सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेरक अफसाना

आकड़ों पर उठे सवाल...सघर्षो पर विजय पा लेने की चाहत के परिदृश्य का हुआ असर.  सम्भावनाओं में लगा"चार चांद",  कुरितियों पर हुआ कुठाराघात... कुटिल योजना हुई ध्वस्त. पुरानी चहलकदमियो से एकदम आगे "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ(योगेश पान्डेय)के ताकतवर सागठनिक सन्देश का सियासी घोल से व्यापक आन्दोलन की भब्य रुपरेखा हुई तैयार. "लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया"  "साधना द्विवेदी" "सोनभद्र,उत्तर प्रदेश" "समर शेष है, नहीं पाप का,          भागी केवल व्याध्र...          जो तटस्थ हैं समय लिखेगा,          उसका भी अपराध...  "झूठे आश्वासन"के अन्धी दौड़ में फसी विकास की कुटिल चाल के साथ गौरवशाली परम्परा के लिए समर्पित,शिक्षक इतिहास के बिरले लम्हे का आधार बनने की आतुरता के बीच जिला सोनभद्र   आज फिर पूरे प्रदेश में आकर्षण का केंद्र था, जहाँ आकड़ों के साथ पलटवार ही नहीं वरन् अपनी प्राथमिकताओं पर गम्भीर चिन्तन की आवश्यकता पर बल दिए शिक्षकों का हुजूम "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक" के प्रदेश सगठनमन्त्री/जिलाध्यक्ष योगेश पान्डेय,जिला सरक्षक जयप्

गरीबों तथा शोषितों के मसीहा विधायक ने लगायीं निजी निवास पर जन चौपाल कार्यक्रम

  जयचन्द प्रसाद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/दुद्धी/म्योरपुर ।उत्तरप्रदेश राज्य के अन्तिम छोर 403 दुद्धी के माननीय विधायक जी ने अपने निवास  पर जन चौपाल लगाकर जन समस्यायें सुनीं।इन दिनों विधानसभा क्षेत्र दुद्धी  के किसानो,मजदूरों,आदिवासियों को क्षेत्र के भूमाफियायों,दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर जमींन लूट कर दबाया सताया जा रहा है।1985 की सर्वे सेटलमेन्ट में भूमाफियाओं,व दबंगों द्वारा पैसे के बल पर गरीबों का पुश्तैनी जमींन अपने व परिवारजनों के नाम करा लिया है और अब खतौनी में अपने नाम के आधार पर पुलिस का धौस जमाकर गरीबों की पुश्तैनी जमीन को कब्जा करने के फिराक में है। इस प्रकरण पर गरीबों, किसानों, आदिवासियों के मसीहा विधायक श्री राम दुलारे सिंह गोड़ ने अपनी गहन सक्रियता दिखाते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ सख्ती से निपटने की बात कहीं और चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित सभी गरीब आदिवासी किसान भाइयों को हिदायत दी कि अपने बाप दादे की जमीन पर कब्जा बनाये रखियेगा आपके साथ अन्याय होने नहीं दूंगा।और सेलफोन पर सम्बन्धित अधिकारियों,कर्मचारियों को हिदायत दी कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में गरीबों,आदिवासियों का शोषण

जहरीली शराब से गुजरात के 55 लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण

  पंडित विनय शर्मा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर गुजरात के बोतड जिले में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की गई और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि गुजरात में शराबबंदी के बीच 15 साल के अंदर 845 से ज्यादा मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। पिछले कई वर्षों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी को बताना चाहिए की गुजरात में शराबबंदी के बाद भी भारी मात्रा में खुलेआम शराब की बिक्री कैसे और किसके सहारे पर हो रही है उन्हें किन राजनीतिक नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। और इस धंधे से होने वाली कमाई किसकी जेब में जा रही है मोदी जी गुजरात मॉडल दिखाकर केंद्र की सत्ता में आए क्या यही मोदी जी का गुजरात मॉडल है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है । आज विपक्ष के नेताओ की चुन चुन कर जेल भेजा जा रहा है । मोदी सरकार सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है । 2014 से अब तक

टैंकर ने बाइक सवार को मारी सामने से टक्कर बाइक चालक की मौत

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र।शुक्रवार की सुबह अमन केसरी पुत्र शिव लोचन केसरी निवासी चेतवा किसी कार्य से नेमना जा रहा था कि सामने से आ रही टैंकर ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर घर वालों ने तत्काल लेकर गए अस्पताल जहां डॉक्टरों ने किया मृत्यु घोषित, टैंकर मौके से फरार।

देवभूमि हिमाचल के 17 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य

    गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हमारा देश हमारा अभिमान - हमारा तिरंगा हमारी शान आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान आरंभ किया है। यह अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हिमाचल में भी चलेगा।  'हर घर तिरंगा फहरायेगा हिमाचल' अभियान को सफल बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल शिमला में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम हेतु विशेष बैठक भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा जी की अध्यक्षता में  हुई।इस में प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना जी, सहप्रभारी श्री संजय टंडन जी, प्रदेश महामंत्रीसंगठन श्री पवन राणा जी, महासचिव त्रिलोक जमवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्य योजना पर विस्तृत मार्गदर्शन भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबितपात्रा जी व प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना जी का मिला, जो अभियान को सफल करने में उत्साह देगा।  भाजपा शिमला व कसुम्पटी मंडल का आभार है कि मुझे भी कसुम्पटी विस क्षेत्र में सह-संयोजक की ज़िमेदारी इस

बागीपुल के चनाइगाड गांव मेंं फटा बादल; बाढ़ से घरों में घुसा मलबा, जान बचाकर भागे लोग

गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला कुल्लू में बादल फटने का क्रम जारी है। आज सुबह भारी बारिश होने से जिला कुल्लू के बागीपुल के समीप बागा सराहन पंचायत के गांव चनाईगाड के पीछे पहाड़ी पर बादल फटा। बादल फटने से पहाड़ी के नीचे बसे गांव की कई घरों में मलबा घुस गया, वहीं लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली। बादल फटते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वहीं घरों को खाली कर दिया गया है। लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी है। बादल फटने से बाढ़ आ गई है। आधा दर्जन मकानों में मलबा आ गया। सुबह ठीक पांच बजे बादल फटा बताया जा रहा है। 26 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है। कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई बताई जा रही हैं। मलबा आने का क्रम जारी है। मलबे से घरों के ठीक पीछे खेत और रास्ते को भारी नुकसान पहुंचा है। पंचायत प्रधान प्रेम ठाकुर ने कहा कि सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी में बादल फटने से बाढ़ आई, चनाईगाड में रह रहे परिवारों के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें पहुंची हैं। हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। पंचायत की ओर से तुरंत स्वास्थ्य

नीलकंठ धाम में 25000 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

पंडित विनय शर्मा,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, ऋषिकेश:  सावन मास की कांवड़ मेले में मंगलवार को नीलकंठ धाम में सुबह 10:00 बजे तक 25000 से भक्तों ने जलाभिषेक किया । नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है । रात 1:00 बजे से मंदिर में जलाभिषेक शुरू हुआ देर रात से शिवालय हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा । मंदिर के पुजारी शिवानंद गिरि ने बताया कि रात 1:00 बजे से लेकर अब तक मंदिर में 25000 से भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया है मंदिर मैं शिव भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है।

कावड़ मेला में आए श्रद्धालुओं ने हरिद्वार को बना दिया कूड़ा घर

  पंडित विनय शर्मा,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  कावड़ मेला तो समाप्त हो गया पर यहां लगे गंदगी के ढेर कैसे साफ होंगे?  हरिद्वार में बीते दिनों कावड़ मेला जोर शोर से चल रहा था।  शिवरात्रि पर्व पर कावड़ मेला समापन की ओर हैं। और लगभग 3:30 करोड़ शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो  चुके हैं ।और अपने पीछे हरिद्वार में छोड़ गए गंदगी का ढेर। हालंकि  केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया हुआ है फिर भी हरिद्वार में धड़ल्ले से प्लास्टिक की गंगा जली प्लास्टिक की पन्नी प्लास्टिक के बैग बहुत जोर जोर से बिके। नगर निगम ने मेरे से पहले काफी अभियान चलाकर हजारों की संख्या में प्लास्टिक की केनो को जब्त किया था। जैसे ही कावड़ मेला चालू हुआ उस समय नगर निगम प्रशासन सब कुछ भूल गया। और हरिद्वार में लाखों की संख्या में पन्नी और प्लास्टिक की केन की बिक्री हुई।  हरिद्वार में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं बाद मे सब फेल हो जाते हैं। अब नगर निगम की ओर से 3 दिन में हरिद्वार को साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य है जिसमें कि कई टीमों का गठन किया गया है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती  खुद इसकी मॉन

विद्यार्थी परिषद ने लगाए 471 पौधे

  पंकज गोल्डी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बद्दी:  बीबीएन विकासार्थ विद्यार्थी एवम सुनील उपाध्याय एडुकेशनल ट्रस्ट द्वारा प्रदेश में चलाए गए पौधरोपण महाअभियान के तहत मंगलवार को नालागढ़ सरकारी कालेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के 53 कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रजातियों के 471 पौधे लगाए। कार्यक्रम में मुख्यतिथि इंदु वैध विशेष रुप से उपस्थित हुई और जिला सोलन सगठन मंत्री बलबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इंदु वैध ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश मे इस दौरान एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें विद्यार्थी परिषद के हर कार्यकर्ता को अहम भूमिका निभानी होगी। विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र सगठन है। और राष्ट्र हित के कार्यो में सबसे आगे रहा है। विद्यार्थियों के विकास के लिए अनेको कार्य किये है। और पर्यावरण को बचाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिसके चलते यह संकल्प विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश मे लिया है।सगठन मंत्री बलबीर सिंह ने भी छात्रों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।हम सभी को अब जागरूक होने का वक्त आ गया है। हम सभी मिलकर इस अभ

वनों को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण जरूरी : किशोरी लाल सागर

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कुल्लू:  विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत दुराह में युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला कुल्लू के निर्देशानुसार युवा मंडल दुराह द्वारा वन विभाग के साथ सराहर बीट के दुराह खड़ में पौधारोपण अभियान चलाया गया । इस अभियान में युवा मंडल, महिला मंडल दुराह और महिला मंडल दुराह-1के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और देवदार के 250 पौधे रोपित किये। इस उपलक्ष पर आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर विशेष रूप से उपस्थित रहे और स्वयं पौधा रोपित करके वन संरक्षण का संदेश दिया।  विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि यदि जंगल रहेंगे तो मानव जीवन अस्तित्व में रहेगा इसलिए सभी सामाजिक संस्थाओं और लोगों को चाहिए कि मानसून के समय में पौधारोपण जरूर करें। पौधारोपण के साथ-साथ जंगलों को आग से बचाने के लिए भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि वन वायु गुणवत्ता में सुधार करते हैं, जलवायु में सुधार करते हैं, पानी का संरक्षण करते हैं, मिट्टी का संरक्षण करते हैं, वन्य जीवन का समर्थन करते हैं, सूखे को कम करते हैं और मिट्टी के कटाव और प्रदूषण को रोकते हैं। ऐसे

