सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट व भारी फीसों के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार किया प्रदर्शन।

गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट व भारी फीसों के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मंच का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा से मिला व उन्हें एक मांग-पत्र सौंपा। निदेशक ने आश्वासन दिया कि निजी स्कूलों में आम सभाएं आयोजित करने,पीटीए के गठन व वर्ष 2022 की फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए तुरन्त आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस बाबत वह जल्द अधिसूचना जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों पर नकेल लगाने के लिए कानून व रेगुलेटरी कमीशन बनाने का प्रस्ताव वह जल्द सरकार को भेजेंगे। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,विवेक कश्यप,बालक राम,विनोद बिरसांटा,रामप्रकाश,पूर्ण चंद,वीरेंद्र नेगी,दलीप,प्रताप चंद,अमित कुमार,हिमी देवी,राकेश,अशोक,राकेश,नितीश राज़टा,विकास कुमार,विक्रम सिंह,चमन लाल,दर्शन लाल,नरेश,सीमा,रजनी आदि मौजूद रहे। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक विवेक कश्यप ने निजी स्कूलों में भारी फीसों,मनमानी लूट,फीस वृद्धि व गैर कानूनी फीस वसूली पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार से कानून

रामपुर में dJ NatioN ( Friends Group ) ने खनेरी में HP Forest Deptt. द्वारा निर्मित स्वर्णिम वाटिका ( Nature Park ) की सफाई की ।

  यशवंत सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर बुशहर।  इसमें  रामपुर महाविद्यालय के छात्र एवम छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। dJ NatioN के अध्यक्ष अमित ने बताया कि वह आने वाले समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य करते रहेंगे। इस महीने dJ NatioN ने इससे पूर्व रामपुर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर भी आयोजित करवाया । dJ NatioN के सदस्यों का कहना है कि जितनी आवश्यक छात्रों के लिए पढ़ाई है उतनी आवश्यक अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी भी होनी चाहिए। आज साहिल सागर, प्रियांशु, अभिषेक, साहिल, कामेश, दिवेश, युवराज, अंश, मुस्कान, पल्लवी, नेहा ,मानसी, सोनाली, नेहा बंसल, अनन्या, स्मृति, प्रीतू मौजूद रहे।

शारदा अस्पताल ने दवा सुरक्षा पर केंद्रित रोगी सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ग्रेटर नोएडा। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में शारदा अस्पताल ने रोगियों के अधिकारों और सुरक्षा के महत्व पर एक सप्ताह का शिविर शुरू किया। शारदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ डॉक्टरों, चिकित्सकीय और गैर-चिकित्सकीय कर्मचारियों ने शिविर के दौरान पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, रोगी परामर्श और एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। दवा सुरक्षा के प्रति जागरूकता के महत्व को संबोधित करते हुए, शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. आदेश के. गडपयेले ने कहा, "दवा सुरक्षा अक्सर सबसे मौलिक सुरक्षा प्रोटोकॉल होता है, फिर भी रोगियों द्वारा इसकी सबसे ज्यादा अनदेखी की जाती है। यह आदत के कारण है। अक्सर लोग किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने के बजाए स्वयं दवाई लेने लगते हैं, जिससे स्वास्थ्य समस्या ज्यादा जटिल हो जाती है। इस पूरे सप्ताह के दौरान, हमारी टीम ने अन्य चिकित्सा सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच हमारे रोगियों के साथ बात कर उन्हें चिकित्सक की सलाह से ही दवाई लेने के महत्व के बारे में जानकारी दी।  हमने

