सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फैशन, सेलिब्रिटी और इनोवेशन का मिश्रण 'रूहबायत' का गुड़गांव में भव्य उद्घाटन

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गांव:  सुशांत लोक 1 में एक अद्वितीय डिजाइनर स्टोर 'रूहबायत' के भव्य उद्घाटन के साथ गुड़गांव के फैशन परिदृश्य को फिर से परिभाषित किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियों, फैशन आइकन और सौंदर्य प्रतियोगिता विजेताओं ने भाग लिया, जिसने शैली और परिष्कार का एक अभूतपूर्व उत्सव मनाया।  .  इंजीनियर से उद्यमी बनीं संस्थापक आशा राठी और मिस्टर एंड मिसेज बॉलीवुड 2023, मिसेज कंजेनियलिटी इंडिया 2023 की ब्रांड एंबेसडर प्रीति साहनी ने एक ऐसा ब्रांड बनाने के लिए अपनी प्रतिभा का समन्वय किया है जो नवीनता और विलासिता के साथ प्रतिध्वनित होता है।  पारंपरिक डिजाइनों को आधुनिक तकनीक के साथ मिश्रित करने की उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट थी क्योंकि 'रूहबायत' ने अपने उद्घाटन के केवल पांच घंटों के भीतर पांच अंकों की बिक्री का शानदार मील का पत्थर हासिल किया।  अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता की कोच लेफ्टिनेंट रीता गंगवानी, जाने-माने फिल्म निर्देशक, निर्माता और मिस्टर एंड एम बॉलीवुड पेजेंट के संस्थापक यश अहलावत के साथ-साथ प्रभावशाली जोड़ी, श्री अभिषेक और

मंत्री जगत सिंह नेगी तथा सासंद प्रतिभा सिंह ने पिओ से सापनी बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अजीत नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी तथा मण्डी संसदीय क्षेत्र से सासंद प्रतिभा सिंह ने आज हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किन्नौर जिला के रिकांग पिओ से सापनी ग्राम पंचायत के लिए शुरू की जा रही बस सेवा को रिकांग पिओ बस अड्डा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से सापनी पंचायत के लगभग 3500 से अधिक लोग लाभान्वित होंगे तथा अब उनके घर-द्वार के निकट बस की सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आम जनता हितैषी सरकार है तथा लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निरंतर प्रयास कर रही है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और सांसद प्रतिभा सिंह ने इसके उपरान्त जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ का औचक निरीक्षण किया और विज्ञान प्रोद्यौगिकी, अभियांत्रिकी और गणित विषयों में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए चलाई जा रही डिजिटल कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दौरान विद्यार्थियों व अध्यापकों से उनका कुक्षल-क्षेम जाना तथा विद्यालय में उपलब्ध कर

IPS अधिकारी SD नेगी का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

अजीत नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया किन्नौर जिला के यांगपा-1 गांव से सम्बंधित वर्ष 1987 बैच के IPS अधिकारी SD नेगी का आज उनके पैतृक गांव यांग्पा-1 में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। SD नेगी सिक्किम प्रदेश के DGP पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके अलावा वह सिक्किम सरकार में सलाहकार के पद पर भी कार्यरत थे। इस अवसर पर उपस्थित राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा पूरे परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि SD नेगी पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत थे। उनके जीवन की उपलब्धियां आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार बिमला वर्मा, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के निदेशक बिक्रम सिंह, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, किनफेड के उपाध्यक्ष कमल किशोर सहित अन्य उपस्थित थे।

निरमंड के संजीव शर्मा ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय अराजपत्रित संघ के अध्यक्ष पद तीसरी बार ली शपथ

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया निरमंड:  राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के चुनावों के बाद सचिवालय के इतिहास में इस बार पहली बार कर्मचारी संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ,जिसमें मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू उपस्थित रहे।निरमंड खंड के संजीव शर्मा इस बार तीसरी बार राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष चुने गए हैं उन्होंने सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के संविधान की गोपनीयता की शपथ ली।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष युपेन्द्र कान्त मिश्रा,आनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बंसी लाल कौशल तथा महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी सतपाल ठाकुर ने संजीव शर्मा की तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने के लिए हार्दिक बधाई एवंम् शुभकामनाएं दी।बीसीसी अध्यक्ष आनी युपेन्द्र कान्त मिश्रा ने कहा है कि हमें संजीव शर्मा पर नाज़ है जिन्होंने हमेशा सचिवालय कर्मचारी संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को हमेशा बखूबी से निभाया है और उम्मीद है आगे भी वो अपने कर्तव्य का बहुत अच्छे से निर्वहन करेंगे।आनी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे बंसी लाल कौशल ने कहा कि आनी व

