सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधिवक्ता पंकज दहिया को मिली करणी सेना में युवा शक्ति गुरुग्राम जिला अध्यक्ष की कमान

गुरुग्राम : राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने वाले अधिवक्ता पंकज दहिया को करणी सेना राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल और  प्रदेश युवा शक्ति अध्यक्ष राहुल राणा की अनुशंसा पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने युवा शक्ति का जिला अध्यक्ष गुरुग्राम नियुक्त किया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवा शक्ति जिला अध्यक्ष गुरुग्राम के नाते पूरे जिले में करणी सेना का गठन करने का कार्य अधिवक्ता पंकज दहिया को दिया है। और आशा की  है कि सभी करणी सैनिकों को साथ लेकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे । और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।  गुरुग्राम के बसई गांव निवासी अधिवक्ता पंकज दहिया ने कहां की मुझे जो करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू जी ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे मैं पूर्ण निष्ठा और इमानदारी के साथ निस्वार्थ भाव से निभाऊंगा। संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। मुझे आज प्रसंता है और मैं सभी अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं।

मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने सैंज में आपदा से असहाय व जरूरतमन्दो को बांटी राशन की 70 कीटे

  सुमन पालसरा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सैंज:  मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने मंगलवार को सैंज में आपदा से पीड़ित परिवारो को राशन की 70 कीटे बांटी ।कहते है कि जो अन का दान करता है वो सबसे बड़ा दानी होता है।यह दान भी तव जब आपदा आई हो और जरूरतमंद  अधिक हो तो  इस तरह के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी बात को चरितार्थ  कर रहे है। मेकमाई ट्रिप     फाउंडेशन गुड़गांव  के कर्मचारी  नरेंद्र, और मयेंक जो वीते कई दिनों से बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे है।   मंगलवार को सैंज में राशन किट बाटने के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए  संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि   हमारी संस्था द्वारा  जिला  कुल्लु के मनाली में 100 परिवारो,तीर्थंन में 100 परिवारो,व सैंज में 70 परिवारो को राशन की कीटे वितरित की जा चुकी है। और आगे भी संस्था द्वारा यह मुहिम जारी रहेगी। संस्था के कर्मचारी नरेंद्र ने बताया कि वीते आठ व 9 तारीख को जिला कुल्लु में आई  भयंकर बाढ़ से कई परिवार बेघर हुए है।  जिन की मदद संस्था द्वारा की जा रही है ।और अभी तक जिला के तीन ब्लॉक में पीड़ित लोगों को  270 कीटे राशन की बांटी जा चुकी है  और जल्द ही बाकी

किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालाय सभागार में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

अजीत सिंह नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, हिमाचल:  जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में आज उपायुक्त कार्यालाय सभागार में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज देश उन महान सपूतों की पुनीत स्मृति एव शौर्य को नमन करता है जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया जिसे आज के दिन विजय दिवस के रूप में मना कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। उपमण्डलाधिकारी ने जिला किन्नौर के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों व शहीद सुरेंद्र पाल के पिता, राज बहादुर की पत्नी, परवेश कुमार की माता तथा शेर सिंह की पत्नी को भी सम्मानित किया। उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने इस अवसर पर शहीदों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों व उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट, तहसीलदार कल्पा कंचन सहित अन्य उपस्थित थे।

जनजातीय क्षेत्रों में पुनः नोतोड बहाली कैबिनेट फैसला

अजीत सिंह नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, हिमाचल:  25 जुलाई हिमाचल प्रदेश मंत्री मंडल की कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 47 विषयों पर चर्चा की गई उन में से सबसे महत्वपूर्ण व मुख्यतः रूप से जनजातीय क्षेत्रों में जो पिछले कई सालों से नौतोड पर प्रतिबंध लगाया गया था आज कैबिनेट की बैठक में जनजातीय क्षेत्रों में पुनः एक बार फिर नौतोड बहाली को लेकर चर्चा हुई राजस्व विभाग एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र किनौर ओर अन्य क्षेत्रों में उन गरीब परिवारों को जिनके पास 20 बीघा से कम जमीन है उन अपात्र लोगों को नौतोड का लाभ होगा नौतोड बहाली को लेकर नेगी ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का धन्यवाद् भी किया

ब्रेकिंग न्यूज़ रायपुर पुलिस को मारने वाला पिकअप सहित गिरफ्तार

  अंगद कुमार निषाद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र: गौरतलब हो की सोनभद्र जिले के रायपुर थाना अंतर्गत जून महीने में गोवंश के व्यापारियों द्वारा बैनी तिराहे पर पुलिस की हत्या की गई थी। मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार यादव निवासी जमुनी नार जिला भभुआ, बिहार का रहने वाला था । अन्य मामले में अभियुक्त होने के नाते घटना के बाद भभुआ जेल में बंद था। रायपुर पुलिस 14 घंटे के रिमांड पर इसे लेकर घटना में प्रयुक्त पिकअप को बरामद किया है। जंगल से मुख्य अभियुक्त की निशानदेही पर पिकअप बरामद कर लिया गया है।

