(फोटो अकील खान) विजय शुक्ल नौ साल का कार्यक्रम और उसमे नड्डा जी का जोरदार तरीके से मोदी जी के कामों की तारीफ.. बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष करना अच्छा लगा । पर बार बार पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मंत्री तक, कुल्लू नड्डा जी की बुआ का घर हैं ...कुल्लू नड्डा जी की बुआ का घर हैं.. कहना वो भी महज कुर्सियों पर बैठे दो हजार और पूरी ताकत से भौकाल वाली भाषा मे बढ़ा चढ़ाकर बोले तो उतने ही बाहर खड़े हुए और बैंड बाजा बाराती सबको मिलाकर मंच पर विराजमान लोगो को ज्यादा से ज्यादा गिने तो कुल रथ मैदान में आई भीड़ का आंकड़ा 4300 या 4400 पहुंच जाएगा पर सटीक आकलन करने वालो को यह महज ढाई से तीन हजार तक दिखा वो भी ग्यारह विधायक मय पूर्व मुख्यमंत्री और दो पूर्व मंत्री, कुल्लू के राजा महेश्वर सिंह के होते हुए। कहे तो अगर मंडी लोकसभा की 17 विधानसभाओं के हिसाब से भी 200 जमा एक विधानसभा भीड़ कह दे तो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष के लिए यह कितना खास होगा। (फोटो अकील खान) लोगो ने कहा हमे यह समझ नही आया कि आखिर नड्डा जी आए क्यो थे इस ऐतिहासिक मैदान मे? अपनी बेइज्जती कराने ...