सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीवो इग्नाइट 2023 में देश भर से 19,000 से अधिक एंट्रियां आईं

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़ : विश्वसनीय ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो, विवो इग्नाइटः टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन अवार्ड्स 2023 को मिले जबरदस्त रिस्पांस को देख बेहद रोमांचित है, इस अवॉर्ड के लिए ग्रेड 8-12 तक के स्टूडेंट्स के 19,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन और 4,000 से अधिक इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का पार्टिसिपेशन देखने को मिला। देश भर से स्टूडेंट्स ने पॉजिटिव सोशल इम्पैक्ट के लिए के लिए अपनी प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच का प्रदर्शन करते हुए टेक फॉर गुड थीम के तहत व्यक्तिगत/ग्रुप एंट्रीज जमा की। ग्रेड 8-12 के लिए ओपन इस प्रतियोगिता में दो फेज और एक ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। फेज 2 में, लॉट में से टॉप 200 जोनल विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें प्रोजेक्ट डिस्प्ले बोर्ड के साथ अपने प्रोटोटाइप/वर्किंग मॉडल का एक वीडियो जमा करना होगा। प्रथम पुरस्कार विजेता को 7 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा, जबकि 4 उपविजेताओं को 14 लाख रुपए का कैश प्राइज शेयर करना होगा। इस अवार्ड सीजन की शुरुआत 25 नवंबर, 2023 को हुई थी और इसका समापन 10 फरवरी, 2024 को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। वीवो इस आइडिया के लिए

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में AISECT संस्था ने बच्चों को कराया औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण।

  नित्यानंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, ओबरा,सोनभद्र:  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा ,सोनभद्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ "समग्र शिक्षा"द्वारा संचालित केंद्रपुरोनिधानित  रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था AISECT द्वारा विद्यालय में ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड में नामांकित कक्षा 9 के बच्चों को SBS मेकअप स्टूडियो में ले जाकर बच्चों को ब्यूटी पार्लर और इसके व्यापक क्षेत्र के बारे में बताया गया। मेकअप स्टूडियो की संचालक इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट  आरती वाजपेयी ने बच्चों को सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ी हुई अनेक विधियों और विभिन्न प्रकार के प्रयोग होने वाली नई तकनीक के बारे में बताया। बच्चों ने गहनता से इस क्षेत्र से जुड़ी हुई तमाम चीज़ों के बारे में जानकारी ली।यह शैक्षणिक भ्रमण उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद लखनऊ और समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के साथ AISECT संस्था के वोकेशनल कोऑर्डिनेटर श्री सुरेंद्र कुमार यादव की देखरेख में किया गया।यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित रोजगारोन्मुख योजना है जिसमें सभी विद्यार्थी व्यावसायिकता से

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

हिमजन कल्याण जागरूकता समिति जिला सोलन की टीम कर रही है लोगों को घर-घर जाकर जागरूक - निशा भंडारी

   गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमजन कल्याण जागरूकता समिति जिला सोलन टीम की संगठन सचिव भारती ठाकुर वह कार्यकारिणी सदस्य अनीता देवी जी ने गांव कोठी पंचायत जबल जमरोट ब्लॉक सोलन में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जिसमें सेंट्रर गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से मिलने वाली स्कीमों से लोगों को अवगत करवाया वह साथ ही अपने देश के युवा को  नशे की लत से कैसे बचाया जाए इन सभी जानकारी से बैठक में उपस्थित सभी बहनों को जागरूक करवाया यह बैठक भारती ठाकुर वह अनीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें गांव की अन्य महिलाओं ने भाग लिया जिस पर महिला सुरक्षा अध्यक्षा वह जिला  प्रभारी सोलन निशा भंडारी एवं जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने टीम की सराहना की और भविष्य में टीम को और नेक कार्य करने के लिए  प्रेरित किया।