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर होंगे हैले गेब्रसेलासी

यशपाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली ।  डिस्टेंस रनिंग के इतिहास के सबसे बड़े धावकों में से एक- हैले गेब्रसेलासी अगले महीने आयोजित किए जाने वाले वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर होंगे।  रेस प्रमोटर्स प्रोकैम इंटरनेशनल ने गुरुवार को यह घोषणा की। इथियोपियन धावक ने अपने शानदार करियर में लगातार दो बार ओलंपिक (1996 और 2000) में 10,000 मीटर का स्वर्ण और आठ विश्व चैम्पियनशिप इंडोर और आउटडोर ट्रैक खिताब 1500 मीटर से 10,000 मीटर जीते हैं। हैले गेब्रसेलासी  ने 2001 में विश्व हाफ मैराथन चैंपियनशिप और लगातार चार बार बर्लिन मैराथन सहित नौ प्रमुख मैराथन जीते हैं। 2008 में उन्होंने 35 वर्ष की आयु में 2:03.59 घंटे के विश्व रिकॉर्ड समय तके साथ बर्लिन मैराथन जीता था। हैले गेब्रसेलासी , जिन्हें प्यार से किंग हैले के नाम से जाना जाता है, ने कहा, ‘एक शहर को एक साथ दौड़ते हुए देखने से ज्यादा प्रेरणादायक और आनंददायक कुछ ही चीजें हैं। जब हम एक साथ दौड़ते हैं, हम एक साथ रहते हैं, हम एक साथ जीतते हैं।’ किंग हैले ने आगे कहा, ‘दौड़ना और कम्यूनिटी दो चीजें हैं, जो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण

सांस्कृतिक संध्या लौ मेला का आयोजन

महेंद्र सिंह पटेल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत पंचायत देवनगर ग्राम खनेवली में  सांस्कृतिक संध्या लौ मेला खनेवली में इस कार्यक्रम के प्रदेश सचिव रामकृष्ण मुख्य अतिथि उपस्थित रहें! जिला शिमला रामपुर बुशहर पंचायत देवनगर ग्राम नवयुवक मंडल खनेवली  प्रधान दीपक ठाकुर जी के अध्यक्षता में सांस्कृतिक संध्या लौ मेला का आयोजन किया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव रामकृष्ण जी का  नवयुवक मंडल खनेवली के कार्यकर्ता एवं सभी ग्रामीणो ने जोर दार भव्य स्वागत किया गया !  इस कार्यक्रम में  पहाड़ी संस्कृति के तातरा बॉय कलाकार सन्तोष तोशी उनके साथी कलाकार बीरबल मुसाफिर एवं दिवान-शिवान ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सभी नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने नाटी में झुमते हुए आनंद लिया मुख्य अतिथि के द्वारा इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय को सम्मानित किया गया!  इसी के साथ मुख्य अतिथि को नवयुवक प्रधान ने समृद्धि चिन्ह भेंट किया गया मुख्य अतिथि के साथ भाजपा उपाध्यक्ष जिला माहसू अनूसूचित जाति मोर्चा मोहन लाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला म

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत ननखड़ी के कारंगला मे रंगड़ के काटने से माँ बेटी की मौत!

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला  रामपुर बुशहर के अन्तर्गत ननखडी  रामपुर  ननखड़ी के करंगला गांव में माँ बेटी पर रंगड़ ने हमला कर दिया! जिस से दोनों की अस्पताल मे मौत होत हो गई! जानकारी के अनुसार जब महिलाएं घास लाने खेतो मे गई थी, उसी दौरान मां और बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया! रगड़ के झुंड ने पहले बेटी को काटा इस दौरान उसकी मां बेटी को रंगड़ से बचाने गई तो वो भी रंगड़ के हमले का शिकार हुई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों को खनेरी अस्पताल पहुंचाया जहांं पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई! रंगड़ का शिकार हुई महिलाओ मे प्रीमा देवी पत्नी श्यामलाल गांव क्रांगला (60) और बेटी बबली पत्नी पूर्ण चंद (25) वर्ष शामिल है! .तहसीलदार ननखरी गुरमीत नेगी ने बताया कि क्रांगला पंचायत में 2 महिलाओं की रंगड़ों के हमले से मौत हो गई, प्रशासन ने उनके परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 -10 हजार रुपए की राशि प्रदान की है!