कुल्लू पुलिस की साईबर सैल ने आईटीआई कुल्लू नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा आयोजित साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में दी साईबर क्राईम की जानकारी।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कुल्लू: नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई कुल्लू में किया गया  । साइबर सैल के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा कास्टेंबल श्री भगत राम ने साइबर अपराध के बारे में निम्न जानकारी दी l अगर आप सोशल मीडिया के यूजर हैं तो कृपया दी जा रही जानकारी को  समझे और अपने आप को साइबर खतरे से सुरक्षित रखे* 1. किसी भी ऑफर के झांसे में न आवे, पहले उस ऑफर के बारे में पूर्णतया जान ले | 2. अपने बैंक खाते से जुड़ी खुफिया जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें | 3. किसी भी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य किसी लोन या दिवाली ऑफर के लिए कोई कॉल आता हैं तो उसका रेस्पॉन्स ना दे जब तक की उस ऑफर की कोई ऑफिसियल जानकारी न हो | 4.आपका बैंक आपसे कभी भी OTP, CVV ,DOB और ATM पिन नहीं मांगता हैं अगर कोई फ़ोन कॉल पर बैंक का अधिकारी बताकर आपसे इन सभी कि जानकारी मांगता हैं तो ऐसे फ़ोन कॉल का जवाब ना दें | 5.ATM कार्ड का प्रयोग सुरक्षित ATM में करें तथा अपना ATM कार्ड किसी अनजान को ना दे

प्रेस क्लब रिहंदनगर (बीजपुर) में बैठक की गई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुआ।

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, बीजपुर/सोनभद्र:  सोमवार की रात्रि में प्रेस क्लब रिहंद( बीजपुर) की एक बैठक क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार सोनी के पुनर्वास प्रथम स्थित आवास पर क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार पटेल के नेतृत्व व संरक्षक द्वय डी एस त्रिपाठी व राम बली मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।  बैठक में उपस्थित क्लब के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के पदाधिकारी व सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त करते हुए एक तरफ जहाँ समाजहित में खबरों को छापने, दिखाने व चलाने के लिए एकजूट होकर सहमति बनाई वहीँ दूसरी तरफ  पत्रकारिता के नाम पर कथित व कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा लोगों को ब्लैक मेल करने को लेकर भी चिंता व्यक्त किया। पत्रकारों ने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा पत्रकारिता को कलंकित किया जा रहा है। यदि इस तरह की बात किसी  द्वारा कहीं भी सुनी गई तो प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) एकजूट होकर ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई कराने के लिए बाध्य हो जाएगा।  क्लब द्वारा सावन माह के दौरान किए जाने वाले समाजहित के कुछ कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही साथ क्षेत्र में

झाकडी वार्ड से जिला परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के नाम तय

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर  बुशहर ।जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड से जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं,  👉कांग्रेस से झाकडी वार्ड से जिला परिषद महिला कर्मठ महेनत मिलनसार अनुभव पूर्व पंचायत प्रधान, पूर्व जिला परिषद चुनाव में रहें उम्मीदवार बीमला शर्मा जी प्रत्याशी मैदान में अपनी दावेदारी के साथ जीत के लिए चुनाव मैदान में   👉भाजपा की  मिलनसार कर्मठ महेनती समाज सेवी और एकल अभियान के सदस्य भी हैं सीमा मानटा जी प्रत्याशी मैदान में अपनी दावेदारी के साथ चुनाव की तैयारी में जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है 👉माकपा से एडवोकेट मिलनसार महिला उम्मीदवार रूचिका वजीर जी पंचायत देवठी से अनुभव उमीदवार प्रत्याशी रूचिका वजीर जी कांग्रेस से रामपुर बुशहर पंचायत शिगला से महिला मिलनसार, कर्मठ, महेनत, दिन रात जनता के लिए सहयोग  देने वाली पूर्व पंचायत प्रधान पूर्व जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार रहे बीमला शर्मा जी को चुनाव मैदान में पूरी तैयारी के साथ बिजली, स्वस्थ, बेरोजगारी व पंचायत के सभी विकास कार्य पर चुनाव में दूर करने की अपील

प्रेस क्लब बीजपुर के नई कार्यसमिति का पुनर्गठन सम्पन्न

राजेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।पूर्व नियोजित  कार्यक्रम के तहत प्रेस क्लब बीजपुर का पुनर्गठन सोमवार शाम बेड़िया हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित क्षेत्र के बिभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े कलमकारों के बीच सर्वसम्मति से सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारो के हित मे समय समय पर आवाज उठाने और सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले  प्रेस क्लब बीजपुर के पुनर्गठन में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं ब्यवसाई राजेन्द्र सिंह बघेल तथा रवि गुप्ता को संरक्षक , कमलेश कमल को सलाहकार, विनोद गुप्ता को अध्यक्ष , रामजियावन गुप्ता , आर पी सिंह तथा रामप्रवेश गुप्ता को उपाध्यक्ष, अनिल त्रिपाठी को महासचिव , रविन्द्र श्रीवास्तव को सचिव , एस के अग्रवाल को कोषाध्यक्ष ,राजेश कुमार सिंह को आय व्यय निरीक्षक, अधिवक्ता  एवं पत्रकार आलोक सिंह को कानूनी सलाहकार,  राहुल तिवारी को कार्यालय सचिव व सूचना सचिव,अनिल कुमार मौर्या को संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौपी गयी इसके अलावा कार्यसमिति में वरिष्ठ सदस्य के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता,श्रीमती सुधा देवी, राधा गुप्ता एंव श्रीमती दिब्या तिवारी को सदस

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को दबंगो ने पीटा

सुदेश पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज। एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही हैं तो दूसरी तरफ दबंगों ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की पिटाई कर दी। पूरा मामला मेजा थाना क्षेत्र के पकरी सेवार गांव का हैं जहाँ जमीन कब्जा करने को लेकर दबंगों ने मारपीट की और इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। इतना ही नहीं दबंगों ने 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट पर प्रहार किया जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई और गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षण करने में जुटी।