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ

   राहुल गिरी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  निरमंड:  शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश जी ने किया और तमाम स्वयंसेवियों को कर्तव्य निष्ठ और समाज सेवा के लिए जीने का पाठ पढ़ाया । इस मौके पर नस अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी जी ने बताया कि इन बीच 7 दिनों में हम कुछ ऐसी गतिविधियां करेंगे जो आम जनता को एक संदेश दे जैसे कि उन्होंने बताया कि बाकी गांव की साफ सफाई और जल स्थलों की साफ सफाई तथा पाठशाला के प्रांगण की मरम्मत इत्यादि कुछ ऐसे कार्य करेंगे जो आने वाले दिनों में विद्यालयों के तमाम छात्र-छात्राओं को और आसपास के क्षेत्र के लोगों को एक संदेश दे ।  इस अवसर पर पाठशाला के तमाम स्टाफ मौजूद थे ।

राज्य सहकारी बैंक की शाखा रामपुर ने किया वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन।

    गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर: शुक्रवार को राज्य सहकारी बैंक शाखा रामपुर ने नाबार्ड के बैनर तले पुरोहित मंदिर मोहल्ला रामपुर में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक प्रकाश ठाकुर ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैंक की महत्कांक्षी योजना सशक्त महिला ऋण योजना की जानकारी लोगों को दी। इसके अतिरिक विद्यार्थियों के लिए जारी सपनों का संचय योजना की जानकारी दी। बैंक अपने ग्राहकों को कृषि ऋण वाहन ऋण, मिनी ट्रक , गृह ऋण , सैलरी ऋण, छात्रों के लिए एजुकेशन ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड एनिमल हसबेंड्री , विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन ऋण इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसी महत्पूर्ण ऋण योजनाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मुद्रा लोन स्ट्रीट वेंडर लोन के अतिरिक्त प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना की जानकारी दी।

राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लगाई गई प्रदर्शनी

  राहुल गिरी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया निरमंड:  राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान, गणित व एग्रीकल्चर विषय की  प्रदर्शनी लगाई गई । जिसमें जिला कुल्लू के परियोजना अधिकारी  सुरेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि को टोपी व  मफलर पहना कर स्वागत किया ।बाद में मुख्य अतिथि में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया .उन्होंने नन्हे वैज्ञानिक को द्वारा बनाए गए मॉडलों को कार्य की प्रशंसा की और कहा कि अपने जीवन में हमेशा वैज्ञानिक सत्य को स्वीकार करना चाहिए | इस अवसर पर प्रदर्शनी के प्रवक्ता  मदन शर्मा ने सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को चलाने के उद्देश्य के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी ।बाद में विभिन्न मॉडलों में अव्बल रहने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया |इस अवसर पर अध्यक्ष स्कूल प्रबन्धन कमेटी के अध्यक्ष अज्ञा नन्द निर्मला शर्मा ,जनकेश शर्मा ,देव कुमार शर्मा, डॉ जगदीश शर्मा ,महेंद्र पाल,रवि

अपनों को निहारते गाँव

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हाल में हर तरफ उत्सव सा माहौल था गाँव आजाद हवा में उत्सव का आनंद उठा रहे थे तो शहर जहरीली हवा की कैद में। उत्सव दोनों जगह था कही थोपी गई पाबंदी के साथ तो कही अपनों को निहारती आँखों में बसी उम्मीद के साथ। बचपन में त्यौहार मतलब परिवार का एक साथ होना , पड़ोसियों का एक साथ होना ,पूरे टोले का एक साथ होना और अलग अलग टोले मिलकर पूरे गाँव के साथ होने की नुमाइंदगी करते देखना और आनंद लेने की वो खुली आँखों वाली अनुभूति का अब भी यादो में होना। गाँवों में गरीबी सरकारी तंत्र और सरकार की सुविधाओं के ना पहुँचने से थी पर गाँव गरीब नहीं थे।  उनकी अपनी संस्कृति और खेती किसानी बागवानी की व्यवस्था के साथ साथ एक दूसरे के प्रति लगाव की उनकी अमीरी के सामने बड़े बड़े फ़कीर नजर आते थे। गाँव , माटी और ताल तलैया के साथ साथ पशुधन के साथ मालामाल था। और उसकी अमीरी को गरीब दिखाने वाला कोई बाजार तब शायद नहीं ही था।  फिर बाजार बढे और गाँव उन बाजारों से गुजरते गुजरते अपनी गरीबी को झाँकने और आंकने की कोशिश में लग गए और तब शुरू हुआ खेती की बजाय चाकरी का दौर और सरकारी दुकान से उधारी का दौर। यह

