सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फैशनटीवी ने लखनऊ (यूपी) में पहला, प्रीमियम एफ-सैलून लॉन्च किया

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ, 31 मई 2024:  दुनिया का सबसे बड़ा फैशन और लाइफस्टाइल मीडिया टेलीविजन चैनल, फैशनटीवी (FashionTV) ने लखनऊ में अपने पहले "एफ-सैलून बाई फैशनटीवी" की पेशकश की है। फैशनटीवी की पहुंच 196 देशों में है और इसके 2 बिलियन से अधिक दर्शक हैं। लखनऊ में यह सैलून पत्रकारपुरम में, सहारा प्लाज़ा के सामने, गेट नंबर 2 पर स्थित है। यह पहला प्रीमियम एफ-सैलून, फैशनटीवी, त्रिलैक कॉर्प के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि त्रिलैक कॉर्प वेलनेस और ब्यूटी इंडस्ट्री में एक नया और तेजी से उभरता हुआ नाम है। इस प्रीमियम एफ-सैलून में बाल, सौंदर्य, त्वचा, नेल आर्ट, मैनीक्योर और पेडीक्योर सर्विसेज की एक वाइड रेंज उपलब्ध है, और यह सब कुछ "एफ-सैलून बाई फैशनटीवी" के शानदार और प्रीमियम इंटीरियर के भीतर मौजूद है। इस अवसर पर बात करते हुए, फैशनटीवी के प्रबंध निदेशक, श्री काशिफ खान ने कहा, "हमें वेलनेस और सौंदर्य उद्योग में एक नए और डायनमिक प्लेयर, त्रिलैक कॉर्प के साथ साझेदारी में अपना पहला प्रीमियम एफ-सैलून लॉन्च करने की घोषणा करते हुए अपार खुशी ह

श्मशान भूमि से कोली शेट्टी शिवकुमार ने गौरक्षार्थ वोट करने हेतु काशीवासियों से किया मार्मिक अपील

   लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   वाराणसी:  वाराणसी संसदीय क्षेत्र से गौमाता के रक्षा हेतु चुनाव लड़ रहे गौ गठबंधन समर्थित युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार ने काशी के पवित्र श्मशान भूमि से गौ माता को बचाने हेतु काशीवासियों से इस चुनाव में वोट करने की मार्मिक अपील की। काशी के पवित्र श्मशान भूमि मणिकर्णिका से काशीवासियों को जारी अपने सन्देश में हैदराबाद निवासी गौभक्त सांसद प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार ने कहा कि हर सनातनी का अंतिम भौतिक यात्रा इस श्मशान भूमि से ही समाप्त होता है।इस स्थान पर पहुचने से पहले हर सनातनी कुछ न कुछ ऐसा पूण्य कार्य करना चाहिए जिससे वो भगवान से नजर मिला सके।और भारत भूमि में कट रही सर्वदेवमयी गौमाता के रक्षा हेतु वोट करके हर काशीवासी अनंत अक्षय पूण्य आसानी से अर्जित कर सकता है।धरती माता का भोजन गौमूत्र और गोबर है।लेकिन हम सब धरती माता को गौरक्त पिला रहे हैं।जिससे प्रकृति भी रूष्ट है इसी कारण वर्तमान समय मे भीषण गर्मी पड़ रही है।अगर अब भी हम लोग गौमाता के रक्षा हेतु कृतसंकल्पित होकर ठोस कदम नही उठाए तो भीषण प्राकृतिक

रोहडू बाजार में दूषित पानी की समस्या

  सुरेंद्र पाप्टा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया समस्या का विवरण: रोहडू बाजार में सिवरेज का गंदा पानी नदी में बिना ट्रीटमेंट किए ही पानी बहा दिया जाता है। कई जगह पाइप लीकेज, ओवरफ्लो और चैंबर लीक की समस्या के कारण मल मूत्र वाला पानी सड़कों और गलियों में फैल गया है। यह समस्या पिछले 8 साल से बनी हुई है, अब विकराल रूप लेने जा रही है  और इसका समाधान आज तक नहीं किया गया है। इस समस्या से लगभग 100,000 की आबादी प्रभावित हो रही है।   संभावित स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं: दूषित पानी के संपर्क में आने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।और यहां पर रहने वाले आदमी को कभी ना कभी अपने जीवन काल में इन सभी बीमारियों का सामना करना पड़ता है  जिसका मूल कारण है प्रदूषण जल स्रोतों में इनमें प्रमुख बीमारियां और संक्रमण शामिल हैं: मानव संबंधी बीमारियां: टाइफॉइड और हैजा: दूषित पानी पीने से ये बैक्टीरियल संक्रमण होते हैं। डायरिया और डाइसेंट्री: इनफेक्शन की वजह से दस्त और पेट दर्द की समस्याएं। हिपेटाइटिस ए और ई: वायरस से संक्रमित पानी के कारण। चमड़े संबंधित बीमारियां: स्किन रैश और डर्मेटाइटिस: दूषित पानी के संप