15 दिन बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है ग्रामीण :भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर।

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली । गत दिन मनाली में हुई प्राकृतिक आपदा से बस्तोरी पंचायत की जनता अभी पूरी तरह से सड़क सुविधा सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक अपने फलों वाह सब्जियों को पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने क्षेत्र के भेखली,बस्तोरी नथान,सरली खलाडा,धारापानी और लम्बीझौड़ गांव में हुये नुकसान का जायजा लेने के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी गतिविधि शुरू नहीं की गई है। लोरन सरली खलाडा,नथान बस्तोरी सड़क पूरी तरह से ठप पड़ी है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि गत दिन पहले इस पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक विधायक से उनके निवास में भी मिले थे बावजूद समाधान के रूप में उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। उन्होंने कहा कि 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी स्थानीय विधायक इस पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लेने भी नहीं पहुंच पाए हैं।फौरी राहत के लिये

अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहें - सत्य पाल जैन

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन ने कहा है कि हमें अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने देश एवं अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति उस का धर्म एवं संस्कृति ही होती है। श्री जैन कल सांय सैक्टर 46 के सनातन धर्म मंदिर में श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव के प्रथम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के नाते जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। आचार्य श्री विवेक जोशी जी महाराज ने व्यास पीठ से श्री भागवत् भगवान जी के महत्व को बताया तथा भक्ति मार्ग की दिव्यता बताई।  श्री हरि सिमरन सेवा समिति की मुख्य संरक्षक श्रीमति पूनम कोठारी दाश ने बताया कि प्रतिदिन सुबह के समय में निशुल्क पितृ पूजन किया जाएगा तथा दोपहर 3 बजे से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन होगा।  इस अवसर पर श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ से पूनम कोठारी दाश, नरेश गर्ग, अनिल कोठारी, सुभाष कोठारी, प्रीति, धीरज कुमार दाश, मुस्कान, शिवानी, हर्ष, अभिषेक तथा आरती शर्मा भी उपस्थ

रामपुर बुशहर के रचोली में लड़कियों के साथ घटी घटना बहुत ही शर्मनाक - राणा द वाइपर

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  हिमाचल की देवभूमि को खराब किया जा रहा है जो की दिल्ली की साक्षी हत्याकांड व मणिपुर जैसे मामले को दे सकती अंजाम। रामपुर बुशहर में दिन-प्रतिदिन अपराधिक मामले, छेड़छाड़, मर्डर काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं अभी पिछले कल रामपुर बुशहर के समीप रचोली गांव में किन्नौर की दो लड़कियों के साथ वहां के स्थानीय युवाओं द्वारा छेड़छाड़, मार पिटाई, अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया। और साथ ही साथ वहां के स्थानीय लोग तमाशा देख रहे थे जो कि एक शर्म की बात है। हिमाचल प्रदेश के फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ कमलकांत राणा जो कि हमेशा ही किसी भी सामाजिक घटना पर समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं उनका कहना है कि रामपुर बुशहर में आज के समय में इस तरह के मामले बिल्कुल आम बात बन चुकी है इसकी मुख्य वजह है यहां पर बढ़ता हुआ नशा यहां का युवक- युवती नशे में बहुत ज्यादा सवार है कोई चिट्ठा ले रहा है तो कोई शराब ।लोग इस नशे के प्रति आगे नहीं आ पाते हैं।इस नशे को खत्म करने के लिए मिलकर आगे आना होगा और इस तरह के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी होगी ।नहीं तो हमारी देवभूमि

नशाखोरी, उपद्रव, अशलीलता, लड़ाई-झगड़ें, चोरी व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की उठाई मांग

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, युवक मंडल, महिला मंडल रचोली, महिला मंडल सरलाप्रोग, व्यापारी वर्ग कर्मचारी, छात्र एवम प्रबुद्ध जनता रचोली, पिप्टी, सरलाप्रोग आप का ध्यान आये दिन उपरोक्त क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था कि और केंद्रित करना चाहते है। जिसका विवरण विस्तार पूर्वक क्रमवार निम्नलिखित है। 1) नशाखोरी- उपरोक्त क्षेत्र में नशाखोरी दिन प्रति दिन बडती जा रही है जिस कि चपेट में न केवल युवा वर्ग बल्किन स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षा व प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राये भी पूरी तरह से संलिप्त हो रहे है जिस से आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य नष्ट होता दिख रहा है और अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है उक्त क्षेत्र में इन नशाखोरो द्वारा न केवल उपद्रव अश्लीलता व लड़ाई-झगड़ें बल्किन आये दिन वाहनों में चोरी तोड़-फोड़ व घरो के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। 2) यातायात व्यवस्था - राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 गौरा मशनु संपर्क सड़क से सरलाप्रोग तक आये दिन घंटों लगने वाले जाम से न केवल छात्र एवम कर्मचारी वर्ग परेशान है बल्किन आम जनता वृद्ध व मरीजों क