सालुगा प्रधान को निर्विरोध ओड़िशा विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया :

   लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर:  बीजू जनता दल के नेता सालुगा प्रधान को मंगलवार 21 नवंबर  को निर्विरोध ओड़िशा विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया । जी उदयगिरि निर्वाचन क्षेत्र से बीजद विधायक सालुगा प्रधान ने सोमवार 20 नवंबर को ओड़िशा  विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था , उनके साथ स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री निरंजन पुजारी, परिवहन मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू व अन्य विधायक उपस्थित थे। आपको बता दें कि प्रधान 2004 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार विधायक बने हैं। सत्तारूढ़ दल के आदिवासी नेता प्रधान ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित करने के लिए मैं पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देता हूंँ , मैं यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि विधानसभा ठीक से काम करे।’’ मंगलवार 21 नवंबर से‌ ओड़िशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई और  सत्र की शुरुआत में सालुगा प्रधान को निर्विरोध ओड़िशा विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया । रजनीकांत सिंह के 8 नवंबर को पद से इस्तीफा देने के बाद

मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन व्यवसायी का हृदय गति रुकने से निधन

   राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली  मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन व्यवसायी समीर गोस्वामी ( मोंटू) का गत दिवस हृदय गति रुकने से निधन हो गया । वह अपनी पानी के साथ बेटी का पासपोर्ट बनवाने शिमला गए हुए थे और एक निजी होटल में ठहरे थे । समीर गोस्वामी काफी लंबे समय से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए थे । वर्षों से लोगों की हवाई यात्राओं को सुगम बनाने वाले गोस्वामी आज खुद ही लंबी सांसारिक यात्रा पूरी कर गए । समीर गोस्वामी अपने पीछे पत्नी ,एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। समीर के बचपन के मित्र एवं सहपाठी अतुल वर्मा ने बताया कि समीर की मौत की खबर सुनकर उन्हें गहरा आघात लगा है क्योंकि वे दोनों एक ही दिन पैदा हुए थे और बचपन से साथ रहे थे । समाजसेवी एवं कुशल पर्यटन व्यवसायी के चले जाने पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ,व्यापार मंडल मनाली , नगर परिषद मनाली , मिशन अस्पताल मनाली में कार्यरत कर्मचारियों, प्रदेश ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन मनाली , प्रेस क्लब मनाली , पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर व टैक्सी यूनियन मनाली ने गहरा शौक व्यक्त किया है । शोकाकुल परिवार को कैलिफोर्निया स

जनजातीय क्षेत्रों से भेदभाव कर रही केंद्र सरकार, हमेशा रहा पराया रवैया : रवि ठाकुर

    राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली  नौ तोड़ में संशोधन को लेकर फाइल पास न होने पर लाहौल-स्पीति विधायक का भाजपा पर बड़ा आरोप, बोले भाजपा का जनजातीय क्षेत्र के लिए हमेशा रहा पराया रवैया। उन्होंने कहा कि  हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी पर सब्सिडी देने का फैसला किया इसको लेकर जनजातीय क्षेत्र के लोगों ने  सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। रवि ठाकुर ने बताया कि सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी जीवन यापन के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ी राहत इलाके की जनता को दी है. उन्होंने कहा कि जहां अब तक जिस मात्रा की इंधन लकड़ी के लिए ₹1400 से ₹1500 चुकाने पड़ते थे, अब उसके लिए केवल 805 रुपए चुकाने होंगे. रवि ठाकुर ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार का रवैया पंडित नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसा रहा है. जिन्होंने जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए काम किया और लाहौल स्पीति जैसे सुदूर इलाके पहुंच कर बड़ा संदेश दिया है। विधायक रवि ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधा है कि ज

141 जालौर- अहोर,विधानसभा से युवा कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी ने भरा नामांकन