एमवे इंडिया के पावर ऑफ 5 प्रोग्राम ने बाल कुपोषण को दूर करने में प्राप्त की उल्लेखनीय सफलता

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गाँव - विश्व पोषण दिवस के अवसर पर, स्वास्थ्य और कल्याण की अग्रणी कंपनी एमवे इंडिया ने अपने अग्रणी पोषण कार्यक्रम, पावर ऑफ़ 5 के प्रभाव पर रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में बच्चों में हीमोग्लोबिन (एचबी) के स्तर में वृद्धि के साथ एक महत्वपूर्ण सुधार दिखाया गया है, जिसमें 54 प्रतिशत से अधिक आयरन की कमी वाले बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए हैं। एक स्वस्थ राष्ट्र को बढ़ावा देने और बचपन के कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम ने पोषण शिक्षा और हस्तक्षेप के माध्यम से 1,00,000 बच्चों सहित 5,00,000 से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय रूप से, अकेले 2023-24 में, यह बच्चों, माताओं, देखभाल करने वालों सहित 3,70,000 से अधिक व्यक्तियों तक पहुँचा, जो पिछले वर्ष से भी ज्यादा है। उचित पोषण के लिए एमवे की अटूट प्रतिबद्धता समुदायों को सशक्त बना रही है और एक पोषित भारत का निर्माण कर रही है। एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री रजनीश चोपड़ा ने कहा कि पावर ऑफ 5 कार्यक्रम बाल कुपोषण के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करने के लिए ह

फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 38.83 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू खुला

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़:  कृषि वस्तुओं के व्यापार और कांट्रैक्ट फार्मिंग सर्विसेज देने वाली गुजरात आधारित कंपनी फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 38.83 करोड़ का राइट्स इश्यू 24 मई, 2024 को खुल गया है। इश्यू के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, कंपनी की विस्तार योजनाओं में पूंजी लगाने और सामान्य कॉर्पाेरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु किया जाएगा। राइट्स इश्यू के तहत 24 मई, 2024 को बंद भाव 7.50 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले 3.58 रुपये का भाव तय किया गया है और राइट्स इश्यू 11 जून 2024 को बंद हो जाएगा। कंपनी 3.58 प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर 1 रुपए फेसवैल्यू के नगद 10,84,50,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी। प्रस्तावित राइट्स इश्यू के लिए (रिकॉर्ड तिथि - 13 ok, 2024 को इक्विटी शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 1 पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये के फेसवैल्यू के 3 राइट्स इक्विटी शेयर) राइट्स एंटाइटेलमेंट अनुपात 3:1 पर तय किया गया है । ऑन-मार्केट राइट्स एंटाइटेलमेंट के त्याग की अंतिम तिथि 5 जून, 2024 है। कंपनी इश्यू से प्राप्त

पुरानी गारंटियाँ पूरी नहीं, फिर ठगने आईं प्रियंका: अनुराग ठाकुर

कांग्रेस गठबंधन राज्यों में महिला उत्पीड़न पर प्रियंका चुप क्यों: अनुराग ठाकुर प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल प्रदेश:  हमीरपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की रैली के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी यहाँ मंच से कई नई गारंटियों की घोषणा तो कर दी मगर पुरानी गारंटियाँ अभी तक क्यों पूरी नहीं हुई इसके बारे में क्यों जवाब नहीं देतीं?  प्रियंका गांधी पुरानी गारण्टियाँ बग़ैर पूरी किए फिर हिमाचल की जनता को ठगने आ गईं। सुक्खू और राहुल गांधी झूठी गारंटियां देते देते थक गए तो अब प्रियंका गांधी को हिमाचलियों को दुबारा ठगने भेजा है। हमीरपुर और हिमाचल की माताएं बहनें बड़ी आस लगा के बैठी थीं कि शायद प्रियंका गांधी 16 महीने पहले किए अपने ₹1500 प्रति महीने के वादे पर कुछ बोलेंगी परंतु प्रियंका गांधी ने उस ओर कुछ ना बोलकर और नए-नए झूठे वादों की लिस्ट थमा दी है। 16 महीने से खुद को ठगा महसूस कर रही जनता अब आक्रोशित हो चुकी है और 1 जून को हिमाचल से कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने के लिए वोट करने