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर ग्राम केन्द्र अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम जोशी को जन्म दिवस पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं हो

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर  के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत ग्राम केंद्र गोपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला युवा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम जोशी जी को जन्म दिवस पर हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं ग्राम केन्द्र अध्यक्ष एवं जिला युवा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम जोशी जी मेहनत, कर्मठ अनुभवी समाज सेवा कार्य करने वाले व्यक्ति में से हैं इस क्षेत्र के सभी जनता युवा नौजवान नई जिम्मेदारी के दायित्व मिलने पर भाजपा के कार्यकर्ता को खुशी का माहौल बना हुआ है प्रेम जोशी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई इस लिए लिए सभी कार्यकर्ता की ओर से प्रेम जोशी जी को बहुत बहुत बधाई साथ ही आज के दिन प्रेम जोशी जी को जन्म दिवस पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं भी हो आप स्वस्थ रहें और युवा नौजवान कार्यकर्ता प्रेम जोशी के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

सनातन धर्म का सूर्य अस्त

  पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ब्रह्मलीन 99 वर्ष की आयु में हुए ब्रह्मलीन सनातन धर्म, देश और समाज के लिए किया अतुल्य योगदान हृदयगति के रुक जाने से अपराह्न 3.21 पर हुए ब्रह्मलीन करोडों भक्तों की जुडी हुई है आस्था पंडित विनय शर्मा,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  स्वतन्त्रता सेनानी, रामसेतु रक्षक, गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करवाने वाले तथा रामजन्मभूमि के लिए लम्बा संघर्ष करने वाले, गौरक्षा आन्दोलन के प्रथम सत्याग्रही, रामराज्य परिषद् के प्रथम अध्यक्ष, पाखण्डवाद के प्रबल विरोधी रहे थे। उक्त सूचना पूज्यपाद ब्रह्मीभूत शंकराचार्य जी के तीनों प्रमुख शिष्यों स्वामी सदानन्द सरस्वती, स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती एवं ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी द्वारा दी गयी है।

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत पंचायत धार गौरा में महिला मंडल द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत के  ग्राम पंचायत धार गौरा के  गौरा 1 गाँव मे आज ग्रामबासियों ने  सफाई अभियान चलाया गया l एस अभियान मैं  गांव की महिलाओ ने मिलकर रास्ते,  नलिया और बावड़ी की सफाई की l एस मौके पर  विशेष तौर से प्रधान ग्राम पंचायत अजय राणा भी मौजूद रहे  l इस मौके पर  अजय राणा ने महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक करवावाते हुऐ ऐसे  अभियान पंचायत के सभी गांव मे चलाने को भी जागरूक किया l फैसला लिया गया की ऐसे  अभियान हर महीने औऱ हर गाँव की महिलाओं के द्वारा  अपने अपने गांव मे सफाई अभियान चलाए जाएंगे जिस से गाँव  का बतावरण शुद्ध रहे l प्रधान अजय राणा  ने कहा की महिला मंडल की महिलाओं मे सें जो भी महिलामंडल  अपने वार्ड मे सब से अच्छा कार्य करेगी उनको आने वाले समय मे पंचायत के द्वारा सम्मानित किया जाएगा l एस मौके पर  महिला मंडल गौरा की सभी महिलाएं उपस्थित रही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला मंडल की प्रधान पंचायत प्रधान अजय राणा जी ने सभी महिलाओं ग्रामीणों का धन्यवाद किया!

दक्षिणांचल के विकास में प्रेम भाई की सोच और कर्म अनुकरणीय

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर: बनवासी सेवा आश्रम  में शनिवार को  प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री ,भारत रत्न गोविंद बल्लभ पन्त,कर्म योगी  स्वर्गीय प्रेम भाई,और खादी तथा ग्रामोधोग के प्रेरणता धीरेंद्र मजूमदार  के  जन्म दिन पर प्रेरणा स्थल पर  सर्व धर्म प्रार्थना के साथ उनके समाधि पर  पुष्पअर्पित कर उन्हे  श्रद्धांजलि दी।इसके बाद आश्रम के अध्यक्ष साहित्यकार अजय शेखर  के अध्यक्षता में गोष्टी का आयोजन कर तीनो महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। श्री शेखर ने कार्यकर्ताओं,छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करना है तो खुद को पहचानो और विकास का पैमाना उन जहर उगलती चिमनियो से मत करो जिसमे रोजगार कम और प्रकृति का दोहन,स्वास्थ्य, की खराबी  ज्यादा ही नही जानलेवा है।उन्होंने ग्रामोधोग को बढ़ावा देने भाई चारा बढ़ाने की बात कही।प्रदीप सिंह ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि इस क्षेत्र में और देश की आजादी में उनका योगदान क्या रहा। शिक्षा निकेतन की प्रधानाचार्या इंदुबाला और प्रदीप सिंह जूनियर ने प्रेम भाई के साठ के दशक से