किनौर ज्ञाबूंग में नवनिर्मित बौद्ध मन्दिर का लोकार्पण

  अजीत सिंह नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, किन्नौर: किन्नौर के ज्ञाबुंग गांव में स्थित नवनिर्मित बौद्ध मन्दिर देशेग छोईलिंग का प्रतिष्ठापन व लोकार्पण देवता दुम्बुर बारा सावनी जी व परम पूजनीय छोगोन रिन्पोछे जी कर कमलों के द्वारा किया गया, इस अवसर पर बौद्ध धर्म के परम पूजनीय छोगोन रिनपौछै जी विशेष रूप उपस्थित थे, क्यूं कि जिला किनौर में किसी भी मन्दिर या कोई भी अच्छे कार्य किया जाता है तो यहां की मुख्य विशेषताएं हैं कि यहां अपने ईष्ट देवी देवताओं द्वारा या लामा के द्वारा शुभारंभ किया जाता है कहते हैं अच्छे कार्य में अगर देवी देवताओं और लामा का आशीर्वाद मिला तो वहां पर कभी विघ्न या बादा नहीं आती देव भूमि किनौर

गुड़गांव नागरिकों का मणिपुर घटना पर कैंडल मार्च

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुड़गांव: मणिपुर घटना का शर्मनाक वीडियो जब वायरल हुआ, तो लोगों के होश उड़ गएl महिलाओँ प्रति अत्याचार कई वर्षों से होते रहे हैं और शायद आगे भी होते रहेंगे लेकिन जिस तरह एक चुनिंदा सरकार और पूरा प्रदेश प्रशासन ढाई माह तक कोई कार्यवाही नहीं करता ये अविश्वसनीय हैl डॉ सारिका वर्मा ने बताया वीडियो देखकर मन इतना खराब हुआ और सोचा अपने आंसुओं को कैंडल मार्च के रूप में आक्रोश मैं बदलना ज़रूरी हैl समाजसेवी माइकल सैनी ने कहा महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तानl मुकेश डागर ने कहा मणिपुर सरकार को भंग करके तुरत प्रभाव से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए l  महिला नेत्री सुशीला कटारिया ने कहा "मोदी जी का गुजरात मॉडल चाहिए था , मणिपुर में गुजरात मॉडल का नमूना पेश कर दिया" अनुराधा शर्मा ने दुहाही दी कैसी गूँगी बाहरी और निकम्मी सरकार है जो 3 महीने से प्रदेश जल रहा है , घर उजड़ रहे हैं, महिलाएं अपमानित हो रही हैं और प्रधानमंत्री विदेश में फोटो खिंचने में मगन हैl  धीरज यादव, सतबीर यादव, मीनू सिंह, अंजलि राही, मंजू सांकला, वीणा हंस, सचिन शर्मा, पारस ज

इंडिया से नही पुलिसिया तंत्र से न हारे मोदी की भाजपा

विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मोदी जी जबसे दुनिया के नेता बने मानो विपक्षियों के लिए देश में नेतागीरी करने का मौका मिल गया। और भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्रिमंडल तक के सामने राहुल चालीसा के व्यंग्य बाण का पाठ सतत जारी रहा बजाय इसके की मोदी शाह जी की बनाई सत्ता को और मजबूत कैसे किया जाए और इसको बढ़ाया कैसे जाय। मोदी जी के नाम पर चुनाव लडना और जीतना जितना आसान बनता गया उतना ही कठिन बनता गया मोदी जी की मन की बात पर  काबिज रहना और यही एकमात्र वजह हैं कि कर्नाटका में भाजपा हारी मोदी नही और ऐसा ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक होगा क्योंकि वहां भी भाजपा हारेगी और मोदी जी जीतेंगे। मध्य प्रदेश जैसा राज्य जहां के सिंगरौली के सरई थाने का एक सिपाही सदन यादव जो पिछले कई सालो से उसी थाने में चिपक कर बैठा हैं और दस बीस हजार का घूस खाकर उसका पर्चा अपने कप्तान पर फाड़ता हो और उसी थाने का थानाध्यक्ष एक विकलांग का हक बार बार गिड़गिड़ाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने पर भी न कोई कार्रवाई कर पाता हो और ज्ञान मामा शिवराज सिंह चौहान की रक्षा करने का बघारता हो वहां शिवराज सिंह चौहान के पांव धुलने

हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ की बैठक विश्राम गृह निथर में हुई सम्पन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शनिवार को हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ की बैठक विश्राम गृह निथर में हुई।।इस बैठक मे दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं व मांगों पर चर्चा की गई तथा 31 जुलाई को दत्तनगर मे होने वाले प्रदर्शन को लेकर ही योजना बनाई गई।     इस मीटिंग को,हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ के संयोजक देवकी नंद सहसंयोजक कश्मीरी लाल विशेष रुप से उपस्थित रहे।    वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय मे सरकार की गलत नीतियों के कारण दूध पैदा करने वाले किसान बहुत दुखी हैं उनका शोषण हो रहा है।उन्हीने कहा कि जी भी सरकारें प्रदेश में आज से पहले और जो वर्तमान में सरकार हमारे प्रदेश में है इन सरकारों ने आजतक कोई स्थायी नीति दूध वालों के लिये नही बनाई है जिस कारण दूध उत्पादन भी घाटे का सौदा बन रहा है।        उन्होंने कहा कि आज भी सरकार द्वारा मिल्क फेडरेशन व निजी कंपनियों द्वारा किसानों को 22 रुपये से लेकर 30 रुपये तक दूध का दाम प्रति लीटर लिया जाता है,फीड,दवाई व चोकर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे कि दूध को पैदा करने की लागत दिनप्रतिदिन बढ़ रही है जिससे कि दुग्ध उत्पादकों को अपना परिवार चलाना भी म

ग्रामीण बैंक अरसू में स्मृति को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रूपए बीमा रकम की प्रदान।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत अर्सू के अंतर्गत अर्सु गांव में स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा अरसू में समृति को शाखा प्रबंधक राजीव साहनी व बैंक के स्टाफ के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत दो लाख रूपए की रकम बीमा दावा के रूप में दी गई। बैंक प्रबंधक ने बताया कि कमलेश कुमार गांव पंकवा डाकघर तूनन तहसील निरमंड जिला कुल्लू की कुछ समय पूर्व दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस कारण उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया था। ऐसे में उनके परिवार के पास आजीविका कोई सहारा नहीं बचा था। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो बैंक द्वारा समृति को नामित के रूप में दो लाख की धनराशि प्रदान की गई। बैंक प्रबंधक ने बताया कि सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ उठाना चाहिए। क्योंकि मनुष्य का जीवन जोखिम से भरा हुआ है। उन्होंने सभी को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। ताकि अपना व परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।

डमैहड़ी के देवता "नगेला" ने 96 वर्षों के बाद चुना अपना नया माली (गूर)

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  निरमंड की कोठी ढोड़ गढ़ "डमेहड़ी" के आराध्य देवता साहिब श्री नगेला अपने हरियानो पूरे लाव लश्कर के साथ अपनी माता बूढ़ी नागिन सरोउलसर की यात्रा के लिए निकले है जहां देवता 27 वर्षों के बाद अपनी मां बूढ़ी नागिन के दरबार में अपना शीश नवाकर अपनी मां से आशीर्वाद लिया और शक्तियां प्रदान की। यहां देवता साहिब ने 96 वर्षों बाद पाकवा निवासी झाले राम को अपना माली गूर चुना अपना नया माली ( गुर) चुनने के देवता जलोड़ी सरेलसर के लिए रवाना हुए थे। मंदिर कमेटी डमेहड़ी के सदस्य कमलेश नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवता साहिब नगेला ने करीब 96 वर्षों के बाद अपना नया माली(गूर) चुना है और 27 वर्षों के बाद अपनी माता बूढ़ी नागिन से आशीर्वाद और शक्तियां प्राप्त करने के लिए सरेउलसर के लिए दौरे पर निकले है। उन्होंने बताया है कि देवता साहिब मंदिर से पहले पड़ाव में "लागी बुर" पहुंचे और दूसरे दिन देवता साहिब बूढ़ी नागिन के पवित्र स्थल सरेउलसर पहुंचे जहां देवता साहिब ने दुबी लगाकर स्नान किया अपना नया माली गूर निकला। उन्होंने बताया कि बूढ़ी नागिन के 9 नागों

जिन का सब कुछ लूट गया अब भगवान ही जाने हमे क्या

नेता आये और चले गये बस दे गये आश्वासन  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । आपदा की इस घड़ी में अब दौरे शुरू हो गया है हमारे नेताओं के दौरे । नेता आ रहे है और आ कर अपना उल्लू साध रहें है बरसों से ऐसा ही होता आया है और होता ही रहेगा  लोगों के जान माल का नुक़सान होता रहेगा । यह लोग अपनी राजनीति की रोटियाँ सेंकते रहेंगे क्या विपक्ष क्या सत्ता पक्ष। प्रशासनिक अधिकारी क्या करे आपदा पीड़ित को देखे या इन नेताओं के दौरे को । लोग बिना छत, भूखे प्यासे इंतज़ार कर रहे है कि उनका नेता आएगा उनकी मदद करेगा पर नेता आए और चले गये। मिला क्या सिर्फ़ आश्वासन । किसी भी नेता ने किसी भी भूखे को दो वक़्त की रोटी और छत का इंतज़ाम नहीं किया। बस आये और चले गये और जो अधिकारी इस आपदा में दिन रात एक कर अपने फ़र्ज़ को अंजाम दे रहे थे उनको इनाम के तौर पर बर्खास्त कर दिया।  इन नेताओं ने  ऐसी घटना दुबारा ना घटे उसके लिए वर्षों से नदी नालों को चैनेलाइज करने की घोषणाएं तो की मगर जमीन पर शिर्फ़ शून्य ।मेरा नेता महान ।हज़ारों करोड़ का नुकसान और अनमोल जिंदगिया व्यास की आग़ोश में समा गई अगर आश्वासनो की जगह नदी नालों का