माउंट एवरेस्ट फतेह करने पर मनाली की रमा ठाकुर का मनाली में जोरदार स्वागत

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली:  विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मनाली की रमा ठाकुर को मनाली पहुंचने पर जोरदार इस्तकबाल हुआ। भारी संख्या में मालरोड़ पहुंचकर रमा को फूल मालाओं से लाद दिया। अपने घर मे ऐसा स्वागत देख वह भावुक हो गई। बारी बारी गके मिल सबका अभिवादन किया। इस दौरान उसकी आंखें छलक गई।  गौरतलब है कि रमा 37 वर्ष की उम्र में एवरेस्ट फतह करने वाली हिमाचल की पहली महिला बनी है। 23 मई की सुबह रमा ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया। रमा ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। रमा का कहना हैं कि मनाली में महिलाएं 30 की उम्र के बाद पर्वतारोहण छोड़ देती है। उसने इस उम्र में एवरेस्ट जाने का उनका मकसद मनाली की महिलाओं को पर्वतारोहण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने महिला संदेश देते हुए कहा कि  आइए हिम्मत करिए और मेरा रिकार्ड तोड़िये। आप सब यह कर सकते हो। गौरतलब है कि पिछले 17 सालों से पर्वतारोहण के क्षेत्र में कई सफलताएं हासिल कर चुकी मनाली की रमा ठाकुर ने माउंट एवरेस्ट को फतह करने में कामयाबी हासिल की है। उसकी इस उपलब्धि से मनाली में खुशी की लहर है। समाजसेवी एवं कांग्रे

मोदी व धामी के नेतृत्व मे देश और प्रदेश कर रहा उन्नती:संजीव चौधरी

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड नम्बर तेहरा नवोदय नगर का दोरा किया जनता ने राम मन्दिर के पास सुखी नदी मे जाने वाले नाले को बीच मे ही रोके जाने और स्ट्रीट लाइट की समस्या मुख्यता बताई सभी समस्याओ के लिए संजीव चौधरी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से मुलाक़ात कर एक पत्र सोपा और समस्याओ के समाधान की माँग उठाई । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने चहुमुखी विकास किया है और राज्य की जनता को बिना भेद भाव के आगे बढ़ाने का कार्य किया है नगर पालिका शिवालिक नगर में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व रानीपुर विधायक आदेश पालिका बोर्ड ने काफ़ी विकास किया है कुछ छोटी छोटी समस्या बची हुई है उनका भी जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा नवोदय नगर मे नाला और स्ट्रीट लाइट और बरसात मे सुखीनदी के कटान की समस्या को जल्दी हल किया जाएगा और नगर पालिका शिवालिक नगर को विकसित पालिका बनाया जाएगा चौधरी ने कहा की मोदी व धामी के नेतृत्व मे आज देश और प्रदेश उ

भाजपा के प्रत्याशी मोदी की गारंटी पर लड़ रहें है चुनाव :- कुनाल चौधरी

   राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली:  कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के विधायक कुनाल चौधरी ने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशी मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ रहे हैं।  कंगना के पास कोई विजन नही है। विक्रमादित्य के पास विजन है। जो उन्होंने नामांकन के दिन ही जनता के समक्ष रखा है। कंगना शब्दों का चयन ठीक से करे। उन्होंने शहीदों का अपमान किया है। भाजपा सिर्फ देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने के लिए चुनाव जीतना चाहती है। वह मनाली में ब्लॉक कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में बतौर विस प्रभारी बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की कुल्लू और मंडी में रैली होगी। इंडिया गठनबन्धन ने न्याय पत्र रखा है। हर वर्ग से मिलकर इसे तैयार किया गया है। विक्रमादित्य के परिवार ने प्रदेश को संभारने का काम किया है। बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। नारी को एक लाख साल का दिया जाएगा। देश मे सामाजिक और आर्थिक न्याय देने का काम कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही करेगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हरिचन्द शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी 11 बजे रैली को संबोधित करेगी। मनाली विधानसभा से लगभग 10 हजार लोग जाए

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ऑस्ट्रेलिया द्वारा मेलबर्न में विधायकों का सम्मान

नरेंद्र सिंह लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  मथुरा:  ऑस्ट्रेलिया आगमन पर आज राजस्थान के राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा एवं नगर पूर्व विधायक वाजिब अली के साथ मेलबर्न में संगोष्ठी का आयोजन किया। एवं उनका सम्मान किया राजस्थान के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करी गई| इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ऑस्ट्रेलिया (राजस्थान चैप्टर) के वाइस प्रेसिडेंट रवि शर्मा ने बताया। कार्यक्रम में बड़े भाई कीर्ति कुमार शर्मा, इम्तियाज भाई साथी दीपक कुक्कड़ ,वीरेंद्र खटाना, जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

चुनाव ड्यूटी पर हुई मौत, पंद्रह लाख का मिलेगा मुआवजा

    अरूप सामल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कटक । शनिवार ; 25 मई को ओड़िशा में तीसरे चरण ( देश में छठा चरण ) का मतदान संपन्न हुआ । मतदान के दौरान कटक में एक दुःखद घटना घटित हुई ,  सुजाता मित्र नामक महिला जो विधान सभा क्षेत्र 90- बाराबती कटक बूथ नंबर 114 में चुनाव मतदान अधिकारी के रूप में कार्यरत थी , तबियत बिगड़ने से निधन हो गया । सुजाता मित्र के पति ने बतलाया कि तबियत ठीक नहीं होने की वज़ह से उसने इलेक्शन अधिकारी से छुट्टी के लिए बहुत अनुरोध किया था लेकिन उनकी बात को नजरंदाज किया गया ।  पोलिंग स्थान पर एम्बुलेंस उपलब्ध नही थी , ना ही इमरजेंसी के लिए कोई मैडिकल सुविधा या मेडिकल ऑफिसर ।महिला को 15 लाख आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