2 दिवसीय अंतराज्यीय बॉलीवाल का हुआ समापन

  बखरिहवा को हराकर राजो ने किया सीरीज पर कब्जा प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा क़े टोला राजो में आज़ 2 दिवसीय मुकाबला का समापन समारोह क़े मुख्य अतिथि माननीय हरिराम चेरो पूर्व विधायक विधानसभा दुद्धि व विशिष्ट अतिथि विनोद भारती (ग्राम प्रधान जरहा )और मान सिंह गोंड (ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर )ग्राम सभा जरहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया, आज़ क़े मुकाबले में प्रतिभाग करने वाली टीम, नेमना, डोडहर, राजो, बखरीहवा, दनुआ, समथरहवा, इन्जानी, रजमीलान और लीलाडेवा, वैढ़न क़े खिलाड़ियों ने अपना खेल दिखाया, जिसमे फाइनल मुकाबला राजो और बखरीहवा क़े बीच खेला गया जिसमे राजो ने पहला सेट 25-15 से और दूसरा सेट 15-16 से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया, इस खेल क़े मुख्य निर्णायक कि भूमिका में राम प्रताप पनिका जी और संजीव कुमार रहें कमेंट्री कि भूमिका में  रामचरण गुरूजी और परवेज सिद्दीकी रहें! इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में तफशील शेख (क्षेत्र पंचायत सदस्य जरहा ), और साबित खान का अहम योगदान रहा, इस मौके पे  श्री राजेश केशरी, श्याम सुंदर जायसव

शिक्षक पूरी कर्तव्यनिष्ठा से शिक्षित करें स्टूडेंट्स को ,,,,,,मुकेश

   हरोली वना शिक्षा का हव विवेक अग्रवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  अध्यापक विद्यार्थियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ शिक्षित करें ताकि विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने में सफल हो सके। यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रावमापा ईसपुर के वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब बना हुआ है। हरोली हल्के के होनहार बच्चें अपनी मेहनत के बल पर देश व प्रदेश के उच्च संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को इन बच्चों से प्रेरणा लेने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हरोली विस क्षेत्र में शिक्षा के सीमित साधन थे। यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। लेकिन वर्तमान में हरोली विस क्षेत्र में 33 रावमा पाठशालाएं, 3 डिग्री कॉलेज, 2 आईटीआईए एक ट्रिप्पल आईटीए नर्सिंग व लॉ कालेज घरद्वार पर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी समय में हरोली हल्के के स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाई जाए

विष्णु लोक कॉलोनी में अधूरे पड़े शिव मंदिर का आम आदमी पार्टी कराएगी पुन निर्माण

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  विष्णु लोक कॉलोनी में वर्षों से अधूरे पड़े शिव मंदिर के निर्माण कार्य शुरू कराते हुए हम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, वार्ड अध्यक्ष अजय मुखिया ने नारियल फौड़कर अधूरे पड़े निर्माण कार्य की विधिवत  शुरुआत की। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष  इं. संजय सैनी ने कहा की विष्णु लोक कॉलोनी के क्षेत्र वासी काफी लंबे समय से अधूरे पड़े मंदिर के  निर्माण को लेकर चिंतित थे। वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया, पवन वर्मन, किरण कुमार  दुबे सहित  कई पदाधिकारी और क्षेत्रवासी मंदिर निर्माण की बाबत  उनसे मिले थे जिसके तहत आज मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही काम पूरा करा दिया जाएगा। ताकि क्षेत्र वासी विधिवत पूजा अर्चना कर सकें।  पार्टी की पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से जनता के कार्य करा रही है जिससे  जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्

किनौर के पांच घरों में बूझ गए चिराग

  अजीत नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, किनौर:  रिकांगपिओ शिल्ती रोड में महिन्द्रा शोरूम की गाड़ी बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में गिर गई। बोलेरो कैम्पर में सवार पांचो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। बोलेरो कैम्पर रोड शो के लिए रिकांगपिओ से सांगला के लिए जा रही थी। बोलेरो कैम्पर में सवार पांचों व्यक्ति महिन्द्रा शोरूम में ही काम करते थे। उपरोक्त व्यक्तियों के शवों को पुलिस व होम गार्ड के जवानों ने पोस्टमार्टम करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ भेजा गया। व शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद अपने परिवार जनों को सौंप दिया गया। जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम व पता है  1) अभिषेक पुत्र श्री राकेश कुमार गांव व डाकघर कल्पा तहसील कल्पा जिला किन्नौर उम्र -24वर्ष  2) तनुज पुत्र स्वर्गीय शाम लाल गांव व डाकघर खवांगी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र 25 वर्ष  3) अरूण पुत्र श्री इन्द्र लाल गांव व डाकघर शोंग तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -29 वर्ष  4) उपेन्द्र पुत्र श्री रविन्द्र कुमार गांव व डाकघर सापनी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -25 वर्ष  5)समीर पुत्र श्री भगत चंद गांव व डाकघर ब

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ हवन में पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन-भंडारे का किया गया आयोजन

