । आम आदमी  पार्टी सीएम चेहरा नेता अजय कोठियाल ने कहा अगर सरकार को पोस्टर लगाने से दिक्कत है तो पोस्टर लगाने वाले मजदूरों को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा  है |वह तो  आम आदमी पार्टी के सदस्य भी नहीं है ।अगर सरकार को पोस्टर लगाने से दिक्कत है ।तो सरकार मुझे "कर्नल अजय कोठियाल" को गिरफ्तार करे | उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के जनहित मुद्दों पर वह हजार बार जेल जाने को तैयार हैं | उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग बिना रिडिंग लिए अपनी मर्जी से बिल भेज रहा है  उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता प्रदेश में जगह-जगह घूम रहे हैं और गलत बिल की जांच पड़ताल कर रहे हैं।गलत बिल भी बहुत बड़ी समस्या है। और उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही सबसे पहले यह सभी गलत बिल माफ किए जाएंगे और 24 घंटे बिजली के साथ साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह हर परिवार को दी जाएगी।

रानीपुर चौक बाजार मंडल ओबीसी मोर्चा व युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुपपूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज रानीपुर चौक बाजार मंडल ओबीसी मोर्चा व युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप राजस्थान के राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व उनके बारे में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने अपने विचार रखते हुए मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि जी ने कहा कि भगवान श्री राम के परम भक्त कल्याण सिंह जी ने कारसेवकों की रक्षा के लिए अपनी सरकार का भी बलिदान कर दिया था। ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष विपिन सैनी जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि आदरणीय कल्याण सिंह जी भारतीय जनता पार्टी के एक कर्मठ व सनातन धर्म संस्कृति के संदेशवाहक रहे उनकी कर्मठता व निर्णय के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है मंडल के महामंत्री प्रिंस लोहार जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण होते हुए हम देख रहे हैं वह आदरणीय कल्याण सिंह जी के दिए हुए बलिदान के स्वरूप ही साकार हो रहा है मंदिर का पूर्ण निर्माण ही उनके प्रति श्रद्धांजलि है इस अवसर पर मंडल

हरिद्वार महाकुंभ टेस्टिंग घोटाले में किए गए ये 2 बड़े अधिकारी निलंबित, धामी सरकार की बड़ी कार्यवाही ,अभी और पर भी होगी कार्यवाही

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कुंभ घोटाले की जांच में फंसे अधिकारी सरकार ने हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच में हुए फर्जीवाड़े के मामले में दो अधिकारी निलंबित। शासन ने कुम्भ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी एन के त्यागी को किया निलंबित। दोनों को कोरोना जांच में सही तरीके से निगरानी न करने और बिना जांच के 30 लाख के बिल जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया है। मंत्री धन सिंह रावत से जब आज पत्रकारों ने इसपर पूछा तो उन्होंने कल इसपर विस्तार से बताने की बात कही माना जा रहा है कि रिपोर्ट में कुम्भ में कार्य कर रहे कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है बड़ी बात है कि कुछ समय पहले ही हरिद्वार के जिलाधिकारी ने सीडीओ के द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट स्वास्थ सचिव अमित नेगी को सौंपी थी जिसके बाद अब मंत्री धन सिंह रावत तक यह रिपोर्ट पहुंच गई । अधिकारियों पर आरोप इतने गंभीर हैं जिसके बाद इन अधिकारियों का निलंबन कर दिया गया है।

कुड़कावाला में नशे के खिलाफ जागरूक हुए युवा

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  डोईवाला। कुड़कावाला में नशे के खिलाफ युवाओ ने कुड़कावाला शिव मंदिर में एक बैठक की गई जिसमें जो लोग नशीले पदार्थ बेचने व नशा करने का कार्य कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर पुलिस को भी ज्ञापन दिया मंदिर में हुई बैठक में युवाओ ने कहा की नशे की आदत जुर्म की दुनिया मे ले जाने मे महत्वपूर्ण किरदार निभाता है इसलिए सभी को चाहिए कि नशे से दूर रहे। सभी युवाओ ने आसपास की जनता को भी अपील करते हुए कहा की यदि उनके आस पास उनके गांव मौहल्ले में किसी भी प्रकार से अवैध नशे का कारोबार हो रहा है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दे ।। भाजपा युवा नेता अभिषेक लोधी व सुमित लोधी ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि हमारे आज यहां एकत्रित होने का  मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की लत के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है.  युवाओ में सुमित लोधी , प्रदीप लोधी,प्रवीन लोधी, सुनील थापा, अमन लोधी,संदीप लोधी,अभिषेक लोधी,विनीत लोधी,विपिन,प्रियकांत लोधी,देवांशु, कृतिक लोधी आदि मौजूद रहे ।

उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का बड़ा बयान , सभी माननीयों की हो संपत्ति की जांच, मुझसे हो श्री गणेश

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया                                  देहरादून ।नई भूमिका में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एक दम फिट नज़र आ रहे हैं। सदन के अंदर जनहित से जुड़े मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। कई मुद्दों पर सरकार के मंत्री भी बैकफुट पर नज़र आ रहे हैं। बेरोजगारी, उत्तराखंड भू कानून, मंहगाई, आपदा जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया है। आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने खुद की संम्पति की जांच की बात कह कर नज़ीर पेश की। सदन के भीतर दिया गया बयान पत्थर की लकीर माना जाता है। लेकिन उसमें भी सदन के बाहर कई बार बदलाव होने की बात सामने आती है। वहीं सदन में बेबाकी से जनता के सवाल और मुद्दा उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एकबार फिर से बड़ी बात कही है। सदन में अनियमित्ता के एक मामले को लेकर प्रीतम सिंह ने सदन में कहा कि किसी विभाग में अनियमितता की बात होना मतलब भ्रष्टाचार हुआ है। ऐसे में सरकार को जांच करानी चाहिए। वहीं सरकार बार बार पिछली सरकार के कार्यकाल में अनियमित्

वन दरोगा का शव मिलने से मचा हड़कंप

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड ।खटीमा रेंज के वन दरोगा रामप्रसाद का शव उन्हीं के कमरे में मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। कॉलोनी वासियों ने बताया कल शाम रामप्रसाद जी को सब्जी लाते हुए देखा गया पर आज सुबह बाहर खेल रहे बच्चों की बोल जब रामप्रसाद जी के कमरे में चली गई तो बच्चे अपनी बोल लेने के लिए वहां गए तो वहां रामप्रसाद जी का शव देखकर बच्चों ने शोर मचाया ।कॉलोनी वासियों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा