सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अज्ञात कारणों से युवती ने लगाई फांसी

अज्ञात कारणों से युवती ने लगाई फांसी  मनोज कुमार गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दुद्धी सोनभद्र ।अमवार चौकी अंतर्गत श्वेता कुमारी उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री रघुनाथ निवासी अमवार दुद्धी सोनभद्र ने अपने मकान के बरेड़ में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली।  सूचना पर पहुंचे अमवार चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार साथ में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज  कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा। अज्ञात कारणों से उसी के द्वारा फांसी लगाए जाने को लेकर आसपास मे तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है कोई परिवारिक तो कोई कुछ और बात करते हुए देखा गया परंतु जांच का विषय है कि युवती  द्वारा किन कारणो से फांसी लगाई गई।

शुक्रिया विधायक चेरो साहेब और  प्रधान जी... खबर से खाली हुई जेब, आखिर मिल ही गया पानी

शुक्रिया विधायक चेरो साहेब और  प्रधान जी... खबर से खाली हुई जेब, आखिर मिल ही गया पानी (LNI) लोकल न्यूज़ आफ इंडिया की खबर का दिखा असर पीने के पानी का किया गया तुरन्त व्यवस्था काश  विधायक और प्रधान खुद इस पर अमल करते, देर से ही सही ,लाभार्थियो की तरफ से लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  आप सबका दिल से आभारी  राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बखरिहवां,सोनभद्र ।जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड म्योरपुर के अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य  ग्राम पंचायत सेंदुर में बैगा बस्ती से सटा हैण्डपम्प विगत 10 महीनें से खराब था। जिस हैंडपंप से करीब 10 परिवार के लोग पानी पीते थे पर अब पानी के एक एक बूँद के भटक रहे थे।आज भी लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए दूषित नदी नाले का पानी पीने को मजबूर थे।उक्त के सम्बंध में हैण्डपम्प मरम्मत हेतू ग्राम प्रधान श्यामलाल तथा ग्राम पंचायत अधिकारी राम नारायन सिंह को कई बार निवेदन किया परन्तु आज तक हैण्डपम्प मरम्मत नहीं कराया गया , ग्राम प्रधान का कहना था कि खाते में हैण्डपम्प मरम्मत के लिए धन नहीं आता है मैं हैण्डपम्प मरम्मत नहीं कर पाऊंगा ।ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को भ...

खबरदार ..... अगर मांगी कमाई तो होगी चन्द्रिका बाबू से पिटाई

खबरदार ..... अगर मांगी कमाई तो होगी चन्द्रिका बाबू से पिटाई   मनरेगा का पैसा मांगने पर महुली ग्राम सभा के पंचायत मित्र द्वारा पीटा गया राकेश दुबे  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  सोनभद्र ।बीजपुर थाना के महुली ग्राम में कल वहां के पंचायत में चंद्रिका प्रसाद द्वारा मनरेगा में काम करने वाली केवली द्वारा मनरेगा का पैसा मांगने पर उसे पीटा गया जिससे उनके हाथ में काफी चोट आई है। केवली का कहना है कि पंचायत में चंद्रिका प्रसाद से मनरेगा का पैसा मांगने पर वह नहीं देता है और बार-बार मना करता है कल आने की बात हमेशा कहता है। कल जब उसके पैसा लेने गई तो उसने पैसा नहीं दिया फिर मैंने उससे कहा कि मेरे घर में बच्चे भूखे हैं कुछ चावल और दाल ही दे दो पर उसने मुझे यह भी मना कर दिया और मुझे पीटने लगा जिससे मेरे हाथ में काफी चोट आ गयी। जब इसकी सूचना बीजपुर थाना प्रभारी को दिया गया तो उनके पति को थाने में बैठा लिया गया  पुलिस प्रशासन की ढुलमुल रवैया से पीड़ित पक्ष दुखी है। वही दबंग खुलेआम घूम रहा है। ही पीड़ित पक्ष बीजपुर  थाने के बाहर काफी संख्या में उपस्थित रहे। जब हम वहां पहुंचे तो लोगों द्व...

सावधान..... सागो बांध लैंपस में पदाधिकारी ही उड़ा रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

सावधान- सागो बांध लैंपस में पदाधिकारी ही उड़ा रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां   जितेंद्र कुमार लोकल न्यूज़ आफ इंडिया सागोबांध,सोनभद्र ।जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है वही म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के सागो बांध लैंपस में सोशल डिस्टेंस की दिनदहाड़े  धज्जियां उड़ाया जा रहा हैl आज दिन शुक्रवार को  जैसे ही लैंपस खुला वैसे ही उर्वरक लेने के लिए ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया  सागो बांध लैंपस पर ना ही सैनिटाइजर ना ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया,, औरों की तो बात दूर स्वयं लैम्पस सचिव रमाशंकर यादव बिना फेस मास्क के यूरिया वितरण करते हुए देखे  गए | ग्रामीणों ने उर्वरक नहीं मिलने का भी आरोप लगाया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हम सुबह से लाइन में खड़े हैं लेकिन  एक बोरी यूरिया नहीं मिला| ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की है|

अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार 

अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार  मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी गुरमा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त सोहन सिंह पटेल पुत्र राम अवतार , निवासी टोला धौराडीह, मारकुण्डी, थाना चोपन व दिनेश कोल पुत्र साधु कोल, निवासी टोला कुसहिया, मारकुण्डी , थाना चोपन के पास से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुवे आवश्यक कार्यवाही की गयी।

ब्रेकिंग...ट्रको की भिड़ंत, ड्राईवर और खलासी के दबे होने की आशंका

ब्रेकिंग...ट्रको की भिड़ंत, ड्राईवर और खलासी के दबे होने की आशंका ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर। सोनभद्र मे आये दिनो हादसो का होना आम बात हो गई है।जरहां (पौती पाथर) में दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत होने से उसमे ड्राइवर व खलासी के दबे होने की शंका जताई जा रही है। यह बीजपुर रेनुकूट मुख्य मार्ग के जरहां ग्राम पंचायत के टोला पौती पाथर की घटना है। पुलिस मौके पर मौजूद है और प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है। 

ब्रेकिंग न्यूज:लो जी अब मिले 21 कोरोना पॉजिटिव जबकि सुबह भी जिले में 11 कोरोना मरीज थे मिले

ब्रेकिंग न्यूज:लो जी अब मिले 21 कोरोना पॉजिटिव जबकि सुबह भी जिले में 11 कोरोना मरीज थे मिले   बीना एनसीएल कालोनी, रेनुसागर, परासी, दुद्धी, चोपन, घोरावल में मिले  कोरोना पॉजिटिव      जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप,आज मिले कुल 11 कोरोना पॉजिटिव  प्रेम प्रकाश गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकी जिला प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है। जरा समझिये क्रोनोलोजी:   कोरोना की आये जद में जिले के लगभग सभी इलाके जनपद में आज 11 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई पांच सौ के पार रॉबर्ट्सगंज स्थित अस्थाई जेल का एक कैदी मिला कोरोना संक्रमित रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के कुरा गाँव का एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित विकास खण्ड म्योरपुर के मुर्धवा में मिले 4 लोग कोरोना संक्रमित दो व्यक्ति घोरावल विकास खण्ड से मिले कोरोना संक्रमित अनपरा में मिला एक कोरोना पाजिटीव रेनुकूट में एक तथा पिपरी तुर्रा में एक शख्स मिला कोरोना संक्रमित प्रशासन व स्वास्थ्...

योगी जी हम भूखे तो नही पर प्यासे मर जायेगे

योगी जी हम भूखे तो नही पर प्यासे मर जायेगे   राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बखरिहवा,सोनभद्र । जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड म्योरपुर के अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य  ग्राम पंचायत सेंदुर में बैगा बस्ती से सटा हैण्डपम्प विगत 10 महीनें से खराब है। जिस हैंडपंप से करीब दस परिवार का पेयजल आपूर्ति होती है वहां के रहवासी पीने के पानी हेतु काफी परेशान है । आज भी लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए दूषित नदी नाले का पानी पीने को मजबूर हैं। उक्त के सम्बंध में हैण्डपम्प मरम्मत हेतू ग्राम प्रधान श्यामलाल तथा ग्राम पंचायत अधिकारी राम नारायन सिंह को कई बार निवेदन किया परन्तु आज तक हैण्डपम्प मरम्मत नहीं कराया गया , ग्राम प्रधान का कहना हैं कि खाते में हैण्डपम्प मरम्मत के लिए धन नहीं आता है मैं हैण्डपम्प मरम्मत नहीं कर पाऊंगा ।ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दिया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।यहां के समस्त ग्राम वासियो ने क्षेत्रीय विधायक जी को अवगत कराया फिर भी उक्त के सम्बंध में सुनवाई नहीं होने पर  समाचार पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय का ध्यान आकर्...

संस्कृति विवि के फिजियो थैरेपी विभाग ने मास्क के प्रभाव का किया सर्वे

संस्कृति विवि के फिजियो थैरेपी विभाग ने मास्क के प्रभाव का किया सर्वे सँस्कृति  स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के फार्मेसी विभाग की टीम लोगों का परीक्षण करती हुई और सामन्य जानकारियां देती हुई   रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा । विश्वव्यापी महामारी कोरोना ने अपने देश में भी कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। सरकारी हिदायतों के बावजूद इसके प्रसार को रोक पाना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए अपने जा रहे साधन लोगों के लिए कहीं कोई बड़ी समस्या तो नहीं बनने जा रहे, इसका पता लगाना भी जरूरी हो गया है। संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के फिजियोथ्रैपी विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। संस्कृति फार्मेसी स्कूल द्वारा इन दिनों इस्तेमाल किए जा रहे मास्क के दुष्प्रभावों को जानने के लिए व्यापक सर्वे शुरू किया है।  संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के फार्मेसी विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. प्रेक्षा शर्मा और डा. ख्याति वार्ष्णेय ने बताया कि उन्होंने जगह-जगह जाकर लगभग 100 लोगों का परीक्षण किया जो लंबे समय से मास्क का...

अखण्ड ब्राह्मण सभा उत्तराखंड ने राम मंदिर निर्माण में भूमि पूजन के लिए हरिद्वार से अयोध्या भेजा गंगाजल...

अखण्ड ब्राह्मण सभा उत्तराखंड ने राम मंदिर निर्माण में भूमि पूजन के लिए हरिद्वार से अयोध्या भेजा गंगाजल...   पं विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया हरिद्धार। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल विभिन्न हिन्दू संगठन  भेज रहे है इसी कड़ी में अखण्ड ब्राह्मण सभा उत्तराखंड ने भी गंगाजल भेजा । अखण्ड ब्राह्मण सभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य झा ने कहा करोड़ो हिन्दुओ का सपना राम मंदिर का निर्माण अब पूरा होने जा रहा है यह पहला मौका होगा दिवाली पर्व आने से पहले  सभी देशवासी अगस्त में ही दिवाली मनाएंगे । प्रदेश अध्यक्ष आशीष गौड़ ने कहा भगवान राम के आशीर्वाद से भारत जल्द ही विश्व गुरु बनेगा । इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी ने कहा राममंदिर निर्माण कार्य के  साथ ही राम भक्तो की भावनाएं भी पूर्ण हो रही है व  भगवान  राम की कृपा से जल्द ही अब कोरोना महामारी से भारत को मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी गगन नामदेव,  जिला उपाध्यक्ष विनय शर्मा , गौरव भारद्वाज, गढ़वाल प्रभारी धीरज शर्मा, जिला मीडिया...

15 हजार का शातिर इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

15 हजार का शातिर इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार  मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। पुलिस अधीछक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये गए अभियान के क्रम में आज शक्तिनगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा शातिर बदमाश मो0 इश्तियाक कुरैशी पुत्र मो0 मुम्ताज कुरैशी निवासी वार्ड नं0 -03 मेन मार्केट ग्रीन ग्रेड बस स्टैंड सिंगरौली, थाना मोरवा, जिला सिंगरौली को शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड गिरफ्तार कर किया गया।वांछित अभियुक्त पर 15000 का इनाम भी घोषित था।वांछित अभियुक्त के पास से 01 पिस्टल अदद व 02 जिन्दा कारतूस अदद.32 बोर बरामद किया गया।स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0 11/2020 धारा 379,411,419,420,467,468 भा0द0वि0 व 3(2) लोक सम्पति क्षति निवारण अधि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

लो आ गया राफेल

लो आ गया राफेल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। फ्रांस से उड़कर राफेल विमानों पहली खेप आज भारत पहुच रही है। चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर पिछले कुछ समय से बढ़ी हुई तनातनी के मद्देनजर, इन विमानों का भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होना, बेहद खास माना जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो राफेल विमान उपमहाद्वीप में शक्ति संतुलन साधने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। बात कई साल पहले की है, तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी। मेरी नियुक्ति उस समय जिस स्क्वाड्रन के साथ थी वह देश की पश्चिमी सीमा की सुरक्षा में तैनात हुआ करता था। तत्कालीन भारत सरकार की 126 राफेल विमानों की डील फ्रांस के साथ आखिरी चरणों पर थी, विलंब भले हो रहा था पर कार्य प्रगति पर था। इसी प्रगतिशील कार्य के बीच राफेल जंगी जहाजों का एक बेड़ा मध्य पूर्व एशिया के एक नेवल फ्रेंच बेस से भेजा गया। इन विमानों को हमारी वायु सेना के साथ अभ्यास करना था, ताकि इसकी क्षमताओं से हम अवगत हो सकें। देखने मे बेहद छोटे, ये आसमानी परिंदे जब हमारे हवाई इलाके में हमारे ही सुखोई 30 के साथ कलाबाजियां खाते, तो व...

तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार की ली जान जोरदार टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल 

तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार की ली जान जोरदार टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल  मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया   सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरी मोड़ पर चौराहे पर आज सुबह दो युवक अपने घर तुर्रा से बीना एन0सी0एल0 परियोजना में जा रहे थे।तेज रफ्तार डम्फर बीना - शक्तिनगर की ओर जा रही थी।तेज रफ्तार डम्फर द्वारा बाइक सवार को रौदते निकल गया। जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रेणुकूट तुर्रा का निवासी बताया जा रहा है।युवक का नाम कौशल दुबे बताया जा रहा है।वही दूसरे युवक का अभी तक पुष्टि नहीं हुई।स्थानीय लोगों द्वारा चौकी इंचार्ज को सूचना दिया गया। आनन फानन में मौके पर रेनूसागर चौकी इंचार्ज अरशद खान पहुंचे तत्काल घायल युवक को नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया।

योगी सरकार में सड़कों की हालत  गड्ढ़ा मुक्त के बजाय गड्ढ़ा युक्त - डॉ रवि गोंड बड़कू, पूर्व सपा प्रत्याशी,ओबरा विधानसभा

योगी सरकार में सड़कों की हालत  गड्ढ़ा मुक्त के बजाय गड्ढ़ा युक्त - डॉ रवि गोंड बड़कू, पूर्व सपा प्रत्याशी,ओबरा विधानसभा राकेश कुमार सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र ।खराब टूटी क्षतिग्रस्त और गढ्ढो में तब्दील सड़को के कारण आय दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर संबंधित विभाग पर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के ओबरा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ रवि गोंड़ बड़कू ने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है गड्ढा मुक्त सड़क के नाम मात्र खाना पूर्ति का कार्य हुआ है ऐसा लगता है कि सड़क मरम्मत का कार्य सिर्फ कागजो में रह गया है क्यों कि जिले की ज्यादातर सड़के सहित अनपरा शक्तिनगर और अनपरा रेनुकूट मुख्य मार्ग आज पिछले 2 साल से क्षतिग्रस्त हो गढ्ढो में तब्दील होकर रह गया जिसके कारण आय दिन सड़क हादसों में वृद्धि हो रही लोग दुर्घटना में चोटिल हो रहे कइयों की जान चली गई , आय दिन अधिकारियों का दौरा भी इन्ही रास्तों से होता हैलेकिन फिर भी जिमेदार अधिकारियों की आंख नही खुल रही , वही अनपरा शक्तिनगर मार्ग पर कल जहा सड़क किनारे गड्ढे में बोलेरो गिर गई थी  वही आज सुबह मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में पिपरी निवासी एक य...

       सीओ साहेब... अब आप देना बयान मान्यता प्राप्त पत्रकारो को, हम लोकल हैं, इनकी आवाज तो उठायेगे जरूर, मर गया पीड़ित अब तो करलो गिरफ्तार अपराधियो को

सीओ साहेब... अब आप देना बयान मान्यता प्राप्त पत्रकारो को, हम लोकल हैं, इनकी आवाज तो उठायेगे जरूर, मर गया पीड़ित अब तो करलो गिरफ्तार अपराधियो को   उड़द के खेत मे बेल घुसना बन गया मौत का कारण, पुलिस की लेट लतीफी जारी, नही हुई अब तक कोई गिरफ्तारी                                 कन्हैयालाल यादव लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  रामपुर बरकोनियां । सोनभद्र के रामपुर थाना क्षेत्र के गिरीयां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए तथा एक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बतादें कि मंगलवार की दोपहर में उड़द के खेत में बैल चले जाने को लेकर एक पक्ष के राधेश्याम उर्फ भुम पुत्र रामनरेश, पप्पू पुत्र रामनरेश, बिमलेश पुत्र रामजन्म,बिरेन्द्र उर्फ बिन्दु पुत्र रामधारी,बहादुर पुत्र रामदूलारे,राजकुमार पुत्र रामजन्म, अर्जुन पुत्र रामनरेश, हीरालाल पूत्र रामसखी।     दुसरे पक्ष के मुनीम यादव, महेंद्र यादव,जोगिंदर यादव, हीरालाल यादव के बीच मारपीट ...

निजी कारखाने में सिलेंडर फटने से एक संविदा श्रमिक की मृत्यु और साथी गंभीर रूप से घायल 

निजी कारखाने में सिलेंडर फटने से एक संविदा श्रमिक की मृत्यु और साथी गंभीर रूप से घायल  मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।हिंडालको कारखाने में राडिग रूम के पास दो संविदा श्रमिकों की सिलेंडर फटने से दुर्घटना हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई और साथ में काम कर रहे रामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए है।यह दोनों लोग आर0के0 ब्रदर्स में कार्यरत हैं। गंभीर रूप से घायल रामनारायण को हिंडालको हॉस्पिटल के एंबुलेंस से इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया।

वाह प्रधान जी वाह, सेनिटाइज़र मशीन का तो गजब प्रयोग है आपका, डीएम सोनभद्र साहब आपके  प्रधान जी तो इनाम के हकदार

वाह प्रधान जी वाह, सेनिटाइज़र मशीन का तो गजब प्रयोग है आपका, डीएम सोनभद्र साहब आपके  प्रधान जी तो इनाम के हकदार ग्राम सभा को सेनिटाइज़ करने की मशीन से धो रहे है ट्रैक्टर और टेंपू  सरईगढ़ ग्राम प्रधान सरकारी सामान को कर रहे निजी उपयोग मे सड़क और विकास को तो यह सेनिटाइज़ कर पचा गये है वो नही है इनका एजेंडा   अरविंद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सरईगढ़,सोनभद्र। कहते है गाँव जितने मजबूत होगे भारत देश उतना ही समृद्ध। और शायद आत्मनिर्भर भारत का नारा सरईगढ़ ग्राम प्रधान को अच्छा लग गया। इतना अच्छा कि अब यह सरकार द्वारा दी गई कोरोना से बचाव की सेनिटाइज़र मशीन को आत्म निर्भर बनाते हुए ट्रैक्टर व टेम्पो धोने मे प्रयोग कर रहे है। क्योकि सेनिटाइज़ करेगे भी क्या? सड़के तो कीचड़ से पहले ही सेनिटाइज़ है और उसको बनाना इनके एजेण्डे  मे नही।रही बात योगी जी के सपनो का गाँव बनाने के लिये तो वो यह अपना विकास करके वो पूरा कर रहे है। सोनभद्र के नगवा ब्लाक थाना रायपुर के सरईगढ़ ग्राम सभा की इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं यह मशीन ग्राम प्रधान को सेनीटाइजर करने के लिए मिली थी। जो सैनिटाइजर करने...

चंद्रकांता के अमर प्रेमगाथा की भूमि विजयगढ़ किले मे प्राचीन हनुमान जी व गणेश भगवान की मूर्ति को तोड़ने पर शिव सेना ने सौपा ज्ञापन,इस घटना का जबरदस्त विरोध

चंद्रकांता के अमर प्रेमगाथा की भूमि विजयगढ़ किले मे प्राचीन हनुमान जी व गणेश भगवान की मूर्ति को तोड़ने पर शिव सेना ने सौपा ज्ञापन,इस घटना का जबरदस्त विरोध प्रभा पांडेय लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित प्राचीन भगवान हनुमान जी व गणेश जी की मूर्ति को  क्षतिग्रस्त  कर दिया गया है। आज शिव सेना का प्रतिनिधि मंडल ने सदर विधायक जी को ज्ञापन सौपा । जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने कहा जहाँ एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रखी जा रही है वही हमारे जनपद सोनभद्र में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर सदियों पुरानी विजयगढ़ दुर्ग स्थित अति प्राचीन मंदिर की चहारदीवारी यज्ञ मंडप बरामदा तोड़ दिया गया। जिससे आम जनमानस में आक्रोश फैला हुआ है  हम जिला प्रशासन के इस कृत्य का विरोध करते हैं विजयगढ़ दुर्ग जितना ही ऐतिहासिक उतना ही पौराणिक महत्व है इस पर स्थित राजभवन रानीमहल कचहरी मुख्य द्वार स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने हैं विजयगढ़ दुर्ग तमाम ऐति...

जनपद पर कोरोना का साया ,आज फिर मिले 29 कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुँची 485 पार

जनपद पर कोरोना का साया ,आज फिर मिले 29 कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुँची 485 पार   मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।जनपद में आज फिर बड़ी संख्या में मिले 29 कोरोना संक्रमित मरीज।जनपद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुची 485 पार।दुद्धी व म्योरपुर ब्लाक के अधिकतर संक्रमित मरीजों में कई चिकित्सक शामिल।स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट एरिया को सील करने की कार्यवाही में जुटा।सी0एम0ओ0 एस0के0 उपाध्याय ने की पुष्टि।

भारत की भूमि से मैं गांधी बोल रहा हूं प्रियंका

भारत की भूमि से मैं गांधी बोल रहा हूं प्रियंका सारा मलिक :स्वतंत्र पत्रकार स्तंभकार :हस्तक्षेप डॉट. कॉम ., पॉलिटिक्स वाला ,महाकौशल हिंदी दैनिक ,प्रजातंत्र हिंदी दैनिक, संवाद डॉट .कॉम। प्रियंका गांधी के नाम खुला खत।   महासचिव कांग्रेस प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश। भारत की भूमि से मैं गांधी बोल रहा हूं, क्योंकि भारत की भूमि के हर कण और भारत के जन मानस में विद्यमान हूं । देश को प्रजातंत्र के रूप में स्थापित करने का  मेरा यह संघर्ष अनवरत चला और चलता रहेगा ।  मैं हर दौर में ,हर पीढ़ी से अपेक्षाएं रखता हूं ,सरोकार की ,सुधार की ,सर्व हित की ,सर्व कल्याण की । मैंने नफरत और शोषण के खिलाफ हमेशा उन ताकतों का विरोध किया है जिनमें सांप्रदायिक या पूंजीवादी दृष्टिकोण व्यापत रहा। आज फिर वर्तमान में भारत की दशा देखकर मेरी आत्मा कराह  रही है ! साम्प्रदायिकता  फिर से अपने विकराल रूप को  सामने ला रही है !       मैं जनसेवा के दायित्वों को व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं में बदलते हुऐ देख रहा हूं ।  सत्ता ने जनता से विमुख हो  'व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं' को ...

वन प्रशासन डाल डाल तो खनन माफिया पात पात

वन प्रशासन डाल डाल तो खनन माफिया पात पात   ग्रामीणों ने अवैध खनन कारोबारी का भंडाफोड़ किया बालू लोड ट्रैक्टर को रंगे हाथों पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बखरिहवा,सोनभद्र ।स्थानीय थाना बीजपुर के वन क्षेत्र जरहा के अंतर्गत लीलाडेवा गांव के ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग द्वारा छापामारी गयी जिसमें बालू लोड ट्रैक्टर रंगे हाथों पकड़ा गया। वन विभाग की टीम को देखते ही चालक फरार हो गया। राजस्व एवं पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को समझते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया था । जिसमें वन विभाग के डिप्टी रेंजर, वन दरोगा, एवं वनरक्षक  मौके पर पहुंच ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर वन क्षेत्र कार्यालय पर खड़ा कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक वन अधिनियम के तहत मामले की जाँच की जा रही है।

आशीष कुमार गुप्ता बने बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति सोनभद्र के जिलाध्यक्ष

आशीष कुमार गुप्ता बने बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति सोनभद्र के जिलाध्यक्ष   प्रभा पांडेय लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। सर्व शिक्षा एवं शिक्षा का अधिकार को बढ़ावा देते हुए बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति समाज हित हेतु अनेकों कार्य करती है। सोनभद्र जिला से संस्था ने जिलाध्यक्ष के पद आशीष कुमार गुप्ता की नियुक्ति की है। वही संस्था ने 2 और पदों पर अधिकारियों को मनोनित किया है। जिसमें जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र चन्द्रवंशी तथा जिला महासचिव कालीचरन को नियुक्त किया गया है।  नवनियुक्त बहुआयामी शिक्षा तकनीकी और अनुसंधान समिति के सोनभद्र जिलाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोनभद्र जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांवो से अधिकतर बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना हमारा प्रथम दायित्व है, संस्था के द्वारा चलाये जा रहे उपक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बढते कोरोना संक्रमण के वजह से विद्यालयी सेमिनार नही हो पाएंगे परन्तु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से काफी सारे एजुकेशनल अवेयरनेस कार्य किये जायेंगे। वहीं ...

जनपद मे आज फिर दूसरी बार मिले 20 कोरोना पॉजिटिव,आज कुल संख्या हुवी 35,संख्या पहुँची 456 पार

जनपद मे आज फिर दूसरी बार मिले 20 कोरोना पॉजिटिव,आज कुल संख्या हुवी 35,संख्या पहुँची 456 पार   मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।जनपद में आज फिर दूसरी बार रिपोर्ट मे बड़ी संख्या में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।रॉबर्ट्सगंज,शक्ति नगर, दुद्धी मे 01, म्योरपुर मे 12 और चोपन मे 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या पहुची 456 पार।जनपद मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप।स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट एरिया को सील करने की कार्यवाही में जुटा।सी0एम0ओ0 एस0के0 उपाध्याय ने की पुष्टि।

35 लाख अवैध शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

35 लाख अवैध शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार    मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। अन्तर्प्रान्तीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश 468 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमती 35 लाख के साथ) व 01अदद फार्चूनर (कीमती पतीस लाख), 02 अदद कन्टेनर ट्रक (कीमती चालीस लाख) पॉच नफर अभियुक्त गिरफ्तार व अवैध शस्त्र बरामद विगत कई माह से आसूचना प्राप्त हो थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार में शराब बन्दी के कारण अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार प्रान्त में की जा रही हैं । इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु श्री आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के क्राईम को विशिष्ट निर्देश दिये गये । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राम आशीष यादव के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अधक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । दिनांक 26.07.20202 को इस टीम को सूचना मिली कि तस्कर द्वारा दो कन्टेनर ट्रक से भारी मात्रा में अव...

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को मोबिलाइट टेक्नो. में मिली नौकरी

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को मोबिलाइट टेक्नो. में मिली नौकरी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा । संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दिल्ली स्थिति प्रतिष्ठित कंपनी मोबालाइट टेक्नोलॉजी में बड़ी संख्या में नौकरी मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोराना महामारी के चलते देश में पैदा हुए रोजगार संकट के दौरान विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढ़ाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है। मोबिलाइट टेक्नोलाजी की एचआर हेड लक्ष्य जया ने बताया कि मोबिलाइट टेक्नोलाजी एक प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बीओटीएस, मोबाइल और वेब डवलपमेंट के लिए काम करती है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के छात्र-छात्राओं का चयन एक निर्धारित योग्यतापरक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ। विवि के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता परिचय देकर इंटरव्यू क्वालीफाई किया है। इन सभी बच्चों को आफर लैटर दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के एमसीए, बीसीए, बी.टेक कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा कंप्यूटर साइस के विद्यार्थियों का चयन किया गया है...

पुलिसकर्मियों पर किए गए हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार 

पुलिसकर्मियों पर किए गए हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा। ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के समीप पैसे के लेनदेन के विवाद की जांच करने गए पुलिसकर्मियों पर तीन दबंगों द्वारा शनिवार को हमला बोल दिया गया था ।हमले में ओबरा थाना के दो सिपाही विनोद तिवारी व सुदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे इस मामले में पुलिस में शिवलाल लालचंद व इंद्रदेव के खिलाफ धारा 307,332,356 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह ने रविवार की सुबह  11:00 बजे शारदा मंदिर के पास से लालचंद यादव पुत्र राम निहोर यादव निवासी ओबरा डैम रेलवे स्टेशन को गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।साथ ही यह बताया की अन्य दोनों अपराधियों की तलाश जारी है और जल्दी उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

सावधान कानपुर👉 आखिर इस मैगी पॉइंट का कौन है सरपरस्त

सावधान कानपुर👉 आखिर इस मैगी पॉइंट का सरपरस्त कौन दीपक कुमार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  कानपुर ।थाना  कोहना  चौकी गंगा वैराज   से चंद कदम दूरी पर साहिल मैगी प्वाइंट में लोग बिना मास्क के घूम रहे है और लॉक डाउन की खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां।  जब लॉकडाउन के चलते सारी  दुकाने मैगी प्वाइंट बंद करने के आदेश हैं तो आखिर गंगा बैराज पर मैगी प्वाइंट किस की सरपरस्ती पर चल रही  हैं? यह बड़ा सवाल है।  आखिर पुलिस का ध्यान इनकी और क्यों नहीं जाता? क्यों लोग खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं? आखिर इन दुकानदारों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई ? आखिर ऐसी क्या  वजह है जो यह दुकानदार लॉक डाउन का क्यों नहीं कर रहे हैं पालन? यह सब सवाल पुलिसिया तन्त्र का अपना सरपरस्ती मे चलने वाली अलग सत्ता है। इस खबर को देखने के बाद शायद पुलिस ऐक्शन मे आये और लोगो की सुरक्षा मे कुछ कदम आगे बढ़े।

जनपद में आज फिर मिले 11 कोरोना पॉजिटिव

जनपद में आज फिर मिले 11 कोरोना पॉजिटिव   मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी।जनपद में तेजी से बढ़ रहा है कोरोनावायरस मरीजो की संख्या।आज फिर मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज।रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी और रेनूकूट में मिले मरीज।कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या पहुंची 421 पार।स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट एरिया को सील करने की कार्यवाही में जुटा। सी0एम0ओ0 एस0के0 उपाध्याय ने की पुष्टि।