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, सोनभद्र:  सोनभद्र नगर स्थित रामलीला मैदान में शां‍ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे नौ कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के अंतिम हवन के साथ पूर्णाहुति दी गई। इस अवसर पर महायज्ञ मंडप में लोगों को शिक्षा प्रदान की गई तथा भक्तों को दीक्षा प्रदान की गई। वही कार्यक्रम स्थल पर गायत्री महायज्ञ को सफल करने में लगे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दलनायक राधेश्याम उपाध्याय द्वारा सम्मान भी किया गया। इसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिस्म की भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं इसके पूर्व सोमनाथ मंदिर के पास स्थित राम दरबार मंदिर में गायत्री माता की मूर्ति की स्थापना की गई।  इस अवसर पर जिला समन्वयक  राजकुमार तरुण, दीपक कुमार केसरवानी, अरविंद कुमार सिंह, डॉ हर्षवर्धन, प्रकाश केशरी, गोविंद उमर, शिव शंकर कुशवाहा, रामदुलार विश्वकर्मा, बंशीधर मौर्य, लालता प्रसाद, प्रतिभा केसरवानी, सरिता जायसवाल, पुष्पा दुबे, सरोज, गीता देवी सहित अन्य लोगों उपस्थित है।

संदिग्ध परिस्थितियों में बखरीहवा बाजार से चोरी हुई बाइक।

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र/बीजपुर/बखरीहवा:  स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के बखरीहवा बाजार से संदिग्ध परिस्थिति में एक हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल की चोरी हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धरतीडांड निवासी रमेश कुमार गुप्ता पुत्र संतलाल गुप्ता की मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP64S3649 है। रमेश का भाई जगेश गुप्ता  बाजार करने हेतु आया था,अपनी बाइक बखरीहवा बाजार   स्थित श्री संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व0 राम बदन तिवारी के घर के पास खड़ा किया था कि लगभग शाम को 5 बजे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया।काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला,तब उक्त रमेश के भाई जगेश गुप्ता द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय जी  को सेल फोन और लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दिया है।श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में  लेते हुए मौका जाँच कराया और जल्द से जल्द चोरी हुई बाइक को बरामद कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

विजय कुमार पटेल बने युवा पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष

  प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर: बीजपुर युवा पत्रकार प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए बीजपुर निवासी युवा पत्रकार प्रेस क्लब सोनभद्र के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पटेल को उनके कार्यों को देखते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है तथा उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार कर प्रधान कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने व पत्रकारों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं पत्रकारों की सहायता करने की जिम्मेदारी दी है। विजय कुमार पटेल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है।

राष्ट्रीय युवा अचीवमेंट 2024 पुरस्कार के लिए सोहेल कुमार का चयन: तहसील करसोग से राष्ट्रीय युवा सम्मानित।

  लोकेंद्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, मंडी, हिमाचल प्रदेश:   सोहेल कुमार, जो तहसील करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश से है, ने अपने सामाजिक कार्यों और Mygov के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। सोहेल कुमार, जो नेहरू युवा संगठन करसोग के सदस्य हैं, 12 फरवरी 2024 को होने वाले राष्ट्रीय युवा सम्मेलन के 32 युवा सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने भारत स्काउट्स और गाइड्स हिमाचल प्रदेश के सदस्य के रूप में अपने समुदाय में सेवा करते हुए दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में, सोहेल ने अपनी पूर्व उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठान और भारत प्राइड पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। वह सरकारी डिग्री कॉलेज आनी के पूर्व छात्र और सरकारी कॉलेज रामपुर के वर्तमान छात्र हैं। सोहेल कुमार ने अपने समर्पितता और सेवा भावना के माध्यम से समाज में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है और उनका योगदान राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर रहा है। द भारत स्काउट एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश की सदस्यता रखने के साथ साथ इन्होंने एन एस एस और अन्य सामाजिक समू

भीषण ठंड को देखते हुए आदिवासी क्षेत्र के गरीबों , असहायों में बांटे गये कम्बल।

  जयचन्द, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  जनवरी माह की भीषण ठंड को देखते हुए सोनभद्र जनपद के विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों जैसे महुली,अंजानी,धरतीडांड गांव में आज कैम्प लगाकर गरीब आदिवासियों में कम्बल का वितरण किया गया।क्षेत्र में इस भयानक ठंडे के दिनों में गरीब,असहायों को जहां जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है,वही निजी संस्थायों के समाज सेवकों तथा विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा गरीब आदिवासियों  में कम्बल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।न्याय पंचायत जरहा के ग्राम पंचायत महुली के एक  निजी विद्यालय के प्रबंधक श्री राहुल तिवारी और उनके साथ हरखलाल गोड़,सम्मल गोड़,रामकिशुन प्रजापति,मुकेश प्रजापति,सुग्रीम यादव आदि  द्वारा महुली गांव में 100 कम्बल और अंजानी,धरतीडांड में कुल 200 कम्बल का वितरण किया गया।