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्त नगर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ विधिवत आगाज।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्त नगर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत आगाज हुआ। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 20 ब्लॉक के लगभग 1000 छात्र भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल आर एल प्रधान उपस्थित रहे प्रबंधक सचिव एवं प्रधानाचार्य भीम सिंह वर्मा ने मुख्य अतिथि को टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता का शुभारंभ वंदे मातरम ,सरस्वती वंदना से किया गया तत्पश्चात मार्च पास्ट हुआ मार्च पास्ट में प्रथम स्थान संसार ब्लॉक और द्वितीय स्थान मशोबरा ब्लॉक ने हासिल किया इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र का ब्यौरा व खेलकूद प्रतियोगिता की रूपरेखा एडीपीओ सुभाष नेगी ने पड़ी विशेष अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य पुष्पा गुप्ता खेलकूद प्रतियोगिता पर्यवेक्षक सुरेश कुमार कुलदीप ठाकुर प्रबंधक दुग्ध उत्पादक केंद्र धर्मपाल शर्मा जी व जिला मंच संचालक नंदलाल शर्मा उपस्थित रहे ।      कार्यक्रम में धर्मेंद्र नेगी, मनीषा सैनी ,चंद्रकला, गोपी, संजय नेगी ,बृजलाल ठाकुर ,

16 श्राद्ध क्या है?

पं विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। श्राद्ध की 16 तिथियां होती हैं, पूर्णिमा, प्रतिपदा, द्वि‍तीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्टी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और अमावस्या। उक्त किसी भी एक तिथि में व्यक्ति की मृत्यु होती है चाहे वह कृष्ण पक्ष की तिथि हो या शुक्ल पक्ष की।                                                     पितरों को क्या दान करते हैं? शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में पितरों के पहनने योग्य वस्त्र जैसे धोती, कुर्ता और गमच्छा आदि का दान करना चाहिए. इस दौरान वस्त्रों का भी विशेष महत्व है. इस दौरान जूते, चप्पल, छाते का भी दान भी किया जा सकता है, और पितृपक्ष के दौरान इनका दान शुभ माना जाता        पितरों को प्रसन्न करने के लिए क्या करें? Pitru Paksha 2022 शास्त्रों में पितृ पक्ष के दौरान तर्पण श्राद्ध कर्म और पिंडदान का विधान है। पितरों को तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इस मौके पर पितृ अपने परिजनों को आशीर्वाद देते हैं। -अगर सपने में पितृ हंसते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब यह है कि पितृ आपसे प्रसन्न हैं। 

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन में मोबाईल टार्च के सहारे किया गया डिलीवरी,लापरवाही क्षम्य नही

सरकार की छवि धूमिल करने वालो की सावित्री देवी ने डीएम, सीएमओ से की शिकायत त्रिरत्न शुक्लेश  सोनभद्र ।प्रदेश की योगी सरकार जहा एक तरफ स्वास्थ सुविधा को बेहतर करने में लगी है उप मुख्यमंत्री लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर कार्यवाही कर रहे है, वही दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन जो विकास खण्ड चोपन अंतर्गत लगभग 50 ज्यादा गांवों को कवर करता है लेकिन इसकी स्थिति बेपटरी बनी हुई है  अस्पताल में शौचालय की साफ सफाई की स्थिति नदारत है।दिनांक 08/09/2022 को रात लगभग 8:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन में एक महिला की डिलीवरी होना जो दर्द से कराह रही थी अस्पताल में डिलीवरी वार्ड पूरे तरीके से अंधेरे में था उसके बाद अस्पताल मौजूद जिम्मेदार द्वारा किसी तरह मोबाईल के टार्च के भरोसे महिला की डिलीवरी कराया गया। अंधेरे में डिलीवरी कराना बहुत बड़ा रिस्की है।बात तो यह है की यह हाल एक दिन का नहीं प्रतिदिन का है घंटो से कमरे में लाईट भी नही थी सोलर भी महीनों से खराब पड़ा है जरनेटर भी बंद था।  संज्ञान में आने के बाद लगभग 1 घंटे बाद विभाग के लोगों के द्वारा जनरेटर चालू करवा दिया गया।बिजली के अभाव में

आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं का कार्यक्रम किया गया

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला के उपायुक्त शिमला एवं अन्य विभागों के अधिकारी के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया! चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन अधिकारी विभाग ने अपनी पूरी तैयारी के साथ मतदाता सूची तैयार कर रहे हैं आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाता की शत-सप्रतिशतक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों को सक्रियता के साथ लागू करने का कार्य करें। यह निर्देश आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक नाम सम्मिलित करने के लिए फाॅर्म-6 के तहत 12522, नामों को हटाने के लिए फाॅर्म-7 के तहत 3878 तथा संशोधन व शुद्धि के लिए फाॅर्म-8 के तहत 1578 फाॅर्म प्राप्त हुए है।   उन्होंने कहा कि 01 अक्तूबर, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें। उ

जिला शिमला रामपुर बुशहर सराहन वार्ड ग्राम कलै में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ने पोषण दिवस मनाया गया

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर  के सराहन वार्ड के अन्तर्गत पंचायत सराहन  ग्राम कलै की सभी महिलाएं ने पोषण  दिवस बनाया गया इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता लक्ष्मी नारायण स्वयं सहायता समूह  की प्रधान ग्रुप की प्रधान  श्रीमती सुषमा तांगू, सचिव श्रीमती  श्याम कुमारी, सत नारायण सचिव श्रीमती सकुशला ,सृजन आजिविका की प्रधान की सत्या मुसाफिर, ग्रीन वैली की प्रधान  किशु देवी सचिव नरेश कुमारी, बाबा बालकनाथ ग्रुप की प्रधान कुसुम , और विष्णु नारायण ग्रुप की प्रधान दिलु देवी , सचिव उमा देवी सभी महिलाएं ने  पोषण दिवस के कार्यक्रम में सभी महिलाएं मौजूद रहीं इस कार्यक्रम में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायता समूह की महिलाएं ने बढ चढकर भाग लिया     लक्ष्मी नारायण सहायता समूह  की प्रधान श्रीमती सुषमा तांगू श्रीमती श्याम कुमारी श्रीमती प्रेम देवी श्रीमती जोबना दासी और  सत नारायण ग्रुप की श्रीमती शंकुतला श्रीमती बिमला देवी सृजन आजिविका ग्रुप से  श्रीमती सत्या देवी श्रीमती कृष्णा कुमारी निटिंग ग्रुप से श्रीमती बिमला ग्रीनवैली ग्रुप से श्रीमती किशु श्रीम

आगामी विधानसभा चुनावों में विशेषर लाल लड़ेंगे चुनाव

पार्टी से टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के रूप में उतरेंगे मैदान में     महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर कांग्रेस समिति के 4 सदस्यों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था इस के लिए सांसद प्रदेश अध्यक्क्षा प्रतीभा सिंह जी का सभी कांग्रेस समिति सदस्यों ने प्रतीभा सिंह जी का धन्यवाद किया कहा कि सभी कांग्रेस समिति सदस्यों कार्यकर्ताओं को आवेदन करने का मौका मिला और सभी कार्यकर्ताओं को खुशी के साथ हौसला बढ़ता है कार्यकर्ता की पहचान भी होती है  इस बैठक में कांग्रेस समिति के  चारों सदस्यों बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे , रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र से टिकट हाईकमान नहीं देने पर  कांग्रेस संघर्ष समिति के सभी 4 सदस्यों का कहा हैं कि यदि हम मैं से किसी को  एक को टिकट  हाईकमान देता है यह फैसला सही सभी सदस्यों के लिए सही था ! यदि हम चारों में से किसी को टिकट हाईकमान नहीं देते हैं तो हम हम सभी कांग्रेस समिति के सदस्यों ने यह फैसला लिया है  कि विषेशर लाल  जी को आजाद उम्मीदवार के रूप में

जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की 33वीं शाखा का विधिवत लोकार्पण

विवेक  अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यह उदगार डॉ. सैजल ने आज यहां कसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुलतानपुर के खलोगड़ा में जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की 33वीं शाखा का विधिवत लोकार्पण करने के पश्चात व्यक्त किए। डॉ. सैजल ने कहा कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बैंक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिला के आमजन तक वित्तीय योजनाएं पहुंचाने के लिए सशक्त एवं प्रभावी प्रचार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ज़िला के गांव-गांव में वित्तीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया कि फसल बीमा तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि लाभार्थियों को समय पर इन योजनाओं का लाभ मिल सकें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बैंकर्स को कृषि व्यवसाय से सम्ब

ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय समागम जोधपुर में होगा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे समापन संबोधन और भूपेंद्र यादव करेंगे उद्घाटन- डॉ०के० लक्ष्मण

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जोधपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ० के० लक्ष्मण की अध्यक्षता में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 8 से 10 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित की गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के इस राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के 9 सितंबर को होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव होंगे, वही 10 सितंबर को समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी मौजूद रहेंगे। 8 सितंबर को ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी और वहां आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा। समापन सत्र के बाद अमित शाह जी जोधपुर में एक विशाल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं।  भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ० के० लक्ष्मण ने बताया कि 2015 में गठन के बाद से ओबीसी मोर्चा ने अपने 7 सालों की विकास यात्रा में बहुत प्रगति की है और आज देश के 818 संगठन जिलों के 12705 मंडलों तक अपनी पहुंच स्थापित किए

आजाद बारबर एसोसिएशन ने किया मेगा ग्रैंड हेयर शो व अवार्ड समारोह का आयोजन

सद्दाम अली खान, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली:  आजाद बारबर एसोसिएशन के तत्वाधान में मेगा ग्रैंड हेयर शो 2022 एवं अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस मेगा ग्रैंड हेयर शो में बारबरों को नई तकनीक की जानकारी दी गई।  यह समारोह मुख्तधारा ऑडिटोरियम बंगा संस्कृति भवन गोल मार्केट नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस समारोह में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मुख्य अतिथि थे व दिल्ली उर्दू अकेडमी के वाइस चेयरमैन ताज मोहम्मद अतिथि थे। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मुख्य व दिल्ली उर्दू अकेडमी के वाइस चेयरमैन ताज मोहम्मद को एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इमरान सलमानी ने स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इमरान सलमानी ने मंच के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अवगत कराया कि हेयर कटिंग का काम करने वाले लोग आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े हुए हैं। ऐसे परिवार को सरकार आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक हितों को पूर्ण संरक्षण दे।  उन्होंने बताया कि आज हजारों परिवार सड़क के किनारे फुटपाथों पर या खुले आसमान के नीचे बे

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सराहन वार्ड में बाल आश्रम सराहन से एक नाबालिग पढ़ने वाले दो दिनों से लापता

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर अन्तर्गत सराहन वार्ड में बाल आश्रम सराहन बुशहर तहसील रामपुर जिला शिमला  से एक नाबालिग बालक जो पिछले दो दिनों से लापता बताया जा रहा   है,पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल आश्रम सराहन के प्रभारी श्री शेर सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि आश्रम में रहने वाला एक नाबालिग छात्र विक्की निवासी पुजारली तहसील जुब्बल जो सराहन स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है,वह आश्रम से स्कूल गया था लेकिन अभी तक वापिस नहीं लौटा ।बालक को हर संभव कई जगह खोजा गया लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल पा रहा है। जिस किसी को इस फोटो के अनुसार इस छात्र की सूचना मिलती हो तो कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क जरूर करें सुचना के अनुसार यह मामला झाकडी थाने में भी बाल आश्रम के अध्यापक से पुछताछ करने के बाद पुलिस भी इस नाबालिग को ढूंढने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ सहायता कर रहे हैं