दो बाइक की टक्कर, घायल बाइक सवार को नहीं मिली एम्बुलेंस

अरूप सामल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कटक ।   42- मौजा ब्रिज पर दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया , सिर के पिछले हिस्से पर गहरी चोट लगी । 108 नंबर पर कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई , तो आखिरकार 42-मौजा थाने से पीसीआर भेजने का अनुरोध किया गया । टक्कर मारने वाला बाइक सवार वहां से भाग गया , अब तक पहचान नहीं हो पाई हैं ।

बच्चों को दूध, शर्बत बिस्कुट बांटकर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार ने मनाई बुद्ध पूर्णिमा

  नरेंद्र सिंह लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   मथुरा । श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार द्वारा  बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल में पढ़ने वाले बहुत ही जरूरत मंद बच्चों के निमित्त शुद्ध दूध ,अमूल गोल्ड दूध का मिल्क रोज शरबत व बिस्कुट इत्यादि वितरित किए गए, बच्चो ने झिक पेट शरबत का आनंद।लिया, सबसे पहले श्री जी के चित्रपट पर फूल माला, तिलक, धूप दीप अर्पित किए गए,उसके उपरांत सभी को पटका पहना कर,तिलक लगा कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्था का मूल मंत्र है नर सेवा नारायण सेवा,हम सदेव बहुत ही जरूरत मंद लोगो की सेवा में सदेव तत्पर रहते हैं,आज के प्रोग्राम के मुख्य मनोरथी थे, मनेंद्र शर्मा, और सुनील शर्मा जी, संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि गर्मी बहुत ही ज्यादा पढ़ रही है,आप लोग एसी में बैठे हैं,ओर लाखो बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रहते हैं,आप अपनी अपनी सामर्थ अनुसार जरूरतमंदों की सेवा अवश्य करें,ये धर्म संगत भी है,इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश गौड़ रामायणी ने कहा कि हम एक भजन संध्या वृद्ध आश्रम मे

किन्नौर: एकलव्य प्रवेश परीक्षा 2024 में गांव पांगी के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन

  अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया किन्नौर:  एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय  के प्रवेश परीक्षा 2024 में गांव पांगी के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन । गांव पांगी  के सरकारी विद्यालय से चार चार छात्रों का मेरिट में स्थान ।  इस प्रवेश परीक्षा में भविष्य नेगी सुपुत्र श्री विद्या चंद्र , ने पूरे जिला किन्नौर में 93/100 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और साथ ही साथ प्रियांशु जेकटा सुपुत्र संजीव कुमार , मेहक भंडारी सुपुत्री श्री मदन सिंह  एवं आरभ नेगी सुपुत्र श्री किरण कुमार ने मेरिट मे स्थान प्राप्त किया है । इस  पर केंद्र मुख्य शिक्षक श्री हिशे  कर्मा जी ने समस्त ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह विद्यालय के अध्यापकों और अभिभावकों द्वारा छात्रों पर मेहनत की जा रही है और  छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है उसी के परिणाम स्वरुप पिछले 10 सालों से छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रवेश परीक्षा में चयनित होते आ रहे हैं  और गांव का  नाम रोशन कर रहे हैं । अलग-अलग खेल कूद प्रतियोगिताओं व अन्य गतिविधियों में भी छात्रों ने राज्य स्तर पर अपना लोहा बनवाया है । जिसके तहत पिछले वर्ष खे

वीवो ने वीवो वाई200 प्रो 5जी स्मार्टफोन पेश किया

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़ - इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, वीवो ने अपने प्रीमियम वाई सीरीज पोर्टफोलियो में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई200 प्रो 5जी पेश किया। सेगमेंट के सबसे पतले 3डी-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ - वीवो वाई सीरीज़ में पहली बार एक एक्साम्प्लारी कैमरा सेटअप और एफिशिएंट परफॉरमेंस कैपेबिलिटी  के साथ, यह स्मार्टफोन यूजर्स को एक शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। वाई200 प्रो 5जी का एक आकर्षक डिज़ाइन है और यह दो शानदार रंगों - सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक में उपलब्ध होगा। 24,999 रूपये की कीमत वाला, वाई200 प्रो 5जी में केवल एक 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा और यह आज से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक आदि का उपयोग करके स्मार्टफोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 2500 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है, या प्रति दिन 45 रुपये पर बिल्कुल नया वाई200 प्रो 5जी खरीदने के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं, इसी के साथ वी-शील्ड प्रोटेक्शन जैसे अति