नववर्ष पर दुद्धी विधानसभा की बैठक हुई सम्पन्न।

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी के अपना दल एस की मासिक बैठक  विधानसभा अध्यक्ष श्री जयचंद प्रसाद जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसके  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव  व्यापार मंच और दुद्धी  विधानसभा प्रभारी माननीय श्री ज्यूतनारायण पटेल जी और सह प्रभारी और जिला महासचिव  माननीय श्री शिब्बू खान जी और ब्लॉक प्रमुख व जिला सचिव माननीय श्री मान सिंह गोड़ जी उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री रामसुरेश कुशवाहा जी रहे। कुशल संचालन कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने   अपने सम्बोधन में बैठक में सर्व प्रथम विधानसभा अध्यक्ष से  संगठन की इस महीने की कार्य गतिविधियों की  समीक्षा ली गयी।विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी पिछली समीक्षा में बताया कि अब तक विधानसभा की चारो जोनों की नियुक्ति की जा चुकी है और विधानसभा प्रकोष्ठों में किसान मंच,अल्प संख्यक मंच,शिक्षा मंच आदि विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है।बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अर्जुन गुप्ता ने अपने सम्बोधन में संगठन विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की।  मुख्य अतिथि व  वि

नक्सल गढ़ मल्कानगिरी को मुख्यमंत्री पटनायक ने नए साल के तोहफे में दिया हवाई अड्डा

  लक्ष्मी शर्मा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, भुवनेश्वर : ओड़िशा के चार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों मे शुमार मल्कानगिरी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 5T व नबीन ओड़िशा अध्यक्ष कार्तिक पांडियन मुख्य धारा में  जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। और उसी कड़ी में कनेक्टिविटी के एक नए युग की शुरुआत करते हुए और राज्य के दूरदराज़ के इलाकों को सशक्त बनाते हुए , मल्कानगिरी के लाखों लोगों का सपने को साकार करते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवनिर्मित मल्कानगिरी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया , यह हवाई अड्डा राज्य का सातवां हवाई अड्डा बन गया हैं ।  नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाला वाला मल्कानगिरी जिला आज विकास की नई गाथा लिख रहा हैं , आदिवासी व नक्सल प्रभावित यह जिला आज राजधानी भुवनेश्वर के साथ हवाई मार्ग से जुड़ गया हैं । मल्कानगिरी हवाई अड्डा राज्य सरकार के स्वयं के धन से बनाया गया हैं , ओड़िशा सरकार ने इसके लिए 54 करोड़ रुपये की राशि खर्च की हैं । ओड़िशा सरकार पूरे राज्य में विशेषकर दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगी है  इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को

ग्राम पंचायत टिप्पर मझौली आईसीडीएस बाल विकास अधिकारी के द्वारा समस्त जनता को जागरूक किया गया

  रवि वर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, आईसीडीएस बाल विकास परियोजना अधिकारी नानकारी वृत्त थैली शक्ति मालती राणा वह स्थानीय पंचायत के अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा आज ग्राम पंचायत पेपर मझौली में सामूहिक रूप से समस्त पंचायत वासियों को बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाली सभी स्कीमों से साझा की गई जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बेटी बेटी है अनमोल योजना विधवा पुनर्विवाह प्रधानमंत्री बंधन योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि स्कीमों को समस्त पंचायत वासियों के साथ सांझा किया गया और समस्त पंचायत वासियों से आग्रह किया कि आप अपने अधिक से अधिक बच्चों को अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजें

एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत "एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कार्यक्रम का आयोजन

 * प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर:  एनटीपीसी रिहंद द्वारा "एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को  किया गयी।  कार्यक्रम का आयोजन नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किया गया।एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कंपोजिट स्कूल सेंदुर में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता और अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती अनीता मेदीरत्ता नें दीप प्रज्ज्वलित कर परंपरागत रूप से किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रति माह में एक रविवार को सामाजिक जिम्मेदारी, सामुदायिक कल्याण एवं परियोजना से प्रभावित गावों  और आस पास के क्षेत्रों और वहाँ के निवासियों के  उत्थान के लिये अपना एक दिन समर्पित करना है। इसके तहत समाज मे साफ सफाई के महत्व, अच्छे स्वास्थ्य,  स्वछ पर्यावरण और अपने आस पास के लोगों को शिक्षा के प्रति  जागरूक करना, साथ ही साथ जरूरत मंद बच्चों एवं ग्रामीणो को विभिन्न उपयोगी वस्तुएँ वितरित करना समिलित है।  एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम सेंदुर के लोगो