दिल्ली में बाढ के हालात, टूटा 45 साल का रिकार्ड

   बारिश ने तोडा था 45 साल का रिकार्ड  रिंग रोड तक पहुंचा पानी, दिल्ली में बाढ के हालात   प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: वर्ष 2023 दिल्ली की तबाही के लिए याद रखा जाएगा। कुदरत की मार का यह दोहरा असर है कि दिल्ली में मूसलाधार 153 एमएम बरसात ने 40 साल और यमुना से आई बाढ ने 45 साल का रिकार्ड तोड दिया है। गनीमत यह है कि दिल्ली में बरसात नहीं हो रही है। पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से कल तक गंदा नाला कही जा रही यमुना अब उफनती नदी में तब्दील हो गई। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के कारण यमुना नदी खतरे का निशान पार कर बह रही है। गुरूवार तक यमुना नदी, राजधानी के कुछ निचले इलाकों में तबाही का मंजर ला सकती है। जलस्तर बढऩे से करीब एक लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अर्लट पर है। वहीं यमुना भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। लगातार चार दिन से हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी अब दिल्ली की यमुना नदी में टक्कर मारने लगा है। सोमवार और मंगलवार को तकरीबन आठ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था। मंगलवार

भारत संचार निगम ने किए हाथ खड़े

  बैंकिंग सेवा हुई फेल , पाई पाई को पड़ रहा है तरसना  लेफ्ट बेंक वाया नगर कुल्लू सड़क मार्ग यातायात के लिए हुआ बहाल  व्यास नदी पर्यटन नगरी मनाली को दे गई शिख राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । हिमाचल प्रदेश में गत्त दिनों हुई भारी बारिश ने इस छोटे से राज्य को झिंझोड़ कर रख दिया। विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली को तो ऐसा ज़ख्म दिया जिसे भरने में बरसों लगेंगे। और शायद ही कभी भर पाएगा। इस आपदा की घड़ी में भारत संचार निगम ने तो जैसे अपनी आंखे मूँद ली हो देश के सबसे बड़े नेटवर्क क्षेत्र में होने के बाबजूद नेटवर्क को  सुचारू करने में नाकामयाब रहा। गोरतलब है की भारत संचार निगम के नेटवर्क पर ही बेंकिग सर्विस निर्भर है नेटवर्क नहीं तो बैंकिंग सेवा फेल। यह ज्ञात होने के बाबजूद भी कि जनता को कितना नुक़सान और दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है भारत संचार निगम के कान में जू तक नहीं रेंग रही है इस का ताजा उदाहरण जीओ और एयरटेल भारी बारिश के बाबजूद भी नेटवर्क को सुचारू करने में लगी रही और एक बार पूना मोबाईल की घंटी बज उठी और लोगों ने राहत की सांस ली उधर भारत संचार निगम अभी भी बंद पड़ा है और बैंकि

नोगली के समीप कार सतलुज नदी में समाई, चार लापता

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राष्ट्रीय उच्च मार्ग -05 पर नोगली के समीप मारुति कार सतलुज नदी में जा गिरी। एक ही परिवार के 4 लोग बहे ।गाड़ी का अब तक कोई पता नहीं । रामपुर थाना के तहत नोगली के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग से मारुति कार सतलुज नदी में जा गिरी। जानकारी के अनुसार ननखड़ी तहसील के खड़हान पंचायत के लाडू गांव से कार सवार बीमार को बीती रात करीब पौने दस बजे लेकर रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी जा रहे थे तो उसी दौरान उनकी कार नोगली के समीप मुख्य मार्ग से सतलुज नदी में जा गिरी। बताते चलें कि जिस स्थान से कार नदी में गिरी है वहां पर भारी बारिश के कारण सड़क का कुछ हिस्सा टूट गया था।जिस कारण से वाहन चालक को सड़क टूटने की जानकारी नहीं लगी और सीधे नीचे सतलुज में समा गया । कार सवारों में राजीव बोंटला 33 वर्ष राजीव की माता सुंदला देवी करीब 55 वर्ष और चचेरा भाई सोनू उर्फ़ मेहर सिंह 37 वर्ष व उसकी पत्नी शीतल 29 वर्ष सवार थे। गौर हो कि राजीव अपनी बीमार मां को खनेरी चिकित्सालय में दिखाने ले जा रहा था और रास्ते में यह हादसा हुआ। कार और बह गये लोगो का उफ्नती सतलूज नदी म

