सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तराखंड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

“पद, पक्षपात और पर्ची का खेल: सुजीत विकास बलि का बकरा या सिस्टम का सच?”

कुर्सी का षड्यंत्र:  सुजीत विकास नहीं, पूरा कुमाऊं निशाने पर है विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली.   भारत की राजधानी दिल्ली से कहीं दूर उत्तराखण्ड की राजधानी में सुजीत कुमार विकास के खिलाफ निलंबन वाला खेल जीरो टॉलरेंस वाला प्रपंच कम एक साज़िश ज्यादा लग रही है और यह कोई "सिस्टमिक क्लीन-अप" नहीं थी, बल्कि एक "सिस्टम प्रोटेक्शन" थी — जिसमें असली भ्रष्टाचारियों ने मिलकर ईमानदार को ही खतरा मान लिया। और शैलेश बगौली इसके अगुवा चेहरा जरूर हैं — लेकिन असली स्क्रिप्ट किसी और ने लिखी, निर्देशन लॉबी ने किया, और मंच पर पर्दा गिराया गया DPC की पूर्व संध्या पर। उत्तराखंड पेयजल निगम में अधीक्षण अभियंता सुजीत कुमार विकास का निलंबन महज एक विभागीय कार्रवाई नहीं है। यह एक ऐसा प्रशासनिक प्रकरण बन चुका है जिसमें ईमानदारी, वरिष्ठता और क्षेत्रीय पहचान को योजनाबद्ध तरीके से सत्ता की भूख के नीचे कुचला गया है। सुजीत का नाम हटाकर केवल एक अफसर को नहीं, बल्कि कुमाऊं के पूरे प्रशासनिक ढांचे को यह संदेश दिया गया कि तुम्हें शीर्ष पदों तक पहुंचने का कोई अधिकार नहीं है। इस पूरे मामले की पृष्ठभू...

मोदी व धामी के नेतृत्व मे देश और प्रदेश कर रहा उन्नती:संजीव चौधरी

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड नम्बर तेहरा नवोदय नगर का दोरा किया जनता ने राम मन्दिर के पास सुखी नदी मे जाने वाले नाले को बीच मे ही रोके जाने और स्ट्रीट लाइट की समस्या मुख्यता बताई सभी समस्याओ के लिए संजीव चौधरी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से मुलाक़ात कर एक पत्र सोपा और समस्याओ के समाधान की माँग उठाई । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने चहुमुखी विकास किया है और राज्य की जनता को बिना भेद भाव के आगे बढ़ाने का कार्य किया है नगर पालिका शिवालिक नगर में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व रानीपुर विधायक आदेश पालिका बोर्ड ने काफ़ी विकास किया है कुछ छोटी छोटी समस्या बची हुई है उनका भी जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा नवोदय नगर मे नाला और स्ट्रीट लाइट और बरसात मे सुखीनदी के कटान की समस्या को जल्दी हल किया जाएगा और नगर पालिका शिवालिक नगर को विकसित पालिका बनाया जाएगा चौधरी ने कहा की मोदी व धामी के नेतृत्व मे...