देश और दुनिया मैराथन में परचम लहराते ओड़िशा कैडर 2008 आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर। ओड़िशा कैडर के 2008 बैच के आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक की पहली अंतरराष्ट्रीय पूर्ण मैराथन ( 42.195 किलोमीटर ) और तीसरी मुंबई पूर्ण मैराथन सफलतापूर्वक संपन्न हुई । डॉ. सत्यजीत नाइक दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर में कई बार मैराथन में भाग ले चुके हैं । ओड़िशा के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी होने के साथ डॉ. सत्यजीत नाइक मैराथन धावक, साहसिक साइकिल चालक, ट्रायथलीट भी हैं और अपनी शानदार व्यक्तित्व और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। सामाजिक कार्यों में सदैव बड़ चढ़ कर आगे रहने वाले आपीएस नाइक भुवनेश्वर ओयूएई , इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ,  उस्मानिया विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र रह चुके हैं । दुबई में धीरज और दृढ़ संकल्प का विजयी प्रदर्शन देखा गया जब  आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक,  आईपीएस संजीव पांडा , ओएएस गंगाधर नायक और बीसीएसी (भुवनेश्वर साइक्लिंग एंड एडवेंचर क्लब) की गतिशील जोड़ी मानस और रंजीत ने चुनौतीपूर्ण दुबई फुल मैराथन को सफलतापूर्वक जीत लिया । 7 जनवरी, 2024 को दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम जुमेराह बीच रोड के

धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सर्वोच्च सम्मान "राष्ट्र ऋषि" सम्मान से रमेश सिंह को किया सम्मानित - योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सह ट्रस्टी विपिन सिंह एवम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी विकाश अग्रहरि एवम योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी ने "राष्ट्र ऋषि" सम्मान से रमेश सिंह को सम्मानित किया । राष्ट्र ऋषि सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता जिनको विचारधारा में राष्ट्र के प्रति सम्पूर्ण समपर्ण समाहित होता है । धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान प्रत्येक वर्ष एक व्यक्ति को इस पद सम्मानित करने की परम्परा इसलिए बनाई है कि जिससे अधिक से अधिक लोगो का पूर्ण समपर्ण अपनी देश प्रति बना रहे । धन्वंतरी पतंजलि संस्थान के विपिन सिंह एवम उत्तर प्रदेश की प्रभारी बहन  वर्णिका आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी योग संस्थान के माध्यम से कराई गई प्रतियोगिता में रमेश जी का अतुलनीय योगदान रहा है और साथ - साथ संस्थान के माध्यम से कई पीड़ित परिवार की आर्थिक सहयोग भी कई बार रमेश माध्यम से किया जाता है । आपको बता दे रमेश सिंह मूल रूप बचपन से इनके अंदर सेवार्थ का भाव रहता है , उन्होंने कोरोना जैसी विश्व व्यापी बीमारी में सैकड़ो लोगो की आक्सीजन एवम भोजन ,दवा जैसी सुविधाए

ब्लॉक के सभी 72 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पानी के लिए करेगे जागरूक

  ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने झण्डी दिखाकर किया एल ई डी वाहन रवाना प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  म्योरपुर स्थानीय ब्लॉक परिसर से सोमवार को जल जीवन मिशन परियोजना  हर घर जल नल योजना के प्रचार प्रसार के लिए आधा दर्जन वाहनों को  ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड,और खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गावो के लिए रवाना किया।खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने मौके पर कहा कि क्षेत्र के हर परिवार को शुद्ध जल  मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयास कर रही है।साथ में इफोटेक सॉल्यूशन  नोएडा सोनभद्र यूनिट जिला उप सम्नवक संतोष गुप्ता  टीम लीडर राम दत्त  शुक्ल ने  बताया की प्रचार वाहन एल ई डी के माध्यम से गावो में स्वच्छ जल  के प्रति लोगो को जागरूक करेगी। बताया की अधिकतर बीमारियां अशुद्ध पेय जल से ही पैदा होती है। जरूरत है कि हम लोग शुद्ध पानी का उपयोग करे और साथ ही जल का सरंक्षण करे।धरती को सुखा और अकाल से बचाने के लिए जल सरंक्षण के साथ सही सद्पयोग की जरूरत है ।जेल को दूषित होने से बचाने के साथ उसे नाहक ना बहने  दे। मौके पर ग्राम प्रधान ब्लॉक कर्मी और अन्य लोग उपस्थित रहे।