संदिग्ध परिस्थितियों मे शाह गांव वार्ड न:3 से व्यक्ति हुआ लापता: रूडी-छाणु खड्ड में डूबने की आशंका

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया उपमंडल रामपुर तहसील के अंतर्गत शाह गांव के इलाके में रूडी-छाणु खड्ड में मांगलवार को एक व्यक्ति लापता हो गया। रूडी-छाणु खड्ड के किनारे बरामद हुई जूते से व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में खड्ड मे डूबने की आशंका जताई जा रही  हैं। झाखड़ी पुलिस और स्थानीय  लोग लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं। फूंजा पंचयात प्रधान शशि ज़िंटा  दरोहा ने बताया कि आज सुबह शाह गांव वार्ड न:3 का प्रेम लाल नामक व्यक्ति रूडी-छाणु खड्ड में डूब गया। बताया गया कि आज सुबह  स्थानीय निवासी प्रेम लाल का जूता खड्ड  के किनारे बरामद हुए तथा व्यक्ति लापता हैं। जिससे यह आशंका है। की  कि व्यक्ति खड्ड में डूबा होगा। लापता व्यक्ति नजदीकी गांव मे दूकान गया था। हालांकि प्रेम लाल को नदी में जाते और डूबते हुए किसी ने नहीं देखा।

बारिश के क़हर से मनाली का जनजीवन अस्त व्यस्त

   देश के अन्य भागों से संपर्क कटा बिजली पानी बंद  एन एच सहित वाम तट मार्ग बंद नेटवर्क ना होने से मोबाईल मात्र शोपिस,ऑनलाइन पेमेंट भी बंद ,बैंकिंग फेल  बांग और क्लॉथ में होटेल, मकान बहे  राज अग्रवाल लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली: पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश का हाल बेहाल है बहीं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली का संपर्क देश के अन्य भागों से पूरी तरह कट गया है व्यास नदी सहित घाटी के नाले उफान पर है 1995 के बाद एक बार फिर से व्यास नदी ने भारी त्वाही मचा कर रख दी है मनाली को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले दोनों मार्ग यातायात के लिए बंद हो गये है जबकि हाल ही में बना एन एच फोर लेन मार्ग तो जगह जगह व्यास नदी में समा गया अभी तक हालात को देखते हुए यह क्यास लगाये जा रहे है कि सड़क मार्ग बहाल करने में काफ़ी समय लग सकता है यही नहीं बिजली पानी भी पिछले दो दिनों से बंद है  विभागों की माने तो बिजली पानी की व्यवस्था ठीक करने में भी कुछ और दिन लगेंगे। आज की सबसे ज़्यादा जरुरी फ़ोन और मोबाईल बिना नेटवर्क के शो पीस बन कर रह गये है। नेटवर्क ना होने से बेंकिग भी बंद है। ना तो एटीएम

रामपुर, ठियोग के अन्तर्गत कोटगढ़ मधावनी ग्राम गांव में भूस्खलन हुआ तीनों की मौत

  महेन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जिला शिमला रामपुर, ठियोग के अन्तर्गत उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत  मधावनी के पानेवली गांव में एक मकान पर भूस्खलन हुआ है ।  जिसमें 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी हल्की चोटें आई है । जिन्हें निकाल दिया गया है । परंतु अनिल  पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को  निकाल दिया गया है

समूचे हिमाचल में बारिश से लोग परेशान।दो दिन के लिए शिक्षण संस्थान बंद।

  महेन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश में शिमला, कांगड़ा,हमीरपुर मंडी,कुल्लू, बिलासपुर, पालमपुर, किन्नौर  रोहडू सभी जिलों में अधिक बारिश होने के कारण कही भूस्खलन कहीं रोड़ सड़क मार्ग पर नुक्सान की जगह जगह रूट बन्द हुए  ! रामपुर , रोहड़ू में भी बारिश से लोग चिंतित नुक्सान हुआ कहीं भूस्खलन कहीं रोड़ सड़क मार्ग पर अधिक बारिश होने के कारण बस रूट बन्द हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश अनुसार प्रशासन अधिकारी रोड़ रूट को खोलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और लोगों को अधिक बारिश से भूस्खलन को देख हुए लोगों को नदी व यातायात में अलर्ट रहने के निर्देश दिए प्रशासन अधिकारी द्वारा लोगों को भूस्खलन से बचने के लिए और नदी नाले में अधिक बारिश होने के कारण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है  रामपुर बुशहर में 12/20 दरकाली 15/20 गानवी,सरपारा,कूट ज्यूरी कोटला में भी रोड़ पर भूस्खलन का खतरा और कई सड़कें रूट बन्द हुए बहुत ऐसे गांव में घर के अन्दर अधिक बारिश होने से पानी घरों में घुस गया हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों को देखते हुए अधिक बारिश होने से नुकसान करते हुए स्कूल, डिग्

यें पोर्टल का कमाल हैं~जवाहर यादव

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरियाणा के हर वर्ग का ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पोर्टल के माध्यम से फिर एक बार कमाल किया, पोर्टल के माध्यम से ही उनको पता चला कि 1.80 लाख वार्षिक आय के 45 से 60 आयु के 65000 पुरुष और महिलाएँ अविवाहित ( जिन्होंने शादी नहीं की ) है।इसी तरह 3 लाख वार्षिक के  40 से 60 वर्ष के 5687 वो पुरुष है जिनकी पत्नी का निधन हो चुका है इन सब को 2750₹ हर माह मिलेंगे जिस पर मनोहर सरकार साल में 240 करोड़ ₹ खर्च करेगी, पोर्टल का विरोध करने वाले वो दबंग राजनैतिक लोग है जो यें चाहते है की दलित, मज़दूर,ग़रीब,महिला,दिव्यांग,किसान,  गंभीर बीमारी से पीड़ित,विधवा,पिछड़ा सदैव इन नेताओ के सामने हाथ फैलता रहें,दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी है जो लोगो का हक़ पोर्टल के माध्यम से उनके घर की चौखट पर ख़ुद भेज रहें,यानि सरकार ख़ुद चल कर उनके घर जा रही हैं।

विद्युत विभाग में कार्यरत टी मेट भूपेश कशयप की करंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग में रामपुर के समीप जगतखाना अनुभाग में टीमेट पद पर कार्यरत भूपेश कश्यप सुपुत्र गुड्डू राम गांव बनथाना डाकघर कुश्वा तहसील निरमंड जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश(25वर्ष) की विद्युत विभाग की लापरवाही से सोमवार को समेज गांव में करंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार भूपेश  रात्रि सेवा में और जगातखाना में कार्यरत था।बडारी अनुभाग के समेज में बिजली की लाइन में दिक्कत होने के कारण और वहाँ कर्मचारियों की कमियों की वजह से भूपेश को भी समेज भेजा गया ।जहां उसकी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।परिवार ने बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि टी मेट कर्मचारी जिओ स्विच नहीं लगा सकता है और भूपेश को मौके पर अकेले कैसे छोड़ा और उसके साथ किसी और भेजते है तो शायद भूपेश की दर्दनाक मौत न होती।फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्तपाल निरमंड भेज दिया है।और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

गुरु कृपा मिलते ही नया जीवन हो जाएगा शुरू

  गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः | गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः || राजेन्द्र सिंह  जैसे माता के बिना बालक नही रह सकता । जल के बिना मछली और भोजन के बिना अन्नमयी  शरीर नही रह सकता ।ऐसे ही गुरु के बिना शिष्य का सफल जीवन मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है गुरु के जीवन में होना सिर्फ इतना ही नही है,कि आप उनको देखते हो ,मिलते हो या आप उनको सुनते हो ,अथवा आप उनको कभी -कभी कुछ धन या वस्तुएं अर्पित कर देते है।गुरु का मिलना तब होता है जब गुरु का साथ तुम्हारा साथ हो जाये।गुरु का वैराग्य तुम्हारा वैराग्य हो जाये।अगर ज्ञान सिर्फ कानों तक रह जाये और मन मे भाव ज्यादा आ गया गुरु के लिए कभी कम हो गया तो बात अधूरी है प्राण के बगैर ये शरीर नही चल सकता ठीक उसी तरह गुरु और शिष्य का रिश्ता है।शिष्य का गुरु से आध्यात्मिक रिश्ताहोता है ,न कि सामाजिक और आर्थिक ।इसलिए हमारी  परिस्थितियां चाहे अनुकूल हो या फिर प्रतिकुल ।हमारा मन ,मस्तिष्क अज्ञानता  ,मोह,भृम और  अविद्या को दूर करने में भरसक लगा रहे ,लेकिन गुरु कृपा के बिना यह प्रयास सफल नही हो सकता ।जैसे माता-पिता का स्वरूप व स्वभा

क्या बीरेन की होगी बलि?

#vijaypath विजय शुक्ल  मणिपुर सुलग रहा हैं और अब इसकी आग की तपन थोड़ी लोगों को भी महसूस हो रही हैं।  सरकार के साथ हुए समझौते अब तोड़े जा चुके हैं और इसकी तपन को समझने का काम किया सांसद पद से कानूनन हटाए गए एक कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने। जो अब लोगों के लिए आम आदमी जैसा हैं जिससे केजरीवाल से लेकर केसीआर तक और ममता से लेकर मोदी तक कि भौंहे तनी रहती हैं।  मणिपुर झुलसता रहा और मोदी की विदेशी महिमा मंडन वाली ख़बरों में इजाफा होता रहा और उसकी तारीफ कॉंग्रेस के या यू कहे कि प्रियंका गांधी वाड्रा के खास प्रमोद कृष्णन भी मोदी चालीसा पढ़ते रहे पर राहुल रोक के बावजूद भी लोगों से मिले उन लोगों से जिनसे उनका सुख चैन सब छिन चुका हैं।  अब एक बार इस हिंसा के इफेक्ट के रूप मे मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की अटकलें शुक्रवार को पूरे दिन लगती रहीं। शाम होते-होते बीरेन सिंह ने ट्वीट करके इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर दिया। इससे पहले उनके घर के बाहर मुख्यमंत्री के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बीरेन सिंह के इस्तीफे की फटी हुई कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।   अब यह पहली  बार नहीं जब ब

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे

सिंगरौली जिला ग्रामीण अंतर्गत विधानसभा देवसर के सरई ब्लॉक में मंडलम बरका, सरई एवं खनुआ

मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश सिंगरौली सरई ब्लॉक के अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बी एल ए के साथ मीटिंग कर  पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में मार्गदर्शिका पुस्तक वितरण किया गया, साथ ही सर्वसम्मति से कुछ मंडलम सेक्टर बीएलए का नाम परिवर्तन किया गया एवं कांग्रेस के योजनाओं के बारे में बताया गया उक्त अवसर पर  पूर्व मंत्री वंश मणि प्रसाद वर्मा, सरई ब्लॉक अध्यक्ष रण बहादुर सिंह जी, राजकुमार दीपांकर प्रदेश सचिव, भैया लाल सिंह जिला अध्यक्ष वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ, प्राण जायसवाल जिला अध्यक्ष समाज कल्याण प्रकोष्ठ, डॉक्टर भाई लाल शर्मा, डॉक्टर एचएल प्रजापति जी, केमला जायसवाल गन्नई, विजय सिंह पोखरी टोला, रामदास बैस, निखिल तिवारी, दादू लाल सिंह  आदि कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे— *बालमुकुंद सिंह परिहार संगठन मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण*

सिंगरौली जिला ग्रामीण अंतर्गत देवसर विधानसभा क्षेत्र के खुटार साकेत बस्ती में

  अंजनी सिंह  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर नारी सम्मान योजना का सैकड़ों फार्म भरा गया, कांग्रेस की सरकार बनने पर हर माताओं बहनों को पंद्रह सौ रुपए महीना एवं रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेगा उक्त अवसर पर बालेंद्र वर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रामदयाल शाह ब्लॉक अध्यक्ष खुटार, हनुमान प्रसाद जायसवाल जिला अध्यक्ष यंग ब्रिगेड सेवादल, महेश शाह खुटार, दयाराम साह, ज्वाला साकेत, नाथू राम साकेत आदि कई कांग्रेस जन साथ में उपस्थित रहे— बालमुकुंद सिंह परिहार संगठन मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली

जिंदगी में मोबाइल या मोबाइल में ही जिंदगी।मोबाइल के प्रयोग से बढ़ती पारिवारिक दूरियां।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया आज के समय में संचार का सबसे सरल व सीधा माध्यम है मोबाइल फोन तथा टेलीविजन।वैसे तो संचार के और भी साधन है जैसे रेडियो,इंटरनेट,फैक्स,रडार व टेलीप्रिंटिंग आदि।इन सब के प्रयोग से समाज और परिवार पर बुरा असर नहीं पड़ा। बचपन मे जब हमारे घर मे भी टेलीफोन लगा तो आस-पास के लोगों बड़ी सुविधा मिली थी।वह भी एक दौर था जब लोगों का सन्देश पहुंचाने दूर-दूर तक जाना पड़ता था।आवाज सुनने मात्र से दिल को सुकून मिल जाता था। जब जवान हुए तो दौर आया मोबाइल फ़ोन का।जिसके पास मोबाइल फोन होते थे लोग उसे साहूकार मानने लगे।मोबाइल के प्रयोग से हर काम तेजी से होने लगे।इसमें बात करने के साथ साथ सन्देश भी लिखकर भेज सकते थे।जिस कारण सभी लोग मोबाइल रखना अनिवार्य समझने लगे। धीरे-धीरे दौर आने लगा सोशल मीडिया का।पहले परिवार में एक ही व्यक्ति एंड्रॉयड फोन रखता था।उसमें फेसबुक, वाट्सएप, यूट्यूब आदि चलने लगा।जिससे सभी लोग काफी सुविधा महसूस करने लगे और परिवार का हर व्यक्ति एंड्रॉयड रखने लगा और परिवार में दूरियां बढ़ने लगी। कोविड काल मे जब सभी लोग घर मे कैद हुए तो सभी अकेलापन महसूस करने लगे।कई ब्