दयाल ऑप्टिकल्स ने चण्डीगढ़ में अपना पहला स्टोर खोला

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़:  लक्जरी आईवियर उद्योग में अग्रणी नाम दयाल ऑप्टिकल्स ने चण्डीगढ़ में अपने पहले स्टोर के लॉन्च के साथ पंजाब में अपने विस्तार की घोषणा की है। शहर के बीच सेक्टर 8 में स्थित शोरूम एक आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन में तैयार किया गया है, जो शानदार खरीदारी अनुभव, पर्सनाइलज्ड सर्विस और हाईएण्ड आईवियर का एक व्यापक चयन करने की सुविधा प्रदान करता है जो विभिन्न प्रकार की पसंद और स्टाइल्स में उपल्ध होंगे। इस दिल्ली के बाहर इस स्टोर को खोलने के पीछे की प्रेरणा को साझा करते हुए दयाल ऑप्टिकल्स के निदेशक सर्वेश कालरा ने बताया कि जब भी दिल्ली एनसीआर से बाहर विस्तार की बात आती थी तो चण्डीगढ़ हमेशा मेरे दिमाग में रहता था। हमारे दिल्ली स्टोर्स में पंजाब से बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं, जिससे हमारा अगला कदम चण्डीगढ़ में प्रवेश करना बहुत स्वाभाविक एव जरूरी हो गया था।  पिछले दशक में पंजाब के फैशन सिनेरियो में भारी बदलाव हुआ है, और राज्य में फैशन के प्रति उत्साही नए, मॉडर्न इण्डियन स्टाइल को परिभाषित कर रहे हैं। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि वे इसके लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा

हिमाचली लोक गायक करतार कौशल ने किया गंगी मामिये वीडियो एल्बम का विमोचन

निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   कुल्लू:  अपने गीत यूट्यूब चैनल पर हिमाचली लोक गायिका अनीता भारती की पारंपरिक गीत गंगी मामिएं वीडियो लॉन्च हो गई है। इस वीडियो एल्बम को  कुल्लू जिला के प्रसिद्ध लोक गायक करतार कौशल के कर  कमलों द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर अपने गीत प्रोडक्शन के पदाधिकारीयों और  कल्लू की लोक गायिका अनीता भारती ने करतार कौशल को कुलवी परंपरा अनुसार कुल्लवी टोपी और मफलर देकर सम्मानित किया  ।इस मौके पर लोक गायक करतार कौशल ने कहा कि अपने गीत प्रोडक्शन के डायरेक्टर डीसी कौशल का यह बेहतरीन कार्य है जो की उभरते कलाकारों को एक मंच देकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने लोक गायिका अनीता भारती को बधाई दी कि उन्होंने इस पारंपरिक गीत को बहुत ही सुरीले कंठ में गया है और अभिनय भी सराहनीय है  ।आपको बता दें कि कुल्लू की लगवैली  से संबंध रखने वाली लोक गायिका अनीता भारती ने गंगी मामियें  पारंपरिक गीत काफी पसंद किया जा रहा है ।इस गीत में संगीत गगन ने दिया है और वीडियो की डायरेक्शन डीसी कौशल ने की है और इस गीत को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतकार एस डी कश्यप और बोल कॉल सिंह द्वारा दि

ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करने फिर से बकशाहल गांव पहुंची प्रशासन की टीम

  दस माह से सुविधाओं के लिए तरस रहे बाढ़ प्रभावित  बार-बार प्रभावितों को आश्वासन देकर खेला खेल रहा है प्रशासन निखिल कौशल। लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू: बाढ़ प्रभावितों के साथ प्रशासन खेला खेल रहे हैं। ड्रेजिंग कार्य ठीक ना होने के कारण बाढ़ प्रभावित बार-बार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं और प्रशासन आश्वासन पर आश्वासन देकर उन्हें उलझा के रखा है। लेकिन वह अपना दुखड़ा सुनाएं तो सुनाए किसको यह मामला सैंज घाटी के साथ लगते कस्बे बकशाहल  का है यह इससे पहले कई बार प्रशासन की टीम ड्रेजिंग कार्य और नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंची है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है ना तो यहां पर ठीक से ड्रेजिंग कार्य हुआ ना ही इन लोगों को नुकसान का मुआवजा मिला है। दूसरी बरसात शुरू होने को है बकशाहल वासियों  को फिर से डर लग रहा है कि कहीं दोबारा पिन ब पार्वती  नदी का रौद्र रूप उन्हें नुकसान ना पहुंचाएं। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम निरीक्षण पर निरीक्षण करती जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है। सैंज विकास समिति के अध्यक्ष बुध राम ने बताया कि उन्होंने पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार, एसडीएम , उपायुक्त महोद

जय कोटेश्वर महादेव स्वयं सहायता समूह बड़ोगी "भराड़ा मेले"मे बना आकर्षण का केन्द्र,लोगों का लगा तांता।

सुशील कश्यप लोकल न्युज आफ इंडिया कुमारसैन मे आयोजित भराड़ा मेले में आज जय कोटेश्वर महादेव स्वयं सहायता समूह बड़ोगी द्वारा स्टाल लगाया गया। जिसमे फ्रुट चाट, गोल गप्पे, टिक्की,चाट ,पकौड़े आदि का  निर्माण कर मेले में अपने सहायता समूह को आकर्षण का केन्द्र बनाया। इस मौके पर सहायता समूह प्रधान सरोज शर्मा ने कहा कि उनके समूह द्वारा जो उत्पाद बनाए गए है उन्हे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यहां पर उपस्थित रजनी शर्मा  व भेरवी शर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संगठन  उनकी मदद करे तो वे अपने समूह की महिलाओं की प्रतिभा से न केवल महिलाओं के उत्पाद को बेच कर समूह के लिए आमदनी प्राप्त करने मे सक्षम होगी ,अपितु उनका समूह संपूर्ण जिले के लिए एक आदर्श साबित होगा। इस मौके पर सरीता,शैलजा,बीना,रेखा, नीलम,वन्दना,सरोज आदि ने कहा की उनका समूह हिमाचल के परम्परागत व्यंजन मे भी महारत रखता है। यहां पर उपस्थित सभी महिलाओं ने कहा कि यहां के आराध्य देव का सभी पर आसीम कृपा व आशिर्वाद बना रहता है व लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आ कर आशिर्वाद प्राप्त करते है।

उपमुख्यमंत्री की बेटी आस्था ने रायजादा के पक्ष में किया प्रचार,बेटी का हौंसला बढ़ाने साथ रहे मुकेश

  मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली को विकास का मॉडल बनाया है:आस्था गृह पंचायत गोंदपुर जयचंद से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट विवेक अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला:  उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। वीरवार को आस्था अग्रिहोत्री ने अपनी गृह पंचायत गोंदपुर जयचंद से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू किया और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए कांग्रेस पार्टी को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में हरोली हल्के से बढ़त दिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर बेटी के चुनाव प्रचार का तरीका देखने के लिए पिता मुकेश अग्निहोत्री भी मैदान में उतरे। आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने सेवा भाव से इस क्षेत्र के लोगों की हर जरूरत को पूरा किया है। इसी एजेंडे को लेकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वह चुनाव प्रचार करने उतरी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। आस्था ने कहा कि हमारा हरोली के साथ

निरमंड : हिमाचल किसान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी ब्लॉक आनी व निरमण्ड में हुआ नई कमेटी का गठन

बल्लू सिंघा   लोकल न्यूज आफ इण्डिया हिमाचल किसान कांग्रेस की बैठक ब्लॉक आनी मे सोहन लाल प्रदेश अध्यक्ष , मंडी विधानसभा क्षेत्र सहप्रभारी रमेश गुलेरिया व ऋषि किशोर जिला अध्यक्ष हिमाचल किसान कांग्रेस सभा की अध्यक्षता मे समपन हुई जिसमे विशेष रूप से जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गोपाल भारद्वाज भी मौजूद रहे आनी व निरमंड ब्लॉक की किसान कांग्रेस की नई कमेटी का गठन किया गया जिसका ब्यौरा निम्न प्रकार है। गोकल आजाद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष हेतराम,जनरल सेक्टरी प्रकाश चंद, सेक्रेटरी गगन शर्मा,अमन कुमार उपाध्यक्ष

सतपाल रायजादा को सांसद वनाना ऊना की जनता का स्वाभिमान ,,,मुकेश

  कहा हरोली का चंहुमुखि विकास ही एकमात्र लक्ष्य  रायजादा के पक्ष में किया जवरदसत प्रचार  विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में गांव का  विकास व गरीब की सेवा ही एजेंडा रहा है, यही एजेंडा आगे भी चलेगा ।उन्होंने कहा कि हरोली के विकास को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य और सब के सहयोग से हम हरोली में नई तस्वीर बना रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली में सड़क, बिजली ,पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा,उधोग हर क्षेत्र में काम किया गया है। उन्होंने कहा कि चौक बनाए गए हैं ,रैन शेल्टर बने है,जनता की सुविधा के लिए काम किया जा रहा है ,ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है, धार्मिक स्थानों का कायाकल्प किया जा रहा है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली हल्के में वोट मांगने का पैमाना विकास है और हम जनता के पास एक ही बात लेकर के जा रहे हैं कि विकास हरोली का करवाया है। हरोली के साथ सदैव हम खड़े हैं और हरोली ने पांच चुनाव में लगातार हमें सम्मान दिया है और लोकसभा के चुनाव में भी हरोली की जनता कांग्रेस के प्रत्याश