रामपुर प्रोजेक्ट 412 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों की बैठक किसान मजदूर भवन चाटी मे हुई सम्पन्न

  वेद जोशी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  सोमवार को हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के आह्वान पर रामपुर प्रोजेक्ट 412 mw की प्रभावित पंचायतों की बैठक किसान मजदूर  भवन चाटी मे हुई।       इस बैठक मे किसान सभा राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद,किसान सभा जिला सचिव पूरण ठाकुर किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद मौजूद रहे।मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदूषण,रोजगार व एक प्रतिशत राशि जो प्रभावित परिवारों को मिलनी थी उस पर चर्चा की गई। बैठक मे तय किया गया कि 5 फरवरी को इन मांगों को लेकर निरमण्ड मे उपमंडलाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।      बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2014 में बनकर तैयार होगया था,परंतु अभी भी प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों के लोगों को प्रदूषण का मुआवजा 2010-11 के बाद नही मिला है, ओर ना ही जो एक प्रतिशत राशि प्रभावित परिवारों को मिलनी थी वो राशि भी पिछले दो तीन वर्षों से नही मिली है और ना ही लोगों को रोजगार मिल रहा है।        उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायत के लोगों के साथ धोखा है।प्रदूषण का 2010-11 का मुआ

लोगों को गुमराह कर रही भाजपा की सरकार :कैंप्टन अजय यादव

  फिरोजगांधी कालोनी व लक्ष्मण विहार में आम जनता के साथ किया संवाद  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुड़गांव:  देश व प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आम जनता को क्षेत्र के विकास के नाम पर सिर्फ गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। यह कहना है कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैँप्टन अजय यादव का। श्री यादव रविवार को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के फिरोज गांधी कालोनी व लक्ष्मण विहार कालोनी में जनता के साथ सीधा संवाद करने पहुंचे थे। इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, गौरव शर्मा, महेन्द्र राठी, धर्मेंद्र मिश्रा, महेश कटारिया,रामवतार टिंकू, हरकेश प्रधान, राजेन्द्र राघव, बल्ले प्रधान, सुनील प्रकाश, मुकेश सिंगला, मनोज अहूजा, विनोद शर्मा, नरेश यादव, रोहित शर्मा समेत अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।  आमजन से संवाद के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं पूर्व मंत्री के सामने रखी। कुछ समस्याओं को उन्होने अपने स्तर पर हल करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में बढ़ती महगाई, भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान है। देश व प्रदेश की जनता जान चुकी है कि यह सरकार चंद लोगों को

तीर्थन घाटी में पार्क हितधारकों ने सीखे आपदा से बचाव के गुरु।

  शाईरोपा में एक दिवसीय बुनियादी आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर संपन्न। पार्क क्षेत्र स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को परिवार और गांव के अन्य लोगों तक सांझा करें-कमल कुमार भंडारी. परस राम भारती, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार: जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज शाईरोपा कंपलेक्स में शनिवार को आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्क क्षेत्र की स्थानीय ग्राम पंचायत तुंग, ग्राम पंचायत मशियार, ग्राम पंचायत शिल्ली, ग्राम पंचायत पेखड़ी के जनप्रतिनिधियों, बीटीसीए के सदस्यों और विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज शाई रोपा के वन परिक्षेत्राधिकारी परमानन्द की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान गृह रक्षा विभाग की ओर से आए विख्यात फायर फाइटर एवं मास्टर ट्रेनर कंपनी कमांडर कमल भंडारी द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन जिस

नाप ने बनाया सत्येंद्र सिंह को अपना मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी

   प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मिर्जापुर:  लोकसभा की तैयारी में सबसे पहले बाजी मारते हुए नैशनल अपनी पार्टी (नाप ) ने सत्येंद्र सिंह को मिर्जापुर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय किशन जैकी, राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमान लाखन सिंह सैनी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान जय प्रकाश,  राष्ट्रीय संगठन मंत्री सतीश दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता रविकांत, राष्ट्रीय सचिव सुभाष कुमार वर्मा, सचिव देश राज और उत्तर प्रदेश महासचिव अमित कुमार झा की उपस्थिति में घोषणा की।