पूर्व विधायक विजय मिश्र का एक लाख का इनामी बेटा विष्णु मिश्र पुणे से गिरफ्तार

  इंद्रेश कुमार त्रिपाठी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  प्रयागराज ।पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने रविवार को देर शाम पुणे के पुलिस स्टेशन हडपसर में गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ही अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसकी पुष्टि विजय मिश्र की अधिवक्ता बेटी रीमा पांडेय ने भी की है।विजय मिश्र की पुत्री रीमा पांडे ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। उसमें उन्होंने अपने भाई विष्णु मिश्र की जान को खतरा बताया। कहा कि उनके भाई विष्णु मिश्र को रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुणे में एसटीएफ वाराणसी ने गिरफ्तार कर लिया है। भाई की जान को खतरा है, क्योंकि यूपी पुलिस एवं एसटीएफ उनका एनकाउंटर कर सकती है। रीमा ने कोई गैर कानूनी सामग्री पुलिस द्वारा दिखाए जाने की भी आशंका जताई है। उन्होंने सीएम से मांग की कि विष्णु मिश्र को सही सलामत यूपी लाया जाए।वहीं एसटीएफ वाराणसी यूनिट फील्ड एक अधिकारी ने भी बताया कि पुणे से विष्णु मिश्र की गिरफ्तारी की गई है। उनसे पूछताछ की गई है। न्यायिक रिमांड पर लेकर सोमवार को एसटीएफ की टीम रवाना हो

अतुल्या हैल्थकेयर ने उत्तर भारत में अपनी पैठ मजबूत की

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  अतुल्या हैल्थकेयर जबरदस्त गति से बढ़ रहा है और उसने उत्तर भारत में अपने अगले विस्तार की योजना बनाई है। अतुल्या हैल्थकेयर चंडीगढ़, फरीदाबाद, मुक्तसर, जम्मू, श्रीनगर, जालंधर, मोहाली, पंचकुला, गाजियाबाद, प्रयागराज और अमृतसर में शाखाओं के साथ उत्तर भारत में सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक श्रृंखला है। अतुल्या हैल्थकेयर ने बेहद लोकप्रिय और बहुमुखी अभिनेता जसविंदर भल्ला को अपना कॉर्पोरेट ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस अवसर पर बोलते हुए जसविंदर भल्ला ने कहा कि मैं अतुल्या हैल्थकेयर के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं और अतुल्या हैल्थकेयर की हर भारतीय परिवार के लिए उच्च गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक सेवाओं को सुलभ रूप से उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता का सम्मान करता हूं। उत्तर भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के अतुलया हेल्थकेयर के उद्देश्य के अनुरूप, वे विशेष रूप से भारत के टियर टू और टियर थ्री शहरों में अनुभवी अभिनेता की लोकप्रियता का लाभ उठाना चाहेंगे ताकि अतुलया हेल्थकेयर को एक घरेलू नाम के रूप में स्थान दिया जा सके। अतुल्या हैल्थकेयर के डायरेक्टर श्री अनुज गुप्ता ने

बिट्स पिलानी के दुबई कैंपस के भारतीय छात्रों ने फॉर्मूला स्टूडेंट में बड़ी जीत हासिल की

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  बिट्स पिलानी के दुबई परिसर के भारतीय छात्रों ने फॉर्मूला स्टूडेंट नीदरलैंड्स 2022 प्रतियोगिता (एफएसएन) में प्रतिष्ठित तीसरा स्थान हासिल किया है।  टीम अल फुरसान, जिसमें बिट्स दुबई मोटरस्पोर्ट्स क्लब के 14 भारतीय छात्र शामिल हैं, एम.ए.एच.ई खुरी एंड कंपनी एलएलसी के सहयोग से, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र से फॉर्मूला स्टूडेंट नीदरलैंड 2022 के लिए चुनी गई एकमात्र टीम थी, जिसने तब दुनिया भर की कुछ बेहतरीन विश्वविद्यालयों की 18 टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा की थी।    एफएसएन दुनिया की सबसे बड़ी छात्र इंजीनियरिंग प्रतियोगिता का डच संस्करण है, जो छात्रों को फॉर्मूला-स्टाइल रेसिंग कार को समझने, डिजाइन करने और विकसित करने की चुनौती देता है।  यह आयोजन 11-14 जुलाई को एसेन टीटी सर्किट में हुआ, जो अपने हाई-स्पीड कॉर्नर, लॉन्ग स्ट्रेट्स और मोटोजीपी और डीटीएम जैसे विश्व स्तरीय इवेंट्स के लिए जाना जाता है।    डॉ. श्रीनिवासन मदापुसी, निदेशक, बिट्स पिलानी दुबई कैंपस ने कहा, “बिट्स पिलानी, दुबई कैंपस को अलग करने वाले सबसे बड़े कारकों में से एक शिक्षा की कर

सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों का शिवालयो में जल चढ़ाने के लिए उमड़ा भीड़।

  प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र में सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान शिव को जल अर्पण करने के लिए भक्तों में भारी- भीड़  सुबह से ही उमड़ रही है चाहे गांव में शिव मंदिर हो या शहर में हर जगह भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है उतना ही नहीं सोनभद्र बीजपुर जरहां में अजीरेश्रर महादेव मन्दिर जरहा समेत एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर के शिव मंदिर पर भगवान शिव को जल -अर्पण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और पुरुषों के साथ -साथ महिलाएं एवं बच्चों को भी देखा जा रहा है  भगवान शिव को जल -अर्पण करने के लिए बहुत ही उत्सुक है सुरक्षा के दृष्टि से थाना प्रभारी भैया एसपी सिंह पुलिस बल के साथ शिव मंदिरों पर चक्रमण करते नजर आए।

दिमागी हालत से कमजोर युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द क्या

  अरशद अली,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  कोतवाली लक्सर में नियुक्त कां0 अजीत तोमर की नज़र गश्त के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक पर पड़ी।काफी पूछताछ के बाद भी नाम पता न बता पाने पर अजीत द्वारा उक्त युवक को सुल्तानपुर चौकी पर लाकर खाना खिलाया। काफी प्रयासों के बाद ऋषिकेश में मजदूरी का कार्य करने वाले युवक के चचेरे भाई प्रियेश को चौकी बुलाकर चम्पारण बिहार निवासी प्रभात को उनके सुपुर्द किया गया।  युवक के परिजन द्वारा अपने पुत्र को वापस पाकर हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

तेज गति से आ रहे कावडिये बैलेंस बिगड़ने के कारण बाइक सहित गिरे रोड पर

  अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  आजकल हरिद्वार में डाक कांवड़ का जोर है  ऐसे में एक कांवड़िए की मोटरसाइकिल जो अपने साथी के साथ जल लेने हरिद्वार की तरफ काफी तेज गति से आ रहा था  उसका बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम से रोड पर गिर गया । गति तेज थी इसलिए काफी चोट आई ।   सूचना पर गश्त कर रहे  थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे । और जिस कावड़िए को हल्की चोट थी उसको स्कूटी से और गंभीर चोट वाले कावड़िए को अपने सरकारी वाहन से  बहादराबाद बाईपास रोड पर जया मेक्सवैल अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद डॉक्टर ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है  डॉक्टर ने कहा कि सर की चोट थी अगर ज्यादा देर होती तो पेशेंट गंभीर स्थिति में पहुंच सकता था । कावड़िये ने पुलिस की प्रशंसा की । और धन्यवाद बोला

लोकतंत्र रचेगा नया इतिहास, देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज लेंगी शपथ

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के सर्वोच्च पद की शपथ ग्रहण करेंगी। वह देश की 15वीं और आदिवासी समुदाय से आने वाली पहली महामहिम होंगी। इतना ही नहीं सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली वह स्वतंत्र भारत में जन्मीं पहली शख्सियत होंगी। शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। सुबह 10.15 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह संसद के केंद्रीय हॉल में सुबह 10.15 बजे होगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुर्मू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। राष्ट्रपति केंद्रीय हॉल में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगी। समारोह से पहले निवर्तमान और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विभिन्न देशों के राजदूत, संसद सदस्य और प्रमुख सैन्य व असैन्य अधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद राष्ट

प्रधान पद के उम्मीदवार आशीष कुमार घर घर जाकर कर रहे हैं वोट देने के लिए अपील

  आस मोहम्मद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।ग्राम सराय मैं प्रधान पद की सीट अनुसूचित जाति आरक्षित हो जाने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष कुमार अपनी टीम के साथ घर घर जाकर लोगों को समझा रहे है कि वोट उनके पक्ष हो लोग उनकी बात समझ रहे हैं और वोट देने की बात भी कर रहे हैं उन्होंने लोगों से बहुत सारे वादे भी किए हैं और उन्होंने ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह  सारे वादे जीतने के बाद पूरे हो वहीं पर भीम आर्मी के टीम उनके समर्थन में प्रचार प्रसार कर रही है।

युवती ने घर से बाहर बावली में कुद कर देदी अपना जान

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ  सोनभद्र बीजपुर खम्हरीया । स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खम्हरीया गांव में एक (19)वर्षीय युवती ने शनिवार की रात घर के पास बावली में कुद कर  देदी जान जानकारी के अनुसार ऊषा कुमारी पुत्री शिवसंकर गोड़ उम्र 19 वर्ष रात में खाना खाने के बाद घर से कुछ दुर बाहर बावली में कुद कर  देदी जान परिजन रात में खोज बीन शुरू किए लेकिन उसका पता नहीं चला  सुबह खोज बीन के दौरान उसकी लाश बावली में देख ग्रामिणो में चीख पुकार मच गई ग्राम प्रधान इजाजत शेख ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज कर पुलिस जाँच मे जुटी हुई है हल्का उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर लिया है फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या मान रही हैं लेकिन घर में किसी से वाद विवाद तो नहीं हुआ है यह जाँच का विषय बना हुआ है लोग गाँव में तरह तरह कि बाते कर रहे हैं।

आखिर कब लगेगी हिमाचल के निजी स्कूलों में मनमानी फीस व अन्य लूट पर रोक

गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल । छात्र अभिभावक पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार से आगामी केबिनेट बैठक में कानून को अंतिम रूप देने की मांग की है ताकि मानसून सत्र में यह कानून बन सके। मंच ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आगामी केबिनेट बैठक में कानून पर सरकार ने सकारात्मक रुख न अपनाया तो निजी स्कूलों से प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की मिलीभगत के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच 29 जुलाई को उच्चतर शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करेगा।             मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सदस्य विवेक कश्यप ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसकी निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल लगातार मनमानी कर रहे हैं। कोरोना काल में भी निजी स्कूल टयूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज़,कम्प्यूटर फीस,स्मार्ट क्लास रूम,मिसलेनियस,केयरज़,स्पोर्ट्स,मेंटेनेंस,इंफ्रास्ट्रक्चर,बिल्डिंग फंड,ट्रांसपोर्ट व अन्य सभी प्रकार के फंड व चार्जेज़ वसूलते रहे हैं। निजी स्कूलों ने बड़ी चतुराई से वर्ष 2022 में कुल फीस के अस्सी प्रतिशत से ज़्यादा हिस्से को टयूशन फीस में बदल कर लूट को बदस्तूर जारी रखा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निज

मौत के दूत बन रहे जुगाड़

  हमारा राधे राधे मारका है और हमारी मंथली ट्रैफिक पुलिस को जाता हैं 1000 रुपए, कौन काटेगा चालान- जुगाड़ चालक  सद्दाम अली खान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सब्जी मंडी,दिल्ली  ।जुगाड़ नक्शे राधे राधे मार का लगाकर धड़ल्ले से चल रहे हैं यह जुगाड़ रिक्शे रोज कोई ना कोई हादसा करते हैं । राधे राधे मारके की वजह से उनका कोई चालान नहीं होता। यह जुगाड़ रक्शे कश्मीरी गेट बस अड्डे से लेकर मोरी गेट बर्फ खाने तक काफी ज्यादा देखें जाते हैं जब हमने जुगाड़ रिक्शा चालकों से बात की तो जुगाड़ रिक्शा चालकों ने कहा हमारा राधे राधे मारका है इस वजह से हमारा कोई भी चालान नहीं काटेगा। हमारी मंथली ट्रैफिक पुलिस को 1000 रुपए महीना जाती है यह रोड हम को मिला हुआ है हमारा यहां पर चालान नहीं होगा यह जुगाड़ रिक्शा वाले कई कई टन भजन लौटकर उसके ऊपर से एक सवारी विट्ठल कर चलते हैं यह खुद तो अपनी मौत को बुलावा देते हैं साथ ही किसी ना किसी वाहन चालक से टकरा जाते हैं  अपने साथ यह जुगाड़ रिक्शा वाले दूसरों की मौत का भी सबक बनते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक राज्य हिमाचल प्रदेश निरमण्ड खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखन स्कूल में जातिवाद की कहानी।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक/गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया जाति प्रथा समाज की एक विकट समस्या है। इसके कारण समाज में असमानता,एकाधिकार,विद्वेष आदि दोष उत्पन्न हो जाते हैं।जाति प्रथा की सबसे बड़ा दोष छुआछूत की भावना है। इसके कारण संकीर्णता की भावना का प्रसार होता है। और सामाजिक राष्ट्रीय एकता में बाधा आती है। जाति प्रथा का अर्थ वर्ण व्यवस्था का प्रारंभिक आधार कर्म था किन्तु कालान्तर में वर्ण कठोर होकर विभिन्न जातियों में परिणत हो गये। तथा जाति का आधार विशुद्ध रूप से जन्म हो गया।वैदिक साहित्य में जाति प्रथा का कोई उल्लेख नहीं मिलता। जातिवाद के चलते व्यक्ति की निष्ठा अपनी जाति तक सीमित हो जाती है। वह जातीय हित को सामाजिक हित से श्रेष्ठ समझता है जिसकी वजह से वह उसकी पूर्ति मे जायज या नाजायज ढंग से लगा रहता है। इससे समाज मे सामुदायिक भावना का ह्रास होता है। सामुदायिक भावना के ह्रास से सामाजिक एकता कमजोर होती है। दुनिया चांद को छोड़कर आज मंगल ग्रह पर बसने की तैयारी में है।लेकिन भारतवर्ष आज भी जातिवाद, छुआछूत और भेदभाव की जड़ों में जकड़ा है।पूरे संसार मे सनातन धर्म(हिंदू धर्म)सबसे पुराना धर्म है

आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों ने जाना शाघड़ का इतिहास

शैक्षणिक भ्रमण के तहत एक दिवसीय यात्रा का किया गया आयोजन गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  निरमंड । शनिवार को आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों द्वारा कुल्लू जिले की सैंज घाटी के प्रसिद्ध रमणीय स्थल शाघड़ की एक दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया ।  आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि  हर वर्ष आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों को शैक्षणिक भृमण पर ले जाया जाता है । इस बार युवा मंडल के सदस्यों को भ्रमण के शाघड़ के सुप्रसिद्ध शंगचुल महादेव मंदिर लाया गया । अध्यक्ष संजय छोटू ने जानकारी देते हुए कहा कि   शंगचुल महादेव मंदिर महाभारत काल के दौर का है। अज्ञातवास के दौरान पांडव इस गांव में आए थे। जब कौरवों ने उनका पीछा किया तो भगवान शिव ने पांडवों की रक्षा करते हुए कहा कि जो मंदिर की सीमा तक आएगा, उसकी रक्षा वह खुद करेंगे। शांघड़ कुल्लू जिले की सैंज घाटी की बेहद ही खूबसूरत जगह है। शांघड़ का मैदान 128 हैक्टेयर में फैला हुआ है।  शंगचुल महादेव मंदिर का सीमा क्षेत्र करीब 100 बीघा का मैदान है। इस क्षेत्र में पुलिस वालों का आना भी प्रतिबंधित है।  इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संज

यातायात के नियमों की पालना जरूरी - अश्विनी कुमार

  एच सी राणा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मंडी। एडीएम मंडी अश्विनी कुमार ने कहा कि जिले में यातायात सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी के लिए सभी एसडीएम अपने कार्यक्षेत्र में संबंधित विभागों के साथ अपने स्तर पर बैठकंे कराना सुनिश्चित बनाएं। वह शुक्रवार को जिला स्तरीय रोड सेफ्टी केमेटी की उपायुक्त समिति हाॅल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सदस्य सचिव आरटीओ मंडी कृष्ण चंद ने बैठक में मदवार एजेंडा प्रस्तुत किया। अश्विनी कुमार ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों की निगरानी के लिए एसडीएम अपने कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं। डीएसपी मुख्यालय को जिले की सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की निगरानी रखने को कहा। दुर्घटना से संबंधित आंकड़े जिला समिति के समक्ष समय-समय पर प्रस्तुत किए जाएं। जिले में यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पाॅट की पहचान कराने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिले की यातायाता व सड़कों के सुधार से संबंधित कार्य, निगरानी एवं सड़क इंजीनियरिंग के उपाय, सड़क सुरक्षा मानकों के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई। एसडीएम जिले की स्कूल

माइंड ऑपरेशन अकादमी के 8 बच्चों का हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए हुआ चयन

  एच सी राणा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया जोगिंदरनगर । माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंदरनगर पधर और चौंतड़ा से हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में 8 बच्चों का चयन हुआ है अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा पिछली बार के मुकाबले इस बार हालांकि उतने ज्यादा बच्चे चयनित नहीं हुए हैं फिर भी कोरोना काल के बाद बहुत सारे उतार-चढ़ाव जरूर आए कई बार पेपर स्थगित भी हुए उसके उपरांत जो भी बच्चे लगातार मेहनत करके कामयाब हुए हैं वे सभी बच्चे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं क्योंकि मुश्किलें चाहे जीवन में कितनी भी आए पर हमें जीवन में कभी अपना काम और पढ़ाई बंद नहीं करना चाहिए लगातार अपने लक्ष्य प्राप्ति के प्रति प्रयासरत रहना चाहिए निदेशक ने कहा अकादमी से मनीष कुमार, देवेंद्र कुमार, लता ठाकुर ,अतुल शर्मा, शबनम,पवन कुमार, निशा और अमन का चयन हुआ है बहुत बच्चे ऐसे भी हैं जो माइंड ऑपेरशन अकादमी में कई वर्ष प्रशिक्षण ले चुके हैं उसके बाद या तो वे बच्चे घर बैठे तैयारी कर रहे थे या किसी दूसरे शिक्षण संस्थान में जा करके उन्होंने तैयारी की है उनमें से भी बहुत बच्चे चयनित हुए हैं निदेशक ने कहा वे सभी बच्चे भी बधाई के पात्र ह

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत, सनारसा पंचायत,फुजा पंचायत में सेब सिजन शुरू

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गोपालपुर। रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर,गौरा करतोट,बसाहरा, गुरी ,शरशापट ,शहा , रतनपुर, चांदपुर ,सनारसा फुजा,मझेवली, कोशगर, उची   शाह, अन्य क्षेत्र में सेब सिजन जोर शोर से चल रहा है, किसानों की एक वर्ष की महेनत की कमाई मानी जाती है, यदि इस से भी किसान को धोखा हो जाता है तो कमाई का साधन और कुछ नहीं हो सकता, एक वर्ष में दवाईयां, खाद्य का भी नुक्सान सहन करना पड़ा है, इस के लिए केंद्र सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार को किसानों के नुकसान का मुआवजा देना और के सी सी लोन जैसे में निर्णय लेना चाहिए, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके, इस के साथ सेब सिजन में गाड़ी, अन्य चीजों की बरसता भी सरकार को किसानों के लिए सुविधाएं होनी चाहिए, हाल में ही सेब सिजन चलते हुए,कई जगह सड़क में गड्ढे व रोड़ की मेंटीनेंस नहीं हो पाई, ऐसे में गाड़ी चलाते समय सावधानी का सामना करना पड़ता है, किसानों को सेब के दाम कुछ ठीक मिला रहे हैं, लेकिन पेटी,लेबर, दिल्ली, चंडीगढ़,परमाणू का किराया भी अधिक किसानों से ले रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार को उद्योगपति मालिक से इस विष

भवनाथपुर डी ए वी स्कूल का छात्र स्वापनिल द्विवेदी ने 98.8% अंक प्राप्त कर लहराया परचम।

  प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  भवनाथपुर:  डीएवी पब्लिक स्कूल,सेल भवनाथपुर टाऊनशिप  गढ़वा झारखंड। के दसवी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है। इस विद्यालय में प्रथम स्थान पर स्वापनिल द्विवेदी पुत्र अनिल कुमार द्विवेदी भवनाथपुर निवासी 98.8%    ,दूसरे स्थान पर छात्रा  कुमारी आकृति पुत्री प्रदीप कुमार नगर उंटारी स्टेशन रोड  98.4% ,और तीसरे स्थान पर सार्थक जायसवाल पुत्र डॉ अजय जायसवाल 94.4% लाकर स्कूल गोरवान्वित किया।   विद्यालय के  प्राचार्य श्री आर के सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संकर्ष काल में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने अथक प्रयास किया।

संघर्षों से भरा रहा है महामहिम द्रौपदी मुर्मू का जीवन: नवीन गोयल

  द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर मनाई गई खुशी नवीन गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई मिठाई प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  देश की दूसरी महिला और पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के नेतृत्व में खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा कि उनकी रिकॉर्ड जीत हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। सेक्टर-38 में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, राहगिरों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू गांव, गरीब, वंचितों के साथ-साथ झुग्गी-झोपडिय़ों में भी लोक कल्याण के लिए सक्रिय रहीं हैं। आज वे उनके बीच से निकल कर सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंची हैं। यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत का प्रमाण है। यह विजय अन्त्योदय के संकल्प को चरितार्थ करने वाली है। निश्चित रूप से उनका राष्ट्रपति बनना जनजातीय समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है। उनके निजी जिंदगी की बात करें तो वह काफी दुखों, संघर्षों और समर्पण से भरी रही है। पति और दो बच्चों की मौत के बाद उनकी जिंदगी काफी संघषपूर्ण रही है। एक

श्रम मंत्री ने नवीन गोयल के आग्रह पर गुरुग्राम में श्रमिक कैंटीन बनाने के दिए आदेश

  श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सर्वे के दिए आदेश प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  गुरुग्राम: गुरुग्राम के उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए लेबर कैंटीन बनवाने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों को सार्थक करते हुए शुक्रवार को हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने गुरुग्राम में लेेबर कैंटीन बनाने के लिए अधिकारियों को सर्वे करके कैंटीन बनाने के आदेश दिए। शुक्रवार को यहां एनआईआरसी की गुरुग्राम ब्रांच द्वारा सीए विद्यार्थियों के लिए नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसी कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी शिरकत की। समारोह में उन्होंने पर्यावरण के मुद्दे पर भी अपनी बात रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए आग्रह किया। श्रम मंत्री के समक्ष उन्होंने गुरुग्राम के उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए कैंटीन बनवाने समेत तीन मांगों को रखा। श्री गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में अलग से लेबर कालोनी बनाई जाए

डी ए वी स्कूल की छात्रा अंशिका मिश्रा ने 96.4%अंक प्राप्त कर लहराया परचम।

  प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के दसवीं के विद्यार्थियों ने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल किया है। विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।बीजपुर बाजार निवासी अरविंद कुमार मिश्रा की पुत्री अंशिका मिश्रा ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दुद्धी निवासी श्रीकांत मौर्या के पुत्र अविनाश कुमार मौर्या ने 95.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा डोड़हर निवासी विनोद केशरी की पुत्री निशा केशरी ने 94.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की है। आपको बताते चलें कि बारहवीं कक्षा में भी सीआईएसएफ के अधिकारी रोहित गंगवार की पुत्री ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान  तथा धर्मवीर कुमार सिंह की पुत्री कोमल सिंह ने 94.8%अंक प्राप्त कर बालिका सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की है।

इनर व्हिल क्लब का पदभार समारोह संपन्न हुआ

प्रतिमा कुमारी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र ।जुलाई माह में नये सत्र के लिये आज दिनांक 22/07/2022 को हिन्डाल्को विन्ध्याचल क्लब परिसर में इनरव्हिल की नई कार्यकारिणी समिति का पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ  नई कार्यकारिणी में  * प्रमिला पोद्दार * ने अध्यक्षा * छाया मालविया * पुर्व अध्यक्षा * विनीता बंसल * अगामी अध्यक्षा * सारिका मावंडिया * सचिव * रश्मि जैन * कोषाध्यक्षा * संध्या सिंह * अंतरराष्ट्रीय सेवा संयोजिका  * उदिता बनर्जी * संपादक के पद के लिये शपथ ली हाई टेक कार्बन से पधारी मुख्य अतिथि श्रीमति * अंजली रघुवंशी * जी ने नव निर्वाचित समिति को बधाईयाँ दी एवं किये गये कार्यो की सराहना की |  संगीता शर्मा, सुनिता मिमानी, संजना अग्रहरी, ज्योति विश्वकर्मा को क्लब की पिन पहना कर सदस्यता दिलाई गयी कार्यक्रम में क्लब की सभी सदस्यायें रुपाली कालंत्री, अर्चना राठौर, डा० प्रेमलता यादव, अंजु शर्मा, प्रिति चौरसिया, ममता बंसल, ममता अग्रवाल,ललिता अग्रवाल, अर्पणा सूर्यवंशी, डाॕली बंसल, गायत्री सिंह, सीमा कुमारी मौजूद रही | कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ किया गया।

सराय के ग्राम वासियों ने किया प्रदर्शन

  अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  बीते दिन ब्रहस्पति वार को  ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने ग्राम सराय में बिजली चोरी करने वालों पर छापेमारी की । जिसके चलते गांव के काफी घरों में बिजली चोरी का चालान क्या गया । चालान होने वाले घरों के कुछ लोग काफी गरीब मजदूर और बेरोजगार भी शामिल थे । जिनके लिए ग्रामीण और कुछ जिम्मेदार लोग इकट्ठे होकर बिजली विभाग की टीम से बात करने के लिए गए । ताकि मजदूर और बेरोजगार लोगों के जो चालान किए गए थे उन पर लगाया गया जुर्माना कुछ कम किया जा सके । ग्रामीणों का कहना था कि यह लोग काफी गरीब हैं यह इतना जुर्माना कैसे भर पाएंगे । लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसी की एक ना सुनी । और आगे चेकिंग शुरू कर दी  जिसके चलते दोनों ओर गर्मागर्माई शुरू हो गई और हाथापाई तक बात आ गई । जिसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ अनुज जुड़ियाल ने ज्वालापुर कोतवाली में 8 नामजद व 30 अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । इसी मुकदमे को लेकर आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ग्राम सराय के ग्राम वासियों ने रोड पर मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन स्थल प

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल एरिया कमेटी रामपुर की बैठक संम्पन्न

  गब्बर सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रामपुर:  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल एरिया कमेटी रामपुर की बैठक आज चाटी कार्यालय मे संम्पन्न हुई।बैठक मे सी.पी.एम. राज्य कमेटी के सचिव डॉ ओंकार शाद उपस्थित रहे।     बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही मे जो सभी आवश्यक वस्तुओं जिसमें चावल, गेहूं, दूध पर हाल ही में जीएसटी बढ़ोतरी के माध्यम से लोगों पर लादे गए अभूतपूर्व बोझ से आम जनता पर मंहगाई की मार पढ़ेगी।पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। खाद्य वस्तुओं पर जी एस टी लगने के बाद दे बाजार में खाने पीने की वस्तुओं के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं जिस कारण गरीब आदमी को अपना परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा।     उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों पर औपनिवेशिक ब्रिटिश सरकार की कर नीति को स्वतंत्र भारत ने  त्याग दिया था।  इन पिछले 75 वर्षों में चावल, गेहूं, दाल आदि जैसे खाद्य पदार्थों और दही, पनीर, मांस, मछली, गुड़ जैसी दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर कभी भी कर नहीं लगाया गया।  'आजादी का अमृत महोत्सव'  वर्ष में यह भारतीय लोगों को मोदी सरक