समुचित समय पर वेतन न मिलने पर श्रमिकों ने किया बहिष्कार

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर/सोनभद्र । स्थानीय एन टी पी सी के स्टेशन  में कार्य कर रही संविदा कम्पनी कुबेर इंटर प्राइजेज के उप संविदाकार के श्रमिकों ने समुचित समय पर वेतन भुगतान न होने पर मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया। आक्रोशित श्रमिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह ही कार्यस्थल से स्टेशन के प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर इकट्ठे होकर बैठ गए। उनकी माने तो किसी श्रमिक का दो तो किसी का पिछले तीन माह से मजदूरी का भुगतान नही हुआ है। इस दशा में उनके सामने काफी कठिनाइयां उठ खड़ी हो गई है। श्रमिक अनिल विश्कर्मा से जब इस संदर्भ में उसके मोबाइल नं07307015491 पर बातें की गई तो उन्होंने बताया कि कुबेर कम्पनी के एक अधिकारी  के आश्वासन पर हम सभी श्रमिक  मंगलवार को अपने-अपने घर वापस चले आए। बुधवार को पुनः कार्य पर जाएंगे। उसने यह भी बताया कि कंपनी द्वारा गुरुवार को बकाया वेतन भुगतान करने की बात कही गई है। इस संदर्भ में जब कुबेर इंटर प्राइजेज के मानव संसाधन विभाग के सुरेश चौधरी से उनके मोबाइल नं 7634979919 पर बातें करने का प्रयास क

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सराहन वार्ड से कलै ( बोंडा ) से एक बुजुर्ग रवि दास नामक रामपुर हॉस्पिटल से लापता

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सराहन वार्ड से श्री रवि दास जी उम्र 90 से 95 वर्ष के बीच गांव कलै डाकघर बोंडा तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला पिछले कल खनेरी अस्पताल से लापता है..जानकारी के अनुसार पिछले कल दादा जी अपने पौत्रु के साथ अपने इलाज के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर गए थे, डॉक्टर द्वारा लिखी दवाई लेने के लिए उनके पौत्रु बाहर गए जब वापिस आ कर देखा तो उनके दादा जी वहां नही थे,पूरा हॉस्पिटल छान मारा लेकिन उनका पता नही लग पाया,देर शाम जानकारी मिलती है , बताया जा रहा है कि कुछ लोग ने खनेरी के आस पास वह पशाडा खड्ड में नजर आए थे सभी लोग बुजुर्ग रवि दास को ढूंढने के लिए प्रयास जगह जगह कर रहे हैं रवि दास के परिजनों ने बताया कि यदि कहीं रवि दास नजर आते हैं तो तुरंत रवि दास के परिजनों को सूचना दे।

जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रधान वर्तमान में नगरपरिषद विशेशर लाल ने कार्यालय राजीव भवन शिमला में कांग्रेस पार्टी से आवेदन किया!

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में रहें लागातार 4 बार ग्राम पंचायत रचोली से प्रधान  व वर्तमान में नगरपरिषद विशेशर लाल जी ने रामपुर बुशहर विधानसभा से कार्यालय शिमला राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन किया, इस दौरान विशेशर लाल जी के समर्थक में खुशी की लहर बताया जा रहा है कि विशेशर लाल जनता के लिए लागातार समाज सेवा कार्य करने और सहयोग करने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए, ऐसे उम्मीदवार को टिकट हाईकमान की ओर से फैसला करना विशेशर लाल जी के पक्ष में अनिवार्य है बल्कि विशेशर लाल के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं खुशी की लहर आगे बढ़ते हुए इन्तजार कर रहे हैं।

जिला शिमला रामपुर बुशहर में पशु पालन विभाग में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

      महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  आज जिला शिमला के रामपुर बुशहर  ब्लाक में पशु पालन विभाग द्वारा छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जो आज समापन हुआ इस शिविर में रामपुर बुशहर के अन्तर्गत 50 पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया , इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं से  किसान और पशुपालकों को अवगत कराया गया,  मोहीता  सुशील,पिरू राम ने भी कृषि विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी दी, डॉ सुरेश कपूर डा रश्मि डॉ अनिल शर्मा पी एन बी बैंक से मोहिता मैम   विशेष रूप से उपस्थित रहे इस के साथ अन्य विभाग के अधिकारी मिल्क फेडरेशन से सुशील चौहान  डॉ अमित राजटा और कृषि विभाग से  पीरु राम भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे  , सभी अधिकारियों ने  विभिन्न प्रकार की जानकारी हर विषय में  दी  जिसमें गाय की बीमारी मुर्गी पालन भेड़ पालन  सब्सिडी इन सभी की जानकारी बहुत अच्छी तरीके से समझाया जिसमें सभी कृषि सखी पशु सखी और विभिन्न पंचायतों के पुरूषों  और महिलाओं ने भी इस पशु धन शिविर में  भाग लिया इस में सभी महिलाएं ने बढ चढकर भाग लिया,  इस कार्यक्रम में सभी महिलाए