वीवो ने बेहतरीन फ्लैगशिप एक्स100 सीरीज लॉन्च की

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, वीवो ने आज फ्लैगशिप वीवो एक्स100 सीरीज़ लॉन्च की, जिसमें वीवो एक्स100 प्रो और एक्स100 शामिल हैं। नई वीवो एक्स100 सीरीज जाइस के साथ पार्टनरशिप में महत्वपूर्ण एडवांसमेंट लाती है, उपभोक्ताओं को अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से लैस करती है जो मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को अगले लेवल तक बढ़ा देती है। वीवो एक्स100 सीरीज वीवो जाइस को-इंजीनियर्ड इमेजिंग सिस्टम में प्रमुख एडवांसमेंट भी लाती है, इसमें एडवांस कैमरा सेंसर द्वारा समर्थित टेलीफोटो शूटिंग की सुविधा है जो 100 गुना तक की असाधारण ज़ूमिंग क्षमता प्रदान करता है। दोनों स्मार्टफोन एक क्रांतिकारी टेलीफोटो सनशॉट फीचर के साथ आते हैं जो सूर्यास्त और सूर्याेदय के दौरान सूर्य की मनमोहक तस्वीरें खींचना आसान बनाता है। एक्स100 सीरीज इमेजिंग, परफॉर्मेंस और ऑपरेटिंग सिस्टम में शानदार एडवांसमेंट प्रदान करती है। वीवो ने एक्स100 सीरीज के लिए फ्लैगशिप एसओसी एक्सपीरियंस को परिभाषित करने के लिए मीडियाटेक के साथ मिलकर काम किया। दोनों स्मार्टफोन डुअल फ्लैगशिप चिप के साथ आते हैं, जिसम

लोकमित्र केंद्र सैंज में इलेक्टेशन का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का कार्यकारी अधिकारी ने किया शुभारम्भ।

  सुमन पालसरा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सैंज:  लोकमित्र केंद्र सैंज में इलेक्टेशन का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।  शिविर का उद्धघाटन खादी ग्रामोद्योग के कार्यकारी अधिकारी धर्मपाल ने किया। इस अवसर पर 20 प्रशिक्षओ को कार्यकारी अधिकारी द्वारा भारत सरकार के उद्योग विभाग से सबन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई।  उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के भारत सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय  कई तरह की योजना  चला रहा है।  जिसमे इलेक्टेशन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आने बाले समय मे विभाग   इस तरह के शिविरों का आयोजन करेगा।  इस मौके पर DVTI के प्रबंध निदेशक उदय डोगरा ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि उन के संस्थान कई तरह के छोटे, छोटे  शिविर का आयोजन करता आया है और आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जयगुरुदेव सत्संग में उमड़ा जनसैलाब पूज्य पंकज जी महाराज ने दिया शाकाहार का सन्देश

 प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:   स्थानीय ब्लॉक म्योरपुर सोनभद्र  के जामपानी में जयगुरुदेव आश्रम मथुरा से 26 दिसम्बर को पूज्य पंकज जी महाराज की अगुवाई में गतिमान 82 दिवसीय व छह प्रान्तीय शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध-आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा ने कल ग्राम बघमंदवा निकट लिलासी बाजार (ब्लाक म्योरपुर), तह. दुद्धी में पड़ाव किया। यह जनजागरण यात्रा शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध, चरित्र निर्माण, प्रभु प्राप्ति का सरल रास्ता, आपसी प्रेम व सद्भाव, आध्यात्मिकता के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सत्संग कार्यक्रम के साथ 17 मार्च 2024 तक निरन्तर गतिमान रहेगी।  आज 3 जनवरी को यहाँ आयोजित सत्संग समारोह में प्रवचन करते हुये जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी महाराज ने कहा कि यह मानव तन बड़े सौभाग्य से मिला, इससे भी बड़ा सौभाग्य है सत्संग का मिलना। ‘‘सत्संग जल जो कोइ पावै, मैलाई सब कटि-कटि जावै।’’ पंक्ति को उद्धृत करते हुये महाराज जी ने कहा कि सत्संग से मन, बुद्धि, चित्त निर्मल होता है। सत्संग से ही हमें बड़ों का सम्मान व छोटों को प्यार करने का बोध होता है। सत्संग में ही यह

दिल्ली : आज AIIMS के टीचिंग ब्लॉक में आग लग जाने से फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा ।

हाइलाइट्स : AIIMS दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आग आग लगने से फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड को नुकसान आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं                                                                                    प्रिया बिष्ट  लोकल  न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दिल्ली:  राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से आग की घटना सामने आई है कि, यहां AIIMS दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आज गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद एम्स में अफरा-तफरी मच गई एवं ऑफिस दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग लगने से फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड को नुकसान  बताया जा रहा है कि, AIIMS दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आज आग लगने से फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा। भयंकर आग की घटना के बाद इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एम्स डायरेक्टर का ऑफिस भी आग की चपेट में आया  दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि, आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग इतनी विकराल थी कि, एम्स डायरेक्टर का ऑफिस भी चपेट में आ गया। इय बीच दमकल की 7 गाड़िय