  विवेक आनंद त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जालौर:  जालौर जिले के अहोर विधानसभा से युवा कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी जी ने कल एसडीएम ऑफिस में अपना नामांकन पत्र भरा। उनके साथ नामांकन में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की ओर से जालौर लोकसभा प्रभारी पर्ल चौधरी जी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्षा शोभा संदेशा जी भी रहीं। 10 साल से कांग्रेस पार्टी अहोर में जीत नहीं सकी थी लेकिन इस बार जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी जी को 36 कौम का समर्थन मिल रहा है उससे ये स्पष्ट हो रहा है कि अहोर की जनता सरोज चौधरी जी को भारी मतों से जीता कर,  राजस्थान में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार बनवाने का मन बना चुकी है नामांकन जलसे में आए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं अहोर के आमजन का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए। कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी जी के जन आशीर्वाद सभा एवं नामांकन रैली में अहोर की जनता का उत्साह देखने लायक रहा।  दो बार अहोर विधानसभा से  कांग्रेस प्रत्याशी रहे और इस बार भी टिकट के प्रबल दावेदार, अनुभवी सवाराम पटेल जी ने भी मंच से अपना तन मन धन से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी को सहयोग देने की घोषण

अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर के चाटी में एकल अभियान के अंतर्गत अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 5/11 /2023 को चाटी में संपन्न हुआ। जिसमें रामपुर अंचल के 11 सन्चों के 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ एकल ग्राम संगठन अध्यक्ष विष्णु शर्मा के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता रंजीत ठाकुर आंचल अध्यक्ष रामपुर ने की। इस कार्यक्रम में दक्षिण सम्भाग महिला प्रभारी व सम्भाग सचिव दिशा,दक्षिण संभाग श्रीहरि कथा योजना प्रमुख महेंद्र शर्मा, सम्भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख मोहन राँटा,आंचल उपाध्यक्ष दीपक शर्मा मौजूद रहे और समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जगातखाना के प्रधान सतीश कुमार शाह, विशेष अतिथि मितलेश प्रधान ग्राम पंचायत बखन व राकेश कायथ ,अंचल के कार्यकर्ता योगा शर्मा, योगराज, लता, सुनीता, रेजा, संचो के संच प्रमुख पूजा, सीमा, वीना, रेखा, जीया मणि, इंदिरा देवी, पार्वती अंजना ,एकता ,कमलेश, प्रोमिला व संच के समिति पदाधिकारी व आचार्य उपस्थित रहे। 100 मीटर दौड़ लड़कों की प्रथम स्थान पर रोनक रामपुर के रहे।द्वितीय स्थान पर रोहन

किसान नेता के पुत्र ने खुद को मारी गोली;मौत

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के नेता के पुत्र ने देर रात्रि अपने कमरे में बंद होकर स्वंय को गोली मार ली। गंभीर हालत में परिजन घायल को रुड़की के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात नारसन क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन के नेता रहे चौधरी बलजोर सिंह के पुत्र गौरव लगभग उम्र 35 वर्ष निवासी नारसन कलां ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में बंद कर लाइसेंसी हथियार से स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घर में गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने देखा तो गौरव को घायल अवस्था कमरे में पड़ा हुआ है। परिजन तत्काल गौरव को रुड़की के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस किसान नेता के घर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर

ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल सुरंग में आग लगने से फंसे 44 मजदूर;मौके पर पहुंचा राहत बचाव दल

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश:  बीती देर रात निर्माणाधीन ऋषिकेश क्रणप्रयाग रेल परियोजना की एक सुरंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू दल मौके पर आग को बुझाया और वहां फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार रात 7:30 बजे नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी-15 सुरंग के भीतर रखे कुछ केमिकल युक्त सामान में अचानक आग लग गई। जिससे वहां पर मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मजदूरों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, परंतु आग की लपटें तेजी से बढ़ती गईं। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस,एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया और सुरंग में फंसे सभी 44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में ओड़िया फिल्म निर्माता टूटू नायक गिरफ्तार

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर, 4 नवंबर : एसीपी मानस गडनायक ने शनिवार को मिडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक उर्फ ​​टूटू नायक को महिला पत्रकार से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में भुवनेश्वर की खारवेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं । ऑलिवुड़ फिल्म निर्माता टूटू नायक ने शुक्रवार को महिला रिपोर्टर देबास्मिता राउत के साथ दुर्व्यवहार किया । बाद में देबास्मिता राउत ने इस संबंध में टूटू नायक के खिलाफ भुवनेश्वर के खारवेल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर एफ आई आर दर्ज कराई । इस घटना से लोगों में व्यापक आक्रोश फैल गया और फिल्म निर्माता टूटू नायक के खिलाफ ओड़िशा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों, खासकर राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कई एफआईआर दर्ज की गईं। ओड़िशा वीमेन इन मीडिया (ओडब्लूएम) के सदस्यों ने भी भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह से मुलाकात की और इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा था ।