व्हिस्पर युवा लड़कियों को सिखा रहा है पीरियड्स का मतलब हेल्दी है आप

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़:  प्रॉक्टर एण्ड गैम्बल हाउस से भारत का अग्रणी महिला देखभाल ब्राण्ड व्हिस्पर, अपने कीप गर्ल इन स्कूल (केजीआईएस)  मूवमेंट के पांचवें एडिशन के हिस्से के रूप में युवा लड़कियों में मासिक धर्म की पहली शुरुआत के बारे में जागरूकता बढ़ा रहा है। चूंकि लड़कियों को आमतौर पर 8 साल की उम्र में ही मासिक धर्म शुरू हो जाता है, इसलिए इसके बारे में जल्दी जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता महत्वपूर्ण है, क्योंकि 26 मिलियन लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में जानकारी और मासिक धर्म के दौरान प्रयुक्त उत्पादों तक पहुंच के बिना स्कूल छोड़ने का खतरा हो सकता है। अध्ययनों से पता चला है कि मासिक धर्म सम्बन्धी शिक्षा और मासिक धर्म सम्बन्घी उत्पादों तक पहुंच की कमी के कारण पांच में से एक लड़की स्कूल छोड़ रही है। पंजाब में, सैनिटरी नैपकिन की पहुंच लगभग 60 प्रतिशत है, जिसका अर्थ है कि 40 प्रतिशत घरों में पिछले 12 महीनों में सैनिटरी नैपकिन का उपयोग नही किया गया। व्हिस्पर की नई भावनात्मक फिल्म में 8 साल की युवा लड़कियां प्रमुख पात्र हैं जो मासिक धर्म के बारे में कुछ भी नहीं जानती हैं और अपने

नारीशक्ति पर लात घूँसे बरसा कर मौन मुद्रा में इंडी गठबंधन: अनुराग ठाकुर

  कांग्रेस और विकास का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं: अनुराग ठाकुर  नेता, नीति, नेतृत्व के अभाव में पूरी तरह बिखरा इंडी अलायंस: अनुराग ठाकुर  भाजपा नहीं लागू होने देगी धर्म आधारित आरक्षण: अनुराग ठाकुर  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नारी सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताओं में है लेकिन इंडी अलायंस आए दिन महिलाओं को प्रताड़ित अपमानित करने वालों को पोषण और संरक्षण देने का काम करती है। श्री अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर मंडल में एक दर्जन से अधिक जन संपर्क कार्यक्रमों के भाग लिया। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए व जनसभा को को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।  श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ महिलाओं का सम्मान और नारी सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताओं में है। मोदी जी ने ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू किया जिससे संपूर्ण देश के विधानसभाओं और लोकसभा में हमारी माताओं बहनों को 33% आरक्षण मिलेगा। इस

एफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी

  लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नयी दिल्ली !  मुंबई स्थित एफए एयरलाइंस जल्द ही क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करने जा रही है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि अधिग्रहण सौदे के लिए दोनों कंपनियों के बीच एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लेनदेन पूरा हो जाने के बाद फ्लाईबिग के बेड़े में 20 से अधिक विमानों का विस्तार किया जाएगा। फिलहाल फ्लाईबिग के बेड़े में चार विमान मौजूद हैं। वर्ष 2022 में स्थापित एफए एयरलाइंस विमानन क्षेत्र पर केंद्रित है। फिल्म उद्योग से जुड़ीं फौजिया अर्शी एफए एयरलाइंस की प्रबंध निदेशक हैं। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है और घरेलू हवाई यातायात बढ़ रहा है। जनवरी-मार्च 2024 की अवधि में 391.46 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की। इस समय छह अनुसूचित क्षेत्रीय एयरलाइंस हैं जिनमें एलायंस एयर, फ्लाईबिग, इंडियावन एयर, स्टार एयर, ज़ूम और फ्लाई91 शामिल हैं। वहीं देश में छह अनुसूचित घरेलू एयरलाइंस भी हैं जिनमें एयर इंडिया, एआईएक्स कनेक्ट, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट शामिल हैं

आम परिवार से आए सतपाल रायजादा को जनता दे आशीर्वाद, अनुराग से करें सवाल इतने सालों में क्यों कुछ नहीं किया: सुखविन्द्र सुक्खू

  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में सीएम  ने की डाडासीबा में जनसभा विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने देहरा के डाडासीबा में जनसभा की और मतदाताओं से रायजादा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। अपने सम्बोधन में सुक्खू ने कहा कि एक आम परिवार से निकलकर मैं मुख्यमंत्री बना मेरे परिवार से कोई राजनीति में नहीं था और न ही कोई आना चाहता है। कांग्रेस ने मेरे जैसे आम व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर अपनी सोच का परिचय दिया है। सतपाल रायजादा भी आम परिवार से संबंधित हैं और कांग्रेस ने उनको टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि अनुराग से पूछे इतने सालों से सांसद बन रहे हैं लेकिन संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया? जनता भी अनुराग से पूछे आपदा आई तो क्यों नहीं आपने पी.एम. और गृहमंत्री से जाकर सहायता मांगी? क्यों नहीं आर्थिक सहायता प्रदेश को नहीं दिलवाई? ओ.पी.एस. का विरोध करने वाले और जनता के साथ कभी न खड़े होने वाले अनुराग का साथ न दिया जाए। जनता के साथ खड़े रहने

गौ गठबंधन के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार ने सर्वप्रथम सासंद प्रत्याशी के रूप में वाराणसी से किया नामांकन