ओटीएस का बहाना बताकर अवर अभियंता ने नहीं दिया कनेक्शन

  इंदिरा नगर सेक्टर 14 पावर हाउस का मामला प्रिया बिष्ट  लोकल  न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली : बिजली का कनेक्शन आसानी से लोगों को मिल सके इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने झटपट पोर्टल की शुरुआत की थी, इंदिरा नगर के एक व्यापारी प्रखर जैन ने बीते 45 दिन पहले झटपट पोर्टल पर 1 किलोवाट कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया लेकिन उन्हें आज तक कनेक्शन नहीं मिला,ओटीएस का बहाना बनाकर कनेक्शन नहीं दिया जा रहा, इंदिरा नगर सुख काम्प्लेक्स में व्यापारी नेता प्रखर जैन ने बीते नवंबर माह में कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन किया था,जब 10 दिन बीत गए और पोर्टल पर कोई जानकारी नहीं मिली तो उपभोक्ता अवर अभियंता कप्तान सिंह यादव से मिलकर बात की, तो जेई ने कहा अभी ओटीएस योजना चल रही है बाद में बात करेंगे,ऐसे में उपभोक्ता कई बार बिजली घर पहुंचा लेकिन उसे सही जानकारी किसी ने भी नहीं दी, 45 दिन बाद एक बार फिर उपभोक्ता जेई के पास पहुंचा तो जेई ने जवाब दिया आपके कनेक्शन देने पर जमीन मालिक का विवाद है जमीन मालिक ने कनेक्शन देने से मना किया है, ऐसे में व्यापारी नेता प्रखर जैन ने कहा कि यदि कोई साक्ष्य उपलब्ध हो तो द

भाजपा संगठन मे वैश्य समाज की अनदेखी - हिन्दुस्तानी

    प्रिया बिष्ट, लोकल  न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, चंडीगढ़:   अग्रवाल वैश्य समाज के हरियाणा के प्रवक्ता सुमित हिन्दुस्तानी ने भारतीय जनता पार्टी को वैश्य समाज विरोधी पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा है कि आज भाजपा अपने ही कोर वोट बैंक की अनदेखी करने में लगी हुई है जहां पहले उसने राजस्थान में समाज के एक भी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाया वहीं अब भाजपा ने हरियाणा में भी पार्टी के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में वैश्य समाज की अनदेखी की है। हिन्दुस्तानी ने कहा कि हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष नायब सैनी ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा कर दी है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की टीम में वैश्य समुदाय के जिला अध्यक्षों की संख्या पांच थी, परंतु नायब सैनी की सूची मे केवल एक वैश्य को जगह मिल पाई है। समाज से केवल नरेंद्र पटेल नूह जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं।  हिन्दुस्तानी ने कहा कि वैश्य समाज शुरू से ही भाजपा का कोर वोट बैंक रहा है और आज पार्टी अपने इस वोट बैंक की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि नए वोट बैंक को जोड़ना अच्छी बात है लेकिन एक समाज की लगातार अनदेखी करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आने

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान

                                              राजेन्द्र चौधरी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया      गोवा की चर्चा छिड़ते ही लोगों के दिल-दिमाग में वहां समुद्र किनारे धूप तापते सैलानियों की भीड़-भाड़ के नजारे बसे दिखते हैं जबकि गोवा में गोवा मुक्ति आंदोलन के स्मृति स्थलों के अलावा जनजीवन में घुलीमिली संस्कृति की भी झलकियां आकर्षित करती हैं।     गोवा से समाजवादियों का पुराना सम्बंध रहा है। लोहिया जी ने आजादी की जो अलख जगाई थी उसी का परिणाम है कि आज गोवा स्वतंत्र हैं। लोहिया मैदान समाजवादी आंदोलन के लिए प्रेरणादायक प्रतीक स्थल है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव लोहिया जी के उसी रास्ते पर चल रहे हैं जो अन्याय के प्रतिकार, लोकतंत्र को बचाने, वंचितों को अधिकार दिलाने का रास्ता है। समाजवादी पार्टी डॉ लोहिया की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।       उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लगातार संविधान प्रदत्त अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। समाजवादियों का मानना है कि लम्बे स्वतंत्रता संग्राम के बाद जो आजादी मिली उसे उसी भावना के स