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वाराणसी ।   गौ गठबंधन समर्थित सांसद प्रत्याशी युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोली शेट्टी शिवकुमार ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में सबसे पहले प्रत्याशी के रूप में आज दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। ज्ञातव्य है कि गौ गठबंधन समर्थित सांसद प्रत्याशी युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोली शेट्टी शिवकुमार ने पूर्व में ही इस वाराणसी संसदीय चुनावी रणक्षेत्र में ताल ठोक कर अपना चुनाव अभियान प्रारम्भ कर दिया था।उन्होंने अपने चुनावी अभियान का प्रारम्भ परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज व अन्य सन्तों से आशीर्वाद लेकर किया।कोली शिवकुमार शेट्टी के समर्थन में काशी संसदीय क्षेत्र के बहुत से नागरिक उतरकर उनका प्रचार शुरू कर दिया था।कोली शिवकुमार शेट्टी के गौभक्ति को देखकर काशी की धर्मप्राण जनता उनसे बहुत तेजी से जुड़ रही है।कोली शिवकुमार शेट्टी का चुनाव निशान रोड रोलर है। कोली शेट्टी शिवकुमार के नामांकन के दौरान प्रस्तावक के रूप में विश्वनाथ मंदिर महंत परिवार के ज्योति शंकर त्रिपाठ

पंच दिवसीय उत्तराखण्ड प्रवास पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे मौजूद। लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। दूसरे चरण में 12 दिनों की गौ प्रतिष्ठा पंजाब यात्रा के बाद मंगलवार को 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज हरिद्वार के कनखल स्थित श्रीशंकराचार्य निवास पहुँचें ।  धर्म नगरी हरिद्वार में एक दिन प्रवास के बाद 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे । मंदिर के कपाटोद्घाटन में सम्मिलित होंगे। यहां प्रेस को जारी एक बयान में ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने बताया कि ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य जी अपने चार दिवसी प्रवास के दौरान 9 मई को केदारनाथ धाम पहुँच कर 10 मई को मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे और विश्वकल्याण के लिए भगवान केदारनाथ जी की पूजा अर्चना के बाद ज्योर्तिमठ प्रस्थान करेंगे .  उन्होंने बताया कि 11  मई को शंकराचार्य जी बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। 12 मई को  बदरीनाथ मंदिर के कपाट उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे ।  आगे उन्होने बताय

कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में ग्रामीणों के रहमों-करम पर चल रहा एमडीएम

सरकार से बजट न मिलने का रोना रो रही प्रधानाध्यापिका प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर:  बीजपुर, एक तरफ प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करके स्कूलों में आधुनिक स्मार्ट क्लास बनवाकर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का कार्य कर रही है।सरकार द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को मीनू के अनुसार प्रतिदिन गरमा गरम मध्यान्ह भोजन देकर उनके स्वास्थ्य को सुधारने व नामांकन बढ़ाने को लेकर प्रयासरत है।वहीं दूसरी ओर विकासखंड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहां अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में सरकार के मीनू से अलग हटकर प्रधानाध्यापिका के अपने मीनू के अनुसार एमडीएम वो भी ग्रामीणों के रहमो करम से संचालित किया जा रहा है तथा खुलेआम सरकार के आदेशों निर्देशो की अवहेलना करते हुए सरकारी मीनू की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में पिछले लगभग दो महीने से मध्यान्ह भोजन में बच्चों को केवल पानी के जैसी खिचड़ी खिलाई जा रही है वो भी ग्रामीणों की मदद से किसी ग्रामीण द्वारा 10 किलो किसी द्वारा 20 किलो राशन दान में दिया जाता है तभी खिचड़ी पकती है अन्यथा नौनिहालों को भूखे ही रहना पड़ता है

मौगडा पंचायत के अंतर्गत पिछले सप्ताह हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल की मौत।

  सुशील कश्यप   लोकल न्युज आफ इंडिया कुमारसैन की ग्राम पंचायत मौगडा के नजदीक  हुई  दुर्घटनाग्रस्त वाहन जिसमे की पांच लोग सवार थे, पिछले कल पी जी आई  चंडीगढ़ में हरीश वर्मा जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी ।उनका देहांत हो गया। वह गांव भुना के रहने वाले थे।  जिससे की पूरे पंचायत में शौक का माहौल है। अपने पीछे वह  9 वर्ष  की बेटी व 7 साल का बेटा ,पत्नी व मां को छोड गया। जबकि डोला राम व सुरेंद्र कुमार  आई .जी .एम .सी शिमला मे उपचाराधीन है। जानकारी देते हुए महेश्वर ठाकुर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव ने कहा है की वह उसी दिन  गंभीर रूप से घायल हरीश वर्मा से मिलने पी जी आई  चंडीगढ़  गए थे।  प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार कुमारसैन ने  घायलों को तत्काल राहत राशी 5000 रु  सहायता के तौर पर प्रदान की गई।  व मृतक के परिवार जनो को सहायता राशि से संबंधित निर्देश  विभाग को दे दिए गए है। महेश्वर ठाकुर ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए  कहा कि इस घटना से क्षेत्र मे शोक की लहर है वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े है।